माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित रोजगार मेला कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुग्राम में प्रतिभाग किया
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज धनतेरस के पावन अवसर पर शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव लॉन्च किया। इसके तहत 50 केंद्रीय मंत्रियों ने देश के अलग-अलग स्थानों पर 75 हजार 226 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस ड्राइव के जरिए दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी भी गुरुग्राम से जुड़े। गुरुग्राम के अपेरल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या एवं पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित थे। माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन के पश्चात् श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वहां उपस्थित आम आम जनता को संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि आज धनतेरस का पावन पर्व है। मैं आप सबको धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘रोजगार मेला' कार्यक्रम में विस्तार से केंद्र सरकार की दृष्टि और सोच के बारे में बताया है। आज जिन युवाओं को यहाँ नियुक्तियां मिली है, उन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी का अमृतकाल चल रहा है। अगले 25 वर्षों के लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पंच प्रण लेते हुए आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेकर चले हैं। स्वर्णिम भारत के पांच प्रण हैं - 2047 तक अगले 25 वर्षों में हमें विकसित भारत बनाना है, गुलामी और पराधीनता की सोच से मुक्ति पानी है, अपनी विरासत पर गर्व करते हुए भारत के लिए नई राह बनानी है, एकता और एकजुटता का मंत्र लेकर देश में विकास की नई कहानी लिखनी है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश को विश्वगुरु बनाने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करना है।
श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके लिए हमें देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम करना है। विपरीत परिस्थितयों और मंदी के दौर में भी आर्थिक दृष्टि से भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में भारत 10वें स्थान से पांच पायदान ऊपर उठकर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। पिछले एक वर्ष में देश के एक्सपोर्ट में लगभग 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अब हम डिफेंस सेक्टर में भी एक्सपोर्ट करने लगे हैं। पहले हम रक्षा का हर साजो-सामान बाहर से खरीदते थे और कांग्रेस सरकार की हर खरीदी में स्कैंडल की बातें सामने आती थी। बोफोर्स में स्कैंडल, सबमरीन में घोटाला, हेलीकॉप्टर खरीद में भी स्कैंडल। पहले हम बुलेट प्रूफ जैकेट तक खरीदते थे, आज हम निर्यात कर रहे हैं। हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री जी ने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया है। अब भारत लेने वाले देश के रूप में नहीं बल्कि देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। ये सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी सोच का ही नतीजा है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ल्ड डिजिटल ट्रांजेक्शन में भारत का योगदान लगभग 40% है। कोरोना लॉकडाउन के समय हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी नागरिकों के लिए दो वक्त की रोटी की चिंता की। लगभग ढाई साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन दिया जा रहा है। महामारी के दौरान पहले तो लोग बीमारी से ज्यादा भूख से मर जाते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के हर एक नागरिक की चिंता की और देश को महामारी से सुरक्षित किया। लॉकडाउन के तहत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का कोलेटरल फ्री लोन दिया, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये दिए और 219 करोड़ कोविड-रोधी टीके लगाकर देशवासियों को सुरक्षित किया। आज नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं से मैं विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप सब समर्पित भाव से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को पूरा करने में सहयोग कीजिये और देश को विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने के लिए एकजुट हो जाइए।
****************************
To Write Comment Please लॉगिन