Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Jagtial (Telangana)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
18-03-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जगतियाल (तेलंगाना) में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को जगतियाल, तेलंगाना में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और तेलंगाना की जनता से राज्य की हर सीट पर एनडीए को विजयी बनाने की अपील करते हुए प्रचंड बहुमत से केंद्र में फिर एक बार, मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

      भाजपा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जगतियाल रैली में रिकॉर्ड स्नेह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हवा किस ओर बह रही है। तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और बीआरएस का सूपड़ा साफ कर देगी। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।

 

      अबकी बार, 400 पार। विकसित भारत के लिए 400 पार। विकसित तेलंगाना के लिए 400 पार। तीसरी बड़ी इकॉनॉमी के लिए 400 पार। गरीब की उन्नति के लिए 400 पार। किसान कल्याण के लिए 400 पार। युवाओं को नए अवसर के लिए 400 पार। महिला सशक्तिकरण के लिए 400 पार। मज़बूत भारत के लिए 400 पार। आत्मनिर्भर भारत के लिए 400 पार। समृद्ध भारत के लिए 400 पार।

 

      लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का उत्सव प्रारंभ हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं। 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान 'विकसित भारत' के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा।

 

      एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया।

 

      तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा। और अब, काँग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM स्टेट बना लिया है। यहां से लूटे गए पैसों का इस्तेमाल कांग्रेस झूठ और साजिश के लिए करती है। तेलंगाना से लूटा हुआ ये पैसा दिल्ली तक जाता है। वहां परिवारवादी लोगों की तिजोरी पहुंचता है। तेलंगाना के लोग जानते हैं एक घोटालेबाज दूसरे घोटालेबाज पर कभी कार्रवाई नहीं कर सकती।

 

      BRS और कांग्रेस एक दूसरे के लिए चाहे कितनी भी कवर फ़ायर कर लें, इनकी एक एक लूट का हिसाब होता रहेगा। मोदी, तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को छोड़ेगा नहीं। ये मोदी की गारंटी है।

 

      परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिये, देश में जितने भी बड़े घोटाले हुये हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी।

 

      हम सब शक्ति की आराधना करते हैं। हमने चंद्रयान की सफलता को भी शिव शक्ति नाम देकर शक्ति को समर्पित किया है। विपक्ष शक्ति के विनाश का बिगुल फूंक रहा है। मेरे लिए हर मां, बेटी, बहन शक्ति का रूप है। मैं शक्ति के रूप में उनकी पूजा करता हूं। मैं भारत माता का पुजारी हूं।

 

      चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मुंबई में INDI अलायंस की रैली थी जिसमें उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।

 

      एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।

 

      मैं पिछले तीन दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं। इससे पहले में तेलंगाना के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर भी आपकी सेवा में हाजिर हुआ था।

 

      इसी महीने मैंने आदिलाबाद से पूरे देश और तेलंगाना के लिए 56 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। रंगारेड्डी में भी हाईवे, रेलवे और एयरवेज इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़ी हजारों करोड़ की परियोजनाओं को समर्पित किया था। ये विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है. इसलिए तेलंगाना के कौने-कौने में बीजेपी के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है।

********************

To Write Comment Please लॉगिन