Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Vijay Sankalp rallies in Rajula (Amreli ), Talaja (Bhavnagar), Mahuva (Bhavnagar) Gujarat


द्वारा श्री अमित शाह -
26-11-2022

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा गुजरात के राजुला (अमरेली), तलाजा (भावनगर) और महुवा (भावनगर) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

गुजरात में भाजपा इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत से पुनः सरकार बनाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री ने गुजरात और देश को समृद्ध, विकसित और सुरक्षित बनाया है।

***************

कांग्रेस पार्टी अपने शासनकाल में कोई काम नहीं करती थी और लोगों को दूसरों पर आश्रित बनाती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी लोगों को आत्मनिर्भर बनाती है। जहाँ कांग्रेस होती है, वहां भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति होती है लेकिन जहाँ भाजपा होती है, वहां केवल और केवल विकास होता है।

***************

कांग्रेस की सरकार में गुजरात भ्रष्टाचार, अपराध, घोटाला और तुष्टिकरण की राजनीति में नंबर वन था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात नीतिगत विकास, निवेश, स्टार्ट-अप्स, लघु-उद्योग, सुशासन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में नंबर वन है।

***************

कांग्रेस की सरकारों में गुजरात में पाकिस्तान के साथ सीमा पर अतिक्रमण होता था, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी होती थी लेकिन गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद सम्पूर्ण गुजरात से माफिया, तस्करों और गुंडों का सफाया हुआ और पूरे गुजरात में शांति स्थापित हुई।

***************

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नर्मदा बांध परियोजना का शिलान्यास किया था लेकिन इसे पूरा कर इसका लोकार्पण किया हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2017 में। पानी नहीं पहुंचाकर कांग्रेस ने गुजरात के लोगों के पेट पर लात मारी थी और किसानों के हितों पर कुठाराघात किया था।

***************

जिस मेधा पाटेकर ने 20 सालों तक सरदार सरोवर बांध योजना को अटकाया, लटकाया, भटकाया और गुजरात की जनता को माँ नर्मदा के जल से दूर रखा, वह मेधा पाटेकर राहुल गाँधी के साथ तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा में घूम रही हैगुजरात की जनता ऐसे लोगों को कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

***************

आम आदमी पार्टी ने 2014 में मेधा पाटेकर को लोक सभा का चुनाव लड़वाया था, हालांकि गुजरात की जनता ने तब करारा जवाब दिया था और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। मेधा पाटेकर से भी ज्यादा कोई सौराष्ट्र और गुजरात विरोधी है क्या? ऐसे लोग किस मुंह से गुजरात की जनता के सामने रहे हैं?

***************

राजा की जो नीयत होती है, वही प्रजा का भविष्य होता है भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस सत्ता में हो तो फिर विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

***************

आज कल कांग्रेस गुजरात में पोस्टर लगाए घूम रही है कि काम बोलता है जब कांग्रेस 32 साल से सत्ता में है नहीं तो फिर उनका कौन-सा काम बोलता है? वास्तव में कांग्रेस भाजपा सरकार के कार्यों का ही गुणगान कर रही है।

***************

अगर आज पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर का आदर्श मॉडल देखना है तो गुजरात में देखिये। देश में सबसे अधिक लघु उद्योग लगे, निवेश आया, स्टार्ट-अप लगे तो गुजरात में लगे। सबसे अधिक पर कैपिटा दुग्ध उत्पादन गुजरात में हो रहा है और मैन्युफेक्चरिंग में भी गुजरात अव्वल है।

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को गुजरात के राजुला (अमरेली), तलाजा (भावनगर) और महुवा (भावनगर) में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया और जनता का आह्वान करते हुए कहा कि गुजरात में भाजपा इस बार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत से पुनः सरकार बनाएगी। श्री शाह ने आज सबसे पहले मुंबई 26/11 के आतंकी हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा बलों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित करने का बड़ा काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को समृद्ध, विकसित और सुरक्षित बनाया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में जो विकास की यात्रा शुरू हुई, वह विकास यात्रा उनके प्रधानमंत्रित्व काल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और सौराष्ट्र से कामाख्या तक पहुंची है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में गाँवों में 24 घंटे बिजली पहुंचाई, क़ानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया, पानी की समस्या दूर की, खेतों तक सिंचाई का प्रबंध किया और गुजरात को कर्फ्यू-मुक्त राज्य बनाया। कांग्रेस की सरकारों में गुजरात में पाकिस्तान के साथ सीमा पर अतिक्रमण होता था, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी होती थी लेकिन गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद सम्पूर्ण गुजरात से माफिया, दादा और गुंडों का सफाया हुआ। उनके नेतृत्व में गुजरात की क़ानून व्यवस्था इतनी मजबूत हुई कि कच्छ और पोरबंदर में जेलों को भी बंद करना पड़ा। आज गुजरात में माफियाओं, दादाओं और अपराधियों की कोई जगह नहीं है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरे गुजरात में शांति और और लोगों को सुरक्षा प्रदान की। कांग्रेस की सरकार में गुजरात भ्रष्टाचार, अपराध, घोटाला और तुष्टिकरण की राजनीति में नंबर वन था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात नीतिगत विकास, निवेश, स्टार्ट-अप्स, लघु-उद्योग, सुशासन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में नंबर वन है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में गुजरात को पानी की एक-एक बूँद के लिए तरसना पड़ता था लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद लाखों चेक डैम बनाए, सरदार सरोवर बाँध की रुकावटें दूर की और प्रधानमंत्री बनने के बाद सरदार सरोवर बाँध को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। सरदार सरोवर बाँध और सौनी योजना से केवल खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा बल्कि पीने के लिए भी घरों तक पानी पहुंचना सुनिश्चित हुआ।

 

श्री शाह ने कहा कि नर्मदा बाँध योजना की नींव पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी लेकिन कांग्रेसी सरकारों की अकर्मण्यता के कारण ये योजना अधर में लटकी रही। नर्मदा की पानी सौराष्ट, कच्छ और गुजरात के अन्य इलाके में पहुंचे, इसकी चिंता कभी भी कांग्रेस को नहीं थी। पानी नहीं पहुंचाकर कांग्रेस ने गुजरात के लोगों के पेट पर लात मारी थी और किसानों के हितों पर कुठाराघात किया था। जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई को बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू किया लेकिन 2004 में परिवारवादी कांग्रेस पार्टी की सरकार के केंद्र में आते ही सरदार सरोवर बाँध का काम रोक दिया गया। 2005 में श्री नरेन्द्र मोदी जी अहमबदाबाद में सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई को बढ़ाने और इस पर काम शुरू करने को लेकर उपवास पर बैठे, तब जाकर केंद्र की कांग्रेस सरकार झुकी और नर्मदा डैम की उंचाई बढ़ाने की अनुमति दी। इसके बाद नर्मदा योजना दोबारा शुरू हुई। प्रधानमंत्री बनने के बाद आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरदार सरोवर बाँध को राष्ट्र को समर्पित किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजकल राहुल गाँधी तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा में घूम रहे हैं और उनके साथ मेधा पाटेकर भी चल रही हैं। गुजरात की जनता आज भी इस बात को भूली नहीं है कि ये वही मेधा पाटेकर है जिसने सरदार सरोवर बाँध को रुकवाया था और गुजरात को 20 साल तक माँ नर्मदा के पानी से दूर रखने का पाप किया था। आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2014 में मेधा पाटेकर को लोक सभा का चुनाव लड़वाया था, हालांकि गुजरात की जनता ने तब करारा जवाब दिया था और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। मेधा पाटेकर से भी ज्यादा कोई सौराष्ट्र और गुजरात विरोधी है क्या? ऐसे लोगों को गुजरात की जनता कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने शासनकाल में कोई काम नहीं करती थी और लोगों को दूसरों पर आश्रित बनाती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी लोगों को आत्मनिर्भर बनाती है। भाजपा की सरकार में आज किसानों को कपास के उचित दाम मिल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार मछुआारे भाईयों समस्याओं को समझ कर उन्हें भी किसान कार्ड उपलब्ध कराया। इससे उन्हें सस्ते ब्याज दर पर ऋण मिलने लगा। भाजपा ने मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए लगभग 12,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। आज सौराष्ट्र में ऐसा कोई गाँव नहीं है जहाँ पक्की सड़कें न हो। ऐसा कोई सागर किनारा नहीं है जो राष्ट्रीय उच्च पथ से न जुड़ा हो। कांग्रेस ने गुजरात में भ्रष्टाचार करने के अलावा कोई भी काम नहीं किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि केन्द्र में दस वर्षों तक कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार रही और इस दौरान लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार हुए थे। कांग्रेस की सरकारों में इतने घपले और घोटाले हुए कि उन्हें गिनना भी मुश्किल था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में कहीं घोटाला और भ्रष्टाचार दिखता ही नहीं है।

 

श्री शाह ने कहा कि ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सही मायने में भारत का अभिन्न अंग बनाया, आतंकवादियों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया तथा देश विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की। कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति करती थी, इसलिए उनकी सरकार में राष्ट्र-विरोधियों की हिम्मत बढ़ी हुई थी जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देश विरोधी काम करने वालों की आज कुछ भी करने की हिम्मत नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से आज अयोध्या में भगवान् रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है जबकि कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों की सरकारों ने प्रभु श्रीराम के मंदिर के मामले को उलझा कर रखा था। इतना ही नहीं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर में आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्विकास कराया है और इसकी महत्ता को पुनर्स्थापित किया है। काशी विश्वानाथ में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण हुआ, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का जीर्णोद्धार हुआ, उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर को भव्यता प्रदान की गई, दिव्य सोमनाथ मंदिर परिसर को और भव्य बनाने का कार्य हुआ है। अंबाजी का सुंदर और दिव्य मंदिर बना है तथा पावागढ़ का भी विकास हुआ है। यह सब देख कर कांग्रेस के पेट में दर्द होता है और वह उलटे भाजपा से पूछती है कि आपने क्या किया? ये कांग्रेस की वोटबैंक की ही राजनीति थी न कि उन्होंने अपने कार्यकाल में न तो धारा 370 हटाया, न आतंकवादियों पर कड़ा प्रहार किया और न ही अयोध्या के मसले का समाधान होने दिया। भाजपा वोटबैंक की नहीं बल्कि विकासवाद, राष्ट्रवाद, गरीब-कल्याण और विचारधारा की राजनीति करती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में भारत का सम्मान बढाया है। यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान हमारे देश के 20 हजार से अधिक बच्चे वहां फंस गए थे। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने दोनो देशों के राष्टाध्यक्षों से बात कर सभी बच्चों को सकुशल निकाला और उनकी स्वदेश वापसी कराई।

 

श्री शाह ने कहा कि राजा की जो नीयत होती है, वही प्रजा का भविष्य होता है भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस सत्ता में हो तो फिर विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है? कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज कल कांग्रेस गुजरात में पोस्टर लगाए घूम रही है कि काम बोलता है जब कांग्रेस 32 साल से सत्ता में है नहीं तो फिर उनका कौन-सा काम बोलता है? वास्तव में कांग्रेस भाजपा सरकार के कार्यों का ही गुणगान कर रही है। अगर आज पूरे देश में शिक्षा का आदर्श मॉडल देखना है तो गुजरात में है। इसी तरह स्वास्थ्य, पंचायती राज और इंफ्रास्ट्रक्चर का आदर्श मॉडल भी गुजरात का ही है। देश में सबसे अधिक लघु उद्योग और निवेश आया तो गुजरात में आया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात के विकास की अविरत यात्रा जारी है। आज देश के विकसा का लगभग 30% अकेले गुजरात में हो रहा है। सबसे अधिक स्टार्ट-अप गुजरात में लगे, सबसे अधिक पर कैपिटा दुग्ध उत्पादन गुजरात में हो रहा है और मैन्युफेक्चरिंग में भी गुजरात अव्वल है।

 

तलाजा और भावनगर के विकास को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस एक जिले में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 1.29 लाख गैस कनेक्शन मुफ्त दिए गए, लगभग 3.53 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, कई टॉयलेट्स बने, यहाँ नेशनल पार्क में टूरिज्म की शुरुआत हुई और मछुआरे भाइयों के लिए फिशिंग हार्बर बना। सबसे बड़ी स्क्रैप इंडस्ट्री अलंग, गुजरात में लग रही है जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। रिन्यूएबल एनर्जी और सेमी कंडक्टर का कारखाना भी इस इलाके में लग रहा है। लगभग 4424 करोड़ रुपये की लागत से दुनिया का सबसे बड़ा सीएनजी टर्मिनल बनाने की शुरुआत गुजरात में हुई है। यहाँ गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की भी शुरुआत हुई है।

 

गुजरात के लोगों ने पूरे देश के लोगों को रास्ता दिखाया है सुरक्षा, शांति और विकास कैसे हासिल किया जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को मजबूती दी। कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में ही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। बहुत जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनेगी।

***************************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन