Salient points of address given by Hon’ble Union Defense Minister Shri Rajnath Singh at a public meeting in Sahibganj, Jharkhand


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
27-05-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा झारखंड के साहिबगंज में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

झारखंड राज्य प्राकृतिक खनिज संसाधनों से समृद्ध है, लेकिन राज्य के लोग गरीब हैं, क्योंकि राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार जनता का भला करने के बजाय, भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले कर रहे हैं।

*******************

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के अंदर हैं।

*******************

झारखंड सरकार के एक मंत्री के निजी सहायक के घर से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई, जो इंडी गठबंधन द्वारा झारखंड की जनता और देश भर के गरीबों के साथ विश्वासघात को दर्शाता है।

*******************

कांग्रेस और उसके साथी दल जब भी सत्ता में आते हैं, तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच जाता है। 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, औगस्टा वेस्टलैंड घोटाला, हेलिकाप्टर घोटाला जैसे अनेक घपले करके, कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है।

*******************

कांग्रेस और इंडी एलायंस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में अवैध घुसपैठियों की भरमार हो गई है। भाजपा सरकार घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने का कार्य करेगी।

*******************

सीएए के द्वारा किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, बल्कि यह धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों को नागरिकता देने का कानून है।

*******************

कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैला रही है कि यदि तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आती है तो आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन भाजपा यह स्पष्ट तौर पर कहती है कि कोई भी ताकत आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकती है।

*******************

सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी, क्योंकि भारत का संविधान इस धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं देता है।

*******************

पिछले सात-आठ वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।

*******************

झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होने वाली है।

*******************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज झारखंड के साहिबगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। खराब मौसम के कारण केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर नहीं उतर सका, इस वजह से उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों और कल्याणकारी नीतियों को रेखांकित किया और इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान राजमहल से लोकसभा प्रत्याशी श्री ताला मरांडी सहित पार्टी के अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) खनिज सम्पन्न प्रदेश झारखंड को लूट रहे हैं। झारखंड राज्य प्राकृतिक खनिज संसाधनों से समृद्ध है, लेकिन राज्य के लोग गरीब हैं, क्योंकि राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार जनता का भला करने के बजाय, भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के अंदर हैं। झारखंड सरकार के एक मंत्री के निजी सहायक के घर से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई, जो इंडी गठबंधन द्वारा झारखंड की जनता और देश भर के गरीबों के साथ विश्वासघात को दर्शाता है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दल जब भी सत्ता में आते हैं, तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच जाता है। 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, औगस्टा वेस्टलैंड घोटाला, हेलिकाप्टर घोटाला जैसे अनेक घपले करके, कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस और इंडी एलायंस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में अवैध घुसपैठियों की भरमार हो गई है। भाजपा सरकार घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने का कार्य करेगी। मोदी सरकार ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदुओं, सिखों, जैनियों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किया है। सीएए के द्वारा किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, बल्कि यह धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे लोगों को नागरिकता देने का कानून है। कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जाता था, जिससे की उनके वोटबैंक पर कोई असर न पड़े। 10 वर्ष पहले भारत को एक कमजोर देश के रूप में देखा जाता था और भारत की बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व भारत की बात गंभीरता से सुनता है और उसपर अमल भी करता है। पूरी दुनिया में आज भारत को सम्मान के साथ देखा जाता है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैला रही है। कांग्रेस का कहना है कि यदि तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आती है तो आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन भाजपा यह स्पष्ट तौर पर कहती है कि कोई भी ताकत आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकती है। श्री सिंह ने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित औत पिछड़ों का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी, क्योंकि भारत का संविधान इस धर्म के आधार पर अरक्ष्ण की इजाजत नहीं देता है। भाजपा ने कभी जनता की आँखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की बल्कि जनता की आँखों में आँखें डालकर राजनीति की है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है और जो नहीं कहती है उसे भी पूरा करती है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि 1984 से भाजपा सरकार कहती थी कि अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हैं। प्रभु श्रीराम अपनी झोपड़ी से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं और यह भारत में राम राज्य आने का शुभ संकेत है। नीति आयोग के अनुसार पिछले सात-आठ वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन से टीकाकरण कर देशवासियों को कोरोना से बचाया और प्रति व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त अनाज भी मुहैया करवाया। झारखंड के निर्माण में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान को कोई भी भूल नहीं सकता है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड राज्य के सपने को साकार किया।

 

माननीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 10 साल पूरे कर लिए हैं, फिर भी इंडी गठबंधन का कोई भी नेता उन पर या उनके किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। भ्रष्टाचार के मामले में मोदी सरकार बेदाग है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स की नीति को अपनाया है और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की है। श्रीआदरणीय श्री सिंह ने राजमहल से लोकसभा प्रत्याशी श्री ताला मरांडी को भारी मतों से विजयी बनाने और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

*******************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन