भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा ऐतिहासिक रामलीला मैदान, दिल्ली में आयोजित ‘पंच परमेश्वर' रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
दिल्ली की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। दिल्ली नगर निगम चुनाव और फिर दिल्ली विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय और आम आदमी पार्टी की करारी हार तय है।
*******************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चहुँमुखी विकास हो रहा है। दिल्ली में भी मोदी सरकार ने विकास के कई कार्य किए, लेकिन नकारा केजरीवाल सरकार विकास कार्यों में बाधा डालने का काम करती है।
*******************
केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार है। केजरीवाल सरकार ने एक के बाद एक घोटाले किये। हर विभाग में भ्रष्टाचार किया। अरविंद केजरीवाल, आपने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है।
*******************
सत्ता में आने से पहले केजरीवाल कहते थे कि शराबबंदी करेंगे। कहते थे कि दुकानें कम करूंगा, गली-मोहल्लों से शराब के दुकानों को बंद करूंगा। जैसे ही सत्ता में आये, हर गली-मोहल्ले में शराब की दुकानें खोल दी और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का अपराध किया।
*******************
पहले दिल्ली में शराब बिक्री पर ठेकेदारों को केवल 2% कमीशन मिलता था, केजरीवाल सरकार ने उसे बढ़ा कर 12% कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि जहां शराब बिक्री के कमीशन में ठेकेदारों को केवल 400 करोड़ रुपये जाते थे, वहां कमीशन में लगभग 2,400 करोड़ रुपये जाने लगे।
*******************
स्टिंग ऑपरेशन में यह सामने आया है कि शराब ठेकेदारों को 12% कमीशन देकर उनसे 6 फीसदी कमीशन का रुपया अवैध तरीके से आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने अपने लिए ले लिया। मतलब ये कि सरकार के खजाने में जाने के बजाय अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने पैसे हड़प लिए।
*******************
अरविन्द केजरीवाल, उनके मंत्री और आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर तरह-तरह के दावे करती है लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। दिल्ली में स्कूलों में लगभग 2526 कमरे और 160 टॉयलेट्स बनाने थे जिसके लिए 860 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था।
*******************
सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने अपने ऑब्जरवेशन में एक क्लास रूम की निर्माण लागत 5 लाख रुपये आंकी जबकि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने ठेकेदारों को लगभग एक क्लास के लिए 33 लाख रुपये का भुगतान किया। ये भाजपा या मेरा आरोप नहीं है बल्कि सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन का ऑब्जरवेशन है।
*******************
आज दिल्ली के लगभग 745 स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं हैं। दिल्ली के लगभग 70 प्रतिशत स्कूलों में सायंस और कॉमर्स की पढ़ाई की व्यवस्था ही नहीं है। थी। 2015 में अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली में 11,000 बसों को उतारने का वादा किया था लेकिन दिल्ली में केवल 3,680 बसें ही हैं जबकि 2015 में दिल्ली में 6,600 बसें थी।
*******************
केजरीवाल सरकार ने डीटीसी की 1,000 बसों की खरीद और मेंटेनेंस में भी भारी अनियमितता की। इन बसों की खरीद के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये की डील हुई जबकि इन बसों के मेंटिनेंस के लिए 3,500 करोड़ रुपये की डील की गई। बवाल होने पर टेंडर को रोक दिया गया।
*******************
बिजली बिल में भी अरविन्द केजरीवाल सरकार ने जम कर भ्रष्टाचार किया। दिखावे को तो केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली का दावा किया जबकि अरविन्द केजरीवाल सरकार की शह पर बिजली कंपनियों ने दिल्लीवासियों से सरचार्ज के नाम पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए वसूले।
*******************
बिजली कंपनियों में अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने लोगों को डायरेक्टर के रूप में बिठा कर भारी घोटाला किया। जिन बिजली कंपनियों पर दिल्ली सरकार का बड़ा बकाया था, उस पर ब्याज की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 कर दी गई जिससे सरकारी खजाने को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
*******************
दिल्ली जल बोर्ड पहले लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के लाभ में था लेकिन आज यह करोड़ों रुपये के घाटे में चला गया है। सीएजी ने 17 चिट्ठियां लिखी हैं लेकिन अब तक लगभग 57,000 करोड़ रुपये के घाटे और ऋण की देनदारियों की ऑडिट भी नहीं हुई है।
*******************
मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर जम कर भ्रष्टाचार हुआ। कोरोना काल में किस तरह अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से भागती रही, यह हम सबने देखा है। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में कई अस्पताल बनाने का वादा किया था लेकिन एक भी नया हॉस्पिटल नहीं बना।
*******************
अरविन्द केजरीवाल पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे। कहते थे कि सरकार में आयेंगे तो स्वच्छ प्रशासन देंगे। सत्ता में आने के बाद ऐसा स्वच्छ प्रशासन दिया कि कुशासन के लिए बदनाम कांग्रेस पार्टी भी शरमा गई। कमीशन के लिए तो कांग्रेस बदनाम थी लेकिन केजरीवाल सरकार ने कांग्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
*******************
केजरीवाल सरकार के तीन-तीन मंत्री जेल में हैं। इनमें से भी कोई किसी जांच एजेंसी के कारण नहीं बल्कि अदालत और कानून के कारण जेल में बंद हैं। इनके पांच-पांच विधायक जेल जाकर आये हैं और अब बेल पर हैं। स्वच्छ प्रशासन का दावा करने वाले जेल और बेल के बीच में घूम रहे हैं।
*******************
2012 में जब एमसीडी का विभाजन हुआ था, तब से तीनों नगरनिगम विभाजन के बाद से फंड की कमी से जूझ रहे थे, विकास की गति भी बाधित हो रही थी। अब हमने तीनों नगर निगमों को एक बनाया है। निगर निगम चुनाव के बाद हम सब पुनः विजय उत्सव मनाएंगे।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित विशाल ‘पंच परमेश्वर' रैली को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा का आधार स्तंभ बताते हुए दिल्ली की झूठी एवं भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल सरकार पर जोरदार प्रहार किया। कार्यक्रम में दिल्ली के सभी 13,000 से अधिक बूथों से पंच परमेश्वर शामिल हुए थे। पंच परमेश्वर रैली में दिल्ली के कोने-कोने से इतने भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए कि रामलीला मैदान में मानो जन-सैलाब उमड़ पड़ा। यह कोई कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं बल्कि जन-सभा सा प्रतीत हो रहा था। कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, दिल्ली के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, सह-प्रभारी श्रीमती अलका गुर्जर, संगठन मंत्री श्री सिद्धार्थन, दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री रामबीर सिंह बिधूड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय गोयल, दिल्ली से भाजपा के सांसद डॉ हर्षवर्धन, श्री रमेश बिधूड़ी, श्री मनोज तिवारी, श्री गौतम गंभीर, श्री हंसराज हंस, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजेंद्र गुप्ता श्री श्याम जाजू एवं श्री विजेंद्र गुप्ता सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पंच परमेश्वर रैली में आये हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया और उनसे दिल्ली से पहले नगर निगम चुनाव में, फिर आने वाले विधान सभा चुनाव में झूठी, भ्रष्टाचारी और जनता से विश्वासघात करने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार है। केजरीवाल सरकार ने एक के बाद एक घोटाले किये। हर विभाग में भ्रष्टाचार किया। अरविंद केजरीवाल, आपने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है। दिल्ली की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। दिल्ली नगर निगम चुनाव और फिर दिल्ली विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय और आम आदमी पार्टी की करारी हार तय है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां तो रामलीला मैदान में जनसभा करने से भी कतराती है लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के इस पंच परमेश्वर रैली ने इसे जनसभा में तब्दील कर दिया है।
केजरीवाल सरकार का शराब घोटाला
शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल कहते थे कि शराबबंदी करेंगे। ये बहुत बुरी चीज होती हैं। कहते थे कि दुकानें कम करूंगा, गली-मोहल्लों से शराब के दुकानों को बंद करूंगा। जैसे ही सत्ता में आये, हर गली-मोहल्ले में शराब की दुकानें खोल दी और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का अपराध किया। पहले दिल्ली में शराब बिक्री पर ठेकेदारों को केवल 2% कमीशन मिलता था, केजरीवाल सरकार ने उसे बढ़ा कर 12% कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि जहां शराब बिक्री के कमीशन में ठेकेदारों को केवल 400 करोड़ रुपये जाते थे, वहां कमीशन में लगभग 2,400 करोड़ रुपये जाने लगे। स्टिंग ऑपरेशन में यह सामने आया है कि शराब ठेकेदारों को 12% कमीशन देकर उनसे 6 फीसदी कमीशन का रुपया अवैध तरीके से आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने अपने लिए ले लिया। मतलब ये कि जो पैसे सरकार के खजाने में जाने चाहिए थे, वे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की झोली में आ गए। ये सच्चाई स्टिंग से सामने आई है। ऐसे घोटालेबाजों को सत्ता में बने नहीं रहना चाहिए।
केजरीवाल सरकार का एजुकेशन स्कैम
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल, उनके मंत्री और आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर तरह-तरह के दावे करती है, कहती है कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ़ दुनिया भर में हो रही है लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। दिल्ली में स्कूलों में लगभग 2526 कमरे और 160 टॉयलेट्स बनाने थे जिसके लिए 860 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था। सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने अपने ऑब्जरवेशन में एक क्लास रूम की निर्माण लागत 5 लाख रुपये आंकी जबकि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने ठेकेदारों को लगभग एक क्लास के लिए 33 लाख रुपये का भुगतान किया। साथ ही, निर्माण और कार्यों में भी जम कर धांधली की गई। जीएफआर और सीपीडब्ल्यूडी वर्क्स मैनुअल का खुला उल्लंघन किया गया। कहीं-कहीं तो कमरे भी पक्के नहीं बने, केवल सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया। ये भाजपा या मेरा आरोप नहीं है बल्कि सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन का ऑब्जरवेशन है। एक बात और बहुत गंभीर है कि आज दिल्ली के लगभग 745 स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं हैं। एक अध्ययन के मुताबिक़ दिल्ली के लगभग 70 प्रतिशत स्कूलों में सायंस और कॉमर्स की पढ़ाई की व्यवस्था ही नहीं है। अरविन्द केजरीवाल कहते थे कि गरीबों बच्चे पढ़ कर डॉक्टर बनेंगे। क्या बच्चे इस तरह पढ़ कर डॉक्टर बनेंगे? अरविन्द केजरीवाल जी, झूठ बोलना, लोगों को बरगलाना और गलत बातों के जरिये समाज को गुमराह करना आपकी फितरत बन चुकी है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार का ट्रांसपोर्ट घोटाला
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार के ट्रांसपोर्ट घोटाले पर भी जम कर बरसते हुए कहा कि जब अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तब दिल्ली में बसों की संख्या 6,600 थी। कई अध्ययनों में दिल्ली में लगभग 15,000 बसों की जरूरत बताई गई थी। 2015 में अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली में 11,000 बसों को उतारने का वादा भी किया था जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली में केवल 3,680 बसें ही रह गई हैं। केजरीवाल सरकार ने डीटीसी की 1,000 बसों की खरीद और मेंटेनेंस में भी भारी अनियमितता की। इन बसों की खरीद के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये की डील हुई जबकि इन बसों के मेंटिनेंस के लिए 3,500 करोड़ रुपये की डील की गई। ये अलग बात है कि जब हमारे नेताओं ने इस पर आवाज उठाई और इस घोटाले की सच्चाई बाहर आनी शुरू हुई तो टेंडर रोक दिया गया लेकिन अरविन्द केजरीवाल जी की नीयत और उनकी सरकार की सच्चाई तो जनता के सामने आ ही गई।
केजरीवाल सरकार में बिजली घोटाला
श्री नड्डा ने कहा कि बिजली बिल में भी अरविन्द केजरीवाल सरकार ने जम कर भ्रष्टाचार किया। दिखावे को तो केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली का दावा किया जबकि अरविन्द केजरीवाल सरकार की शह पर बिजली कंपनियों ने दिल्लीवासियों से सरचार्ज के नाम पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए वसूले। इसकी सीएजी जांच भी नहीं हुई। बिजली कंपनियों में अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने लोगों को डायरेक्टर के रूप में बिठा कर भारी घोटाला किया। जिन बिजली कंपनियों पर दिल्ली सरकार का बड़ा बकाया था, उस पर ब्याज की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 कर दी गई जिससे सरकारी खजाने को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। ऐसे भ्रष्टाचारियों को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है।
दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला और हेल्थ स्कैम
दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पहले लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक के लाभ में था लेकिन आज यह करोड़ों रुपये के घाटे में चला गया है। सीएजी ने 17 चिट्ठियां लिखी हैं लेकिन अब तक लगभग 57,000 करोड़ रुपये के घाटे और ऋण की देनदारियों की ऑडिट भी नहीं हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य घोटाले से तो सब लोग वाकिफ हैं ही। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर जम कर भ्रष्टाचार हुआ। कोरोना काल में किस तरह अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से भागती रही, यह हम सबने देखा है। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में कई अस्पताल बनाने का वादा किया था लेकिन अरविन्द केजरीवाल सरकार ने एक भी नया हॉस्पिटल नहीं बनाया। प्रधानमंत्री जी देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दे रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में गरीबों को इस योजना के लाभ से वंचित रखने का पाप कर रही है।
भ्रष्टाचार में अरविन्द केजरीवाल सरकार ने कांग्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़ा
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लोकपाल बिल की मांग को लेकर धरना देते थे, अनशन पर बैठते थे। बड़ी-बड़ी बातें करते थे। कहते थे कि सरकार में आयेंगे तो स्वच्छ प्रशासन देंगे। सत्ता में आने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने ऐसा स्वच्छ प्रशासन दिया कि कुशासन के लिए बदनाम कांग्रेस पार्टी भी शरमा गई। कमीशन के लिए तो कांग्रेस बदनाम थी लेकिन अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने तो कांग्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। केजरीवाल सरकार के तीन-तीन मंत्री जेल में हैं। इनमें से भी कोई किसी जांच एजेंसी के कारण नहीं बल्कि अदालत और कानून के कारण जेल में बंद हैं। इनके पांच-पांच विधायक जेल जाकर आये हैं और अब बेल पर हैं। स्वच्छ प्रशासन का दावा करने वाले जेल और बेल के बीच में घूम रहे हैं। ये है इनकी ईमानदारी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा देश का चहुंमुखी विकास
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चहुँमुखी विकास हो रहा है। दिल्ली में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विकास के कई कार्य किए, लेकिन नाकारा केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास कार्यों में बाधा डालने का काम करती रही है। भारतीय जनता पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत', ‘सबका साथ-सबका विकास' और अंत्योदय के सिद्धांत के मूल मंत्र पर काम करती है। हम सब भाग्यशाली हैं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। हमारे पास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व है, परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले कार्यकर्ता हैं और देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण करने का समर्पण भी।
श्री नड्डा ने कहा कि जन संघ के समय से ही हम विचारधारा के प्रति समर्पित रहे। देश में सारी राजनीतिक पार्टियों का आचार-विचार बदल गया, उनकी सोच बदल गई और उनका तौर-तरीका बदल गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपनी विचारधारा से बिल्कुल भी डिगी नहीं। इंडियन नेशनल कांग्रेस न तो इंडियन रह गई है, न ही नेशनल और न ही कांग्रेस। यह तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। हमने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी अगुआई में जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का अभियान शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हम इसके लिए संघर्ष करते रहे और 05 अगस्त 2019 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित भाई शाह जी की रणनीति के बल पर धारा 370 भी धाराशायी हुआ। हमारी हर यात्रा और आंदोलन का एकमात्र उद्देश्य देश और समाज का कल्याण ही रहा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2019 से देश में जितने भी चुनाव हुए, उनमें से अधिकतर चुनावों में भाजपा को विजयश्री मिली। बिहार, असम, पुदुच्चेरी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हमारी सरकार बनी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में तो हमें रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली। साथ ही पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में भी हमें बंपर जीत मिली। कोरोना काल में सेवा ही संगठन के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक सोच, सद्भावना, संवाद के साथ मानवता की जी-जान से सेवा की। हमारी हर योजना के केंद्र में गरीब कल्याण ही निहित है। देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, लगभग 23 करोड़ किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड मिला है और ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा मिला है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रस्थापित की है।
एमसीडी चुनाव में जीत के बाद भाजपा मनाएगी विजय का उत्सव
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी में काफी कार्य किया है। 2012 में जब एमसीडी का विभाजन हुआ था, तब से तीनों नगर निगमों के काम-काज में काफी दिक्कत आ रही थी। तीनों नगर निगम विभाजन के बाद से फंड की कमी से जूझ रहे थे, विकास की गति भी बाधित हो रही थी। अब हमने तीनों नगर निगमों को एक बनाया है। निगर निगम चुनाव के बाद हम सब पुनः विजय उत्सव मनाएंगे।
****************************
To Write Comment Please लॉगिन