Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Karyakarta Sammelan in Guwahati (Assam)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
08-10-2022

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गुवाहाटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंविकसित असमहमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी असम सहित अष्टलक्ष्मी स्वरूपा पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं।

*******************

अगर नेतृत्व सही हो, काम करने की नीयत हो तो कितना बड़ा परिवर्तन हो सकता है, इसका अनुभव विगत 8 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर सहित समग्र राष्ट्र की जनता ने किया है।

*******************

पूर्वोत्तर पहले बंद, उग्रवाद, कर्फ्यू, हड़ताल और आतंकवाद की आग में झुलस रहा था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दूरदृष्टि के साथ नीतियाँ बनाई, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने इसे जमीन पर उतारा और अब पूर्वोत्तर शांति और विकास के मार्ग पर अग्रसर हो चला है।

*******************

असम और पूर्वोत्तर के लोगों की दिल्ली में बैठे लोग उपेक्षा किया करते थे। आज असम सहित पूरा पूर्वोत्तर श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है और दिल्ली से दिलों की दूरियां ख़त्म हुई हैं।

*******************

कल गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने बाढ़ मुक्त असम के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की है। उन्होंने बाढ़ मुक्त असम को एक प्रण के रूप में लिया है। आने वाले समय में असम बाढ़ मुक्त प्रदेश होगा, इसमें कोई संशय नहीं है।

*******************

पहले सर्बानंद सोनोवाल जी और अब हिमंता बिस्व शर्मा जी के नेतृत्व में असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सभी जनोपयोगी और विकास योजनाओं को जमीन पर उतारा है।

*******************

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तो मान लिया था कि असम अब भारत का अंग नहीं रह पायेगा। उन्होंने तो अपनी संवेदना भी जाहिर कर दी थी। यह सरासर तब के नेतृत्व की कमजोरी थी।

*******************

श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और उसके बाद असम के पुत्र श्रद्धेय गोपीनाथ बोरदोलोई जी ने देश की एकता अखंडता के लिए जो अथक परिश्रम किया, उसे देशवासी कभी भी भूल नहीं सकते।

*******************

दूसरे राजनीतिक दल तो इतनी बड़ी जनसभा भी नहीं कर सकते जितना बड़ा भाजपा का यह कार्यकर्ता सम्मेलन है। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश, उत्साह और समर्पण भाव को नमन करता हूँ। आज पार्टी यहाँ तक पहुंची है तो इसके पीछे पार्टी के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और समर्पण भाव ही है।

*******************

गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यहाँ शांति स्थापित करने में अथक परिश्रम किया है। बोडो समझौता, ब्रू-रियांग, कार्बी समझौता, त्रिपुरा का समझौता - इन सबने पूर्वोत्तर में शांति के एक नए अध्याय की शुरुआत की है।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तुरंत चाय बागानों में काम कर रहे लोगों के बच्चों की देखभाल के लिए मोबाइल वैन डिस्पेंसरी की शुरुआत की जिससे काफी फायदा हुआ है। अब वहां मॉडल स्कूल बन रहे हैं।

*******************

एक समय था जब असम का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था। कांग्रेस की हितेश्वर सैकिया सरकार की पुलिस ने भारत माता की जय बोल रहे लोगों पर लाठियां बरसाई थी, तब विघटनकारी ताकतों का बोलबाला था। हम तब भीदिल्ली हो या गोहाटी, अपना देश अपनी माटीके नारे के साथ डटे रहे।

*******************

आज भाजपा पूरे देश में ऐसी वंशवादी और परिवारवादी ताकतों से लड़ रही है जिनकी कोई विचारधारा है, नीति है, नीयत है और ही मन है। आज भाजपा से लड़ने का सामर्थ्य किसी और पार्टी में नहीं है।

*******************

भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर चलती है, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के बल पर चलती है और जिसके पास जनता का समर्थन भी है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा नेतृत्व भी और जनता के प्रति समर्पण का भाव भी है।

*******************

पार्टी के अथक कार्यकर्ताओं के कारण ही असम सहित पूर्वोत्तर में कमल खिला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी पूर्वोत्तर को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमें बदलाव की इस गाथा को गाँव-गाँव और घर-घर पहुंचाना है।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को खानपारा, गुवाहाटी (असम) में पार्टी के विशाल कार्यकर्ताओं के सम्मलेन को संबोधित किया। कार्यक्रम को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्व शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भावेश कलिता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार में मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री श्री रामेश्वर तेली, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, महामंत्री श्री दिलीप सैकिया, पूर्वोत्तर के राज्यों के भाजपा समन्वयक एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा, पूर्वोत्तर के भाजपा सह-समन्वयक श्री ऋतुराज सिन्हा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के लगभग 50,000 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं का विशाल हुजूम जनसभा जैसा दिखता था। पूरा इलाका भाजपा के झंडों और भारत माता की जय की नारों से गुंजायमान हो रहा था।

 

श्री नड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे राजनीतिक दल तो इतनी बड़ी जनसभा भी नहीं कर सकते जितना बड़ा भाजपा का यह कार्यकर्ता सम्मेलन है। यह कार्यकर्ता सम्मलेन है या जनसभा - पता ही नहीं चलता। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश, उत्साह और समर्पण भाव को नमन करता हूँ। आज पार्टी यहाँ तक पहुंची है तो इसके पीछे पार्टी के कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और समर्पण भाव ही है। आपने पूरी ताकत के साथ राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत किया है, इसके लिए आप सब हार्दिक बधाई के पात्र हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर नेतृत्व सही हो, काम करने की नीयत हो तो कितना बड़ा परिवर्तन हो सकता है, इसका अनुभव विगत 8 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में देश की जनता ने और उनके नेतृत्व में पहले सर्बानंद सोनोवाल जी और अब हिमंता बिस्व शर्मा जी की सरकार में असम की जनता ने किया है। आज असम देश के प्रहरी के रूप में खड़ा है। असम और पूर्वोत्तर के लोगों की दिल्ली में बैठे लोग उपेक्षा किया करते थे। आज असम सहित पूरा पूर्वोत्तर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ा है और दिल्ली से दिलों की दूरियां ख़त्म हुई हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने विगत 8 वर्षों में 40 से अधिक बार पूर्वोत्तर के राज्यों का दौरा किया है। हर 15 दिन पर केंद्र सरकार के कोई न कोई मंत्री पूर्वोत्तर आते हैं और यहाँ के विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अब लुक ईस्ट की जगह एक्ट ईस्ट की नीति को क्रियान्वयित किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तो मान लिया था कि असम अब भारत का अंग नहीं रह पायेगा। उन्होंने तो अपनी संवेदना भी जाहिर कर दी थी। यह सरासर नेतृत्व की कमजोरी थी। पहले श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और उसके बाद असम के पुत्र श्रद्धेय गोपीनाथ बोरदोलोई जी ने देश की एकता अखंडता के लिए जो अथक परिश्रम किया, उसे देशवासी कभी भी भूल नहीं सकते। कांग्रेस की सरकारों ने उत्तर-पूर्व को देश के साथ जोड़ने के लिए कुछ भी नहीं किया। पूर्वोत्तर पहले बंद, उग्रवाद, कर्फ्यू, हड़ताल और आतंकवाद की आग में झुलस रहा था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दूरदृष्टि के साथ नीतियाँ बनाई, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने इसे जमीन पर उतारा और अब पूर्वोत्तर शांति और विकास के मार्ग पर अग्रसर हो चला है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर में विकास की नई कहानी लिखी है। पहले सर्बानंद सोनोवाल जी और अब हिमंता बिस्व शर्मा जी की भाजपा सरकार ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की हर योजना को अक्षरशः जमीन पर उतारा है। असम की तसवीर अब बदली-बदली सी है। गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यहाँ शांति स्थापित करने में अथक परिश्रम किया है। बोडो समझौता, ब्रू-रियांग, कार्बी समझौता, त्रिपुरा का समझौता - इन सबने पूर्वोत्तर में शांति के एक नए अध्याय की शुरुआत की है। हमने पूर्वोत्तर में विकास को सांस्कृतिक विरासत और भाषा का समायोजन करते हुए आगे बढ़ाया है। असम आज स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर है। किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी कि असम में कभी एम्स आयेगा या असम कैंसर के इलाज का गढ़ बनेगा। रेल से पूर्वोत्तर को जोड़ा जा रहा है। हजारों कारोड़ रुपये का निवेश विगत 8 वर्षों में पूर्वोत्तर में आया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले चाय बागानों की काफी बुरी हालत थी। हिमंता बिस्व शर्मा जी ने चाय बागानों के बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता जाहिर की थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तुरंत चाय बागानों में काम कर रहे लोगों के बच्चों की देखभाल के लिए मोबाइल वैन डिस्पेंसरी की शुरुआत की जिससे काफी फायदा हुआ है। अब वहां मॉडल स्कूल बन रहे हैं। पूर्वोत्तर में शांति और विकास के लिए गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने कई बैठकें की हैं। कल ही उन्होंने बाढ़ मुक्त असम के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में बैठक की है। उन्होंने अब बाढ़ मुक्त असम को एक प्रण के रूप में लिया है। आने वाले समय में असम बाढ़ मुक्त प्रदेश होगा। इसमें कोई संशय नहीं है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि एक समय ऐसा आया था जब असम का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था। तब हम नारा लगाते थे -  दिल्ली हो या गोहाटी, अपना देश अपनी माटी। कांग्रेस की हितेश्वर सैकिया सरकार की पुलिस ने भारत माता की जय बोल रहे लोगों पर लाठियां बरसाई थी, तब विघटनकारी ताकतों का बोलबाला था। हम तब भी असम की शांति और वहां के विकास के लिए डटे रहे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा पूरे देश में ऐसी वंशवादी और परिवारवादी ताकतों से लड़ रही है जिनकी कोई विचारधारा है, नीति है, नीयत है और ही मन है। आज भाजपा से लड़ने का सामर्थ्य किसी और पार्टी में नहीं है। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर चलती है, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के बल पर चलती है और जिसके पास जनता का समर्थन भी है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा नेतृत्व भी और जनता के प्रति समर्पण का भाव भी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी के अथक कार्यकर्ताओं के कारण ही असम सहित पूर्वोत्तर में कमल खिला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी पूर्वोत्तर को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमें बदलाव की इस गाथा को गाँव-गाँव और घर-घर पहुंचाना है। हम सबको मिल कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में असम और पूर्वोत्तर सहित पूरे देश को आगे बढ़ाना है। विकसित असम हमारा लक्ष्य है।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन