केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक के हुन्गुंड (बगलकोट) में आयोजित विशाल जनसभा तथा डोडाबल्लापुर, बेलगावी साउथ और अनेकल में भव्य रोड शो के दौरान दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत सालों साल तक प्रभु श्रीराम को ताले के अंदर बंद कर रखा और अब बजरंगबली के अपमान करने पर तुली हुई है। कई लोग कह रहे हैं कि कर्नाटक का पूरा चुनाव बजरंगबली के नाम पर चला गया, लेकिन बजरंगबली तो अपने मंदिर में ही थे, कांग्रेस पार्टी ही बजरंग बली को चुनाव मैदान में ले आयी है, अब कांग्रेस पार्टी को उनसे लड़ते नहीं बन रहा है।
******************
मोदी सरकार द्वारा पीएफआई पर बैन करने के मामले को कांग्रेस पार्टी हजम नहीं कर पा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पीएफआई पर बैन करके न केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे देश की अंतरिक सुरक्षा को मजबूती दी है।
******************
पीएफआई मांग कर रही थी कि अल्पसंख्यकों के लिए 10 हजार करोड़ का बजट होना चाहिए। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में अल्पसंख्यकों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये बजट देने की घोषणा कर दी। कांग्रेस पार्टी को कित्तूर के किसानों की याद नहीं आती है। हमारे मंत्री ड्रिप सिंचाई की बात करते हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों को 10 हजार करोड़ रुपये देने की बात करते हैं।
******************
भारतीय जनता पार्टी ने धर्म के आधार पर कांग्रेस द्वारा दिए गैर-संवैधानिक आरक्षण को ख़त्म कर एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत समाज के आरक्षण में वृद्धि की जबकि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर वह फिर से धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देंगे।
******************
कांग्रेस के नेता बताएं कि वे मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किसका आरक्षण कम करेंगे, यह कर्नाटक की जनता जानना चाहती है? क्या वे एससी, एसटी, लिंगायत या वोक्कालिगा समाज के आरक्षण को कम कर मुस्लिमों को आरक्षण देंगे? भाजपा धर्म आधारित आरक्षण को कभी भी कर्नाटक में वापस नहीं आने देगी।
******************
कर्नाटक में जब कांग्रेस का शासन था, उसी समय केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की ही सरकार थी और गोवा में भी कांग्रेस का शासन था। किन्तु कांग्रेस पार्टी ने महादायी का मुद्दा हल नहीं किया। उत्तरी कर्नाटक के लिए महादायी का मुद्दा किसी ने हल किया तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया।
******************
राहुल बाबा कर्नाटक की जनता को पांच गांरटी दे रहे हैं। ये पांच गारंटी का टोटल लगाया जाए, तो बजट का 70 प्रतिशत होता है, तो जनता का काम कहां से करेंगे। यही पांच गारंटी कांग्रेस ने गुजरात, यूपी और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बांटी थी। हर जगह कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया। अब कर्नाटक में गारंटी बांटने आए है, यहाँ भी कांग्रेस की करारी हार होगी।
******************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के हुन्गुंड (बगलकोट) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. श्री शाह ने जनसभा को संबोधित करने के बाद डोडाबल्लापुर, बेलगावी साउथ और अनेकल में, तीन भव्य रोड शो भी किए, जिसमें अपार जनसमूह उपस्थित रहे.
श्री शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत सालों साल तक प्रभु श्रीराम को ताले के अंदर बंद कर रखा और अब बजरंगबली के अपमान करने पर तुली हुई है। कई लोग कह रहे हैं कि कर्नाटक का पूरा चुनाव बजरंगबली के नाम पर चला गया, लेकिन बजरंगबली तो अपने मंदिर में ही थे, कांग्रेस पार्टी ही बजरंग बली को चुनाव मैदान में ले आयी है, अब कांग्रेस पार्टी को उनसे लड़ते नहीं बन रहा है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पीएफआई पर से कई केस हटाए गए। इतना ही नहीं, सिद्धारमैया सरकार में कई पीएफआई एक्टिविस्टों को छोड़ा गया। ये भाजपा की डबल इंजन सरकार है जिसने देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त पीएफआई पर बैन लगाया क्योंकि भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है। मोदी सरकार द्वारा पीएफआई पर बैन करने के मामले को कांग्रेस पार्टी हजम नहीं कर पा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पीएफआई पर बैन करके न केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे देश की अंतरिक सुरक्षा को मजबूती दी है।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि पीएफआई मांग कर रही थी कि अल्पसंख्यकों के लिए 10 हजार करोड़ का बजट होना चाहिए। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में अल्पसंख्यकों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये बजट देने की घोषणा कर दी। कांग्रेस पार्टी को कित्तूर के किसानों की याद नहीं आती है। हमारे मंत्री ड्रिप सिंचाई की बात करते हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों को 10 हजार करोड़ रुपये देने की बात करते हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अपने रोड शो में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय के तहत एससी के लिए 2 प्रतिशत और एसटी भाईयों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया है जबकि वोक्कालिगा और लिंगायत भाईयों का आरक्षण 2-2 प्रतिशत बढ़ाया गया है। हमने धर्म के आधार पर कांग्रेस द्वारा दिए असंवैधानिक आरक्षण को ख़त्म कर एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत समाज के आरक्षण में वृद्धि की जबकि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कहते हैं कि वे सत्ता में आये तो मुस्लिमों को 6 प्रतिशत आरक्षण देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया क्योंकि यह गैर-संवैधानिक था। कांग्रेस के नेता बताएं कि वे मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किसका आरक्षण कम करेंगे, यह कर्नाटक की जनता जानना चाहती है? क्या वे एससी, एसटी, लिंगायत या वोक्कालिगा समाज के आरक्षण को कम कर मुस्लिमों को आरक्षण देंगे? भाजपा धर्म आधारित आरक्षण को कभी भी कर्नाटक में वापस नहीं आने देगी।
उत्तरी कर्नाटक में महादायी विवाद के संदर्भ में श्री शाह ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी रिवर्स गियर वाली है। उनकी सरकार जब जब आती है, विकास थम सा जाता है। भाजपा सरकार जो विकास करके जाती है, कांग्रेस वाले उसे रिवर्स करके वहीं ले आते हैं। कांग्रेस वाले रिवर्स गियर में ही चलते हैं। कर्नाटक में जब कांग्रेस का शासन था, उसी समय केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की ही सरकार थी और गोवा में भी कांग्रेस का शासन था। किन्तु कांग्रेस पार्टी ने महादायी का मुद्दा हल नहीं किया। उत्तरी कर्नाटक के लिए महादायी का मुद्दा किसी ने हल किया तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया।
मध्य कर्नाटक के लिए किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि ऊपरी भद्रा परियोजना को 2023 में राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया गया. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट 2023-24 में पहली किस्त के रूप में ₹5,300 करोड़ की राशि आवंटित की जिससे मध्य कर्नाटक के सूखा प्रवण क्षेत्रों में स्थायी सूक्ष्म सिंचाई और पेयजल प्रदान किया जा सके। कांग्रेस पार्टी का कर्नाटक के जनता का विकास करना नहीं है। बल्कि कांग्रेस के लिए कर्नाटक एटीएम है। कर्नाटक की जनता का पैसा लूटकर दिल्ली ले जाना है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी गारंटी लेकर घूम रही है। राहुल बाबा कर्नाटक की जनता को पांच गांरटी दे रहे हैं। ये पांच गारंटी का टोटल लगाया जाए, तो बजट का 70 प्रतिशत होता है, तो जनता का काम कहां से करेंगे। मैं कहना चाहता हूँ कि यही पांच गारंटी कांग्रेस ने गुजरात में भी बांटी थी। परिणाम ये हुआ कि वहां से कांग्रेस का सफाया हो गया। कांग्रेस ने यूपी में गारंटी बांटी थी, मणिपुर और त्रिपुरा में भी बांटी थी, नागालैंड और मेघालय में भी बांटी थी। हर जगह कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया। राहुल गाँधी जी, आपकी गारंटी को कोई नहीं माँगता। जिनकी खुद की कोई क्रेडिबिलिटी न हो, उनकी गारंटी को जनता भी नहीं मानती। अब कर्नाटक में गारंटी बांटने आए है, यहाँ भी कांग्रेस की करारी हार होगी।
श्री शाह ने कहा कि हमने कोई गारंटी नहीं दी। मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी, तो मोदी जी ने कर्नाटक में 4 लाख गरीबों का घर निर्मित कराया। हर घर जल योजना के तहत 43 लाख गरीबों के घर में पानी पहुंचाया गया। कर्नाटक में 48 लाख शौचालय बनाये गए। 4 करोड़ गरीबों को ढाई साल से मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और बोम्मई सरकार की ओर से कर्नाटक के 54 लाख किसानों को 10 हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जा रहा है। किसानों के खाते में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये पहुंचाए गए। कर्नाटक में 1.38 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिया गया। 37 लाख माताओं एवं बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर दिया गया। कर्नाटक की जनता का आह्वान करते हुए श्री शाह ने कहा कि आप डबल इंजन की सरकार बनाइये - विकास, सुरक्षा और पीने के पानी की गारंटी - ये नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है। कांग्रेस वाले सिर्फ बोलते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी काम करके दिखाती है।
श्री शाह ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो हमेशा लिंगायत समुदाय का अपमान ही किया है। इतने लंबे शासनकाल में सिर्फ दो ही लिंगायत मुख्यमंत्री दिए और दोनों को ही अपमानित करके पार्टी से निकाल दिया। कांग्रेस पार्टी ने इतने लम्बे काल खंड में दो ही बार लिंगायत समाज से मुख्यमंत्री बनाया। एक बार निजलिंगप्पा जी और दूसरी बार वीरेन्द्र पाटील को मुख्यमंत्री बनाया। निजलिंगप्पा जी को इंदिरा गांधी ने बेइज्जत करके हटा दिया था। वहीं वीरेन्द्र पाटील को राजीव गांधी ने अपमानित करके निकाल दिया। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने बार बार अपने नेता येद्दयुरप्पा जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। येद्दयुरप्पा जी ने जब स्वयं छोड़ा तो बसवराज बोम्मई जी को मुख्यमंत्री बनाया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर सभी बीपीएल परिवारों को दिवाली, गणेश चतुर्दशी और उगादी के अवसर पर तीन एलपीजी सिलिंडर मुफ्त मिलेगा। हमने कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का वादा किया है। भाजपा गरीबों के लिए 10 लाख घर बनाएगी। हमारी सरकार ऐसी और एसटी महिलाओं को 10 हजार रुपये की एफडी भी देगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीबों के लिए प्रत्येक वार्ड में अटल आहार योजना शुरू की जाएगी। भाजपा सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर माह प्रति व्यक्ति मिल रहे 5 किलो चावल के अतिरिक्त पांच किलो रागी या ज्वार और एक लीटर नंदिनी दूध देगी।
भाजपा सरकार ने कित्तूर कर्नाटक डेवलपमेंट कारपोरेशन की स्थापना कर दी है। इस क्षेत्र के लिए 528 करोड़ रुपये की लागत से कन्नूर लिफ्ट इरिगेशन योजना बनायी है, इससे 40 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। बागलकोट में नए एयरपोर्ट बनाने की शुरुआत हो चुकी है। बागलकोट में एक नया मॉडल विश्विद्यालय बनाने की शुरुआत कर दी गयी है। बागलकोट के जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर के 50 बेड की स्थापना कर दी गयी है। केन्द्र सरकार द्वारा हम्पी, बदामी, ऐहोल, पटदकल और बीजापुर पर्यटन सर्किट बनाने की शुरुआत कर दी गयी है। 5,700 करोड़ रुपये कित्तूर कर्नाटक की 13 सिंचाई योजनाओं के लिए आवंटित कर दी गयी है।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार जी से पूछना चाहता हूं कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त केन्द्र में भी कांग्रेस की सरकार थी। उस वक्त केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक को क्या दिया?
सोनिया-मनमोहन नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2009-2014 की अवधि में कर्नाटक को मात्र 94 हजार करोड़ रुपये दिए थे जबकि मोदी सरकार ने यह राशि बढ़ाकर 2.26 लाख करोड़ रुपये कर दिए।
जहाँ तक जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बात है, तो 70 साल से कांग्रेस पार्टी धारा 370 को एक बच्चे की तरह सहला रही थी, क्योंकि यह उनका वोट बैंक था। प्रधानमंत्री मोद जी ने 5 अगस्त 2019 को एक झटके में धारा 370 को समाप्त कर दिया। राहुल बाबा, ममता दीदी, नीतीश जी, कम्युनिस्ट पार्टी वाले- ये सारे कांव कांव करने लगे कि धारा 370 मत हटाओ, मत हटाओ। मैं ही संसद में इस धारा को हमेशा हमेशा के लिए हटाने के लिए बिल लेकर आया था। मैंने पूछा, धारा 370 क्यूं न हटाई जाए? तो ये सभी कहने लगे कि कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी, हजारो लोग मारे जाएंगे। अरे राहुल बाबा! खून की नदियां की बात तो छोड़ो, किसी में कंकड़ चलाने की हिम्मत अब तक नहीं हुई।
श्री शाह ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस और जेडीएस राम मंदिर को अटका-भटका रहे थे। कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया। कुछ ही समय बाकी है, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार होने वाला है। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी देश के सांस्कृतिक स्थानों को सम्मान नहीं दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सांस्कृतिक पुनरुद्धार की बात की है और आगे भी करती रहेगी।
To Write Comment Please लॉगिन