केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा हिमाचल प्रदेश के नगरोटा, नकीखड्ड (जसवां प्रागपुर) और मैहतपुर (ऊना) में आयोजित विजय संकल्प जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के सपूत और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने नया रिवाज शुरू किया है कि एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। हिमाचल में पुनः भारी बहुमत से कमल खिलना तय है।
****************
कांग्रेस के नेता आजकल चुनावी रैलियों में 10 गारंटी लेकर घूम रहे हैं। अरे भाई, गारंटी तो उसकी मानी जाती है जिसका काम करने का रिकॉर्ड हो और जिसकी कोई विश्वसनीयता हो। भला, कांग्रेस की गारंटी को कौन मानेगा? कांग्रेस का तो रिकॉर्ड ही करप्शन और स्कैम का रहा है।
****************
कांग्रेस के शासनकाल में इतने घोटाले हुए कि जिन्हें गिनना भी मुश्किल है जबकि हमारी सरकार में घोटाले ढूंढना मुश्किल है। यही दोनों पार्टियों में अंतर है। हमने अपने पिछले घोषणापत्र के लगभग 94% वादे पिछले पांच सालों में पूरे कर दिखाए हैं। हिमाचल की जनता को भाजपा पर विश्वास है, कांग्रेस पर नहीं।
****************
कांग्रेस केवल चुनाव आने पर ही दिखाई देती है और अगले पांच सालों तक दूरबीन से खोजने पर भी दिखाई नहीं देती। कांग्रेस की चार-चार पीढ़ी ने शासन किया लेकिन लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी सही से नसीब नहीं हुई। इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए।
****************
हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। हिमाचल में वक्फ की अवैध संपत्तियों की जांच भाजपा सरकार कराएगी। सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। हमारी सरकार में हर साल महिलाओं को तीन सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे।
****************
सीमा पार से ड्रग्स और नशे के कारोबार के जरिए देश के नौजवानों को खोखला करने की जो साजिश रची जा रही है, उसे जड़-मूल से उखाड़ फेंकने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कटिबद्ध हैं। अगले पांच वर्षों में हम हिमाचल को भी ड्रग-फ्री स्टेट बनायेंगे और नशे के कारोबार को ख़त्म करेंगे।
****************
किसानों के लिए हिमाचल की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि शुरू करेगी जिसके तहत प्रदेश के छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में मिलने वाले 6,000 रुपये सालाना के अतिरिक्त 3,000 रुपये की वार्षिक सहायता मिलेगी। राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे।
****************
हमने निर्णय लिया है कि हिमाचल में पुनः हमारी सरकार बनने पर छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल दी जाएगी और बारहवीं से ऊपर पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जायेगी। गर्भवती माताओं को पोषक आहार और उनके स्वास्थ्य खर्च के लिए 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
****************
कोई कहता है हरी टोपी उस पार्टी की है, लाल टोपी इस पार्टी की है। ऊपरी हिमाचल उसका है, निचला हिमाचल इसका है। मैं कहता हूँ कि लाल टोपी भी भाजपा की है और हरी टोपी भी भाजपा की है। ऊपरी हिमाचल भी भाजपा की है और निचला हिमाचल भी भाजपा का ही है। हर जगह कमल खिलने वाला है।
****************
हिमाचल में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से लगभग 41 हजार करोड़ रुपये का निवेश हमारी सरकार में आया है। राज्य में 20 लाख से अधिक लाभार्थियों को सवा दो साल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिल रहा है।
****************
बिलासपुर में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हुआ। चंबा, नाहन और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन किया गया। लगभग 48 अस्पतालों मे आक्सीजन प्लांट्स लगाए गए। ऊना में बल्क ड्रग पार्क और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है।
****************
हिमाचल प्रदेश की माताओं के सम्मान के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने बजट का 20 प्रतिशत हिस्सा नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए आवंटित किया है।
****************
मुख्यमंत्री सगुन योजना के तहत हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने 7,000 बेटियों की शादी करायी। ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत लगभग 1.36 लाख लाभार्थियों को 41 करोड़ रुपये दिए गए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लगभग 8500 बेटियों के लिए लगभग 39 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
****************
ये प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म किया, ट्रिपल तलाक को समाप्त किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया।
****************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज रविवार को हिमाचल प्रदेश के नगरोटा, नकीखड्ड (जसवां प्रागपुर) और मैहतपुर (ऊना) में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और हिमाचल प्रदेश की जनता से विकास के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रिवाज बदलते हुए एक बार पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।
श्री शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि भी है और वीर भूमि भी। सेना में आबादी के हिसाब से सबसे अधिक नौजवान यहीं से जाते हैं। शौर्य, पराक्रम और देश की रक्षा के लिए मर मिटने का जज्बा यहाँ के युवाओं में हमेशा रहा है। इसलिए समग्र राष्ट्र इस महान धरा का ऋणी है। आपका एक-एक वोट हिमाचल प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाएगा। यह वर्ष जहाँ एक ओर देश की आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष है तो वहीं हिमाचल प्रदेश का स्वर्ण जयंती वर्ष भी है। आज हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए यह संकल्प लेने का समय है कि अगले 25 वर्षों में वे अपने प्रदेश को कहाँ देखना चाहते हैं जब देश अपनी आजादी के सौ वर्ष पूरे करेगा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। उनके पास कहने के लिए केवल एक चीज है कि यहाँ तो एक रिवाज है कि एक बार कांग्रेस आती है और दूसरी बार भाजपा आती है। मैं तो कहता हूँ कि कांग्रेस वालों को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम, गोवा और मणिपुर जाकर देखना चाहिए जहां रिवाज बदल गया है। एक बार भाजपा आती है तो बार-बार भाजपा ही आती है। इसलिए हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने एक नया रिवाज शुरू किया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के सपूत श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में जितने भी चुनाव हुए हैं, लगभग उन सभी चुनावों में भाजपा ने दूसरी बार सरकार बनाया है। अब बारी हिमाचल प्रदेश की है। अब जनता ने निर्णय ले लिया है कि हिमाचल में भी एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा।
हिमाचल प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्पों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। सीमा पार से ड्रग्स और नशे के कारोबार के जरिए देश के नौजवानों को खोखला करने की जो साजिश रची जा रही है, उसे जड़-मूल से उखाड़ फेंकने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कटिबद्ध हैं। अगले पांच वर्षों में हम हिमाचल प्रदेश को भी ड्रग-फ्री स्टेट बनायेंगे और यहाँ से नशे के कारोबार को ख़त्म करेंगे। हिमाचल में पुनः बनने वाली भाजपा सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाले 6,000 रुपये की सालाना आर्थिक सहायता राशि के अतिरिक्त मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के छोटे किसानों को 3,000 रुपये की वार्षिक सहायता देगी। अगले पांच वर्षों में हम हिमाचल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। युवाओं में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने हेतु 900 करोड़ रुपये की निधि से एक अलग फंड बनाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में वक्फ की अवैध संपत्तियों की जांच भाजपा सरकार कराएगी। सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में पुनः हमारी सरकार बनने पर छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल दी जाएगी और बारहवीं से ऊपर पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जायेगी। गर्भवती माताओं को पोषक आहार और उनके स्वास्थ्य खर्च के लिए 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। भाजपा की सरकार बनने के बाद हर साल माताओं को पहली तीन सिलिंडर के लिए कोई भुगतान नहीं करना पडे़गा।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता आजकल चुनावी रैलियों में 10 गारंटी लेकर घूम रहे हैं। अरे भाई, गारंटी तो उसकी मानी जाती है जिसका काम करने का रिकॉर्ड हो और जिसकी कोई विश्वसनीयता हो। भला, कांग्रेस की गारंटी को कौन मानेगा? कांग्रेस का तो रिकॉर्ड ही करप्शन और स्कैम का रहा है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए। जब कांग्रेस के पास काम करने का समय था, तब तो उसने घपले-घोटाले किये और आज वही लोग गारंटी दे रहे हैं! इनकी गारंटी को हिमाचल में कोई मानता नहीं है। कांग्रेस के शासनकाल में इतने घोटाले हुए कि जिन्हें गिनना भी मुश्किल है जबकि हमारी सरकार में घोटाले ढूंढना मुश्किल है। यही दोनों पार्टियों के बीच में अंतर है। हमारी सरकार में विकास हर घर तक पहुँच रहा है। हमने अपने पिछले घोषणापत्र के लगभग 94% वादे पिछले 5 सालों में पूरे कर दिखाए हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोई कहता है हरी टोपी उस पार्टी की है, लाल टोपी इस पार्टी की है। ऊपरी हिमाचल उसका है, निचला हिमाचल इसका है। अरे भाई, क्यों इतनी मशक्कत कर रहे हो। मैं तो कह रहा हूँ कि लाल टोपी भी भाजपा की है और हरी टोपी भी भाजपा की है। ऊपरी हिमाचल भी भाजपा की है और निचला हिमाचल भी भाजपा का ही है। सभी जगह कमल खिलने वाला है। यह भाजपा है जिसने वर्षों से लंबित वन रैंक, वन पेंशन योजना को लागू किया जबकि कांग्रेस ने अपनी सरकार के 60 सालों में इस बारे में सोचा भी नहीं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अब तक वन रैंक - वन पेंशन के लिए लगभग 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दे चुके हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने डबल स्पीड से विकास के कार्य किये हैं। हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचा है, हर घर में नल से जल का कनेक्शन पहुंचा है। आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना से हिमाचल के लगभग सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का कवच मिला है। कांग्रेस केवल चुनाव आने पर ही दिखाई देती है और अगले पांच सालों तक दूरबीन से खोजने पर भी दिखाई नहीं देती। ये प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया, उज्जैन में महाकाल तीर्थ परिसर का पुनरुद्धार किया और केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम क्षेत्र का कायाकल्प किया। ये प्रधानमंत्री जी हैं जिनके मार्गदर्शन में गुजरात में माँ अंबा मंदिर बना, पावागढ़ में माँ काली का प्रसिद्ध मंदिर बना और सोमनाथ मंदिर कॉरिडोर का भी विकास हो रहा है।
नगरोटा में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने इस क्षेत्र में 365 करोड़ रुपये के पीडब्ल्यूडी के काम और 150 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति की परियोजानाओं के काम हुए हैं। आर्किटेक्चर कॉलेज के लिए 6 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस विधानसभा में एक सरकारी डिग्री कॉलेज भी खोला गया। लगभग 4.5 करोड़ रुपये की लागत से बागवा में संयुक्त कार्यालय भवन बनाया गया है। साथ ही 5.5 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई भवन का उद्घाटन भी हुआ है। लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से नगरोटा बगवा में बालिका छात्रावास और नगरोटा में फार्मेसी कॉलेज का शिलान्यास भी हुआ है। कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूँ कि आपने समय में क्या किया?
जसवां, प्रागपुर के विकास कार्यों को गिनाते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जसवां में आईटीआई कॉलेज और ऊना में फार्मेसी कॉलेज बना। कोटला में सरकारी डिग्री कॉलेज खोला गया। इस क्षेत्र में पशु चिकित्सालय भी खोला गया। इस एक क्षेत्र में दो एसडीएम बनाए गए। एक नया बीडीओ कार्यालय बनाया गया। जसवां प्रागपुर में 190 करोड़ रुपये की लगात से 139 परियोजनाओं का लोकपार्ण किया गया। परागपुर में पीएचसी का उन्नयन किया गया। लगभग 2 करोड़ रुपये की लगात से डीप जल इरिगेशन परियोजना पूरी की गयी। जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपये की लगत से हर घर में नल से जल पहुंचाया गया।
मैहतपुर (ऊना) में विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि यहाँ पीजीआई का सैटेलाईट सेंटर बनाया गया। एक लघु सचिवालय भवन भी बनाया गया। संतोषगढ़ में 30 बेड्स का एक अस्पताल बनाया गया। ऊना में हमारी सरकार जिला कोषागार लेकर आई। ऊना में एक स्टेडियम बनाया गया। मंदिरों का सौंदर्यीकरन किया गया। डिग्री कॉलेज के नए भवन बनाए गए। केवल इस क्षेत्र के लिए ढाई करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराया गया। सौभाग्य योजना के तहत यहाँ के लगभग 75,000 घरों में बिजली पहुंचाई गई। इस क्षेत्र के लगभग 82,000 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंचाई गई। ऊना में एक बल्क ड्रग पार्क भी बन रहा है जो यहाँ के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। पठानकोट-मंडी सड़क को फोरलेन का बनाया गया है। चनौर, देहरा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया। देहरा में सेंट्रल विद्यालय बनाया गया है। 300 करोड़ रुपये की लागत से एक पेयजल परियोजना बनाई गई। लगभग 1.38 लाख माताओं के घर में गैस का कनेक्शन और सिलिंडर पहुंचा है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक लाभार्थियों को पिछले लगभग सवा दो साल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति माह पांच किलो अनाज मुफ्त में मिल रहा है। बिलासपुर में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हुआ। चंबा, नाहन और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन किया गया। लगभग 48 अस्पतालों मे आक्सीजन प्लांट्स लगाए गए। ऊना में बल्क ड्रग पार्क और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से लगभग 41 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है।
श्री शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की माताओं के सम्मान के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहली बार अपने बजट का 20 प्रतिशत हिस्सा नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए आवंटित किया है। मुख्यमंत्री सगुन योजना के तहत हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने 7,000 बेटियों की शादी करायी। ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत लगभग 1.36 लाख लाभार्थियों को 41 करोड़ रुपये दिए गए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लगभग 8500 बेटियों के लिए लगभग 39 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
श्री शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सही मायने में भारत का अभिन्न अंग बनाया। पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलती को कांग्रेस पार्टी ने फलने-फूलने दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि जम्मू-कश्मीर विकास की मुख्यधारा से दूर होता चला गया। कांग्रेस, सपा, बसपा, एनसीपी, पीडीपी सबके सब संसद में धारा 370 को हटाने का विरोध कर रहे थे। धारा 370 हटने के बाद ये सभी जोर-शोर से कह रहे थे कि धारा 370 से हटाने से खून की नदियाँ बहेगी। लेकिन, खून की नदियाँ तो छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। ये हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। ये हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के समय अपने नागरिकों की सकुशल वापसी कराई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना के समय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से देश में ही दो-दो कोविड रोधी वैक्सीन विकसित हुए और अब तक 219 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। लगभग सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। आज भारत मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों के शासन में हमारी अर्थव्यवस्था एक पायदान भी ऊपर नहीं चढ़ी जबकि मोदी सरकार के केवल 8 वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुँच गई। भारत ने पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड निर्यात किया है। आज भारत दिन दूनी, रात चौगुनी प्रगति कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में लगभग तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंची है, 9 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन पहुंचा है, लगभग 11 करोड़ शौचालय बने हैं और लगभग 55 करोड़ लोग आयुष्मान भारत से जोड़े गए हैं। कांग्रेस की चार-चार पीढ़ी ने शासन किया लेकिन लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी सही से नसीब नहीं हुई। इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है। वे जब नौसेना के जहाज का लोकापर्ण करते हैं तो नौसेना में ब्रिटिश क्रॉस को हटाकर वीर शिवाजी महाराज का चिह्न लगाते हैं। ये प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। मुझे विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश की जनता अपना आशीर्वाद और स्नेह इसी तरह भारतीय जनता पार्टी पर बनाए रखेगी और यहाँ एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन होगा।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन