आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
21वीं सदी का ये समय भारत के लिए बहुत अहम है। ये समय विकसित भारत बनाने का है और जब भारत विकसित होगा तो बंगाल उसका बहुत बड़ा लाभार्थी होगा।
*************************
आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने केंद्र सरकार में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। अब पहली बार देश ने बीते 10 साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का विकास मॉडल देखा है।
*************************
आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है, मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है। मोदी तो भारत की जनता जनार्दन का एक सामान्य सेवक है।
*************************
मोदी कड़े और बड़े फैसले लेता है क्योंकि उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं। मोदी ने कड़े फैसले लिए, ताकि देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो। मोदी ने कड़े फैसले लिए ताकि देश आतंकवाद से मुक्त हो। मोदी ने बड़े फैसले लिए ताकि 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर मिलें।
*************************
अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। अभी तो हमें पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है। भाजपा ही है, जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है।
*************************
पूरे बंगाल ने, पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है।
*************************
बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का बहुत मजबूत होना जरूरी है TMC, लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी-गठबंधन सिर्फ झूठ और अफवाह की राजनीति में ही जुटे हैं।
*************************
इन्होंने राजबंशी, नाम और मतुआ साथियों की कभी परवाह नहीं की लेकिन आज जब भाजपा सरकार, CAA लेकर आई है, तो ये अफवाहें फैला रहे हैं। मां भारती पर आस्था रखने वाले हर परिवार को नागरिकता देना, मोदी की गारंटी है।
*************************
टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति ही झूठ पर, भ्रम और अप-प्रचार पर टिकी है। इंडी-गठबंधन, अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है। यहां, TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ाई करते दिखते हैं लेकिन दिल्ली में सारे एक साथ हैं।
*************************
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में विशाल जनसभा को संबोधित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल की जनता का भारतीय जनता पार्टी को अपार समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार की जनता से तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार को समाप्त करने का वादा किया और इसे मोदी का गारंटी बताया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वस्त किया कि पिछले 10 वर्षों में हुआ विकास तो अभी ट्रेलर है और अभी तो उन्हें देश को बहुत आगे ले जाना है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता के साथ अबकी बार 400 पार का आह्वान करते हुए भाजपा को 370 और एनडीए को 400 सीटों पर विजयी बनाने की अपील की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कूच बिहार की इस जनसभा में अलीपुरद्वार से भी भारी संख्या में लोग आए हैं और विशेष रूप से माताएं, बहनें एवं बेटियां विशाल संख्या में भारतीय जनता पार्टी को अपने आशीर्वाद देने आई हैं। बंगाल की जनता के इसी विश्वास और आशीर्वाद के कारण पूरा देश कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल की जनता को अपार प्रेम और स्नेह देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने 2019 चुनाव के दौरान हुई एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार के इसी मैदान के बीच में एक मंच बना दिया था ताकि ज्यादा लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुन न पाए। लेकिन इस बार ममता बनर्जी ने ऐसा कुछ नहीं किया, इसलिए आज लोग बड़ी संख्या में यहां पर एकत्रित हो पाएं। इस बार जनसभा में कोई अव्यवस्था उत्पन्न न करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने व्यंग्यात्मक रूप से पश्चिम बंगाल सरकार का आभार व्यक्त किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 21वीं सदी का समय भारत के लिए बहुत अहम है। यह समय भारत को विकसित बनाने का है और जब देश विकसित होगा तो उसका बहुत बड़ा लाभ बंगाल के लोगों को भी मिलेगा। 19 अप्रैल को जब बंगाल के मतदाता वोट देने की लिए जाएंगे, तो उन्हें याद रखना होगा कि यह देश को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है। इसके लिए केंद्र में एक स्थिर और मजबूत सरकार होना आवश्यक है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से 6-7 दशक तक लोगों ने केन्द्र सरकार में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा लेकिन अब पहली बार देश ने बीते 10 वर्षों में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का मॉडल देखा है। आज पूरा विश्व कहता है कि मोदी मजबूत और कठिन निर्णय लेने वाला नेता है लेकिन सत्य तो ये है कि मोदी तो भारत की जनता का सामान्य सा सेवक है। मोदी कड़े और बड़े निर्णय लेता है क्योंकि उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं। जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी ने गरीब को उसका हक भी दिया और गरीब को लूटने वालों के खिलाफ कठोर निर्णय भी लिए। देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद से मुक्त करने और 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर देने के लिए मोदी ने कड़े और बड़े फैसले लिए। आज देश का हर गांव डिजिटल हो रहा है, हर घर में फोन पहुंच गया है और ऐसा आधुनिक नेटवर्क तो दुनिया के कई विकसित देशों में भी नहीं है। ग्रामीण, गरीब, दलित, आदिवासी और महिलाओं के जीवन को आसान करने के लिए ही मोदी ने कड़े फैसले लिए हैं। कांग्रेस तो दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही लेकिन भाजपा सरकार ने 10 वर्ष में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। भाजपा की नीयत सही है तो नतीजे भी सही हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मोदी देश के भविष्य की चिंता करते हुए आने वाले पीढ़ियों के सामने दशकों पुरानी चुनौतियां हटा रहा है। मोदी की नीयत सही है इसीलिए अनेक दशकों बाद जम्मू कश्मीर को धारा 370 से आजादी मिली है, नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ है और 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। इसीलिए पूरा देश कहता है कि जहां से दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। मोदी की गारंटी के कारण ही पश्चिम बंगाल के करोड़ों परिवारों को निशुल्क राशन मिला है, 40 लाख गरीबों को पक्का घर मिला है, करोड़ों परिवारों को पहली बार शौचालय, बिजली, गैस, नल से जल कनेक्शन मिला है और पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8500 हजार करोड़ रुपए भेजे गए। पिछले 10 वर्षों में हुआ विकास तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो भाजपा सरकार को देश एवं पश्चिम बंगाल को बहुत आगे लेकर जाना है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है लेकिन मोदी के लिए तो पूरा भारत ही परिवार है। बंगाल के विकास के लिए भाजपा का यहां मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि भाजपा ही यहां माताओं और बहनों पर हो रहे अत्याचार को रोक सकती है। पूरे देश ने देखा है कि तृणमूल सरकार ने संदेशखाली के गुनेहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वो टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा थी। भाजपा ने संदेशखाली को दोषियों को सजा दिलवाने का संकल्प लिया है इसीलिए यहां पर हर बूथ पर कमल के फूल पर मतदान होना जरूरी है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि नारी सशक्तीकरण भाजपा की प्राथमिकता है। आगामी कार्यकाल में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना और नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत बहनों को ड्रोन पायलट बनाकर उनकी आय बढ़ाना मोदी की गारंटी है। माताओं और बहनों के समूह आत्मनिर्भर भारत के सपने को गति देंगे। कूचबिहार हो या अलीपुरद्वार ये पूरा क्षेत्र अनंत संभावनाओं का क्षेत्र है इसीलिए भाजपा सरकार इस पूरे क्षेत्र में विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बांग्लादेश के साथ व्यापार कारोबार और आवागमन को कानूनी तरीके से आसान बनाने के लिए भाजपा निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी गठबंधन सिर्फ झूठ और अफवाह की राजनीति कर रहा है। विपक्षी दलों ने राजमौसी, नामशूद्र और मतुआ समुदाय की कभी परवाह नहीं की लेकिन आज जब भाजपा सरकार सीएए लाई तो ये अफवाह फैला रहे हैं। मां भारती में आस्था रखने वाले हर परिवार को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है। टीएमसी और लेफ्ट पार्टियां चुनाव में अलोकतांत्रिक तरीके अपना जनता को डराएंगे लेकिन जनता 10 वर्षों के भाजपा के काम को देखकर मोदी की गारंटी पर भरोसा करेगी। टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस की राजनीति झूठ, भ्रम और अफवाह फैलाने पर टिकी हुई है। इंडी गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस आपस में लड़कर दिखाते हैं, मगर दिल्ली में तीनों एक साथ हो जाते हैं। टीएमसी के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर निकले, लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी, राशन घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ, मगर विपक्ष इन घोटालों में संलिप्त लोगों को बचाने की बात करता है। जनता के पैसे लूटने का अधिकार किसी को भी नहीं है, इसलिए इन भ्रष्टाचारियों को जेल में जाना होगा। विपक्ष के नेता संस्थानों द्वारा की जा रही जांच में रोड़े अटकाते हैं और दिन भर मोदी को गालियां देते रहते हैं। यह लोग चाहते हैं कि बंगाल में भ्रष्टाचार, टोलेबाजी और खून खराबे की राजनीति ऐसे ही चलती रहनी चाहिए। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, लेकिन विपक्ष के लोग कहते हैं भ्रष्टाचारी को बचाओ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये मोदी है, जो भ्रष्टाचारियों को सजा देकर ही रहेगा और आगामी 5 वर्षों में भ्रष्टाचारियों पर और कड़ी कार्रवाई होगी। मोदी सरकार बंगाल के लोगों के लिए जो योजनाएं बनाती है, बंगाल की ममता सरकार उसे राज्य में लागू नहीं होने देती है। टीएमसी ने आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजना को भी बंगाल में लागू होने से रोक दिया है। यदि आयुष्मान भारत योजना को बंगाल में लागू कर दिया गया होता, तो इलाज के लिए बंगाल के मरीजों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार की पहचान मेडिकल कॉलेज और एम्स बनाने की सरकार के रूप में है। आज केंद्र सरकार देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने पर जोर दे रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समूचे देश में सड़क, नेशनल हाइवे, आधुनिक रेलवे, एयरपोर्ट समेत हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। बंगाल सरकार को रिकॉर्ड पैसा देने के बाद भी टीएमसी की रोक-टोक के कारण, राज्य में कोई भी परियोजना समय से पूर्ण नहीं हो पाती है। देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में पर्यटन की भी बहुत बड़ी भूमिका होगी, जिसमें बंगाल का बड़ा योगदान होगा। देश आज खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही अपने राजवंशों, भाषा, संस्कृति और महापुरुषों का सम्मान करती है। चाय बागानों में काम करने वालों से लेकर हर क्षेत्र में कार्य करने वालों का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। मतदान के समय गर्मी बहुत होगी, सुबह सूरज निकलते ही मतदान के लिए जाएं। इस बार निर्वाचन आयोग बहुत तटस्थता के साथ चुनाव आयोजित कर रहा है। इसलिए टीएमसी के गुंडों से निडर होकर आपको मतदान करना है। 19 अप्रैल को कूच बिहार और अलीपुरद्वार में भारी संख्या में मतदान कर, भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
*************************
To Write Comment Please लॉगिन