Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while flagging-off Gaurav Yatra in Ahmedabad & Navsari (Gujarat)


द्वारा श्री अमित शाह -
13-10-2022

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा गुजरात के संत सवैया नाथ मंदिर, जंजरका (अहमदाबाद) और उनाई माता मंदिर (नवसारी) से गुजरात गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज गुजरात के संत सवैया नाथ मंदिर जंजरका (अहमदाबाद) से गुजरात गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने उनाई माता मंदिर (नवसारी) से गुजरात गौरव यात्रा औरभगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्राका भी श्रीगणेश किया।

****************

गुजरात गौरव यात्रा का उद्देश्य विगत 20 वर्षों से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में हुए विकास और सभी क्षेत्रों में आये बदलाव की कहानी को जन-जन तक पहुंचाना है और गुजरात की विकास यात्रा से जन-जन को जोड़ना है। गुजरात आज हर क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिख रहा है।

****************

चाहे कॉर्पोरेशन का चुनाव हो, तालुका या पंचायत का चुनाव हो, विधान सभा या फिर लोक सभा का चुनाव हो - हर चुनाव में गुजरात की जनता ने भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री जी को विजय की माला पहनाई है। 2022 में एक बार पुनः दो-तिहाई बहुमत से गुजरात में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

****************

कांग्रेस आती है तो भ्रष्टाचार, कुशासन और कर्फ्यू का दौर शुरू होता है। भाजपा की सरकार आती है तो शांति, विकास, सुरक्षा और समृद्धि आती है। गुजरात का विकास केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली भूपेंद्र पटेल सरकार ही कर सकती है।

****************

कांग्रेस की सरकार में गुजरात में आये दिन कर्फ्यू लगा रहता था, समाज में वैमनस्यता और नफरत के बीज बोये जा रहे थे लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब से गुजरात में कर्फ्यू का कहीं भी नामोनिशां नहीं है। अब प्रदेश में शांति, विकास, सुरक्षा और समृद्धि का दौर आया है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात आज दुनिया में एक प्रमुख गुजरातग्लोबल ट्रेडसेंटर के रूप में जाना जा रहा है। आज प्रदेश में इन्वेस्टमेंट की लंबी लाइन लगी हुई है। अब गुजरात सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफेक्चरिंग का भी हब बनने जा रहा है। विकास की यह यात्रा रुकने वाली नहीं है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीर्थस्थानों को भव्य दिव्यता और गौरव प्रदान किया है। 25 वर्ष पहले और आज के बाबा सोमनाथ धाम, पावागढ़ और माँ अंबाजी तीर्थक्षेत्र को आप देखेंगे तो पता चलेगा कि कितना बड़ा परिवर्तन आया है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है।

****************

काशी विश्वनाथ धाम, उज्जैन महाकाल तीर्थ क्षेत्र और बाबा सोमनाथ धाम का भव्य पुनरुद्धार हुआ है। इसी तरह, बाबा केदारनाथ धाम, बाबा बद्रीनाथ धाम और माँ विंध्यवासिनी तीर्थ क्षेत्र का भी विकास हुआ है।

****************

कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों को केवल वोट बैंक की तरह समझा, कभी उनका विकास नहीं किया जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासी भाइयों का सशक्तिकरण किया है। कांग्रेस के शासनकाल में गुजरात ने बिजली थी, पानी था, उद्योग-धंधे थे - था तो केवल भ्रष्टाचार।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार आदिवासी बेटी को देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन किया। गुजरात में 50 हजार से अधिक वन बंधुओं को जमीन का पट्टा दिया गया है।

****************

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आदिवासी भाइयों के कल्याण के लिए अंबाजी से उमरगाम तक आदिवासी बेल्ट के समग्र विकास और आर्थिक उत्थान हेतुवन बंधु कल्याण योजनाशुरू की थी जो आदिवासी कल्याण की एक गेमचेंजर योजना साबित हुई।

****************

भाजपा की भूपेंद्र पटेल सरकार की ओर से वनबंधुओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, आवास, पानी, सड़क, सिंचाई और शहरी विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है। हमारी सरकार ने जनजातीय भाइयों के कल्याण के लिए PESA एक्ट लागू किया है।

****************

आदिवासी छात्रों को 500 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि सीधे उनके बैंक एकाउंट में हस्तांतरित की गई है। राजपीपला में भगवान् बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी और गोधरा में गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ट्राइबल म्यूजियम की शुरुआत की है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से देश में 10 जगहों पर जनजातीय स्वातंत्र्य सेनानियों के सम्मान में संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है और 15 नवंबर को भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती परजनजातीय गौरव दिवस' मनाने की शुरुआत हुई है।

****************

हमारी सरकार प्राथमिक स्कूल जाने वाले आदिवासी छात्रों के पोषण स्तर में सुधार और संवर्धन के लिए दुग्ध संजीवनी योजना चला रही है जिसमें लगभग 11 लाख आदिवासी बालकों को हर दिन स्कूल में मुफ्त दूध उपलब्ध कराया जाता है। कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी कल्याण के बारे में नहीं सोचा।

****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज गुरुवार को गुजरात के संत सवैया नाथ मंदिर जंजरका (अहमदाबाद) से गुजरात गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने उनाई माता मंदिर (नवसारी) से गुजरात गौरव यात्रा और आदिवासी समुदाय के सम्मान एवं उनके जीवन के उत्थान के प्रति समर्पितभगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्रा” का भी श्रीगणेश किया। ज्ञात हो कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी पांच गौरव यात्राएं निकली हैं जिसमें दो गौरव यात्राओं का शुभारंभ कल बुधवार को आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के कर-कमलों से हुआ था।

 

गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर अहमदाबाद में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मंडविया, श्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे वहीं उनाई माता मंदिर में श्री शाह के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश सहित गुजरात सरकार के कई मंत्री एवं भाजपा नेता उपस्थित थे।

 

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाली गौरव यात्रा गुजरात की 144 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और लगभग 5,734 किमी की दूरी तय करेगी। इस दौरान कम से कम 145 जन-सभाएं आयोजित होंगी। आज अहमदाबाद जिले के संत सवैया नाथ मंदिर, जंजरका से निकली तीसरी गौरव यात्रा सोमनाथ तक जाएगी जो 14 जिलों की 31 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए कुल 1,068 किलोमीटर का सफर तय करेगी। नवसारी जिले के उनाई माता मंदिर से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल तक शुरू हुई चौथी गुजरात गौरव यात्रा 21 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 876 किमी का सफ़र तय करेगी। एक और यात्राभगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्राउनाई माता मंदिर से अंबाजी तक शुरू हुई है जो आदिवासी समुदाय के सम्मान एवं उनके जीवन के उत्थान के प्रति समर्पित है।

 

अहमदाबाद के ऐतिहासिक संत सवैया नाथ मंदिर से गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत करते हुए श्री शाह ने कहा कि गुजरात गौरव यात्रा का उद्देश्य विगत 20 वर्षों से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में हुए विकास और सभी क्षेत्रों में आये बदलाव की कहानी को जन-जन तक पहुंचाना है और गुजरात की विकास यात्रा से जन-जन को जोड़ना है। कांग्रेस के शासनकाल में गुजरात ने बिजली थी, पानी था, उद्योग-धंधे थे - था तो केवल भ्रष्टाचार। दोनों हाथों से जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा था। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में आये दिन कर्फ्यू लगा रहता था, समाज में वैमनस्यता और नफरत के बीज बोये जा रहे थे लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब से गुजरात में कर्फ्यू का कहीं भी नामोनिशां नहीं है। आज गुजरात के युवाओं को कर्फ्यू क्या होती है - यह भी नहीं मालूम। आज समाज में अराजकता फैलाने वाले जेल की सलाकों के पीछे बंद हैं। पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में शांति, विकास, सुरक्षा और समृद्धि का नया दौर शुरू हुआ है। विकास की यह यात्रा रुकने वाली नहीं है।

 

उनाई माता मंदिर, नवसारी से गुजरात गौरव यात्रा और भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी जिसने अलग से आदिवासी कल्याण मंत्रालय का गठन किया। जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आदिवासी भाइयों के कल्याण के लिए वन बंधु कल्याण योजना शुरू की थी जो आदिवासी कल्याण की एक गेमचेंजर योजना साबित हुई। उन्होंने कहा कि 2007 में शुरू हुई 'वनबंधु कल्याण योजना' गुजरात में अंबाजी से उमरगाम तक आदिवासी बेल्ट के समग्र विकास और आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई एक विस्तृत कल्याणकारी योजना है। आदिवासी समाज को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से ऊपर उठाकर मुख्यधारा में लाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात की भाजपा सरकार ने 10 सूत्री वनबंधु कल्याण योजना की शुरुआत की थी। भाजपा की भूपेंद्र पटेल सरकार की ओर से वनबंधुओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, आवास, पानी, सड़क, सिंचाई और शहरी विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है। हमारी सरकार ने जनजातीय भाइयों के कल्याण के लिए PESA एक्ट लागू किया है। हमारी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र में आने वाली परेशानियों को समाप्त किया है। आदिवासी छात्रों को 500 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि सीधे उनके बैंक एकाउंट में हस्तांतरित की गई है। आदिवासी इलाकों में भी 24 घंटे बिजली पहुंचाई जा रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार आदिवासी बेटी को देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन किया। गुजरात में 50 हजार से अधिक वन बंधुओं को जमीन का पट्टा दिया गया है। आदिवासी क्षेत्र में हर खेत तक सिंचाई का प्रबंध किया गया है। लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से राजपीपला में भगवान् बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। गोधरा में गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी शुरू की गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ट्राइबल म्यूजियम की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में 10 जगहों पर जनजातीय स्वातंत्र्य सेनानियों के सम्मान में संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से देश भर में 15 नवंबर को भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती परजनजातीय गौरव दिवस' मनाने की शुरुआत हुई है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना काल खंड में पिछले लगभग ढाई साल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों और आदिवासियों के लिए मुफ्त अनाज का वितरण हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी सरकार में दाहोद, वलसाड और बनासकांठा जैसे आदिवासी इलाकों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। अब हमारी राज्य सरकार ने नवसारी, तापी, नर्मदा और पंचमहाल में भी मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी गई है। हमारी सरकार प्राथमिक स्कूल जाने वाले आदिवासी छात्रों के पोषण स्तर में सुधार और संवर्धन के लिए दुग्ध संजीवनी योजना चला रही है जिसमें लगभग 11 लाख आदिवासी बालकों को हर दिन स्कूल में मुफ्त दूध उपलब्ध कराया जाता है। कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी कल्याण के बारे में नहीं सोचा।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के महान तीर्थस्थानों को भव्य दिव्यता और गौरव प्रदान किया है। आज से 25 वर्ष पहले के बाबा सोमनाथ और आज के बाबा सोमनाथ तीर्थस्थान को देखिये, आज से 25 वर्ष पहले के माँ अंबाजी तीर्थक्षेत्र और आज माँ अंबाजी तीर्थक्षेत्र देखिये तो आप को महसूस होगा कि कितना बड़ा परिवर्तन आया है। पावागढ़ में हम पहले माता का दर्शन तक नहीं कर पाते थे, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उस पवित्र तीर्थस्थल का पुनरुद्धार करके उस क्षेत्र को इतना दिव्य बना दिया है कि अब अनायास ही वह पवित्र स्थल हम सबका मन मोह लेती है और हमें माता का दिव्य दर्शन हो रहा है। क्या हमने कभी सपने में भी सोचा था कि अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो पायेगा? कांग्रेस के लोग ताने मारा करते थे कि मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तिथि नहीं बताएँगे। तिथि भी गई और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों भव्य मंदिर का शिलान्यास भी हो गया। बहुत जल्द भगवान् श्रीराम को समर्पित भव्य और गगनचुंबी मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा। इसी तरह, माननीय प्रधानमंत्री जी ने काशी विश्वनाथ धाम, बाबा केदारनाथ धाम, बाबा बद्रीनाथ धाम, उज्जैन महाकाल और माँ विंध्यवासिनी आदि दिव्य स्थलों का भी पुनरुद्धार कर इन पावन स्थलों के दिव्य गौरव को पुनः प्रतिष्ठित किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गुजरात आज विकास की दृष्टि से देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में एक प्रमुख गुजरातग्लोबल ट्रेडसेंटर के रूप में जाना जा रहा है। सबसे बड़ा स्टेडियम गुजरात में बना है, अहमदाबाद सपोर्ट सिटी के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है। पहली बुलेट ट्रेन भी गुजरात से चलेगी। जामनगर में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन बन रहा है। ड्रीम सिटी डेवलप हो रहा है। ड्रीम सिटी परियोजना जब पूरा हो जाएगी तो सूरत, विश्व के सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक डायमंड ट्रेडिंग केंद्र के रूप में विकसित होगा। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास गाँव-गाँव, घर-घर पहुंचा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और भाजपा की भूपेंद्र पटेल सरकार में गुजरात में इन्वेस्टमेंट की लंबी लाइन लगी हुई है। अब गुजरात सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफेक्चरिंग का भी केंद्र बनने जा रहा है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को मजबूती दी। कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में ही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूल के कारण जम्मू-कश्मीर सही मायनों में भारत का अभिन्न अंग नहीं बन पाया था। हम देशवासियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक ऐसा भी दिन आयेगा जब धारा 370 ख़त्म हो जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 05 अगस्त 2019 को एक झटके में धारा 370 ख़त्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और समृद्धि के एक नए युग का अध्याय शुरू हुआ। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने राजपथ को कर्तव्य पथ के रूप में विकसित किया और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की भव्य प्रतिमा को भी प्रस्थापित किया। कांग्रेस की सरकार में देश की सुरक्षा खतरे में थी, आतंकवादियों पर कोई कड़ा एक्शन लेने की किसी में भी हिम्मत नहीं थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों के अपार शौर्य के बल पर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुआ। अब हमारी सीमा की ओर किसी की भी आँख उठा कर देखने की हिम्मत तक नहीं होती।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि चाहे कॉर्पोरेशन का चुनाव हो, जिला तालुका या पंचायत का चुनाव हो, विधान सभा का चुनाव हो या लोक सभा का चुनाव हो - हर चुनाव में गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और हमारे आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को विजय की माला पहनाई है। 2022 में एक बार पुनः दो-तिहाई बहुमत से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसका कारण यह है कि गुजरात की जनता को अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर और भारतीय जनता पार्टी पर पूर्ण भरोसा है और भाजपा भी जनता के भरोसे को पूर्ण सम्मान देते हुए उसे सांगोपांग जमीन पर उतारती है।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद संसद भवन में अपने पहले ही उद्बोधन में श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार आदिवासी, दलित, पिछड़े और गरीबों के लिए समर्पित रहेगी और पिछले 8 वर्षों में हमारी सरकार ने इसे अक्षरशः जमीन पर उतारा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर गरीब को पक्का घर दिया है और घर में गैस, बिजली, पानी, शौचालय और आयुष्मान भारत कार्ड पहुँचाया गया है। कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों को केवल वोट बैंक की तरह समझा, कभी उनका विकास नहीं किया जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासी भाइयों का सशक्तिकरण किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब तो सोच समझ कर निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं। आप तो पानी का मटका भी लेते हैं तो ठोक-बजा कर लेते हैं। कांग्रेस आती है तो भ्रष्टाचार, कुशासन और कर्फ्यू का दौर शुरू होता है, भाजपा की सरकार आती है तो शांति, विकास, सुरक्षा और समृद्धि आती है। आपने अपना जो भरोसा भारतीय जनता पार्टी में और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में बनाए रखा है, उस भरोसे को बनाए रखें, हम उस भरोसे को पूर्ण सम्मान के साथ आपकी आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे। गुजरात का विकास केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली भूपेंद्र पटेल सरकार ही कर सकती है।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन