Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Patel Nagar, New Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
25-11-2022

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा पटेल नगर, नई दिल्ली में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

       दिल्ली नगर निगम चुनाव और फिर दिल्ली विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय और आम आदमी पार्टी की करारी हार तय है। दिल्ली नगर निगम में हम लगातार तीन तीन बार जीतकर आए हैं। एक बार 168 सीटों के साथ जीते, एक बार 138 सीटों के साथ तो पिछली बार 181 सीटों से आए। इस बार भी दिल्ली की जनता ने भारी बहुमत से दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।

 

       केजरीवाल जी ने घोटालों के बहुत सारे नए रिकार्ड बनाए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इनकी सरकार ने दिल्ली में शराब पर कमीशन को 2% से बढ़ा कर 12% कर दिया और इसमें आम आदमी पार्टी ने 6 प्रतिशत का कमीशन खाया। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि दिल्ली में शराब दुकानें कम कर दूंगा लेकिन सरकार में आने के बाद इन्होंने दिल्ली के मोहल्ले-मोहल्ले में शराब के ठेके खोल दिए। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वे दिल्ली में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने लेकिन उन्होंने शराब के एक बोतल पर एक फ्री बोतल दिया।

 

       केजरीवाल ने जेल में भी वर्ल्ड क्लास मसाज की व्यवस्था की। शिक्षा में भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने बहुत अच्छा काम किया। एक रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया और मनीष सिसोदिया इसका बचाव इस तरह से कर रहे थे कि शर्म को भी शर्म जाए।

 

       इनके एक बड़े मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले पांच महीने से कोर्ट के आदेश से जेल में बंद है। केजरीवाल कहते थे कि एक भी टिकट बेईमान लोगों को नहीं देंगे। आज हालत ये है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी द्वारा टिकट बेचे जाने की ख़बरें चल रही हैं। केजरीवाल सरकार के तीन-तीन मंत्री जेल में हैं और कई बेल पर हैं। इनके एक मंत्री अमानतुल्लाह खान भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं तो ताहिर हुसैन दंगे के मामले में जेल में बंद है। सत्येंद जैन पर तो मनी लॉन्ड्रिंग जैसे संगीन अपराध हैं। आम आदमी पार्टी की निर्लज्जता देखिये कि जेल में बंद होने के बावजूद आज तक सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया। आखिर कौन सी मजबूरी है? यह चुनाव ऐसे भ्रष्टाचारियों को मुंहतोड़ जवाब देने का चुनाव है।

 

       अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के क्लास और टॉयलेट्स के निर्माण में भी घोटाला किया। दिल्ली में स्कूलों में लगभग 2526 कमरे और 160 टॉयलेट्स बनाने थे जिसके लिए 860 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था। सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने अपने ऑब्जरवेशन में एक क्लास रूम की निर्माण लागत 5 लाख रुपये आंकी जबकि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने ठेकेदारों को लगभग एक क्लास के लिए 33 लाख रुपये का भुगतान किया। आज दिल्ली के लगभग 745 स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं हैं। दिल्ली के लगभग 70 प्रतिशत स्कूलों में सायंस और कॉमर्स की पढ़ाई की व्यवस्था ही नहीं है। ये दिल्ली का असल शिक्षा मॉडल है। स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोली गई। जो शिक्षा मंत्री है, वही शराब मंत्री भी है और इस पर बेशर्मी देखिये कि ये फ्रॉड के लिए मैडल मांग रहे हैं और यहाँ तक कि भारत रत्न और पद्मश्री की भी मांग कर रहे हैं!

 

       2015 में अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली में 11,000 बसों को उतारने का वादा किया था लेकिन वह वादा भी अधूरा ही है। केजरीवाल सरकार ने डीटीसी की 1,000 बसों की खरीद और मेंटेनेंस में भी भारी अनियमितता की। इन बसों की खरीद के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये की डील हुई जबकि इन बसों के मेंटिनेंस के लिए 3,500 करोड़ रुपये की डील की गई। बवाल होने पर टेंडर को रोक दिया गया।

 

       बिजली बिल में भी अरविन्द केजरीवाल सरकार ने जम कर भ्रष्टाचार किया। बिजली कंपनियों में अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने लोगों को डायरेक्टर के रूप में बिठा कर भारी घोटाला किया। जिन बिजली कंपनियों पर दिल्ली सरकार का बड़ा बकाया था, उस पर ब्याज की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 कर दी गई जिससे सरकारी खजाने को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

 

       दिल्ली जल बोर्ड पहले लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के लाभ में था लेकिन आज यह करोड़ों रुपये के घाटे में चला गया है।

 

       पूसा इंस्टीट्यूट में 2.40 लाख रुपये का पराली नष्ट करने का एक घोल बनाया गया। इसके विज्ञापन पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने 24 करोड़ रुपये का खर्च किया। इन्होंने वादा किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पराली की समस्या को समाप्त कर देंगे लेकिन हालत ये हो गई है कि पंजाब में तो इस बार सबसे अधिक पराली जली है। दिल्ली को इन्होंने गैस का चैंबर बना दिया है। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं लेकिन केजरीवाल सरकार ने लगभग 675 करोड़ रुपये सरकारी विज्ञापन देने में खर्च कर दिए। यह सरकार चल रही है या विज्ञापन चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इनको बेनकाब किया है और लोकतांत्रिक माध्यम से इन्हें करारा जवाब दिया है।

 

       आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा विधान सभा का भी चुनाव लड़ा था। गोवा और उत्तराखंड में तो ये आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। जब चुनाव परिणाम आया तो हालत ये हो गई कि पांच-छः सीटों को छोड़कर यूपी, उत्तराखंड और गोवा में हर जगह इनकी जमानत जब्त हो गई। हिमाचल में भी इन्होंने चुनाव लड़ा है। वहां इनकी 67 की 67 सीटों पर जमानत जब्त होगी। इनका यही हाल गुजरात में भी होगा। दिल्ली की जनता भी नगर निगम चुनाव में इन्हें प्रजातांत्रिक माध्यम से सबक सिखाएगी क्योंकि इनका प्रचार कुछ और है और सच्चाई कुछ और।

 

       दिल्ली की जनता हमारे साथ विपरीत परिस्थितियों में खड़ी रही है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एमसीडी के माध्यम से निचले स्तर की राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आम आदमी पार्टी सरकार ने एमसीडी का बजट बढ़ाने के बदले घटाया है। 2018 में एमसीडी का बजट 7 हजार करोड़ रुपये था जबकि 2021 में यह घट कर 6,121 करोड़ रुपये रह गया है।

 

       2012 में जब एमसीडी का विभाजन हुआ था, तब से तीनों नगर निगम विभाजन के बाद से फंड की कमी से जूझ रहे थे, विकास की गति भी बाधित हो रही थी। अब हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने ने तीनों नगर निगमों को एक बना कर एमसीडी को मजबूत बनाया है। मैं इसके लिए श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देते हूँ।

 

       दिल्ली सरकार से पार्किंग प्लेस की जगह मांगी गयी किन्तु आम आदमी पार्टी की सरकार ने जगह नहीं दी। केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में पार्किंग प्लेस बनाने से रोकने की कोशिश की गयी। केजरीवाल सरकार ने ड्रेनेज की सफाई को भी रोका जिससे पानी जमा होने की समस्या हुई। मैं भाजपा के वार्ड सदस्यों को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने विपरीत परिस्थितयों में भी इस समस्या को ख़त्म कराया, सड़कों को ठीक कराया, पार्कों का सौंदर्यीककरण कराई और कई काम किये।

 

       हमारी नगर निगम प्रशासन ने पटेल नगर में रोहिंग्या को हटाकर करोड़ों रुपये खर्च कर दिल्ली का सबसे अच्छा एमसीडी स्कूल बनाया। पटेल नगर में 20 स्वीपर कार भी लगाई गई है, दो कंपैक्टर मशीन लगाए गए हैं। लगभग 70 हजार अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया है।

 

       मनीष सिसोदिया पूछते हैं कि भाजपा एमसीडी के काम बताये। मैं मनीष सिसोदिया से पूछना चाहता हूँ कि आप अपनी सरकार के दिल्ली के दो काम बता दो, मैं तो दस काम गिनाने आया हूँ।

 

       क्या यह सच्चाई नहीं है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से फंड मिलने के बावजूद एमसीडी ने 13 हजार कर्मियों को नियमित और स्थायी किया? हमने 17 मल्टी-लेवल स्पेस पार्किंग पर काम चल रहा है। 5 हजार एलईडी के नए बल्ब लगाए गए। लगभग 9,500 पुराने एलईडी बल्ब को हटाकर नए एलईडी बल्ब लगाए गए। लगभग 80 प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर waste कलेक्शन हो रहा है। एमसीडी स्कूलों में 907 स्मार्ट क्लासेज चल रही है। काम किया है, काम करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे।

 

       दिल्ली नगर निगम ने 52 नए एमसीडी स्कूल खोले हैं। लाजपत नगर का एमसीडी स्कूल वर्ल्ड में दसवीं रैंक पर खड़ा है। एमसीडी के अस्पतालों में लगभग 3,000 से अधिक नए बेड लगाए हैं। एमसीडी ने 15 नए मैटरनिटी सेंटर खोले हैं और 103 वीमेंस हेल्थ केयर सेंटर खोले हैं। हमने मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनाया जो केवल नाम का है। हम जो भी काम करते हैं, ठोस काम करते हैं। नगर निगम ने 123 नए डिस्पेंसरी बनाए और 8 टीबी सेंटर खोले हैं।

 

       एमसीडी में 150 वॉटर स्प्रिंकलर चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली का प्रदूषण बढ़ाने में लगी है, हम बिना दिल्ली की केजरीवाल सरकार के सहयोग के ही दिल्ली का प्रदूषण कम करने में लगे हैं। एमसीडी 50 मैकेनिकल रोड स्वीपर से सड़कों की सफाई कर रही है। एमसीडी ने प्रति वार्ड 40 हजार रुपये अतिरिक्त दिए ताकि छठ पूजा में लाइट की व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो। सिसोदिया जी, हमने तो काम गिना दिए, अब आप तो अपने दो भी काम गिना दो।

 

       भाजपा ने नगर निगम चुनाव हेतु अपने संकल्प पत्र में जोड़ा है कि उदय योजना के तहत 5 लाख परिवारों को नए घर दिए जाएंगे। दो लाख परिवारों कोजहां झुग्गी, वहीं मकानदेने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं को प्रॉपर्टी रजिस्ट्री में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। झुग्गी के इलाकों में खुले नालों को बंद कराया जाएगा। नए हेल्थ सेंटर बनाए जायेंगे। दिल्ली में लगभग एक हजार जगहों पर छठ घाट बनाया जाएगा। हम जो संकल्प लेते हैं, उसे करके दिखाते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में 3 हजार लोगों को नया घर दिया है। हमने दिल्ली में 376 झुग्गी क्लस्टर को चिह्नित किया है। वहां जहां झुग्गी, वहीं मकान देंगे। 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया जाएगा।

 

       हमारे प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली के लिए 300 इलेक्ट्रिक बसें भेजी हैं। 2014 में दिल्ली में केवल 219 किमी मेट्रो था जो आज बढ़ कर 400 किमी हो गया है। करीब 35 नए मेट्रो स्टेशन भी बढ़े हैं। लगभग 50,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। दोईस्ट एंड वेस्ट पेरिफेरलरोड बना कर ट्रकों एवं बाहरी गाड़ियों को दिल्ली के बाहर से ही निकालने की व्यवस्था की गई है। महिपालपुर और वसंतपुर इंटर सेक्शन पर रेड लाइट समाप्त कर चौबीस घंटे ट्रैफिक चलने की सुविधा दी गई। दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के कारण दिल्ली में ट्रैफिक जाम कम हुआ है।

 

       देश भर में लगभग 7,800 जन-औषधि केंद्र पर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सस्ते दर पर दवा उपलब्ध करा रही है जबकि दिल्ली में भी लगभग 382 जन-औषधि केंद्र खोले गए हैं।

 

       आयुष्मान भारत के तहत देश भर में लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का कवच मिला है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऐसी साजिश रची कि दिल्ली के लगभग 30 लाख लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है

 

       कोरोना काल में यही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जो हर दिन दिल्ली सरकार को विदेशों से सीधे वैक्सीन खरीदने का अधिकार देने की मांग करते थे लेकिन जब केंद्र सरकार ने अनुमति दी तो इन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए और केंद्र से मुफ्त वैक्सीन की मांग करने लगे जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार मुफ्त वैक्सीन तो देती ही थी। अब तक लगभग 219 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त में लगाए गए हैं। एमसीडी ने सबको मुफ्त में वैक्सीन डोज लगवाने की व्यवस्था की।

 

       कोरोना काल से लेकर अब तक लगभग सवा दो सालों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो अनाज प्रति महीने मुफ्त में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वर्ल्ड बैंक ने भी माना है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना एवं श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के अन्य सराहनीय क़दमों से भारत ने अति गरीबी की दर 1 प्रतिशत से नीचे रखने में सफलता पाई है।

 

************************

To Write Comment Please लॉगिन