भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जनता मैदान, भुबनेश्वर (ओड़िशा) में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
ओड़िशा की अस्मिता और प्रदेश के विकास की चिंता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया है। ओड़िशा का विकास हमारी प्राथमिकता है।
*****************
ओड़िशा की बीजद सरकार ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। ये भ्रष्टाचार बिना राज्य की सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के सांठ-गांठ के संभव नहीं। यहाँ की जनता ने ऐसी सरकार को उखाड़ फेंक कर ओड़िशा में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का निश्चय ले लिया है।
*****************
बीजद सरकार में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। प्रदेश की बीजद सरकार के तीन-तीन मंत्री हत्या के आरोपों के घेरे में आ चुके हैं। जब किसी सरकार में शामिल मंत्रियों पर हत्या के आरोप लगें तो आप समझ सकते हैं कि उस सरकार में कुशासन की जड़ें कितनी गहरी हैं।
*****************
यहाँ तो महाप्रभु जगन्नाथ की तिजोरी और भंडार तक सुरक्षित नहीं है। जब सरकार ही डुप्लीकेट हो तो चाबी डुप्लीकेट होगी ही। ओड़िशा की जनता ने ऐसी सरकार को जाने का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। मानवता के नाम पर कलंकित करने वाली बीजद सरकार को घर बिठाने का समय आ गया है।
*****************
बीजद सरकार खाली ठप्पा मारने वाली सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के घर के लिए सरकार को पैसे देते हैं और यहाँ की बीजद सरकार इस योजना पर अपना ठप्पा लगा कर बीजू पक्का घर के नाम से शेखी बघारती है।
*****************
ओड़िशा को जब-जब जरूरत हुई, मोदी सरकार ने आगे बढ़ कर सहायता की लेकिन इसके बावजूद आये दिन हमें जब ये सुनने को मिलता है कि अमुक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया, शव को और मरीजों को साइकिल पर ले जाया जा रहा है तो कलेजा फट पड़ता है। ये दृश्य कुशासन का नतीजा है।
*****************
आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है जबकि ओड़िशा में लगभग 60 लाख परिवार इससे अब तक वंचित हैं। ये ओड़िशा की गरीब जनता के साथ सरासर अन्याय है।
*****************
मनरेगा के तहत मोदी सरकार ने ओड़िशा को 15,490 करोड़ रुपये दिए लेकिन यहाँ फर्जी बिल बना कर पैसे का गबन किया जा रहा है। आज भी यहाँ आदिवासी क्षेत्रों में पानी के लिए पोखर जाना पड़ता है।
*****************
आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के रूप में देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति भी ओड़िशा की धरती से ही चुनी गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हमेशा से ये लक्ष्य रहा है - समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति का सशक्तिकरण कर विकास की मुख्यधारा में शामिल करना।
*****************
कांग्रेस के जमाने में तो चुने हुए अपने लोगों को ही पद्म पुरस्कार रेवड़ियों की तरह बांटी जाती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश और समाज का नाम उंचा करने वाले जमीन से जुड़े लोगों को पद्म पुरस्कार देकर इन पुरस्कारों की महत्ता बढ़ाई है।
*****************
ओड़िशा में 354 जन-धन केंद्र खोले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में लगभग 24 लाख से अधिक घर बने। जल जीवन मिशन के तहत राज्य के लगभग 43 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओड़िशा में लगभग 72 लाख इज्जत घर बने।
*****************
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ओड़िशा में 40 लाख से अधिक किसानों को अब तक 6,000 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। 300 करोड़ रुपये से भुबनेश्वर रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प हो रहा है।
*****************
महानदी बेसिन में तेल और गैस की खोज के लिए लगभग 220 करोड़ रुपये की लागत से सिस्मिक सर्वे अभियान शुरू किया गया है। मोदी सरकार ने ओड़िशा को जिलिंग-लैंग्लोटा लौह अयस्क ब्लॉक और गुआली लौह अयस्क ब्लॉक के रूप में दो नए आयरन ओर (ore) ब्लॉक दिए हैं।
*****************
देश में सबसे अधिक 87 एकलव्य स्कूल ओड़िशा में बन रहे हैं। संभल में लगभग 401 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का कैंपस बन रहा है। ओड़िशा के बरहमपुर में 1582 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ सायंस एजुकेशन एंड रिसर्च बना है।
*****************
ओड़िशा में लगभग 1,300 किमी नेशनल हाइवे को अपग्रेड किया जा रहा है। साथ ही, लगभग 9,000 करोड़ रुपये के खर्च से 1,214 किमी लंबे नए राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर भी काम तेजी से जारी है।
*****************
भाजपा को छोड़ कर आज पूरे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी न तो राष्ट्रीय रह गई है और न ही वैचारिक। कांग्रेस तो केवल भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक लड़ाई केवल परिवारवादी पार्टियों से है। हमें इन्हें परास्त करना है।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के सिद्धांत को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के रूप में एक नया आकर मिला।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज भुबनेश्वर (ओड़िशा) के प्रसिद्ध जनता मैदान में पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से ओड़िशा के विकास के प्रति संकल्पबद्ध रहते हुए प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा अपने दो दिवसीय ओड़िशा प्रवास के पहले दिन आज भुबनेश्वर में हैं जहाँ वे कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात् कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे। इससे पहले भुबनेश्वर एयरपोर्ट पहुँचने पर आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात् उनके सम्मान में भुबनेश्वर एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक एक मेगा बाइक रैली भी निकाली गई। कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री समीर मोहंती, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री जुएल उरांव, पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश पुजारी, केंद्रीय मंत्री श्री विश्वेश्वर टुडु, ओड़िशा विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री जयनारायण मिश्रा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील बंसल, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती डी पुरुन्देश्वरी, ओड़िशा के भाजपा सह प्रभारी श्री विजय पाल सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्वोत्तर के भाजपा प्रभारी डॉ संबित पात्रा और भुबनेश्वर से पार्टी सांसद श्रीमती अपराजिता सारंगी सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा को छोड़ कर आज पूरे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी न तो राष्ट्रीय रह गई है और न ही वैचारिक। भाजपा के अलावे लगभग सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दल, क्षेत्रीय पार्टियों एवं परिवारवादी पार्टियों में बदल कर रह गई है। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो कभी भी अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं करती। जन संघ से लेकर आज तक, हम अपनी विचारधारा के लिए लड़ते रहे। हमारे मनीषी नेताओं ने अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया विचारधारा की लड़ाई के लिए। जिस विचारधारा और जिस लक्ष्य को लेकर जन संघ के रूप में हमारी स्थापना हुई थी, आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वे सभी लक्ष्य हम जमीन पर साकार होता हुआ देख रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के सिद्धांत को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के रूप में एक नया आकर मिला। अपनी स्थापना के समय ही हमने लक्ष्य निर्धारित किया था कि हमारे लिए सदैव ‘नेशन फर्स्ट' ही लक्ष्य रहेगा लेकिन हम सभी क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ध्यान रकहते हुए एकता में अनेकता के भावानुसार सबको एक सूत्र में पिरो कर चलेंगे और भारत को एक मजबूत देश बनायेंगे। आज हम उसी सिद्धांत पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विचारधारा और कैडर आधारित पार्टी है। आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी है। 2019 के लोक सभा चुनाव के बाद हुए अधिकतर विधान सभा चुनावों, उप-चुनावों एवं स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा को जनता ने विजयी बनाया है। बिहार में हमारी फिर से सरकार बनी, असम में लगातार दूसरी बार हमने सरकार बनाई। पुदुच्चेरी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दोबारा हमारी सरकार बनी। गोवा में लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनी। मणिपुर में लगातार दूसरी बार और अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया। आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक लड़ाई केवल परिवारवादी पार्टियों से है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस न तो राष्ट्रीय पार्टी रह गई है और न ही भारतीय। यह तो अब बस भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हम परिवारवादी पार्टियों से ही लड़ रहे हैं जिन्होंने राज्यों के विकास को अवरुद्ध कर रखा है। कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, झामुमो, बीजद, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, टीआरएस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, नकली शिव सेना - सभी की सभी पारिवारवादी पार्टियां हैं। हमें इन्हें परास्त करना है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की सभी नीतियों के केंद्र में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं का ही कल्याण निहित है। जन-औषधि योजना के तहत मोदी सरकार ने देश भर में लगभग 8700 जन औषधि केंद्र खोले जबकि अकेले ओड़िशा में ऐसे 354 केंद्र खोले गए जिससे गरीबों को दवा खरीद में करोड़ो रुपये की बचत हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना में देश भर में जहां लगभग 3.70 करोड़ घरों के निर्माण के लिए फंड दिया गया, वहीं ओड़िशा में भी इस योजना के तहत लगभग 24 लाख से अधिक घर बने। इसी तरह, जल जीवन मिशन के तहत जहां देश भर के लगभग 7 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया, वहीं ओड़िशा में भी लगभग 43 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में जहां लगभग 11 करोड़ शौचालय बने, वहीं ओड़िशा में भी लगभग 72 लाख इज्जत घर बने। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश में लगभग एक करोड़ युवाओं को सर्टिफिकेट दिया गया, वहीं ओड़िशा में भी लगभग चार लाख से अधिक युवाओं को पीएम कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट मिला। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जहाँ देश भर के लगभग 11 करोड़ किसानों को सालाना छः-छः हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिली, वहीं ओड़िशा में भी 40 लाख से अधिक किसानों को अब तक इस योजना के तहत लगभग 6,000 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। किसान मानधन योजना से ओड़िशा में लगभग एक लाख किसान जुड़े।
ओड़िशा में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा विकास के लिए किये गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी कल ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 10,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से भुबनेश्वर रेलवे स्टेशन का भी री-डेवलपमेंट हो रहा है। महानदी बेसिन में तेल और गैस की खोज के लिए लगभग 220 करोड़ रुपये की लागत से सिस्मिक सर्वे अभियान शुरू किया गया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने ओड़िशा को जिलिंग-लैंग्लोटा लौह अयस्क ब्लॉक और गुआली लौह अयस्क ब्लॉक के रूप में दो नए आयरन ओर (ore) ब्लॉक दिए हैं। देश में सबसे अधिक एकलव्य स्कूल ओड़िशा में बन रहे हैं। ओड़िशा में लगभग 87 एकलव्य स्कूल बन रहे हैं। जल जीवन मिशन के लिए ओड़िशा को केंद्र सरकार ने लगभग 3,323 करोड़ रुपये का ग्रांट दिया है। संभल में लगभग 401 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का कैंपस बन रहा है। ओड़िशा के बरहमपुर में 1582 करोड़ रुपये खर्च कर इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ सायंस एजुकेशन एंड रिसर्च स्थापित किया गया है। अप्रैल 2022 में स्किल डेवलपमेंट इंस्टीटयूट भी ओड़िशा में शुरू किया गया है।
श्री नड्डा ने कहा कि पहले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और अब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ओड़िशा की अस्मिता और प्रदेश के विकास की चिंता केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने किया है। भुबनेश्वर में एम्स अटल जी ने दिया, अब संभल में एम्स का कैंपस प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दे रहे हैं। मोदी जी ने ओड़िशा को आईआईएम, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ सायंस एजुकेशन एंड रिसर्च और कई मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है। प्रदेश में लगभग 1,300 किमी नेशनल हाइवे को अपग्रेड किया जा रहा है। साथ ही, लगभग 9,000 करोड़ रुपये के खर्च से 1,214 किमी लंबे नए राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर भी काम तेजी से जारी है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के रूप में देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति भी ओड़िशा की धरती से ही चुनी गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हमेशा से ये लक्ष्य रहा है - समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना और उनका सशक्तिकरण कर विकास की मुख्यधारा में शामिल करना। 15 से अधिक पद्म पुरस्कार भी ओड़िशा को मिले हैं। कांग्रेस के जमाने में तो चुने हुए अपने लोगों को ही रेवड़ियाँ बांटी जाती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समाज सेवा, कला जगत, साहित्य जगत, खेल जगत में देश और समाज का नाम उंचा करने वाले जमीन से जुड़े लोगों को पद्म पुरस्कार देकर इस पुरस्कार की महत्ता बढ़ाई है।
प्रदेश की बीजद सरकार पर जोरदार हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ओड़िशा की बीजद सरकार ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। ये भ्रष्टाचार बिना सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के सांठ-गांठ के संभव नहीं। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंक कर ओड़िशा में भी डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओड़िशा को जब-जब जरूरत हुई, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आगे बढ़ कर सहायता की लेकिन इसके बावजूद आये दिन हमें जब ये सुनने को मिलता है कि अमुक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया, बेटा अपने पिता के शव को साइकिल पर ले जाने को विवश है और मरीज को साइकिल से हॉस्पिटल तक ले जाया जा रहा है तो कलेजा फट पड़ता है। ये कैसी सरकार है और प्रदेश सरकार का कैसा कुशासन है? ये दृश्य कुशासन का नतीजा है। बीजद सरकार खाली ठप्पा मारने वाली सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के घर के लिए सरकार को पैसे देते हैं और यहाँ की बीजद सरकार इस योजना पर अपना ठप्पा लगा कर बीजू पक्का घर के नाम से शेखी बघारती है। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है जबकि ओड़िशा में लगभग 60 लाख परिवार इससे अब तक वंचित हैं। ये ओड़िशा की गरीब जनता के साथ सरासर अन्याय है। मनरेगा के तहत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने ओड़िशा को 15,490 करोड़ रुपये दिए लेकिन ओड़िशा में फर्जी बिल बना कर पैसे का गबन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री जी ने ओड़िशा को 4,966 करोड़ रुपये दिए हैं लेकिन आज भी यहाँ आदिवासी क्षेत्रों में पानी के लिए पोखर जाना पड़ता है।
बीजद सरकार पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि बीजद सरकार में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। प्रदेश की बीजद सरकार के तीन-तीन मंत्री हत्या के आरोपों के घेरे में आ चुके हैं। जब किसी सरकार में शामिल मंत्रियों पर हत्या के आरोप लगें तो आप समझ सकते हैं कि उस सरकार में कुशासन की जड़ें कितनी गहरी हैं। यहाँ तो महाप्रभु जगन्नाथ की तिजोरी और भंडार तक सुरक्षित नहीं है। जब सरकार ही डुप्लीकेट हो तो चाबी डुप्लीकेट होगी ही। ओड़िशा की जनता ने ऐसी सरकार को जाने का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। मानवता के नाम पर कलंकित करने वाली बीजद सरकार को घर बिठाने का समय आ गया है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। कोरोना के बाद हमारी जीडीपी तेज गति से बढ़ी है। भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थयवस्था के रूप में प्रतिष्ठित हुई है। एफडीआई इन्वेस्टमेंट के मामले में भी देश लगातार उंचाइयां छू रहा है। रक्षा क्षेत्र में भी निर्यात लगभग 88% तक बढ़ा है। भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई कहानी लिख रहा है।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन