भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आज के युवा भारत की विकास यात्रा को आजादी के 100 वर्ष तक आगे बढ़ाने वाले हैं। इसलिए नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डेवलपमेंट एक राष्ट्रीय जरूरत है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का स्किल इंडिया मिशन इसी जरूरत के साथ कदम से कदम मिलाने का अभियान है।
*****************
2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर अलग से कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया गया और 2015 में स्किल इंडिया मिशन लॉन्च किया गया।
*****************
प्रधानमंत्री जी ने स्किल के क्षेत्र में डिमांड एवं सप्लाई में डिस्कनेक्ट देखा। उन्होंने इसमें अपग्रेड करने की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने भविष्य की जरूरतों के बारे में सोचा और इस पर भी ध्यान दिया कि युवाओं को स्किल्ड भी करना है और इसके साथ-साथ उनकी रि-स्किलिंग और अप-स्किलिंग भी करनी है।
*****************
युवा राष्ट्र की शक्ति हैं। यूथ पावर का मतलब है एम्पॉवरिंग ऑफ नेशन। युवा शक्ति राष्ट्र के सशक्तिकरण का एक मजबूत स्तंभ होता है। कौशल विकास में भारत का भविष्य है। इसमें और तेजी लायी जा रही है। कौशल विकास, समग्र विकास के अप्रोच के साथ होनी चाहिए।
*****************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रोजगार मेला के माध्यम से 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। आपको यह जानकार ख़ुशी होगी कि अब तक पांच रोजगार मेलों के माध्यम से कुल 3.59 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।
*****************
यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी सोच और युवाओं के सपनों को उड़ान देने की नीतियों का ही परिणाम है कि देश में स्टार्ट-अप की जो संख्या 2014 तक महज 700 के आसपास थी, वह आज बढ़ कर लगभग 90,000 तक पहुँच गई है।
*****************
2014 तक देश में यूनिकॉर्न की संख्या महज चार या पांच थी जो आज 100 से अधिक हो गए हैं। इन स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न के माध्यम से देश में लगभग 23 लाख रोजगार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर सृजित हुए हैं।
*****************
महाराष्ट्र में 2018 में स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च हुई। वर्तमान में महाराष्ट्र में लगभग 1,60,14 स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं। इसके माध्यम से महाराष्ट्र में लगभग 1.60 लाख लोगों को रोजगार मिला है। महाराष्ट्र स्टार्ट-अप वीक में लगभग 500 करोड़ रुपये वेंचर फंडिंग एमएसएमई सेक्टर के स्टार्टअप में हुआ है।
*****************
मैं युवाओं से कहना चाहता हूँ कि कभी भी छोटे टारगेट को अपना टारगेट मत बनाओ। हमेशा बड़े लक्ष्य की ओर देखना चाहिए क्योंकि जब हम छोटे टारगेट को अपना लक्ष्य बनाते हैं तो सोच भी छोटी हो जाती है। मैं हमेशा युवाओं से महात्मा गाँधी जी के शब्द कहता हूँ कि कायरों की तरह मत जियो, बुलंद होकर जियो, खुल कर जियो।
*****************
The sky's the limit मतलब हमें इस सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि आगे बढ़ने की कोई सीमा नहीं है, सारी जिंदगी आगे बढ़ना है। जिस दिन आप अपने आप से संतुष्ट हो जाओगे, उस दिन समझ लेना कि आपका समाप्ति का समय आ चुका है। कल वही होगा, जिसकी नींव आप आज रखेंगे।
*****************
आप अपने आप से अपना मूल्यांकन कीजिये और देखिये कि हम और बेहतर कैसे हो सकते हैं। हमने जो कल किया आज उससे अच्छे कैसे हो सकते हैं। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि शीर्ष पर हमेशा जगह खाली होती है। उस जगह को भरने की ताकत हमें विकसित करनी चाहिए।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए उचित माहौल और वातावरण दिया जा रहा है। वातावरण का उपयोग करना हमारी जिम्मेवारी है। स्वयं से अपने कार्यों का मूल्यांकन करते हुए आगे बढ़ें।
*****************
हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि जीवन भर खुद में इम्प्रूवमेंट करते रहें। आप ये करते रहेंगे तो खुद तो आप आगे बढ़ेंगे ही, आप देश के लिए उपयोगी भी बनेंगे और देश को आगे ले जाने में भी सहायक होंगे।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तथा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए पूरा अवसर मिल रहा है। आप सब इस अवसर का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ें।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को रवींद्र नाट्य मंदिर, प्रभादेवी, मुंबई में आयोजित ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया और युवाओं से राष्ट्र के पुनर्निर्माण के यज्ञ में अपने आप को झोंक देने की अपील की। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जारी विकास यात्रा की विस्तृत चर्चा करते हुए युवाओं के कल्याण हेतु किये जा रहे सरकार के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, सरकार में मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर एवं मुंबई भाजपा अध्यक्ष श्री आशीष शेलार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इससे पहले श्री नड्डा ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।
श्री नड्डा ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट समय की मांग है जो युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। देश इस समय अपनी आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव मना रहा है। 21वीं सदी में पैदा हुए आज के युवा भारत की विकास यात्रा को आजादी के 100 वर्ष तक आगे बढ़ाने वाले हैं। इसलिए नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डेवलपमेंट एक राष्ट्रीय जरूरत है, आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। एजुकेशन अगर हमें ये जानकारी देती है कि हमें क्या करना है, तो स्किल हमें सिखाती है कि वो काम वास्तविक स्वरूप में कैसे होगा! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का स्किल इंडिया मिशन इसी जरूरत के साथ कदम से कदम मिलाने का अभियान है। आज दुनिया में स्किल्स की इतनी मांग है कि जो स्किल्ड होगा वही आगे बढ़ेगा। आज से 20 साल पहले डिजिटाइजेशन के बारे में कोई सोचता भी नहीं था लेकिन आज भारत डिजिटलाइजेशन में दुनिया में सबसे आगे खड़ा है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि के कारण ही संभव हो पाया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर अलग से कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया गया और 2015 में स्किल इंडिया मिशन लॉन्च किया गया। आज स्किल इंडिया मिशन से किस तरह युवाओं की प्रतिभा में निखार आया है और किस तरह वे आगे बढ़ रहे हैं, यह हम सब देख रहे हैं। यह सब बिना सोचे समझे नहीं होता है बल्कि एक योजनाबद्ध तरीके से सोचने और उसे कार्यान्वित करने से होता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्किल के क्षेत्र में डिमांड एवं सप्लाई में डिस्कनेक्ट देखा। उन्होंने इसमें अपग्रेड करने की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने भविष्य की जरूरतों के बारे में सोचा और इस पर भी ध्यान दिया कि युवाओं को स्किल्ड भी करना है और इसके साथ-साथ उनकी रि-स्किलिंग और अप-स्किलिंग भी करनी है क्योंकि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।
श्री नड्डा ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं। यूथ पावर का मतलब है एम्पॉवरिंग ऑफ नेशन। युवा शक्ति राष्ट्र के सशक्तिकरण का एक मजबूत स्तंभ होता है। कौशल विकास में भारत का भविष्य है। इसमें और तेजी लायी जा रही है। कौशल विकास, समग्र विकास के अप्रोच के साथ होनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रोजगार मेला के माध्यम से 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। आपको यह जानकार ख़ुशी होगी कि अब तक पांच रोजगार मेलों के माध्यम से कुल 3.59 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से अब तक लगभग 1,36,850 युवाओं का कौशल विकास किया गया है जिसमें से लगभग 7,89,685 युवाओं को रोजगार भी मिल चुका है। ग्रामीण ट्रेनिंग स्कूलों के माध्यम से लगभग 44 लाख लोगों को ट्रेनिंग दी गई है जिसमें से लगभग 66 प्रतिशत महिलायें हैं। इसमें से लगभग 31 लाख लोग रोजगार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में लगभग 1.10 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई। इसमें से लगभग 83 प्रतिशत सर्टिफाइड हो चुके हैं तथा 21 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है। नेशनल आंत्रेप्रेन्योरशिप प्रमोशन स्कीम के तहत लगभग 21.40 लाख आंत्रेप्रेन्योर्स को विभिन्न इंडस्ट्रीज में काम दिया गया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी सोच और युवाओं के सपनों को उड़ान देने की नीतियों का ही परिणाम है कि देश में स्टार्ट-अप की जो संख्या 2014 तक महज 700 के आसपास थी, वह आज बढ़ कर लगभग 90,000 तक पहुँच गई है। 2014 तक देश में यूनिकॉर्न की संख्या महज चार या पांच थी जो आज बढ़ कर 100 से अधिक हो गए हैं। इन स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न के माध्यम से देश में लगभग 23 लाख रोजगार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर सृजित हुए हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि कौशल विकास में महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार भी पीछे नहीं है। महाराष्ट्र में 2018 में स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च हुई। वर्तमान में महाराष्ट्र में लगभग 1,60,14 स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं। इसके माध्यम से महाराष्ट्र में लगभग 1.60 लाख लोगों को रोजगार मिला है। महाराष्ट्र स्टार्ट-अप वीक में लगभग 500 करोड़ रुपये वेंचर फंडिंग एमएसएमई सेक्टर के स्टार्टअप में हुआ है। महाराष्ट्र की डबल इंजन वाली सरकार ने स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए कई कार्यक्रम हाथ में लिए हैं। महाराष्ट्र डिफेन्स एंड एयरोस्पेश वेंचर फंड के लिए लगभ 330 करोड़ रुपये दिए गए हैं। महाराष्ट्र सोशल वेंचर फंड में लगभ 120 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बाबा साहेब अंबेडकर फंड के लिए 80 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 2014 से पहले और आज की स्थिति में व्यापक बदलाव आया है। लाखों युवाओं का कौशल विकास किया गया है और करोड़ों लोगों को इस फ्रेम में लाया गया है। यह नेतृत्व की क्षमता और उसकी निर्णय शक्ति पर निर्भर करता है जो ऐसे व्यापक बदलावों को जमीन पर उतारते हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूँ कि कभी भी छोटे टारगेट को अपना टारगेट मत बनाओ। हमेशा बड़े लक्ष्य की ओर देखना चाहिए क्योंकि जब हम छोटे टारगेट को अपना लक्ष्य बनाते हैं तो सोच भी छोटी हो जाती है। The sky's the limit मतलब हमें इस सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि आगे बढ़ने की कोई सीमा नहीं है, सारी जिंदगी आगे बढ़ना है। जिस दिन आप अपने आप से संतुष्ट हो जाओगे, उस दिन समझ लेना कि आपका समाप्ति का समय आ चुका है। कल वही होगा, जिसकी नींव आप आज रखेंगे। इसलिए हमेशा बड़े लक्ष्य रखें। छोटे लक्ष्य की चिंता मत कीजिये क्योंकि छोटे लक्ष्य तो खुद-ब-खुद पूरे होते चले जाएंगे। आप अपने कार्यों का स्वयं मूल्यांकन कीजिये, किसी के सर्टिफिकेट का इंतजार मत कीजिये। आप अपने आप से अपना मूल्यांकन कीजिये और देखिये कि हम और बेहतर कैसे हो सकते हैं। हमने जो कल किया आज उससे अच्छे कैसे हो सकते हैं, कैसे हम बेहतर कार्य कर सकते हैं। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि शीर्ष पर हमेशा जगह खाली होती है। उस जगह को भरने की ताकत हमें विकसित करनी चाहिए। मैं युवाओं से जब भी बात करता हूं तो उन्हें इसी के लिए प्रेरित करता हूं।
श्री नड्डा ने कहा कि कई युवा अपना मार्क्स न देख कर ये देखते हैं कि उनके दोस्तों और अन्य छात्रों को कितने मार्क्स आये हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपनी ओर नहीं देख रहे हैं और ऐसा कर आपने अपनी डेवलपमेंट के प्रोसेस को रोक दिया है। हमेशा देखना है तो अपने को देखिये और उसे और कैसे इम्प्रूव कर सकते हैं, इसके बारे में सोचिये, तब आप अपने काम में सफल होंगे। अपनी ओर नहीं देखने से साधना में कमी आती है और आप लक्ष्य से भटक जाते हैं। मैं हमेशा युवाओं से महात्मा गाँधी जी के शब्द कहता हूँ कि कायरों की तरह मत जियो, बुलंद होकर जियो, खुल कर जियो।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए उचित माहौल और वातावरण दिया जा रहा है। वातावरण का उपयोग करना हमारी जिम्मेवारी है। स्वयं से अपने कार्यों का मूल्यांकन करते हुए आगे बढ़ें। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि जीवन भर खुद में इम्प्रूवमेंट करते रहें। आप ये करते रहेंगे तो खुद तो आप आगे बढ़ेंगे ही, आप देश के लिए उपयोगी भी बनेंगे और देश को आगे ले जाने में भी सहायक होंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तथा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए पूरा अवसर मिल रहा है। आप सब इस अवसर का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ें।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन