HM Shri Amit Shah addresses Booth President Sankalp Mahasammelan in Jodhpur, Rajasthan


द्वारा श्री अमित शाह -
10-09-2022

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा सूर्य नगरी जोधपुर, राजस्थान में आयोजितबूथ अध्यक्ष संकल्प महा सम्मेलन" में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राजस्थान के विकास के लिए कटिबद्ध भाव से काम कर रहे हैं। राजस्थान की जनता ने 2023 विधान सभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से कमल खिलाने का निश्चय कर लिया है। 2024 में एक बार पुनः प्रदेश की सभी की सभी लोक सभा सीटों पर भाजपा विजयी होगी।

******************

भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते हम अत्यंत दुखी हैं कि आज जिस प्रकार की सरकार राजस्थान में चल रही है, उसने विकास की दौड़ में राजस्थान को मीलों तक पीछे छोड़ने का पाप किया है। 2023 में कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान, दोनों का जाना तय है।

******************

राहुल गाँधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। मैं कांग्रेस पार्टी के तमाम लोगों को और राहुल गाँधी को संसद में दिए गए उनके ही भाषण का एक वाक्य याद दिलाना चाहता हूँ जिसमें राहुल गाँधी ने कहा था कि भारत राष्ट्र है ही नहीं। राहुल गाँधी, आपने किस किताब में पढ़ा है कि भारत राष्ट्र नहीं है।

******************

भारतवर्ष तो वह राष्ट्र है जिसकी आन-बाण-शान के लिए लाखों लोगों ने अपने लहू से इस भूमि को सींचा है, यह तो वह राष्ट्र है जहाँ हजारों बहनों ने अपने सम्मान और देश के स्वाभिमान के लिए जौहर किया था। राहुल गाँधी को भारत जोड़ो यात्रा से पहले भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है।

******************

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में महिलाओं के खिलाफ लगभग 56% केस बढ़े हैं। जयपुर में एक महिला शिक्षक को जिंदा जला दिया गया। दौसा में आदिवासी महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। गौमाता भी यहाँ सुरक्षित नहीं है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है।

******************

कुछ दिन पहले कन्हैया लाल जी की निर्ममता से हत्या कर दी गई। छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़, मेवात, मालपुरा और जयपुर में गहलोत सरकार के संरक्षण में सुनियोजित दंगे हुए। क्या हम इसे सहन कर लेंगे?

******************

गहलोत सरकार का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है। उसके लिएलॉ एंड ऑर्डर' का मतलब हैलो और ऑर्डर दो। गहलोत जी, यदि संभलता नहीं है तो पहले ही सत्ता छोड़ दीजिये। जनता भाजपा को लाने तैयार बैठी है।

******************

जिस तरह निर्दयता से झालावाड़ में दलित युवक कृष्णा वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, श्रीकृष्ण क्रीड़ा स्थली की पहाड़ियों में अवैध खनन को बंद कराने के लिए महंत विजय दास जी को आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा, वह अपने आप में राजस्थान की बदहाल क़ानून-व्यवस्था की ओर इशारा करता है।

******************

राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिंदू त्यौहारों पर प्रतिबंध लगा रही है, रामनवमी की शोभा यात्रा में अड़ंगा लगाती है, विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन को रोकती है और अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने का पाप करती है। हिंदू संस्कृति का अपमान करने वाली ऐसी सरकार को हम सहन नहीं कर सकते।

******************

2018 में राहुल गाँधी के साथ अशोक गहलोत ने विधान सभा चुनाव जीतने के लिए जो वादे किये थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए। मैं आज उनके क्षेत्र में आकर उन्हें उनका वादा याद दिलाने आया हूँ। भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान की जनता अशोक गहलोत जी से उन वादों का हिसाब मांगती है।

******************

राहुल गाँधी और कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर 10 दिन में ही किसानों का ऋण माफ़ करने का वादा किया था, राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को 3,500 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था लेकिन आज तक तो किसानों के ऋण माफ़ हुए, ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला।

******************

अशोक गहलोत जी ने चुनाव पूर्व राजस्थान में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इसका 10% भी यदि अशोक गहलोत सरकार ने किया हो तो सूची दिखाएँ। वसुंधरा सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी दर 5.4% थी जबकि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में बेरोजगारी दर 32% तक बढ़ गई है।

******************

राजस्थान में जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई, तब-तब यहाँ विकास की धारा बही लेकिन जब-जब कांग्रेस की सरकार आई तो उसने विकास को अवरुद्ध करने का पाप किया। भाजपा की श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत जी और बहन वसुंधरा राजे सरकार ने राजस्थान में विकास की नई कहानी लिखी।

******************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था। सभी भाजपा शासित राज्यों ने भी पेट्रोल पर वैट को कम किया लेकिन राजस्थान ने नहीं किया। इसके कारण आज भी राजस्थान की जनता को काफी महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। राजस्थान में बिजली दर भी काफी अधिक है। कौन जिम्मेदार है इसका? राजस्थान की जनता इसका हिसाब मांग रही है।

******************

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने पर पेट्रोल और डीजल पर वैट भी कम करेगी और बिजली के दाम भी कम करेगी। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार न सस्ती बिजली उपलब्ध करा सकती है न पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर सकती है, वह केवल और केवल वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर सकती है।

******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सूर्य नगरी जोधपुर के ऐतिहासिक दशहरा मैदान में भाजपा के विशालबूथ अध्यक्ष संकल्प महा सम्मेलन" को संबोधित किया और राजस्थान की निकम्मी, भ्रष्टाचारी और मातृशक्ति का अपमान करने आली कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला और पार्टी कार्यकर्ताओं से परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस बूथ अध्यक्ष संकल्प महा सम्मेलन में संसदीय क्षेत्रों जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर-सिरोही और पाली क्षेत्र की 33 विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 9,198 बूथों से कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

इससे पहले आज श्री शाह ने प्रसिद्ध श्री मातेश्वरी तनोट मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने आज जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गुलाबचंद कटारिया, संगठन मंत्री श्री चंद्रशेखर, राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष के उप-नेता श्री राजेंद्र राठौड़, श्री सीपी जोशी, श्री राजेंद्र गहलोत सहित पार्टी के कई विधायक, सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने बूथ कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए वीर दुर्गादास राठौड़ की भूमि को नमन किया। उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजेपयी जी द्वारा पोखरण में परमाणु विस्फोट कर भारतवर्ष को विश्व की परमाणु महाशक्ति बनाने की घटना को भी याद किया। उन्होंने राजस्थान के वीर रन-बांकुरों द्वारा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राजस्थान में संगठन को मजबूत करने और कमल खिलाने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करने वाले महान कार्यकर्ताओं श्री लालकृष्ण आडवाणी जी, श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी जी, श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत जी, आचार्य गिरिराज किशोर जी, स्वर्गीय ललित किशोर चतुर्वेदी जी, श्री भंवर लाल शर्मा जी, श्रद्धेय रामदास अग्रवाल, श्रद्धेय रघुवीर सिंह कौशल जी एवं श्रद्धेय मदनलाल सैनी को भी नमन किया।   

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई, तब-तब यहाँ विकास की धारा बही लेकिन जब-जब कांग्रेस की सरकार आई तो उसने विकास को अवरुद्ध करने का पाप किया। जब राजस्थान में श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत जी की भाजपा सरकार बनी तो काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई, प्रदेश में चुंगी समाप्त किया गया, निकाय चुनावों में मातृशक्ति को आरक्षण दिया गया और जिला पंचायत तथा तहसील पंचायत में दलीय स्थिति में चुनाव लड़ने का सुधार किया। उन्होंने प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया। जब राजस्थान की महान जनता ने बहन वसुंधरा राजे सिंधिया जी को सेवा का अवसर दिया तो उन्हें राजस्थान के गरीब लोगों के लिए भामाशाह योजना शुरू की जिसके तहत तीन लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। उन्होंने गरीबों के लिए ₹5 में नाश्ता और ₹8 में भोजन उपलब्ध कराया, राजस्थान की जनता को टोल टैक्स से मुक्ति दिलाई और किसानों को बिजली बिल में ₹1000 की सब्सिडी दी। भाजपा की वसुंधरा सरकार ने राजस्थान में जन स्वाबलंबन अभियान शुरू किया और साथ ही गौरव पथ योजना से प्रदेश में हर जगह विकास पहुंचाने का प्रयास किया। वसुंधरा सरकार ने प्रदेश के किसानों के लगभग 50,000 रुपये तक का ऋण भी माफ़ किया और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों का दो लाख रुपये तक का ऋण भी माफ़ किया। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के नाते अत्यंत दुखी हैं कि आज जिस प्रकार की सरकार राजस्थान में चल रही है, उसने विकास की दौड़ में राजस्थान को मीलों तक पीछे छोड़ने का पाप किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि वर्तमान में देश में केवल दो राज्यों में कांग्रेस की अपनी सरकार है - एक छत्तीसगढ़ और दूसरी राजस्थान। दोनों प्रदेशों में अगले साल 2023 में चुनाव है। यदि इन दोनों राज्यों में जनता भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन करती है तो फिर कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा। इसलिए 2023 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान, दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना जरूरी है। आज राजस्थान की इस वीर दुर्गादास राठौड़ की भूमि पर कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश को देखने से यह स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में 2023 में दो-तिहाई बहुमत से कमल का खिलना तय है। उन्होंने पार्टी की विकास गाथा और विजय गाथा में बूथ कार्यकर्ताओं के योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि बूथ कार्यकर्ता ही सशक्त बूथ बनाते हैं, सशक्त मंडल बनाते हैं और यही चुनाव जीतने का मुख्य आधार बनता है। राजस्थान में 52,000 बूथों में से 47,000 बूथों पर भाजपा ने बूथ समितियों का गठन कर दिया है। मैं इस कार्य के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूँ।

 

राहुल गाँधी पर तीखा प्रहार करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राहुल गाँधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। मैं कांग्रेस पार्टी के तमाम लोगों को और राहुल गाँधी को संसद में दिए गए उनके ही भाषण का एक वाक्य याद दिलाना चाहता हूँ जिसमें राहुल गाँधी ने कहा था कि भारत राष्ट्र है ही नहीं। राहुल गाँधी, आपने किस किताब में पढ़ा है कि भारत राष्ट्र नहीं है। भारतवर्ष तो वह राष्ट्र है जिसकी आन-बाण-शान के लिए लाखों लोगों ने अपने लहू से इस भूमि को सींचा है, यह तो वह राष्ट्र है जहाँ हजारों बहनों ने अपने सम्मान और देश के स्वाभिमान के लिए जौहर किया था। राहुल गाँधी को भारत जोड़ो यात्रा से पहले भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है।

 

श्री शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में राहुल गाँधी के साथ अशोक गहलोत ने विधान सभा चुनाव जीतने के लिए जो वादे किये थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए। मैं आज उनके क्षेत्र में आकर उन्हें उनका वादा याद दिलाने आया हूँ जो उन्होंने चुनाव से पहले राजस्थान की जनता से किये थे लेकिन उसे पूरा करने का सोचा भी नहीं। भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान की जनता अशोक गहलोत जी से उन वादों का हिसाब मांगती है। राहुल गाँधी और अशोक गहलोत जी ने चुनाव जीतने पर 10 दिन में ही किसानों का ऋण माफ़ करने का वादा किया था। आज तक किसानों के ऋण माफ़ नहीं हुए। इसी तरह कांग्रेस ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को 3,500 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, राजस्थान के युवा आज तक इसकी बाट जोह रहे हैं। अशोक गहलोत जी ने चुनाव पूर्व राजस्थान में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इसका 10% भी यदि अशोक गहलोत सरकार ने किया हो तो सूची दिखाएँ। क्या हुआ उन वादों का?

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जब भाजपा की वसुंधरा सरकार थी तो प्रदेश में बेरोजगारी दर 5.4% थी जबकि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में प्रदेश की बेरोजगारी दर 32% तक बढ़ गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में पेट्रोल पर टैक्स कम किया था। इसके बाद सभी भाजपा शासित राज्यों ने भी पेट्रोल पर वैट को कम किया जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दाम के काफी कमी आई थी लेकिन राजस्थान ने पेट्रोल-डीजल पर से वैट को कम नहीं किया। इसके कारण आज भी राजस्थान की जनता को काफी महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। इसी तरह राजस्थान में बिजली दर भी काफी अधिक है। कौन जिम्मेदार है इसका? राजस्थान की जनता इसका हिसाब कांग्रेस की गहलोत सरकार से मांग रही है। उखाड़ कर फेंक देना चाहिए ऐसी निकम्मी कांग्रेस सरकार को। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने पर पेट्रोल और डीजल पर वैट भी कम करेगी और बिजली के दाम भी कम करेगी। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार किसानों को बिजली मुहैया करा सकती है, उनके ऋण माफ़ कर सकती है, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर सकती है, वह केवल और केवल वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर सकती है।

 

राजस्थान की ख़राब क़ानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए श्री शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कन्हैया लाल जी की निर्ममता से हत्या कर दी गई। क्या हम इसे सहन कर लेंगे? करौली में हुई हिंसा को क्या हम सहन कर लेंगे? राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिंदू त्यौहारों पर प्रतिबंध लगा रही है, रामनवमी की शोभा यात्रा निकालने में भी अड़ंगा लगाती है, विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन को भी रोकती है और अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने का पाप करती है। हिंदू संस्कृति का अपमान करने वाली ऐसी सरकार को हम सहन नहीं कर सकते। छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़, मेवात, नौहर, मालपुरा और जयपुर में कांग्रेस की गहलोत सरकार के संरक्षण में सुनियोजित दंगे हुए। मैं तो गहलोत जी से इतना ही कहना चाहता हूँ कि यदि संभलता नहीं है तो पहले ही सत्ता छोड़ दीजिये। राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी को लाने के लिए तैयार बैठी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिस तरह निर्दयता से झालावाड़ में दलित युवक कृष्णा वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, श्रीकृष्ण क्रीड़ा स्थली की पहाड़ियों में अवैध खनन को बंद कराने के लिए महंत विजय दास जी को आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा, वह अपने आप में राजस्थान की बदहाल क़ानून-व्यवस्था की ओर इशारा करता है। संत विजयदास जी द्वारा अवैध खनन के विरोध में 15 दिन पहले आत्मदाह की चेतावनी के बावजूद कांग्रेस की भ्रष्ट गहलोत सरकार ने खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की और संत को आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा। इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में पहले कभी नहीं सुनी गई। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में महिलाओं के खिलाफ लगभग 56% केस बढ़े हैं। जयपुर में एक महिला शिक्षक को जिंदा जला दिया गया। दौसा में आदिवासी महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। गौमाता भी यहाँ सुरक्षित नहीं है। गहलोत सरकार का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है। गहलोत सरकारलॉ एंड ऑर्डर' का मतलब समझती हैलो और ऑर्डर दो

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राजस्थान के विकास के लिए कटिबद्ध भाव से काम कर रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अकेले राजस्थान में लगभग 23 मेडिकल कॉलेज खोले हैं। यहाँ राजमार्ग और रेल मार्ग का जाल बिछाया गया है। अभी कुछ दिन पहले ही केरल में माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी विक्रांत को राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही, नौसेना के झंडे पर इतने साल से गुलामी की जो निशानियाँ थी, उसे उखाड़ फेंक कर छत्रपति शिवाजी महाराज के चिह्न को स्थापित करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित किया है, देश को समृद्ध बनाया है और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी लागू की है। 2024 में फिर से एक बार पुनः राजस्थान की सभी की सभी लोक सभा सीटें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की झोली में डालनी है। उससे पहले 2023 में दो-तिहाई बहुमत से राजस्थान में भाजपा की सरकार का गठन करना है।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन