आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पंजाब के पटियाला में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
देश के सामने एक तरफ भाजपा और NDA है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का ईडी-गठबंधन है, इंडी गठबंधन जिसके पास ना नेता है ना नीयत है।
******************
इंडी-गठबंधन समाज को, देश को बांटना चाहता है। लेकिन मोदी, भारत को विकसित बनाना चाहता है।
******************
राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास, पंजाब ने, सिख समाज ने, हमेशा आगे बढ़कर काम किया है।
******************
कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का क्या हाल बना दिया है? यहां से उद्योग-कारोबार पलायन कर रहा है, ड्रग्स का, नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।
******************
यहां रेत खनन माफिया, ड्रग्स माफिया और शूटर गैंग की मनमानी चलती है। पूरी सरकार कर्ज पर चल रही है, सारे मंत्री-संतरी मौज कर रहे हैं और जो कागजी सीएम हैं, उन्हें दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुरसत नहीं है।
******************
इंडी-गठबंधन वाले घोर सांप्रदायिक है। ये घोर जातिवादी हैं। ये घोर परिवारवादी हैं। सत्ता के लिए ये किसी को भी धोखा दे सकते हैं।
******************
यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया। और बंटवारा भी ऐसा किया कि 70 साल तक हमें करतारपुर साहिब को दूरबीन से देखना पड़ा।
******************
आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर आपके सामने है। हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहले श्री हरमंदिर साहब में विदेशों से भक्त चंदा नहीं दे पाते थे। हमने इसके लिए नियमों में छूट दी।
******************
श्री फतेहगढ़ साहिब तो साहेबज़ादे के शौर्य और शहादत का साक्षी रहा है। ये मोदी सरकार है, जिसने साहेबज़ादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया।
******************
अफगानिस्तान में हमारे सिख परिवार संकट में थे। हम सभी को सुरक्षित वापस लाए, हम गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को भी अदब के साथ लाए।
******************
ये भाजपा है, जो किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है। बीते 10 साल में पंजाब से गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद हुई। 10 साल में हमने MSP में ढाई गुना वृद्धि की।
***********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बृहस्पतिवार को पंजाब के पटियाला में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब की आप सरकार के भ्रष्टाचार और इंडी गठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील कुमार जाखड़, पटियाला लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमती परनीत कौर, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा से प्रत्याशी श्री गेजा राम बाल्मीकि, संगरूर लोकसभा से प्रत्याशी श्री अरविंद खन्ना, बठिंडा लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमती परमपाल कौर सिद्धू और फरीदकोट लोकसभा से प्रत्याशी श्री हंसराज हंस सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मैंने पंजाब में लंबा समय बिताया है। पंजाब के खेतों, खलिहानों और सड़कों पर साथियों के साथ घूमना मनमोहक यादों के रूप में हृदय में संचित हैं। देश में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है और जनता जनार्दन ने “फिर एक बार मोदी सरकार” की मुहर लगा दी है। पंजाब की जनता जानती है कि वोट उसे दीजिए जो सरकार बनाकर, विकसित भारत और विकसित पंजाब बनाने के संकल्प हेतु प्रतिबद्ध हो। 2024 का चुनाव देश को मजबूत बनाने का चुनाव है। आज देश के सामने एक ओर भाजपा और एनडीए सरकार है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों का इंडी गठबंधन है। इंडी गठबंधन के पास न ही नेता है न ही नीयत है। एक ओर मोदी सरकार लड़ाकू विमान से लेकर एयर क्राफ्ट तक भारत में बना रहा है, दूसरी ओर इंडी गठबंधन है, जो लिखित रूप में परमाणु हथियारों को समाप्त कर देने की बात करता है। आज बुद्ध पूर्णिमा है और आज ही के दिन भारत ने परमाणु परीक्षण करके अपनी शक्ति का परीक्षण किया था। एक ओर आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस रखने वाली मोदी सरकार है और दूसरी ओर इंडी गठबंधन वाले हैं जो आतंकवादियों के एनकाउन्टर पर आंसू बहाते हैं।
माननीय श्री मोदी जी ने कहा एक ओर मोदी सरकार है जिसने 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है जो जनता की कमाई और खेत-खलिहानों को आधा हिस्सा छीन लेना चाहता है। इंडी गठबंधन देश और समाज को बांटना चाहता है लेकिन मोदी भारत को विकसित भारत बनाना चाहता है। बात राष्ट्र, आस्था और संस्कृति की रक्षा की हो या पंजाब के विकास की हो, सिक्ख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है। पंजाब के लोगों ने खेती से लेकर उद्यमिता तक देश के विकास को नेतृत्व प्रदान किया है। कट्टर भ्रष्टाचरियों ने पंजाब का हाल बेहाल कर दिया है, उद्योग-कारोबार पलायन कर रहे हैं और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। पंजाब में राज्य सरकार का हुकूम नहीं चलता बल्कि रेत खनन माफिया, ड्रग माफिया और शूटर गैंग की मनमानी चलती है। पूरी सरकार कर्ज पर चल रही है और सभी मंत्री-संतरी मौज कर रहे हैं। कागजी मुख्यमंत्री को दिल्ली दरबार में हाजरी लगाने से फुर्सत नहीं है। क्या ऐसी सरकार पंजाब का विकास कर सकती है? पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि पंजा और झाड़ू दो अलग पार्टियां हैं लेकिन दुकान एक ही है। पंजाब में ये लोग आपस में लड़ रहे हैं और दिल्ली में साथ में नाच रहे हैं। जो लोग अन्ना हजारे को गुरु मानने के बाद उनके साथ धोखा कर सकते हैं, दिन में 100 बार झूठ बोल सकते हैं, ऐसे लोग न पंजाब का भला कर सकते हैं और न ही देश की पीढ़ी का भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।
यशस्वी श्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन को न विकास की परवाह है और न ही भारत की विरासत की चिंता हैं। देश को आजादी मिलने के दूसरे दिन ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने मंदिर निर्माण के काम को रोका। अब जब मंदिर बन गया है, तो यह लोग मंदिर को गालियां दे रहे हैं। आज दुनिया भर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और उनका स्वागत महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट कर रहा है, लेकिन इंडी गठबंधन को हर उस बात से नफरत है जिससे हमारी आस्था का सम्मान होता है। इंडी गठबंधन के नेता घोर जातिवादी, परिवारवादी और सांप्रदायिक हैं। सत्ता के लिए यह लोग किसी के साथ भी धोखा कर सकते हैं। कांग्रेस ने सत्ता के लिए ही देश का ऐसा बंटवारा किया कि 70 वर्षों तक श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब का दर्शन दूरबीन से करना पड़ा। जब बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई हुई, तब पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक सैनिक भारत के कब्जे में थे, अगर उस समय मोदी होता तो करतारपुर कॉरीडोर को लेकर ही उन जवानों को छोड़ता। कांग्रेस तो यह नहीं कर पाई, मगर मैंने गुरुओं की सेवा में अपना योगदान देने का प्रयास किया। आज करतारपुर कॉरीडोर सबके सामने है और सभी श्रद्धालु वहां आसानी से जा रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मोदी सरकार ने लंगर सेवा को टैक्स से मुक्त करने का निर्णय किया। पहले हरमंदिर साहिब में विदेशों से चन्दा लेने की व्यवस्था नहीं थी, मोदी ने इन नियमों में बदलाव किया और आज दुनिया के किसी भी कोने से हरमंदिर साहिब की सेवा की जा सकती है। मोदी सरकार ने साहिबजादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया, लेकिन पंजाब में अब भी ऐसे कुछ लोग हैं जिन्हें वीर बाल दिवस के महत्व के बारे में पता नहीं है। पंजाब के परिवार इस महत्वपूर्ण दिवस के लिए कई दिनों तक तप, व्रत करके जमीन पर सोते हैं, लेकिन देश के अन्य हिस्सों को इतने बड़े त्याग और बलिदान की जानकारी ही नहीं थी। मैं चाहता हूँ कि देश के हर कोने को साहिबजादों के शौर्य के बारे में पता चले। किसी भी बालक के लिए इससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है इसलिए मोदी सरकार ने वीर बाल दिवस के दिन हर स्कूल और कॉलेज में कार्यक्रम करवाने की पहल की है।
आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि अफगनिस्तान में सिख परिवार संकट में थे, लेकिन मोदी सरकार सभी को सुरक्षित भारत लेकर आई। भाजपा सरकार के मंत्री ने सिर पर रखकर अदब के साथ गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को भारत वापस लेकर आए। मेरा पंजाब से खून का नाता है। गुरु गोबिन्द सिंह जी के पहले पंच प्यारों में एक द्वारका के पंच प्यारे भी थे। जिस जामनगर जिले में द्वारका बसा है, वहां का सबसे बड़ा अस्पताल गुरु गोबिन्द सिंह जी के नाम पर ही है। लखपत गुरुद्वारा भूकंप की वजह से करीब-करीब ध्वस्त हो गया था, मैंने स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुए उसके पुन: निर्माण का संकल्प लिया। आज कच्छ के आखिरी गांव लखपत में वह गुरुद्वारा वैसा ही बना हुआ है जैसा गुरु नानक देव जी के समय पर था। मोदी यह सब वोट के लिए नहीं अपितु अपनी श्रद्धा के लिए करता है। गुरुओं के त्याग और बलिदान के प्रति मोदी का सर झुकता है। सबका साथ और सबका विकास की यही भावना भाजपा और एनडीए की पहचान है।
माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लिए तुष्टिकरण का वोटबैंक ही सब कुछ है। बंटवारे से पीड़ित दलित और सिख भाई-बहनों को मोदी नागरिकता दे रहा है, लेकिन इंडी गठबंधन सीएए का विरोध कर रही है। मोदी ने सीएए का कानून वोट पाने के लिए नहीं बल्कि पीड़ितों को नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया है। इंडी अलायंस ने सीएए के नाम पर दंगे भड़काए और आज भी खुलेआम कह रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो सीएए कानून को वापस ले लेंगे। गुरुओं ने हमें सामाजिक न्याय की सीख दी है इसीलिए भाजपा दलितों और पिछड़ों के सख्त समाजिक सशक्तिकरण पर बल दे रही है। मोदी ने देश और दुनिया को समर्पित बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़ी जगहों को पंचतीर्थ का नाम दिया है। बनारस में मुझे संत रविदास के अनुयायियों का स्वागत करने का अवसर कई बार प्राप्त हुआ है। भाजपा सरकार मध्य प्रदेश में संत रविदास जी का भव्य मंदिर बना रही है और काशी में संत रविदास जी की जन्मस्थली का विकास किया जा रहा है। गरीब का बेटा हर गरीब की चिंता करता है। मोदी सरकार ने हर जरूरतमंद को अनाज मुहैया कराने के लिए मुफ्त राशन योजना की शुरुआत की और आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी भी प्रदान की। जल जीवन मिशन के कारण प्रदूषित जल से होने वाली अनेक बीमारियों से बचाव हो पाया है।
यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि पंजाब को पाँच नदियों का आशीर्वाद प्राप्त है। यहाँ के किसान मिट्टी में सोना पैदा करते हैं, लेकिन इंडी गठबंधन वाले किसानों से भी झूठ बोलते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है। पिछले 10 वर्षों में पंजाब से गेंहू और धान की रिकार्ड तोड़ खरीदी हुई है और समर्थन मूल्य में ढाई गुना वृद्धि की गई है। किसान सम्मान निधि के तहत पंजाब के प्रत्येक किसान को 30 हजार रुपये मिल चुके हैं और भाजपा सरकार प्राकृतिक खेती पर जोर दे रही है। भारत तभी विकसित होगा जब पटियाला जैसा केंद्र विकसित होगा। आने वाले समय में भारत एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है जिसका सीधा लाभ पंजाब जैसे प्रदेशों को होगा। भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को विदेशी संस्थानों के लिए खोल दिया है इसका लाभ भी पटियाला जैसे शहरों को होगा। पटियाला खेलों का प्रमुख केंद्र ह और मोदी का संकल्प भारत को खेल महाशक्ति बनाने का है। 2036 तक होने वाले ओलंपिक को भारत में कराने की पूरी तैयारी में मोदी सरकार जुटी हुई है। खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स की मूलभूत आवश्यकताओं पर खर्च किया जा रहा है। भारत में ओलंपिक खेल होने से देश में स्पोर्टस ईकोनोमी का निर्माण होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पंजाब को उसका गौरव वापस दिलाने और नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है और यही मोदी की गारंटी है। आगामी 1 जून को पटियाला से श्रीमती परनीत कौर, फतेहगढ़ साहिब से श्री गेजा राम बाल्मीकि, संगरूर से श्री अरविंद खन्ना, भटिंडा से श्रीमती परमपाल कौर सिद्धू और फरीदकोट से श्री हंसराज हंस को विजयी बनाकर देश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनने की अपील की।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन