Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Fatehpur, Ghumarwin & Jhanduta (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
10-11-2022

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर, घुमारवीं और झंडुता में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार रिवाज बदलने के लिए तत्पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम नया रिवाज बनायेंगे, फिर से भाजपा लायेंगे। भाजपा की ऐतिहासिक विजय निश्चित है।

****************

यह हिमाचल के विकास एवं नागरिकों के अधिकार का चुनाव है। यह चुनाव पारला और वारला के बीच का नहीं है, मेरे और तेरे के बीच का नहीं है बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।

****************

कांग्रेस के नेता बस भ्रष्टाचार और घोटाले की चर्चा कर सकते हैं लेकिन विकास की नहीं क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है। भाजपा विकास के मिशन के लिए काम करती है जबकि कांग्रेस कमीशन के लिए। इसलिए कांग्रेस जहाँ से एक बार जाती है तो फिर वापिस नहीं आती है। हिमाचल में भी कांग्रेस को वापिस नहीं आने देना है।

****************

आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले ही हिमाचल प्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि उनकी असलियत से यहाँ की जनता वाकिफ हो गई थी। इसलिए वे क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। हिमाचल में सभी की सभी सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त होना निश्चित है।

****************

मातृशक्ति के विकास के बिना किसी भी समाज, राज्य अथवा राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अलग से संकल्प पत्र जारी किया है।

****************

हिमाचल में हमारी सरकार बनने पर छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल और बारहवीं से ऊपर पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी मुफ्त दी जायेगी। गर्भवती माताओं को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हमारी सरकार आने के बाद हर साल माताओं को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे।

****************

हिमाचल में पुनः भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत सहायता राशि को 31,000 रुपये से बढ़ा कर 51,000 रुपये किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों में दो-दो बालिका छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान होगा।

****************

हमारी सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश में भी यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में हम हिमाचल प्रदेश से नशे के कारोबार को ख़त्म करेंगे। हिमाचल में पीएम किसान सम्मान निधि के लावे राज्य के छोटे किसानों को 3,000 रुपये वार्षिक की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

****************

अगले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। हिमाचल प्रदेश में वक्फ में भ्रष्टाचार की जांच भी कराई जाएगी। सेब की पैकेजिंग मैटेरियल पर जीएसटी को 12% पर सीमित किया जाएगा।

****************

हमारे प्रधानमंत्री जी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है। भारत में होने वाले G-20 सम्मेलन हेतु दुनिया के 20 प्रमुख देशों को जो तोहफे दिए जायेंगे, उसमें हिमाचल की कलाकृतियां देने पर चर्चा चल रही है। यह दर्शाता है कि दिल्ली भले ही यहाँ से दूर है लेकिन हिमाचल हमारे प्रधानमंत्री जी के दिल के बहुत नजदीक है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी चंबा आये हुए थे तो यहाँ की एक आदिवासी बहन ने उन्हें यहाँ का पारंपरिक परिधान दिया था। इसके बाद जब हमारे प्रधानमंत्री जी बाबा केदार के दर्शन करने गए थे, तब उन्होंने यहाँ का पारंपरिक परिधान पहना था। ऐसा है हमारे प्रधानमंत्री जी का हिमाचल प्रदेश के लिए प्रेम।

****************

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हिमाचल प्रदेश को स्पेशल स्टेटस कैटेगरी वाला दर्जा दिया था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार ने हिमाचल से यह दर्जा वापस ले लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आते ही बिना मांगे हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस कैटेगरी वाला दर्जा बहाल कर दिया।

****************

हिमाचल प्रदेश की जनता आज भी यह भूली नहीं है कि किस तरह कांग्रेस की यूपीए सरकार ने श्रद्धेय अटल जी द्वारा हिमाचल प्रदेश को दिए गए इंडस्ट्रियल पैकेज को वापस ले लिया था। मतलब देना तो छोड़ो, कांग्रेस तो हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही थी।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार के अंतिम तीन फतेहपुर, घुमारवीं और झंडुता में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से रिवाज बदलते हुए सतत विकास के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार का हिमाचल विधान सभा चुनाव प्रदेश के विकास एवं तरक्की और नागरिकों के अधिकार का चुनाव है। यह चुनाव पारला और वारला के बीच का नहीं है, मेरे और तेरे के बीच का चुनाव नहीं है, यह चुनाव हिमाचल प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। कई बार मिट्टी, मौसम और बीज की किस्म भी अच्छी होती है लेकिन उसी समय कई विपरीत परिस्थितियाँ खड़ी हो जाती है, तब भी हम अच्छा फल अदा नहीं कर पाते हैं। इस बार मौसम भी ठीक है, मिट्टी भी अच्छी है, वातावरण भी ठीक है। हमारे पास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा यशस्वी नेतृत्व भी है। इस बार हिमाचल प्रदेश की जनता रिवाज बदलने के लिए तत्पर है। रिवाज नया बनायेंगे, फिर से भाजपा लायेंगे। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय निश्चित है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, असम - लगभग सभी जगहों पर हर रिवाज को बदलते हुए, मिथकों को तोड़ते हुए सरकार बनाई है। कांग्रेस जिन राज्यों से भी एक बार गई, फिर दोबारा लौटती नहीं है। बिहार, तमिलनाडु, असम, मणिपुर, मेघालय, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा - सभी जगहों से कांग्रेस की छुट्टी हो गई है। हिमाचल की महान जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में ही कांग्रेस को छुट्टी दे दी है। मैं आपसे अपील करता हूँ कि आप पुनः एक बार हिमाचल से कांग्रेस को छुट्टी दीजिये, उन्हें आराम करने दीजिये और डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को सेवा करने का एक और अवसर दीजिये।

 

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी - आम आदमी पार्टी ने एंट्री ली लेकिन चुनाव से पहले ही उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि उनकी असलियत से हिमाचल प्रदेश की जनता वाकिफ हो गई थी। इसलिए वे क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में उनके लगभग सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। उत्तराखंड में 70 में से उनके 68 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, गोवा में भी उनके 39 उम्मीदवारों में से 35 की जमानत जब्त हो गई। हिमाचल में भी ये पार्टी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी की सभी सीटों पर उनकी जमानत जब्त होना तय है। देश में लगभग हर जगह कमल ही कमल खिल रहा है। इसलिए, हिमाचल में भी कमल ही खिलना चाहिए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है। कल मैं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन हेतु दिल्ली गया था। एमसीडी के चुनाव के लिए भी दिल्ली में था। वहां चर्चा चल रही थी कि G-20 का जो सम्मेलन भारत में होने जा रहा है, उसमें दुनिया के 20 प्रमुख देशों को जो तोहफे दिए जायेंगे, उसमें उसमें कांगड़ा और हिमाचल की कलाकृतियां होनी चाहिए। मैं इस बात पर आपसे चर्चा इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि यहाँ से दिल्ली भले ही दूर हो सकती है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नजरों में हिमाचल प्रदेश बहुत नजदीक है, उनके दिल के बहुत नजदीक है। ऐसा है हमारे प्रधानमंत्री जी का हिमाचल के प्रति प्रेम।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी चंबा आये हुए थे तो यहाँ की एक आदिवासी बहन ने उन्हें यहाँ का पारंपरिक परिधान दिया था। तब आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने परिधान को स्वीकारते हुए कहा था कि मैं इसे किसी पवित्र स्थान पर जरूर पहनूंगा। इसके बाद जब वे बाबा केदार के दर्शन करने गए थे, तब उन्होंने यहाँ का पारंपरिक परिधान पहना था।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का विकास डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में ही संभव है। जब एक भी इंजन डाउन हो जाता है तो हिमाचल प्रदेश का विकास डाउन हो जाता है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हिमाचल प्रदेश को स्पेशल स्टेटस कैटेगरी वाला दर्जा दिया था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार ने हिमाचल से स्पेशल स्टेटस कैटेगरी वाला दर्जा वापस ले लिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आते ही बिना मांगे हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस कैटेगरी वाला दर्जा बहाल कर दिया। हिमाचल प्रदेश की जनता आज भी यह भूली नहीं है कि किस तरह कांग्रेस की यूपीए सरकार ने श्रद्धेय अटल जी द्वारा हिमाचल प्रदेश को दिए गए इंडस्ट्रियल पैकेज को वापस ले लिया था। मतलब देना तो छोड़ो, कांग्रेस तो हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही थी। अटल जी ने 2002 में अटल टनल का शिलान्यास किया था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में इस पर कोई विशेष कार्य नहीं हुआ जबकि देश की सुरक्षा के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण था। अटल जी अक्सर कहा करते थे कि इस टनल के शिलान्यास का पत्थर मेरे दिल पर गड़ा पत्थर है। 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने और तब जाकर इस पर तेज गति से काम हुआ और दो सालों में ही यह बन कर राष्ट्र को समर्पित हुआ। 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट की सुरक्षा समिति ने लेह तक रेलवे लाइन बिछाने की क्लियरेंस दी थी लेकिन राज्य में कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार ने इसके लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं कराया। 2017 में हिमाचल में भी डबल इंजन वाली भाजपा जयराम ठाकुर सरकार आई, जमीन अधिग्रहण हुआ, किसानों को मुआवजा मिला और रेलवे लाइन का काम शुरू हुआ। कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के मार्ग में भी रोड़ा अटकाया। हमारी सरकार में 340 करोड़ रुपये की लागत से हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ। यह डबल इंजन का फर्क है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बिलासपुर में लगभग 1,500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बना है। इसके साथ ही चंबा, नाहन और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का उन्नयन हुआ है। 6 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। 48 मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए गए। पीजीआई का सैटेलाईट सेंटर खुला है। ऊना में बल्क ड्रग पार्क बन रहा है, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण हो रहा है। पिछले 5 सालों में हजारों किमी नेशनल हाइवे और ग्रामीण सड़क का निर्माण हुआ है। हिमाचल प्रदेश लगातार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश प्रगति के नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। आज भारत इंग्लैंड को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज हम मोबाइल और सिम उत्पादन में दूसरे स्थान पर हैं। ऑटो मोबाइल में हमारा देश चौथे स्थान पर है। कोरोना काल में विगत सवा दो सालों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान का लाभ देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को मिल रहा है। कांग्रेस की पिछली वीरभद्र सिंह सरकार में पीएम आवास योजना के तहत केवल 15 आवास बने थे जबकि हमारी डबल इंजन सरकार के 5 वर्षों में इसके तहत हिमाचल में 10 हजार आवास बनाने की मंजूरी दी गई जिसमें से 8,000 आवास बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत और हिम केयर से हिमाचल के सभी परिवारों को लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार मिला है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास की बातें नहीं करते क्योंकि उन्होंने कुछ भी किया ही नहीं है। वे बस भ्रष्टाचार और घोटाले की चर्चा कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी विकास के मिशन के लिए काम करती है जबकि कांग्रेस कमीशन के लिए काम करती है। इसलिए कांग्रेस जहाँ से एक बार जाती है तो फिर वापिस नहीं आती है। हिमाचल में भी कांग्रेस को वापिस नहीं आने देना है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि मातृशक्ति के विकास के बिना किसी भी समाज, राज्य अथवा राष्ट्र के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अलग से संकल्प पत्र जारी किया है। हिमाचल में हमारी सरकार बनने पर छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल और बारहवीं से ऊपर पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जायेगी। गर्भवती माताओं को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हमारी सरकार आने के बाद हर साल माताओं को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत दी जा रही सहायता राशि को 31,000 रुपये से बढ़ा कर 51,000 रुपये किया जाएगा। राज्य के सभी 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान होगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश में भी यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में हम हिमाचल प्रदेश से नशे के कारोबार को ख़त्म करेंगे। हिमाचल की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि योजना शुरू करेगी जिसके तहत राज्य के छोटे किसानों को 3,000 रुपये वार्षिक की आर्थिक सहायता दी जायेगी जो पीएम किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त होगा। अगले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। हिमाचल प्रदेश में वक्फ में भ्रष्टाचार की जांच भी कराई जाएगी।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन