भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा रायपुर, छत्तीसगढ़ में भव्य रोड शो के पश्चात् राजधानी के सायंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। प्रदेश का विकास माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ही संभव है। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया।
********************
कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया है। भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने का पाप कर रही है। ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ में एक सेंकंड भी रहने का अधिकार नहीं है।
********************
आज भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई परिवारवादी पार्टियों से है। इनका एक ही मकसद है - अपने परिवार को फायदा पहुँचाना। इन्हें न तो प्रदेश की चिंता है, न देश की। इनकी कोई विचारधारा नहीं है। इनका कोई धर्म नहीं है, कोई ईमान नहीं है। देश के प्रति इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
********************
हम कहते हैं कि “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन-चार रहें न रहें जबकि कांग्रेस सहित तमाम परिवारवादी पार्टियों के लोगों की सोच है कि “तेरा परिवार सफल रहे, हम दिन-चार रहें न रहें।
********************
हाल ही में प्रदेश में हमारे कई आदिवासी भाइयों की दुखद मृत्यु हुई लेकिन भूपेश बघेल केरल में राहुल गाँधी के साथ एक परिवार की सेवा में लगे हुए हैं। उन्हें न तो छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता है न यहाँ के विकास की। उन्हें तो बस चिंता है कि ATM से पैसा परिवार के खजाने में पहुंचा कि नहीं।
********************
आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ के 36 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। आयुष्मान भारत में केंद्र तो अपना हिस्सा भेज देती है लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार राज्य का हिस्सा नहीं डालती जिससे छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
********************
हम जनता के सामने अपने विकास कार्यों का हिसाब देते हैं जबकि कांग्रेस ऑनलाइन शराब डिलीवरी का गुणगान करती है। ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने वालों को प्रजातांत्रिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। ऐसे लोगों को घर बिठाना चाहिए।
********************
कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का उधार लिया है। ऋण लो, घी पियो और मस्त रहो - यही इनकी सोच है।
********************
कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। भूपेश बघेल, भाई-बहन की पार्टी को चला रहे हैं। आजकल कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो’ का कार्यक्रम चला रही है। अरे भाई, पहले पार्टी तो जोड़ लो। आप भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं लेकिन आपकी पार्टी टूटती जा रही है।
********************
जिन्होंने 50-50 साल कांग्रेस में काम किया, वे कांग्रेस को छोड़ कर जा रहे हैं। क्या कभी कांग्रेस पार्टी ने इस पर सोचा? कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एक परिवार को पालने में लगे हुए हैं।
********************
एक ओर कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार है जो छत्तीसगढ़ को लूटने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर हमारी रमन सिंह की सरकार थी जो दिन-रात छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में लगी हुई थी।
********************
छत्तीसगढ़ में रेत माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया दनदनाते घूम रहे हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कमीशन वाली सरकार है। भूपेश बघेल सरकार दोनों हाथों से छत्तीसगढ़ को लूटने में लगी हुई है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था भी अत्यंत दयनीय है।
********************
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में भारी वृद्धि हुई है। महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है, बलात्कार के मामले बढ़े हैं। जो सरकार महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती, उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
********************
भारतीय जनता पार्टी के सत्ता, जनता की सेवा का एक माध्यम है क्योंकि जनसेवा ही हमारा मूल मंत्र है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति में विकासवाद की संस्कृति प्रतिष्ठित की।
********************
कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार आते ही विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई। स्काईवॉक को भूपेश बघेल सरकार ने रोक दिया। स्काईवॉक को तो तोड़ने की तैयारी चल रही है। जो खुद तो स्काई राइज करें और दूसरों को स्काईवॉक से रोकें, वे भला छत्तीसगढ़ का विकास क्या करेंगे!
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को रायपुर (छत्तीसगढ़) के सायंस कॉलेज मैदान में आयोजित पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के लगभग 23,000 बूथों से आये बूथ स्तर के लगभग 51 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यकर्ता कार्यक्रम है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती डी पुरंदेश्वरी सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले आज स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुँचने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती डी पुरंदेश्वरी, सह-प्रभारी श्री नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल सही कई वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सरगुजा, जशपुर, बस्तर से आये आदिवासी कलाकारों ने बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुँच कर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का छत्तीसगढ़ की लोक कला के साथ स्वागत किया। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आगमन पर एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके पश्चात् वे भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली के साथ तेलीबंधा दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचे जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात् उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर तक भव्य रोड शो किया। इस दौरान भगत सिंह चौक, साक्षरता तिराहा, अंबेडकर चौक एवं शास्त्री चौक सहित राजधानी के कई चौक चौराहों पर अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं, मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्यों, आम नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने “जय जोहार, जय छत्तीसगढ़" और “छत्तीसगढ़िया - सबसे बढ़िया" का उद्घोष किया और प्रदेश की महान भूमि को नमन किया। उन्होंने भगवान् बिरसा मुंडा को भी नमन किया और आजादी के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नायकों को भी याद किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बना तो यह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण बना।
रायपुर के सायंस कॉलेज मैदान में गर्जना करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार है जो छत्तीसगढ़ को लूटने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर हमारी रमन सिंह की सरकार थी जो दिन-रात छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में लगी हुई थी। राजनीति कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं होती, जनता की सेवा करने के लिए होती है लेकिन कांग्रेस ने इसे एक परिवार की सेवा का माध्यम बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी के सत्ता, जनता की सेवा का एक माध्यम है क्योंकि जनसेवा ही हमारा मूल मंत्र है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। भूपेश बघेल, भाई-बहन की पार्टी को चला रहे हैं। आजकल कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो’ का कार्यक्रम चला रही है। अरे भाई, पहले पार्टी तो जोड़ लो। आप भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं लेकिन आपकी पार्टी टूटती जा रही है। जिन्होंने 50-50 साल पार्टी में काम किया, वे कांग्रेस को छोड़ कर जा रहे हैं। क्या कभी कांग्रेस पार्टी ने इस पर सोचा? कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एक परिवार को पालने में लगे हुए हैं। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया है। भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने का पाप कर रही है। ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ में एक सेंकंड भी रहने का अधिकार नहीं है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हुंकार करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ है, भ्रष्टाचार के खिलाफ है, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक, वंशवादी और परिवारवादी पार्टियों ने देश को खोखला कर दिया है। इन लोगों का एक ही मकसद है - अपने परिवार को फायदा पहुँचाना। इन्हें न तो प्रदेश की चिंता है, न देश की। इनकी कोई विचारधारा नहीं है। इनका कोई धर्म नहीं है, कोई ईमान नहीं है। देश के प्रति इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। हम कहते हैं कि “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन-चार रहें न रहें जबकि कांग्रेस सहित तमाम परिवारवादी पार्टियों के लोगों की सोच है कि “तेरा परिवार सफल रहे, हम दिन-चार रहें न रहें। ऐसे लोगों को घर बिठाना जरूरी है।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का उधार लिया है। ऋण लो, घी पियो और मस्त रहो - यही इनकी सोच है। जब हम अपने कार्य का हिसाब देते हैं तो हमने कितने आईआईटी बनाए, कितने मेडिकल कॉलेज खोले, कितने स्कूल बनाए, कितनी सड़कें बनाई, इसकी चर्चा करते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कहते हैं कि हमने ऑनलाइन शराब डिलीवरी की। ये छत्तीसगढ़ का विकास नहीं कर सकते, ये बस ऑनलाइन शराब डिलीवरी कर सकते हैं। मैं छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति का से अपील करता हूँ कि ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने वालों को माफ नहीं करियेगा, इन्हें घर बिठाइये और हमें सेवा का अवसर दीजिये। ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने वालों को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है, इन्हें प्रजातांत्रिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि न्यू रायपुर का काम ठप्प पड़ा हुआ है, सभी विकास योजनायें ठप्प पड़ी हुई हैं। प्रदेश में रेत माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया दनदनाते घूम रहे हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कमीशन वाली सरकार है। भूपेश बघेल सरकार दोनों हाथों से छत्तीसगढ़ को लूटने में लगी हुई है। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में भारी वृद्धि हुई है। महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है, बलात्कार के मामले बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ का ये क्या हाल बना कर रख दिया है कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने? जो सरकार महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती, उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था भी अत्यंत दयनीय है। आये दिन समाचार पत्रों में छत्तीसगढ़ से अपराध की ख़बरें छपती हैं। दिन-दहाड़े चाकू चल जाता है। जो सरकार कानून की रक्षा न कर पाए, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
श्री नड्डा ने भाजपा की रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी जिसने छत्तीसगढ़ को संवारा। केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में विकास की गति और तेज हुई। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का पहला व देश का दूसरा पत्रकारिता विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की नींव 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने रखी थी। रायपुर में एम्स भी भाजपा की केंद्र सरकार की ही देन है। इसी तरह स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, दुर्ग भी श्रद्धेय वाजपेयी जी की सरकार की ही देन है। पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर भी भाजपा की ही सरकार ने बनाई। इसके बाद जब केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई तो फिर से छत्तीसगढ़ में विकास की बयार आई।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल दी है। कांग्रेस ने निरंतर भाई-भाई में लड़ाई लगाई, इलाके-इलाके में विद्वेष की भावना पैदा की, जाति-जाति के नाम पर लड़ाया, भ्रष्टाचार किया, झूठ की राजनीति कर लोगों को गुमराह किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसकी जगह विकासवाद की संस्कृति प्रतिष्ठित की। अब नेताओं को जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ता है। अपने विकास कार्यक्रमों का लेखा-जोखा केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है क्योंकि हमने कर के दिखाया है। कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं होता है क्योंकि उसने न कभी देश के बारे में सोचा, न प्रदेश के बारे में।
श्री नड्डा ने कहा कि ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने छत्तीसगढ़ को 9 स्मार्ट सिटी की सौगात दी। कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार आते ही विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई। मल्टी स्टोरी पार्किंग और स्काईवॉक, जो हमारी सरकार में बनना शुरू हुआ, उसे भूपेश बघेल सरकार ने रोक दिया। स्काईवॉक को तो तोड़ने की तैयारी चल रही है। जो खुद तो स्काई राइज करें और दूसरों को स्काईवॉक से रोकें, वे भला छत्तीसगढ़ का विकास क्या करेंगे! ये छत्तीसगढ़ को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते।
कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर हमले की धार को और तेज करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में हमारे कई आदिवासी भाइयों की दुखद मृत्यु हुई लेकिन भूपेश बघेल केरल में राहुल गाँधी के साथ एक परिवार की सेवा में लगे हुए हैं। उन्हें न तो छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता है न यहाँ के विकास की। उन्हें तो बस चिंता है कि ATM से पैसा परिवार के खजाने में पहुंचा कि नहीं।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मैंने बिलासपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक दिया था। प्रदेश को भाजपा की सरकार में 7 सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक मिले थे। छत्तीसगढ़ को हमारी सरकार ने कई मेडिकल कॉलेज दिए हैं और कई अन्य मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 40,000 किलोमीटर लंबी सड़क बनी है। कांग्रेस के जमाने में केवल पैचवर्क होता था, पैचवर्क का ज़माना जाने वाला है। रायपुर-विशाखापट्टनम 464 किलोमीटर लंबा इकॉनोमिक कॉरिडोर बन रहा है। प्रसाद योजना से छत्तीसगढ़ को जोड़ा गया है। प्रदेश में रेलवे लाइन का विस्तार हो रहा है। भिलाई में लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से आईआईटी स्थापित की गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जीवन औषधि केन्द्रों के माध्यम से जीवन रक्षक दवाइयों के दाम काफी कर दिए हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से जहाँ देश के लगभग 11 करोड़ परिवारों को जोड़ा गया है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी 36 लाख परिवार इससे लाभान्वित हो रहे हैं। आयुष्मान भारत में केंद्र तो अपना हिस्सा भेज देती है लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आयुष्मान भारत में राज्य का हिस्सा नहीं डालती जिससे छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को लगभग 1,223 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुंचाई है। प्रदेश में सौभाग्य योजना के तहत लगभग 7.50 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई, उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 33 लाख गैस कनेक्शन वितरित किया गया और राज्य में लगभग 36 लाख इज्जत घर बनाए गए। विकास की यह कहानी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही कह सकते हैं, कांग्रेस नहीं। भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों तक जिस सेवा भाव से छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा की, हम उसी तरीके से आगे भी करते रहेंगे।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन