Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Bokaro (Jharkhand)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
21-05-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा झारखंड के बोकारो में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

खनिज संपदा के लिए सबसे धनवान राज्य झारखंड ही है, लेकिन यहाँ झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आने के बाद जिस प्रकार से भ्रष्टाचार बढ़ा है, झारखंड का जिस गति से विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ।

********************

झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनने के बाद राज्य में भ्रष्टाचार का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री के निजी सहायक के पास से करोड़ों रुपये कैश बरामद किया गया है और बिना मुख्यमंत्री के संरक्षण के यह कार्य नहीं हो सकता है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मानना है कि सिर्फ विरोधी पार्टी के नेता ही नहीं, बल्कि यदि पार्टी का कोई नेता भी भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

********************

कांग्रेस पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण देकर देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी क्योंकि भारत का संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता है।

********************

कांग्रेस का कहना है कि यदि भाजपा 400 से अधिक सीट जीतती है तो देश में तानाशाही शुरू हो जाएगी और संविधान को बदल दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस को याद करना चाहिए कि 132 में से 90 बार चुनी हुई सरकार को भंग करने का काम कांग्रेस ने ही किया है।

********************

1975 में चुनाव हारने के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर देश की जनता के मौलिक अधिकारों को छीनकर लोकतंत्र की हत्या की।

********************

पाक अधिकृत कश्मीर हमेशा से भारत का था, है और रहेगा। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में बढ़ती हुई विकास की गति को देखते हुए पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी भारत आना चाहते हैं।

********************

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने कहा था कि भारत में हुए उरी और पुलवामा के आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकवादी जिम्मेदार हैं। आज वही फवाद हुसैन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।

********************

लोकसभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ जीतकर तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को झारखंड के बोकारो में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों और कल्याणकारी नीतियों को रेखांकित किया एवं कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार में संलिप्तता को भी उजागर किया। कार्यक्रम के दौरान बोकारो भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयदेव राय, नेताप्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बाउरी एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में बोकारो को स्टील के लिए और धनबाद को कोयले के लिए जाना जाता है। विश्वभर में यह मान्यता है कि खनिज संपदा के लिए सबसे धनवान राज्य झारखंड ही है, लेकिन यहाँ झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आने के बाद जिस प्रकार से भ्रष्टाचार बढ़ा है, झारखंड का जिस गति से विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ। श्री अटल बिहारी जी ने झारखंड राज्य का गठन इस कल्पना के साथ किया था कि यहाँ बड़ी संख्या में गरीब और आदिवासी रहते हैं और यदि यह अलग राज्य बन जाएगा तो क्षेत्र का तेज गति से विकास किया जा सकता है। श्री बाबूलाल मरांडी, श्री अर्जुन मुंडा और श्री रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि इन तीनों नेताओं के दामन पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनने के बाद राज्य में भ्रष्टाचार का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। ऐसे भ्रष्ट लोग झारखंड की बागडोर नहीं संभाल सकते हैं। मुख्यमंत्री के निजी सहायक के पास से करोड़ों रुपये कैश बरामद किया गया है और बिना मुख्यमंत्री के संरक्षण के यह कार्य नहीं हो सकता है। अब ईडी द्वारा गिरफ्तारी होने के बाद भाजपा पर विरोधियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मानना है कि सिर्फ विरोधी पार्टी के नेता ही नहीं, बल्कि यदि पार्टी का कोई नेता भी भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री 24 घंटे के लिए गायब था और इस बारे में किसी को भी नहीं पता था। कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जाता था जिससे की उनके वोटबैंक पर कोई असर न पड़े। कांग्रेस के शासन में ईडी और सीबीआई द्वारा केवल 32 लाख रुपए जब्त किए गए हैं लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ईडी और सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को जब्त किया गया है। पिछले 10 वर्षों आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई गई है। कांग्रेस के शासन में बैंकों के हालत इतनी खराब थी कि भारत के सभी बैंक घाटे में चले गए थे, लेकिन आज आजाद भारत के इतिहास में पहली बार 3 लाख करोड़ रुपए के मुनाफे में बैंक गए हैं। आज दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और भारत का कद ऊंचा हुआ है। 10 वर्ष पहले भारत को एक कमजोर देश के रूप में देखा जाता था और भारत की बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व भारत की बात गंभीरता से सुनता है और उसपर अमल भी करता है। पूरी दुनिया में आज भारत को सम्मान के साथ देखा जाता है।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि 2 वर्षों से रूस यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, इस बीच आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृव्य के कारण युद्ध कुछ घंटों के लिए रोका गया और वहाँ पढ़ने वाले भारतीय मूल के छात्रों को सकुशल भारत पहुंचाया गया। कांग्रेस के कई मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कांग्रेस के इंडी गठबंधन में एक सरकार ऐसी भी थी कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके मंत्री को ही जेल की हवा खानी पड़ी थी, लेकिन उस पार्टी के साथ आज तक कांग्रेस गठबंधन में हैं। कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि यदि तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आती है, तो आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन भाजपा यह स्पष्ट तौर पर कहती है कि कोई भी ताकत आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकती है। कांग्रेस पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण देकर देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी क्योंकि भारत का संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता है। भाजपा धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव करने वाली पार्टी नहीं है। भाजपा ने कभी जनता की आँखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की बल्कि जनता की आँखों में आँखें  डालकर राजनीति की है। कांग्रेस का कहना है कि यदि भाजपा 400 से अधिक सीट जीतती है तो देश में तानाशाही शुरू हो जाएगी और संविधान को बदल दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस को याद करना चाहिए कि 132 में से 90 बार चुनी हुई सरकार को भंग करने का काम कांग्रेस ने ही किया है। 1975 में चुनाव हारने के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाया गया था, लोगों के मौलिक अधिकारों को छीन लिया था। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है और जो नहीं कहती है उसे भी पूरा  करती है। 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में भाजपा  ने जो कहा था संसद में बहुमत  मिलने के बाद उसे  भी पूरा करने का काम किया है। संसद में बहुमत मिलने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धारा  370 को समाप्त कर दिया गया।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि 1984 से भाजपा सरकार कहती थी कि अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हैं। प्रभु श्री राम अपनी झोपड़ी से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं और यह भारत में राम राज्य आने का शुभ संकेत है। जिस दिन भारत की जनता के अंदर दायित्व का बोझ बढ़ जाएगा, उस दिन देश में राम राज्य का आगाज हो जाएगा। जोयोगभारत के ऋषि मुनियों की देन है, उसका प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में रखने वाले पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और उस प्रस्ताव का विश्व के 172 देशों ने समर्थन किया था। अब 21 जून को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सबने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबी खत्म करेंगे लेकिन इसके उलट उनके राज में भारत की गरीबी बढ़ती गई। बीते 9 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं जिसकी पूरे विश्व में सराहना हुई है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने उल्लेख करते हुए कहा कि जब देश में कोरोना महामारी का संकट पैदा हुआ तो देश के गरीबों का पेट भरने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 किलो अनाज निशुल्क मुहैया कराया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने निर्णय लिया है कि 4 जून के बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष की आयु से अधिक किसी भी व्यक्ति को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। भाजपा सरकार जो कहती है वह करती भी है और देश में विश्वसनीयता का संकट मोदी सरकार कभी पैदा नहीं होने देगी। भारत अब ताकतवर देश बन चुका है, भारत किसी को छेड़ता नहीं हैं लेकिन अगर कोई देश भारत को छेड़ेगा तो भारत उस देश को छोड़ेगा नहीं। भारत का अपना एक चरित्र है, इसलिए कभी किसी देश पर हमला नहीं करता, लेकिन अगर कोई देश भारत की तरफ आँख उठाकर देखता है तो उसे पलटकर जवाब देने में सक्षम है। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन उन्हें भी अपना रवैया बदलना पड़ेगा। पाक अधिकृत कश्मीर हमेशा से भारत का था, है और रहेगा। वहां के लोग भी यह मांग करते हैं कि हम भारत के साथ जाना चाहते हैं। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में बढ़ती हुई विकास की गति को देखते हुए पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी भारत आना चाहते हैं। पाकिस्तान के सांसद फजलुर रहमान ने कहा है कि भारत विश्व की महाशक्ति बनता जा रहा है और पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया के सामने भीख मांग रहा है पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने कहा था कि भारत में हुए उरी और पुलवामा के आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकवादी जिम्मेदार हैं। आज वही फवाद हुसैन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारों के कारण पूरे विश्व में भारत के मस्तक पर कलंक का टीका लगता है और देश की छवि खराब होती है। अटल बिहारी जी की सरकार में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ और मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों से कार्यरत है लेकिन किसी भी मंत्री के ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।

 

माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और झामुमो पर तंज कसते हुए कहा कि देश में राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज और देश बनाने के लिए की जानी चाहिए। विपक्षी दल अपना परिवार बनाने के लिए राजनीति करते हैं लेकिन विफल हो जाते हैं। इसका उदाहरण है कि आज सीता सोरेन भारतीय जनता पार्टी के साथ आकर खड़ीं हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारत को धनवान और सशक्त बनाकर विश्व की महाशक्ति बनाना चाहती है, ताकि पूरे विश्व का कल्याण हो सके। माननीय रक्षामंत्री श्री रा सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा को विजयी बनाकर देश में फिर एक बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

********************

 

To Write Comment Please लॉगिन