केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा सातौन (सिरमौर), हिमाचल प्रदेश में आयोजित ‘हाटी आभार जनसभा' में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार के विधान सभा चुनाव में ‘रिवाज’ बदलने के लिए तैयार है। कभी न कभी, किसी न किसी नये रिवाज की शुरुआत होती ही है। हिमाचल अब एक नया रिवाज बनाने जा रहा है - एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी जनता ने रिवाज बदला है।
****************
मैंने हिमाचल प्रदेश के मिजाज को जाना है। इस बार पुनः दो-तिहाई बहुमत से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनेगी।
****************
55 वर्षों से हाटी समुदाय जनजातीय दर्जे को लेकर संघर्ष कर रहा था। कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया। हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाटी लोगों के 55 साल के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया है।
****************
हमारी सरकार ने यहाँ के लगभग 154 ग्राम पंचायतों को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिया है। इससे लगभग 389 गांव और 1.60 लाख लोग लाभान्वित होंगे। मैं आप सबको भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।
****************
कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता। कांग्रेस सिर्फ आग लगाने का काम करती है जबकि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकास करने का काम करते हैं।
****************
कांग्रेस हमेशा समाज में अलगाव की राजनीति करते रहती है। हाटी समुदाय को ट्राइबल स्टेटस मिलने के बाद कांग्रेस अनुसूचित जनजाति के भाई-बहनों को उकसा रही है कि इससे उनका आरक्षण चला जाएगा।
****************
मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि किसी को भी डरने की कोई जरूरत नहीं है। किसी का भी आरक्षण जाने वाला नहीं है। हाटी समुदाय को मिले जनजातीय दर्जे से इस इलाके के किसी भी अनुसूचित जनजाति के भाई-बहनों के अधिकार में कोई भी कटौती नहीं होगी।
****************
कांग्रेस पार्टी ने केवल अपने घर का और अपने परिवार का भला करने का काम किया था जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली जयराम सरकार में हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों की भलाई का कार्य किया है।
****************
हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता ने भारत को परिवारवाद से मुक्त करने का प्रण ले लिया है। कांग्रेस पार्टी को एक परिवार ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, वहां युवाओं की न तो कोई जगह है और न सम्मान।
****************
कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की लालच में सालों से हमारी महान विरासत की उपेक्षा करती आई है। हमारी महान विरासत और परंपराओं को सहेजने, सुरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने का महती कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। इसलिए, कुछ दिन बाद कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में भी दूरबीन लेकर ढूंढ़ना पड़ेगा।
****************
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन में बाबा महाकाल का भव्य महालोक भी अपनी अद्भुत छटा बिखेर रहा है। इसी तरह केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम और सोमनाथ धाम का भी पुनरुद्धार हुआ है।
****************
डबल इंजन वाली हमारी सरकार ने चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा कर दिया है। यह कार्य मिशन मोड में चल रहा है। जल्द ही, प्रदेश के सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा।
****************
श्रद्धेय अटल जी की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। इसके बाद केंद्र में 10 वर्षों तक कांग्रेस की यूपीए सरकार थी लेकिन देश की अर्थव्यस्था एक भी पायदान ऊपर नहीं बढ़ी। परंतु, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्षों में ही भारत 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गया है।
****************
लोकतंत्र में कोई राजा होता है क्या? राजे-महाराजे, रानी - सबका टाइम चला गया। अब तो लोकतंत्र है। यहाँ जनता सर्वोपरि होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजपथ को कर्तव्य पथ में बदला है। साथ ही, उन्होंने कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया है।
****************
सिरमौर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला गया। इसी जिले में 15 अस्पतालों को आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के तहत रजिस्टर किया गया है। इसी जिले के लगभग 5,800 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई है।
****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश में हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। ऊना में फार्मा प्लांट, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क और ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है। बल्क ड्रग फार्मा पार्क में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है।
****************
अटल टनल का काम भी मोदी जी ने ही पूरा किया है। बिलासपुर में एम्स का निर्माण हुआ है। प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। रेणुका बांध परियोजना पर भी तेज गति से काम चल रहा है। मानसून से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भी 392 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।
****************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज सिरमौर हिमाचल प्रदेश के सातौन प्रदेश में ‘हाटी आभार जनसभा' को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा के थीम सॉन्ग “हिमाचल की पुकार, फिर भाजपा सरकार” को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी श्री संजय टंडन, सह-प्रभारी श्री देवेंद्र सिंह राणा, हिमाचल सरकार में मंत्री श्री सुखराम चौधरी, श्री राजीव बिंदल, श्रीमती मीना कश्यप, श्री विनय गुप्ता, श्री बलदेव तोमर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, विधायक, राज्य सरकार में मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री शाह ने सभा में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित करते हुए देवभूमि एवं वीरभूमि हिमाचल प्रदेश की पावन धरा को नमन किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश इस बार के विधान सभा चुनाव में ‘रिवाज’ बदलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि 55 वर्षों से हाटी समुदाय जनजातीय दर्जे को लेकर संघर्ष कर रहा था। हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों के 55 साल के संघर्ष को एक झटके में समाप्त किया है। हमारी सरकार ने यहाँ के लगभग 154 ग्राम पंचायतों को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिया है। इससे लगभग 389 गांव और 1.60 लाख लोग लाभान्वित होंगे। आने वाली पीढ़ियाँ भी इससे लाभान्वित होगी। चाहे शिक्षा हो, सरकारी नौकरियों में लाभ हो या फिर राजनीतिक विकास - तीनों ही प्रकार के आरक्षण हाटी समुदाय को मिलने वाला है। मैं आप सबको बेहतर भविष्य के हार्दिक शुभकानाएं देता हूँ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाटी समुदाय के साथ लगभग 55 साल से अन्याय चल रहा था। कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी लगातार इस मांग को लेकर काम करते रहे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक दृष्टि इस विषय पर पड़ते ही हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिल गया। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री जी आपकी तकलीफ समझते हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में वर्षों तक संगठन का काम देखा है। वे सम्मान और गर्व से कहते हैं कि हिमाचल मेरा है क्योंकि उन्होंने हिमाचल प्रदेश और यहाँ के निवासियों से गहरा लगाव है।
कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता। कांग्रेस हमेशा समाज में अलगाव की राजनीति करते रहती है। जैसे ही हमारी सरकार ने हाटी समुदाय को ट्राइबल स्टेटस का दर्जा दिया तो तो कांग्रेस अब अनुसूचित जनजाति के भाई-बहनों को उकसा रही है कि हाटी समुदाय को जनजातीय स्टेटस देने से उनका आरक्षण चला जाएगा। मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि किसी को भी डरने की कोई जरूरत नहीं है। किसी का भी आरक्षण जाने वाला नहीं है। मैं इस इलाके के सारे अनुसूचित जाति के भाई-बहनों से कहना चाहता हूँ कि कांग्रेस का काम केवल झगड़ा लगाना है। अनुसूचित जनजाति आपका अधिकार कोई भी आपसे छीन नहीं सकता। आपका आरक्षण कहीं नहीं जाने वाला। हाटी समुदाय को मिले जनजातीय दर्जे से इस इलाके के किसी भी अनुसूचित जाति के भाई-बहनों के अधिकार में कोई भी कटौती नहीं होने वाली क्योंकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सबको साथ लेकर सबके विकास के लिए काम करते हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष चल रहा है और हिमाचल प्रदेश का स्वर्ण जयंती वर्ष भी मनाया जा रहा है। इस वर्ष हिमाचल प्रदेश की जनता ने प्रदेश में ‘रिवाज' बदलने का दृढ़ निश्चय कर लिया है। कभी न कभी, किसी न किसी नये रिवाज की शुरुआत होती ही है। हिमाचल प्रदेश अब एक नया रिवाज बनाने जा रहा है - एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी रिवाज बदला है। यह कोई नई बात नहीं है। उत्तराखंड में भी कांग्रेसी यही कहते थे। उत्तराखंड में इस बार के विधान सभा चुनाव में भी कांग्रेसी यही कह रहे थे कि इस बार हमारी बारी है लेकिन वहां भी कोई रिवाज नहीं चला। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की धामी सरकार बनी। मैंने हिमाचल प्रदेश के मिजाज को जाना है। इस बार पुनः दो-तिहाई बहुमत से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। मैं कांग्रेस पार्टी के लोगों को कहना चाहता हूँ कि आप मेरी बात याद रखें, कुछ दिन बाद आपको हिमाचल प्रदेश में भी दूरबीन लेकर ढूंढ़ना पड़ेगा क्योंकि हमारी तीन-तीन पीढ़ियों ने हिमाचल प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है। पहले आदरणीय शांता कुमार जी और माननीय प्रेम कुमार धूमल जी ने यहाँ पर विकास का मार्ग प्रशस्त किया और अब जयराम ठाकुर जी, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विकास की गति को आगे बढ़ा रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर घर नल से जल पहुंचाना काफी कठिन कार्य है लेकिन डबल इंजन वाली हमारी सरकार ने चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा कर दिया है। यह कार्य मिशन मोड में चल रहा है। जल्द ही, प्रदेश के सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा। डबल इंजन वाली सरकार में आयुष्मान भारत के साथ-साथ हिम केयर योजना का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने केवल अपने घर का और अपने परिवार का भला करने का काम किया था जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली जयराम सरकार में हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों की भलाई का कार्य किया है।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता ने भारत को परिवारवाद से मुक्त करने का प्रण ले लिया है। कांग्रेस पार्टी को एक परिवार ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, वहां युवाओं की न तो कोई जगह है और न ही उनका कोई सम्मान। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति में से परिवारवाद को समाप्त करने का महती कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की लालच में सालों से हमारी महान विरासत की उपेक्षा करती आई है। हाल ही में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उज्जैन में बाबा महाकाल के भव्य महालोक का लोकार्पण किया है। कांग्रेस बताये कि क्यों आजादी के 75 साल तक ये कार्य नहीं हुए? उन्हें ऐसा करने से किसने रोका था? बाबा केदारनाथ धाम, बाबा बद्रीनाथ धाम का विकास हुआ, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हुआ और ये सब हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हुआ। लगभग 550 सालों में हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम जी के जन्मस्थान का जीर्णोद्धार नहीं हो सका था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो चुका है और तेज गति से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी तरह काशी में बाबा विश्वनाथ धाम भी आज पूरे विश्व को आलोकित कर रहा है। आज बाबा का दरबार देख कर मन को बहुत शांति होती है। हमारी महान विरासत और परंपराओं को सहेजने, सुरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने का महती कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी, तब देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। इसके बाद केंद्र में 10 वर्षों तक कांग्रेस की यूपीए सरकार रही लेकिन देश की अर्थव्यस्था एक भी पायदान ऊपर नहीं चढ़ी। कांग्रेस के 10 वर्षों के शासनकाल के बाद भी भारत अर्थव्यस्था में 11वें स्थान पर ही था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 8 वर्षों के शासन में ही आज भारत 11वें स्थान से 6 पायदान की उछाल के साथ पांचवें स्थान पर आ गया है। हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक ऐसा भी दिन आयेगा जब धारा 370 ख़त्म हो जाएगा। जन संघ के समय से हम नारा लगाते थे कि ‘जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है’। धारा 370 भी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर धाराशायी हुआ और असंभव भी संभव हुआ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अंग्रेजों के समय से राजपथ का नाम चला आ रहा था। लोकतंत्र में कोई राजा होता है क्या? राजे-महाराजे, रानी - सबका टाइम चला गया। अब तो लोकतंत्र है। यहाँ जनता सर्वोपरि होती है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजपथ को कर्तव्य पथ में बदला है। साथ ही, उन्होंने कर्तव्य पथ पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा का भी अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। परिवारवादी कांग्रेस ने कभी भी देश की आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के महान योगदान को स्वीकार नहीं किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके देश की ओर आँख उठा कर देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सिरमौर जिले में डबल इंजन वाली सरकार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में मेडिकल कॉलेज खोला गया। नाहन नगर परिषद कोलकाता के बाद देश में नगर परिषद बनने वाला दूसरा नगर परिषद है। इसी जिले में 15 अस्पतालों को आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना के तहत रजिस्टर किया गया है। इसी जिले के लगभग 5,800 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश आकर प्रदेश को हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। ऊना में फार्मा प्लांट, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है। हिमाचल प्रदेश के हर गांव को कनेक्टिविटी देने का काम किया गया है। बल्क ड्रग फार्मा पार्क में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने वाला है। इससे लगभग 20,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। अटल टनल का काम भी मोदी जी ने ही पूरा किया है। पठानकोट-मंडी फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। मानसून से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को लगभग 392 करोड़ रुपये की सहायता दी है। 7 जिलों के 28 विकास खंडों की योजनाओं से लगभग 15,000 से अधिक किसानों को लाभ मिला है। बिलासपुर में एम्स का निर्माण हुआ है। प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। रेणुका बांध परियोजना पर भी तेज गति से काम चल रहा है।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। डबल इंजन वाली भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश को देश के छोटे राज्यों में सबसे विकसित प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध भाव से काम कर रही है। हाटी समुदाय के भाई-बहनों को 55 साल के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनका अधिकार दिया है। मैं आज सिरमौर की जनता से अपील करने आया हूँ कि आज जिले की सभी पांच की पांच विधान-सभा सीटों पर कमल खिलाएं और हिमाचल प्रदेश में विकास का रिवाज स्थापित करें।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन