भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नई दिल्ली में Modi@20 पुस्तक पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “वन लाइफ - वन मिशन" की उक्ति को चरितार्थ करते हुए सार्थक रूप में जीते हैं। उनके जीवन का हर क्षण, हर पल देश की सेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहता है।
*****************
सार्वजनिक जीवन के 50 वर्ष और संवैधानिक पद पर प्रशासनिक प्रमुख के रूप में 20 वर्ष - आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का पूरा जीवन निष्कलंक और राष्ट्र की सेवा के प्रति सदैव रहा है। यह एक अद्वितीय रिकॉर्ड है। हर दिन, हर क्षण, हर पल - हमारे प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने - Dreams Meet Delivery को साकार कर दिखाया है। पीपल फर्स्ट, पॉलिटिक्स ऑफ़ यूनिटी एंड डेवलपमेंट, इन्क्लूसिव इकॉनमी, पैराडाइन शिफ्ट इन गवर्नेंस और वसुधैव कुटुम्बकम उनकी कार्यशैली के पांच पिलर्स हैं।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साढ़े 8 साल के कार्यकाल में सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि देश ‘सब चलता है' की सोच से ऊपर उठ कर अब यह विश्वास करने लगा है कि ‘बदल सकता है' और बदलाव संभव है।
*****************
मोदी @20 पुस्तक राजनैतिक जीवन के हर कार्यकर्ता के जीवन में बदलाव लाने वाला एक महत्वपूर्ण उपकरण है। सपने कैसे साकार होते हैं, लास्ट माइल डिलीवरी से आम जनता के जीवन में कैसे बदलाव आता है - इसके लिए हम सबको Modi @20 पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए।
*****************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रेवड़ियाँ बांटने में नहीं बल्कि देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं और इसी के लिए काम करते हैं।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन-भागीदारी की नई पहल की। योजनाओं से देश के सभी नागरिकों को जोड़ा। जन-भागीदारी से विकास का मार्ग खुला और देश को आगे बढ़ने की एक नई राह मिली। स्वच्छता अभियान, जन -भागीदारी का अनमोल उदाहरण है।
*****************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया को महान भारतीय सभ्यता, संस्कृति, विरासत, सद्भाव और सोच की महत्ता से परिचित कराया है। आज विदेशी मेहमान को भारत की परंपरा से जुड़ा हुआ प्रतीक चिह्न भेंट किया जाता है।
*****************
मोदी @20 पुस्तक में एक चैप्टर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह जी ने लिखा है। यह चैप्टर राजनैतिक और सामजिक जीवन में रुचि लेने वाले लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए।
*****************
आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी जीवन में कैसे आगे बढ़े, किस तरह संघर्ष किया, किस तरह उन्होंने परिश्रम की पराकाष्ठा की, किस तरह संगठन को मजबूती दी, किस तरह गुजरात में वे परिवर्तन के संवाहक बने और किस तरह पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाया - यह यात्रा हमें इस चैप्टर को पढ़ने से पता चलता है।
*****************
मैं अपने आप को काफी सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे संगठन के समय से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के सान्निध्य में कार्य करने का काफी अवसर मिला है।
*****************
जब मैं हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विपक्ष का नेता था और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, तब उन्होंने मुझे साइंटिफिक तरीके से विपक्ष की भूमिका को निभाने का मंत्र दिया था जिससे न केवल मेरी सोच बदली बल्कि मेरी कार्यशैली में भी बदलाव आया।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर से देशवासियों से आजादी के अमृत काल में पांच प्रण लेने की अपील की - विकसित भारत, गुलामी की सोच से आजादी, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा कर्तव्यबोध का भाव।
*****************
2047 में जब इस पर रिसर्च होगी कि 2022 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा था, उसका क्या असर हुआ है, तब पता चलेगा कि यह कितनी दूरदृष्टि वाली सोच है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें उनके नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। हमें देश के विकास में इसका लाभ उठाना चाहिए।
*****************
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्पष्ट मानना है कि हम लोग कुर्सी पर बैठने नहीं आये है बल्कि देश और प्रदेश का विकास करने आये हैं। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म उनका ध्येय रहा है।
*****************
कोविड के दौरान पूरी दुनिया की इकॉनमी धाराशायी लड़खड़ा गई थी लेकिन हमारी इकॉनमी स्टेबल थी। इस दौरान हमारी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ी और एक्सपोर्ट भी बढ़ गया। यह माहौल ईज ऑफ़ डूइंग में सुधार से संभव हुआ।
*****************
‘डिजिटल इंडिया' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक क्रांतिकारी पहल है। इससे न केवल इकॉनमी फॉर्मलाइज हुई है बल्कि भ्रष्टाचार भी ख़त्म हुआ है और लाभार्थियों तक सहायता पहुँचना भी आसान हुआ है।
*****************
कोविड के दौरान भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संगठन को ‘सेवा' की नई राह। उन्होंने ही भारतीय जनता पार्टी के मानवता की सेवा के इस मिशन को ‘सेवा ही संगठन' का नाम दिया।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में Modi@20 पुस्तक पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व, जीवन-दर्शन, सांगठनिक कौशल और अद्वितीय नेतृत्व क्षमता पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश जावड़ेकर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वैजयंत जय पांडा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अलका गुर्जर, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय गोयल सहित कई गणमान्य एवं विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “वन लाइफ - वन मिशन" की उक्ति को चरितार्थ करते हुए सार्थक रूप में जीते हैं। उनके जीवन का हर क्षण, हर पल देश की सेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहता है। ऐसे महान व्यक्तित्व के जीवन पर इतने कम समय में चर्चा नामुमकिन है। मोदी @20 पुस्तक, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं, उनकी कार्यशैली और उनके दर्शन को रेखांकित करती है। सार्वजनिक जीवन के 50 वर्ष और संवैधानिक पद पर पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में 20 वर्ष - उनका पूरा जीवन निष्कलंक और राष्ट्र की सेवा के प्रति सदैव रहा है। यह एक अद्वितीय रिकॉर्ड है। हर दिन, हर क्षण, हर पल - हमारे प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है। मैं चाहूंगा कि आप सब इस पुस्तक को जरूर पढ़ें। खासकर, सामाजिक और राजनैतिक विषयों में रुचि रखने वालों को ये पुस्तक जरूर पढ़ना चाहिए।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सोच के स्केल को ऊपर उठाने का कार्य किया है। श्री नरेन्द्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने डंके की चोट पर आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की। देश की आजादी के समय से लंबित जम्मू-कश्मीर की समस्या का स्थायी समाधान किया हमारे प्रधानमंत्री जी ने और उन्होंने देश में एक विधान, एक प्रधान और एक संविधान का सपना साकार कर दिखाया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सपना है - Dreams Meet Delivery. देश के सपनों को साकार करने का महती कार्य किया है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने। इसमें आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कार्य करने के तरीके को पांच पिलर्स के आधार पर व्याख्यायित किया गया है। ये पांच पिलर्स हैं - पीपल फर्स्ट, पॉलिटिक्स ऑफ़ यूनिटी एंड डेवलपमेंट, इन्क्लूसिव इकॉनमी, पैराडाइन शिफ्ट इन गवर्नेंस और वसुधैव कुटुम्बकम। पीपल फर्स्ट मतलब देश के नागरिकों का हित सबसे पहले। पॉलिटिक्स ऑफ़ यूनिटी एंड डेवलपमेंट का मतलब है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। यह महज एक नारा नहीं है बल्कि यह तो एकात्म मानववाद की धारणा से निकला है। इन्क्लूसिव इकॉनमी मतलब सर्वांगीण विकास। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने इनफॉर्मल इकॉनमी को फॉर्मल बनाने की पहल की। 2014 में देश में केवल पौने तीन करोड़ बैंक एकाउंट थे जबकि विगत 8 वर्षों में लगभग 45 करोड़ बैंक एकाउंट खोले जा चुके हैं। आज लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके बैंक एकाउंट में जाता है। हमारी सरकार की हर सोच में वसुधैव कुटुंबकम की सोच है। कोविड के दौरान जहाँ देश में 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये गए, वहीं हमने दुनिया के 100 देशों तक वैक्सीन पहुंचाए और 20 देशों को तो करोड़ों वैक्सीन हमने मुफ्त में दिए।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी @20 में अपने-अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध समाज जीवन के विशिष्ट हस्तियों ने अपने-अपने नजरिये से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व के बारे में अलग-अलग चैप्टर लिखा है। सपने कैसे साकार होते हैं और आम जनता के जीवन में कैसे बदलाव आता है, उन तक योजनाओं की डिलीवरी कैसे पहुँच रही है - इसके लिए यह पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए। इस पुस्तक से आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस के प्रति सोच भी पता चलती है। उन्होंने हमेशा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रेवड़ियाँ बांटने में नहीं बल्कि देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं और इसी के लिए काम करते हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि चाहे उज्ज्वला योजना हो, उजाला योजना हो, सौभाग्य योजना हो, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ’ अभियान हो, महिलाओं को सेना में स्थान देना हो, हेल्थ इंडिकेटकर्स के सारे पैरामीटर में सुधार हो, किसान कल्याण की बात हो या फिर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण की बात हो - हर क्षेत्र में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने नई पहल की है। श्री नरेन्द्र मोदी जी ये कार्य गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल से कर रहे हैं। उनकी पहल से मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आई है, गर्भवती महिलाओं की चिंता की गई है और लिंगानुपात में भी महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। किसान कल्याण की बात तो बहुत सारे नेता करते हैं लेकिन सही मायनों में आजादी के 75 वर्षों में यदि किसी ने किसान कल्याण के लिए काम किया है तो वे केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, स्वायल हेल्थ कार्ड हो, नीम कोटेड यूरिया हो, फसल बीमा योजना हो या किसानों को पेंशन देने की योजना हो। कोविड के दौरान पूरी दुनिया की इकॉनमी धाराशायी लड़खड़ा गई थी लेकिन हमारी इकॉनमी स्टेबल थी। इस दौरान हमारी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ी और एक्सपोर्ट भी बढ़ गया। यह माहौल ईज ऑफ़ डूइंग में सुधार से संभव हुआ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक क्रांतिकारी पहल है। इससे न केवल इकॉनमी फॉर्मलाइज हुई है बल्कि भ्रष्टाचार भी ख़त्म हुआ है और लाभार्थियों तक सहायता पहुँचना भी आसान हुआ है। गरीब मजदूरों को भी पेंशन मिलने की शुरुआत हुई है। कोरोना काल में महिलाओं, दिव्यान्गों, बुजुर्गों और विधवाओं के सीधे एकाउंट में पैसा पहुंचाया गया। एक क्लिक से किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के एकाउंट में पहुँच रहा है। हम सबने देखा कि दुनिया की सबसे व्यवस्थित कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेशन भारत का ‘कोविन' एप है जिसे दुनिया के कई देशों ने अपनाया। आयुष्मान भारत का लाभ लोगों को एक क्लिक से मिल रहा है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री जी ने 6 महीने में लगभग 15-20 बैठकें की और अधिकारियों से योजना की बारीकियों पर चर्चा कर इस व्यवस्था को दुरुस्त बनाया।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन-भागीदारी की नई पहल की। योजनाओं से देश के सभी नागरिकों को जोड़ा। जन-भागीदारी से विकास का मार्ग खुला और देश को आगे बढ़ने की एक नई राह मिली। नेशनल हेल्थ पॉलिसी और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर कई सेमीनार और चर्चाएँ की गई। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कम से कम 300 सेमीनार हुए। हजारों सुझाव आये। जीएसटी पर भी सभी हितधारकों के साथ चर्चा की गई। इसी तरह हमने आधार को लाभार्थियों की पात्रता का आधार बनाने की पहल की ताकि भ्रष्टाचार ख़त्म हो। स्वच्छता अभियान, जन -भागीदारी का अनमोल उदाहरण है। आज बच्चे, बड़ों को स्वच्छता की सीख दे रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता को जन-भागीदारी से लोगों की जीवन-शैली बनाया, लोगों का संस्कार बनाया। जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता और शौचालय की बात की तो कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इसका मजाक उड़ाया लेकिन स्वच्छता से कितना स्वास्थ्य लाभ आम नागरिकों को हो रहा है, अब ये धरातल पर दिख रहा है। विगत 8 वर्ष में देश में लगभग 11 करोड़ टॉयलेट्स बने और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया को भारतीय संस्कृति की महत्ता से परिचित कराया। उन्होंने दुनिया के सामने भारत की महान सभ्यता, संस्कृति, विरासत, सद्भाव और सोच को रखा है। आज विदेशी मेहमान को भारत की परंपरा से जुड़ा हुआ प्रतीक चिह्न भेंट किया जाता है।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी @20 पुस्तक में एक चैप्टर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह जी ने लिखा है। यह चैप्टर राजनैतिक और सामजिक जीवन में रुचि लेने वाले लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी जीवन में कैसे आगे बढ़े, किस तरह संघर्ष किया, किस तरह उन्होंने परिश्रम की पराकाष्ठा की, किस तरह संगठन को मजबूती दी, किस तरह गुजरात में वे परिवर्तन के संवाहक बने और किस तरह पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाया - यह यात्रा हमें इस चैप्टर को पढ़ने से पता चलता है। श्री नड्डा ने भाजपा के सदस्यता अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि ‘सदस्यता अभियान' पर भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने नया तरीका अपनाने की सलाह दी थी ताकि अधिक से अधिक लोग हमसे जुड़ सकें। तब काफी चिंतन मनन के बाद श्री अमित भाई शाह जी ने डिजिटल ड्राइव शुरू किया। इस ड्राइव में आने वाले लूपहोल्स को ख़त्म किया गया और फिर मिस्ड कॉल्स के जरिये हमारा सदस्यता अभियान शुरू हुआ। मिस्ड कॉल के जरिये जो सदस्य भाजपा के सदस्य बने, उनका पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिये वेरिफिकेशन भी कराया गया। इस तरह भाजपा के 11 करोड़ सदस्य बने और तरह भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी। वर्तमान में हमारी सदस्यता साढ़े 17 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गई है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपने आप को काफी सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे संगठन के समय से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के सान्निध्य में कार्य करने का काफी अवसर मिला है। उस वक्त उनका पूरा समय पार्टी की मजबूती के लिए समर्पित था। जब मैं हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विपक्ष का नेता था और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, तब उन्होंने मुझे साइंटिफिक तरीके से विपक्ष की भूमिका को निभाने का मंत्र दिया था जिससे न केवल मेरी सोच बदली बल्कि मेरी कार्यशैली में भी बदलाव आया।
श्री नड्डा ने कहा कि कोविड के दौरान भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संगठन को ‘सेवा' की नई राह दिखाई। उन्होंने ही भारतीय जनता पार्टी के मानवता की सेवा के इस मिशन को ‘सेवा ही संगठन' का नाम दिया। कोरोना के समय बाकी सभी पार्टियां लॉकडाउन की अवस्था में थी, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी थी जो जनता के बीच में उनकी भलाई के लिए काम कर रही थी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साढ़े 8 साल के कार्यकाल में सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि देश ‘सब चलता है' की सोच से ऊपर उठ कर अब यह विश्वास करने लगा है कि ‘बदल सकता है' और बदलाव संभव है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर से देशवासियों से अगले पांच वर्ष में ‘विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करने की अपील की है। उन्होंने देशवासियों से आजादी के अमृत काल में पांच प्रण लेने की अपील की है - 2047 तक विकसित भारत, गुलामी के अहसास से आजादी, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता पर जोर तथा अधिकारों के साथ नागरिकों में कर्तव्यबोध का भाव। जब हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वतंत्रता दिवस के इस भाषण का विश्लेषण करेंगे तो यह उनके सभी उद्बोधनों की तरह ऐतिहासिक तो है ही, साथ ही इसमें देश के लिए दूरदृष्टि भी है। 2047 में जब इस पर रिसर्च होगी कि 2022 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा था, उसका क्या असर हुआ है, तब पता चलेगा कि यह कितनी दूरदृष्टि वाली सोच है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें इतनी दूरदृष्टि के साथ कार्य करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री जी के साथ काम करने का अवसर मिला है, हमें देश के विकास में इसका लाभ उठाना चाहिए।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हर तीन महीने पर ‘सीएम कांफ्रेंस' की पहल की है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी में ‘गुड गवर्नेंस सेल' बना है। उनका स्पष्ट मानना है कि हम लोग कुर्सी पर बैठने नहीं आये है बल्कि देश और प्रदेश का विकास करने आये हैं। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म उनका ध्येय रहा है। मोदी @20 पुस्तक राजनैतिक जीवन के हर कार्यकर्ता के जीवन में बदलाव लाने वाला एवं उनके जीवन को एक नया अकार देने वाला महत्वपूर्ण उपकरण है। हम सभी को इसे अवश्य पढ़ना चाहिए और देश के विकास में अपनी भूमिका को निर्धारित करते हुए कटिबद्ध भाव से जुट जाना चाहिए।
महेंद्र कुमार
(कार्यालय सचिव)
To Write Comment Please लॉगिन