Salient points of speech of Hon'ble BJP President Shri J.P. Nadda while addressing Vijay Sankalp rallies in Gujarat


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
22-11-2022

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा गुजरात के शेहरा, चाणस्मा और सिद्धपुर में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात विधान सभा में इस बार सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे और ऐतिहासिक बहुमत से पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार का गठन होगा।

*******************

राहुल गाँधी जी आजकल भारत जोड़ रहे हैं कि तोड़ रहे हैं, पता ही नहीं चलता। वे भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटेकर को लेकर घूम रहे हैं। ये वही मेधा पाटेकर हैं जिन्होंने गुजरात की जनता को 20 साल तक नर्मदा के पानी से महरूम रखा और गुजरात की जनता के हितों पर डाका डाला। जनता इन्हें कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

*******************

राहुल गाँधी देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले और संसद पर हमले के दोषी आतंकी के फांसी की खिलाफत करने वाले लोगों के समर्थन में जेएनयू पहुंचे थे, देश की जनता यह भूली नहीं है। क्या ऐसे लोग देश जोड़ सकते हैं? अरे राहुल गाँधी जी, पहले पार्टी तो जोड़ लो।

*******************

आम आदमी पार्टी बैनर बेस्ड पार्टी है जबकि भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है। लेफ्ट-राईट, लेफ्ट-राईट करने के सिवा आम आदमी पार्टी कुछ भी नहीं कर सकती। अब आम आदमी पार्टी के झूठ को जनता समझ गई है। इस पार्टी का गुजरात में वही हश्र होगा जो हश्र उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था।

*******************

हिमाचल विधान सभा में भी सब के सब सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होगी। गुजरात में भी इनका यही हाल होगा। हर सीट पर इनकी जमानत जब्त होगी।

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली गुजरात की भाजपा सरकार के अथक परिश्रम से आज गुजरात गुड गवर्नेंस, लॉजिस्टिक परफॉरमेंस, फ़ूड सेफ्टी और पॉवर सरप्लस स्टेट में सबसे आगे है। ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में भी गुजरात काफी आगे है।

*******************

गुजरात पॉलिसी मेकिंग स्टेट के रूप में जाना जाता है। चाहे नई औद्योगिक नीति हो, नई टूरिज्म नीति हो, -व्हीकल पॉलिसी हो, स्पोर्ट्स पॉलिसी हो, सेमीकंडक्टर पॉलिसी हो या फिर लॉजिस्टिक पॉलिसी, गुजरात ने हर क्षेत्र में इनिशिएटिव लेते हुए देश को नई राह दिखाई है।

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रस्थापित की। कांग्रेस पार्टी समस्याओं को लटकाने और भटकाने के साथ-साथ झूठ बोलने और जनता को बरगलाने में लगी रहती है।

*******************

कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुला दिया लेकिन ये हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने उनके सम्मान में दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमास्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' का निर्माण कराया।

*******************

गुजरात का विकास मॉडल डेवलपमेंट का पर्याय बन चुका है। इसकी नींव गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही रखी थी। देश में विदेशी निवेश का लगभग 40% निवेश गुजरात में हो रहा है। गुजरात में भू-जल स्तर लगभग 67 प्रतिशत बढ़ा है जबकि अन्य जगहों पर घट रहा है।

*******************

कांग्रेस ने लगातार आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का अपमान किया और उन्हें एक वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जबकि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनका सशक्तिकरण किया।

*******************

ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पहले एक गरीब दलित परिवार से आये श्री रामनाथ कोविंद जी को देश के राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित किया और दूसरी बार उन्होंने इस पद के लिए एक अत्यंत ही गरीब आदिवासी परिवार से आई बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का चुनाव किया।

*******************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर जनजाति गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की। साथ ही, उन्होंने नेशनल ट्राइबल रिसर्च सेंटर की भी स्थापना की। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज मंगलवार को गुजरात के आनियाद क्रॉस रोड (शेहरा), सरदार चौक (चाणस्मा) और देथली क्रॉस रोड (सिद्धपुर) में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया और गुजरात की जनता से भारतीय जनता पार्टी को अपना पूरा आशीर्वाद देते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जिस तरह से देश को आजादी दिलाने में देश का कोई भी नागरिक महात्मा गाँधी जी के योगदान को भुला नहीं सकता, ठीक उसी तरह देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के भी योगदान को कोई भुला नहीं सकता। अब आधुनिक भारत का नवनिर्माण हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। गुजरात का विकास मॉडल डेवलपमेंट का पर्याय बन चुका है। इसकी नींव गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही रखी थी। कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुला दिया लेकिन ये हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने उनके सम्मान में दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमास्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' का निर्माण कराया।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का अपमान किया। क्यों आज तक भारत के राष्ट्रपति पद पर आज तक कोई आदिवासी समाज के व्यक्ति क्यों नहीं आसीन हुए थे? ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पहले एक गरीब दलित परिवार से आये श्री रामनाथ कोविंद जी को देश के राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित किया और दूसरी बार उन्होंने इस पद के लिए एक अत्यंत ही गरीब आदिवासी परिवार से आई बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का चुनाव किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर जनजाति गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की। साथ ही, उन्होंने नेशनल ट्राइबल रिसर्च सेंटर की भी स्थापना की। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े, आदिवासियों और दलितों को एक वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनका सशक्तिकरण किया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी जी आजकल भारत जोड़ रहे हैं कि तोड़ रहे हैं, पता ही नहीं चलता। वे भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटेकर को लेकर घूम रहे हैं। ये वही मेधा पाटेकर हैं जिन्होंने गुजरात की जनता को 20 साल तक नर्मदा के पानी से महरूम रखा और गुजरात की जनता के हितों पर डाका डाला। मेधा पाटेकर को आम आदमी पार्टी ने भी लोकसभा का टिकट दिया था। जिन लोगों ने गुजरात के खिलाफ षड्यंत्र किया, राहुल गाँधी उनको लेकर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को गुजरात की जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई भी बढ़ी, साथ ही माँ नर्मदा का पानी 115 डैम में भी पहुंचा। राहुल गाँधी संसद पर हमले के दोषी आतंकी के फांसी के खिलाफ देशद्रोही नारे लगाने वालों के समर्थन में जेएनयू पहुंचे थे, देश की जनता यह भूली नहीं है। राहुल गाँधी ने भारत तेरे टुकड़े होंगे का राष्ट्रद्रोही नारा लगाने वालों का समर्थन किया था। क्या ऐसे लोग देश जोड़ सकते हैं? अरे राहुल गाँधी जी, पहले पार्टी तो जोड़ लो।

 

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अ आम आदमी पार्टी के झूठ की राजनीति को जनता समझ गई है। इस पार्टी का गुजरात में वही हश्र होगा जो हश्र उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में हुआ था। उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में लगभग सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी। उत्तराखंड में ये सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। स्थिति ये हो गई कि इनके 70 में से 68 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड के इनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। गोवा में भी आम आदमी पार्टी जीतने का दवा कर रही थी लेकिन वहां भी 39 में से इनके 35 उम्मीदवारों की जमानत जब हो गई। हिमाचल विधान सभा का चुनाव भी आम आदमी पार्टी ने लड़ा है। मैं आपको बता दे रहा हूँ कि वहां भी सब के सब सीटों पर इनकी जमानत जब्त होगी। गुजरात में भी इनका यही हाल होगा। हर सीट पर इनकी जमानत जब्त होगी। ये आपका ट्रैक रिकॉर्ड है। आम आदमी पार्टी बैनर बेस्ड पार्टी है जबकि भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है। लेफ्ट-राईट, लेफ्ट-राईट करने के सिवा आम आदमी पार्टी कुछ भी नहीं कर सकती।

 

श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात में लगभग आयुष्मान भारत के अतिरिक्त अमृत योजना के तहत 41 लाख और लोगों को स्वास्थ्य बीमा का का कवच मिल रहा है। गुजरात में 522 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। राजकोट में एम्स की स्थापना की गई। कांग्रेस के 55 साल के राज में देश में केवल एक एम्स खोला गया जबकि 6 एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजेपयी जी की सरकार में और 15 नए एम्स पिछले 8 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में खोलने की शुरुआत हुई। देश भर में विगत 8 वर्षों में लगभग 200 मेडिकल कॉलेज खोले गए। गोधरा में भी एक मेडिकल कॉलेज खोला गया है। शेहरा में भी मेडिकल कौलेज खोला जाने वाला है। जल्द ही इसके लिए भूमि अधिगृहीत कर ली जायेगी। गुजरात में लगभग 66 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। फसल बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 1.20 लाख क्लेम का सेटलमेंट कर दिया गया है। गुजरात की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने राज्य में लगभग 15 लाख किसानों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया है और लगभग 32,000 किसानों को ट्रैक्टर खरीदने में आर्थिक मदद दी है। गुजरात में ड्रॉप आउट रेशियो भी लगातार 3% से नीचे है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली गुजरात की भाजपा सरकार के अथक परिश्रम से आज गुजरात गुड गवर्नेंस, लॉजिस्टिक परफॉरमेंस, फ़ूड सेफ्टी और पॉवर सरप्लस स्टेट में सबसे आगे है। ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में भी गुजरात काफी आगे है। गुजरात पॉलिसी मेकिंग स्टेट के रूप में जाना जाता है। चाहे नई औद्योगिक नीति हो, नई टूरिज्म नीति हो, -व्हीकल पॉलिसी हो, स्पोर्ट्स पॉलिसी हो, सेमीकंडक्टर पॉलिसी हो या फिर लॉजिस्टिक पॉलिसी, गुजरात ने हर क्षेत्र में इनिशिएटिव लेते हुए देश को नई राह दिखाई है। देश में विदेशी निवेश का लगभग 40% निवेश गुजरात में हो रहा है। गुजरात में तीन करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण निधि का लाभ मिल रहा है। लगभग शत प्रतिशत किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड मिला है। गुजरात में भू-जल स्तर लगभग 67 प्रतिशत बढ़ा है जबकि अन्य जगहों पर घट रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रस्थापित की। कांग्रेस पार्टी समस्याओं को लटकाने और भटकाने के साथ-साथ झूठ बोलने और जनता को बरगलाने में लगी रहती है। पहले देश का कृषि बजट महज 27,000 करोड़ रुपये हुआ करता था, आज लगभग 1.24 लाख करोड़ रुपये है। 9 करोड़ लोगों को गैस का मुफ्त कनेक्शन मिला है, 11 करोड़ शौचालय बनाये गए हैं, लगभग तीन करोड़ गरीबों के आवास बनाए गए हैं और लगभग 8 करोड़ घरों में नल से जल पहुँचाया गया है। 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच-पांच किलो मुफ्त राशन मिल रहा है।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन