केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा बिहार के झंझारपुर से पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के संदर्भ में आयोजित जनसभा में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु
बिहार की जनता का उत्साह और समर्थन देख मुझे पूरा भरोसा है कि यहाँ कि जनता यहाँ सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 2024 लोक सभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर एनडीए और भाजपा को आशीर्वाद देकर विजयी बनायेगी।
*****************
लालू यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं। बिहार में गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों और दलितों की हत्याओं के मामले बढ़ गए हैं। यह जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वह बिहार को फिर से जंगल राज की दिशा में ले जाने वाला है।
*****************
I.N.D.I. अलायंस के नेता रामचरितमानस का अपमान करते हैं और सनातन को बीमारी बताते हैं। बिहार सरकार ने तो रक्षा बंधन और जन्माष्टमी तक की छुट्टियों को रद्द कर दिया। इनका काम केवल तुष्टीकरण करना है।
*****************
I.N.D.I. अलायंस में लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और नीतीश जी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। नितीश बाबू की दाल नहीं गलेगी क्योंकि 2024 में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।
*****************
बिहार के विकास के लिए राजद, जदयू और कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया, इसलिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम बदल कर I.N.D.I. अलायंस रख लिया है। नीतीश सरकार ने अगर 81 एकड़ भूमि वापस ना ली होती, तो दरभंगा में एम्स का निर्माण हो गया होता।
*****************
यूपीए ने 12 लाख करोड़ का घपला किया और लालू जी ने रेल मंत्री रहते अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया। यह गठबंधन कोई भी नाम रख ले, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि किसने भ्रष्टाचार और जंगलराज से बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है।
*****************
बिहार में गुंडाराज की वापसी हो चुकी है, बालू व शराब माफिया एक्टिव हो गए हैं और बाढ़ की समस्या भी बढ़ रही है, लेकिन नीतीश बाबू की सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। केंद्र और राज्य में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ही इसका एक मात्र समाधान है।
*****************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चंद्रयान और जी20 के नेतृत्व के माध्यम से पूरे विश्व में भारत को एक मजबूत स्थान देने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जी-20 में मधुबनी पेंटिंग और नालंदा विश्वविद्यालय को विशिष्ट स्थान दिया और बिहार की विरासत से पूरे विश्व का परिचय कराया।
10 साल में यूपीए ने बिहार को 2 लाख करोड़ रुपए दिए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 साल में 5 लाख 92 हजार करोड़ रुपए बिहार को दिए।
*****************
आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं भाजपा वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने बिहार के झंझारपुर में एक जनरैली को संबोधित किया। रैली में उन्होंने बिहार सरकार एवं वपक्षी इंडी अलायंस पर सवाल उठाए। रैली में केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, श्री नित्यानंद राय और श्री अश्विनी चौबे जी के साथ भाजपा उपाध्यक्ष श्री राधा मोहन सिंह, बिहार के प्रभारी श्री विनोद तावड़े एवं बिहार भाजपा के अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी के साथ कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री अमित शाह जी ने कहा कि कुछ दिन पहले लालू जी और नीतीश जी की सरकार ने फतवा जारी करते हुए बिहार में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी की छुट्टी खतम करने कि घोषणा की। उसके विरोध मे बिहार की जनता ने जो आक्रोश दिखाया है मैं बड़े हृदय से आपका सम्मान करता हूं। 2024 का लोकसभा चुनाव आने वाला है मैं बिहार की जनता का इसलिए धन्यवाद करना चाहता हूं की 2014 में 40% वोट और 31 सीटों के साथ अपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया, और 2019 में 53 प्रतिशत वोट और 39 सीट देकर मोदी जी को फिर से आपने प्रधानमंत्री बनाया, मैं इसके लिए आपका धन्यवाद करता हूँ। मोदी जी ने मिथिलांचल के लिए झंझारपुर के लिए बिहार के लिए क्या किया गरीबों के लिए क्या किया बाद में मैं बताता हूं, मगर मैं आपको बताना चाहता हूं कि पूरे देश भर में ऐसे ही लोकसभा कार्यक्रमों में झंझारपुर जैसे ही भीड़ हर जगह आती है। जहां तक नजर पहुंचे भीड़ ही भीड़ दिखाई पड़ती है। झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में यहां आई है मुझे पूरा भरोसा है बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर 40 की 40 सीट एनडीए और बीजेपी जीतने जा रही है।
श्री अमित शाह जी ने कहा कि जब हमारा चंद्रयान चंद्र पर उतरा तब सबके मन में आनंद बढ़ गया। G20 में हमारे देश के प्रधानमंत्री दुनिया भर के अनेक राष्ट्र अध्यक्षों के बीच में हथोड़ा लेकर, अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल करता है तो हर हिंदुस्तानी की छाती गज गज फूल जाती है। G20 में देश के गरीब युवा किसान सबके लिए अनेक मौके खोलने का काम किया है। जो डेक्लरैशन हुआ है वह भारत के आर्थिक विकास का नक्शा खींचने वाला है। दुनिया के सारे देश भारत के साथ व्यापार करने के लिए उत्साहित है और मोदी जी के नेतृत्व में भरोसा करते हैं कि भारत आने वाले दिनों में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है। G20 के बाद मैं तीन राज्यों में गया, तीनों राज्यों में युवाओं ने जैसे जी-20 में वह स्वयं नेतृत्व कर रहे हो इस प्रकार से G20 के लिए आनंद व्यक्त किया है। मोदी जी ने चंद्रयान और जी20 के नेतृत्व के माध्यम से पूरे विश्व में भारत को एक मजबूत स्थान देने का काम किया है। और मधुबनी पेंटिंग की यह धरती को मैं बताना चाहता हूं बिहार की धरती को बताना चाहता हूं जी-20 में मधुबनी पेंटिंग और नालंदा विश्वविद्यालय का विशिष्ट स्थान नरेंद्र मोदी जी ने सुनिश्चित किया। G20 के माध्यम से नालंदा भी विश्व प्रसिद्ध हुई और मधुबनी पेंटिंग भी फिर से एक बार सबके दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।
श्री अमित शाह जी ने कहा कि अभी यहां लालू नीतीश जी की सरकार चल रही मैं बारीकी से बिहार के अखबार पढ़ रहा हूं, रोज बिहार के अंदर गोलीबारी लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के केस बढ़ते जा रहे हैं। आज मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं यह जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वह बिहार को फिर से जंगल राज की दिशा में ले जाने वाला है। आप मुझे बताओ झंझारपुर वालों आपको फिर से जंगल राज चाहिए क्या? लालू जी फिर से एक्टिव हो गए नीतीश जी इनएक्टिव हो गए अब लालू जी एक्टिव होते तो आप समझ सकते हो कि बिहार कैसा चलेगा। यह जो नया अलाइअन्स किया है उसका नाम बदलने की जरूरत पड़ी। नाम क्यों बदला? पहले यूपीए के नाम से वह काम करते 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार किया, रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया। कोर्ट में कैसे चल रहे हैं और नीतीश जी के भ्रष्टाचार को नहीं देखते हैं। उनको मालूम है कि बिहार के विकास के लिए यूपीए ने कुछ नहीं किया मैं आगे बताऊंगा और भ्रष्टाचार किया यूपीए के नाम से वह नहीं आ सकते हैं इसलिए इंडी एलायंस के नाम से वह आ रहे हैं।
मगर पहचान कर रखना नाम कोई भी बदले, यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है। इंडी एलायंस के कुछ लोग रामचरितमानस का अपमान करते हैं, जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर देते हैं, भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द कर देते हैं और सनातन धर्म को कई सारे रोगों के साथ जोड़ते है। इनका एक ही काम है तुष्टीकरण करना। मैं आज फिर से एक बार बिहार की जनता को कहने आया हूं । फिर से लालू नीतीश की जोड़ी को विधानसभा में जिताया और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो याद रखना कि हमारा पूरा सीमांत क्षेत्र घुसपैठ से बढ़ जाएगा और बिहार के अंदर अनेक प्रकार के सवाल खड़े होंगे। वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ भी करने के लिए लालू जी तैयार हैं, यहां पर गुंडाराज की वापसी हो चुकी है बालू माफिया घुस गए शराब माफिया लोगों के मृत्यु का कारण बन रहे हैं। टाइम बम बरामद हो रहे हैं, बाढ़ की समस्या के खिलाफ नितीश बाबू की सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और उफान भरती बागमती सबको डरा रही है। आप मानते हो कि यह जो गठबंधन सरकार है वह सारी चीजों का समाधान ढूंढ सकती है?
श्री अमित शाह जी ने कहा कि इसका एकमात्र समाधान है केंद्र और बिहार में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई जाए। जदयू और आरजेडी का मेल, तेल और पानी जैसा है, वह कभी एक नहीं होते हैं। नितीश बाबू स्वार्थ कितना भी ऊपर हो तेल और पानी एक नहीं हो सकते और उसमें तेल को कुछ नहीं गंवाना है, तेल पानी को मैला कर देता है। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह गठबंधन आपको भी डुबाने वाला है। मैं यहां आया हूं वह मां सीता की भूमि है। आप मुझे बताओ अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था? सालों तक इस गठबंधन ने राम मंदिर को रोक कर रखा, कांग्रेसियों ने राम मंदिर को रोक कर रखा, लालू जी ने रोक कर रखा, और अब आपने दोबारा मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया। मैं फिर से एक बार कहता हूं जनवरी में उस जगह पर अयोध्या में जहां प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था, वहां भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। उनके पेट में इसका दर्द इसलिए दर्द पेट में है और सर पीट रहे हैं।
श्री अमित शाह जी ने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं है, धारा 370 जानी चाहिए थी या नहीं जानी चाहिए थी? तुष्टीकरण के चलते लालू नीतीश की जोड़ी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 को बचाकर रखती थी। आपने दोबारा मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर के कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बनाने का काम किया है। हमारी सरकार ने दरभंगा क्षेत्र के विकास के लिए ढेर सारे काम किए है। दरभंगा एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी जी ने बनाया, 3 वर्षों में 16 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के साथ आज दरभंगा से बिहार के लोग सीधा कनेक्ट पा चुके हैं। और 40 करोड़ की लागत से इंडियन टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य चल रहा है और नवंबर 2023 तक DPRB 1000 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल का काम शुरू कर देंगे। दरभंगा एम्स पर हमेशा नितीश बाबू बोलते रहते हैं, बहुत कम प्रदेश जहां पर दो एम्स दिए गए हैं। पटना में एम्स दिया और मोदी जी ने 2020 में दिसंबर में दरभंगा में दूसरा एम्स स्वीकृत किया। 81 एकड़ भूमि नीतीश जी ने दी मेडिकल कॉलेज के लिए। बाद में इसको वापस ले लिया मैं आज स्पष्ट रूप से नीतीश जी पर आरोप करने आया हूं। अगर बिहार सरकार ने 81 एकड़ भूमि वापस नहीं ली होती तो आज दरभंगा में एम्स बन गया होता और यहां पर मरीजों का इलाज होता। अब जो 151 एकड़ भूमि दी है वह पंडाल से भी तीन गुना बड़े गड्ढे वाली भूमि दी है। मैं नीतीश जी को कहना चाहता हूं कि वह भूमि की जमीन को एक बार नीचे छूकर दरभंगा वालों को बताएं कि यहां कैसे एम्स बन सकता है? इनके कारण ही 1250 सौ करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स रुक गया है। इसका हिसाब लालू नीतीश की जोड़ी से मांगिए।
श्री अमित शाह जी ने कहा कि रामायण सर्किट में तीन शहर सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा को शामिल कर के हमने यहां के टूरिज्म को बढ़ावा दिया मिथिला के मखाने को जीआई टैग देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है। 5 लाख से अधिक मखाना के साथ जुड़े हुए किसानों से इसको फायदा होगा 415 करोड़ की लागत से दरभंगा, मधुबनी, सकरी, जयनगर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का पूर्ण विकास करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है। हमने कोसी महासेतु जो अटल जी ने शुरू किया था और लालू प्रसाद यादव और यूपीए सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाला और उसको पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया। 1605 करोड़ की सुपौल अररिया 96 किलो मीटर लंबी रेल लाइन बनाई। लालू जी को पूछने आया हूं, 10 साल तक आप केंद्र में मंत्री थे 2004 से 2014 यूपीए की सरकार थी कांग्रेस आरजेडी की सरकार थी, नितीश बाबू आप भी इसका जवाब दीजिएगा। आपने क्या दिया बिहार को? 10 साल में डिवोल्यूशन फंड और ग्रांट इन ऐड में सिर्फ दो लाख करोड़ रुपया दिया।
मोदी जी ने 9 साल में 5 लाख 92 हजार करोड़ रूपया बिहार को देने का काम किया। नीतीश जी लालू जी, यूपीए सरकार ने बिहार से इतना अन्याय क्यों किया? हमने 2014 से 2022 तक राजमार्गों के लिए 72000 करोड़ रूपया दिया, बिहार में पुल 8000 करोड़ की लागत से 7 पुल बन रहे हैं। 12400 करोड़ की लागत से 4 पुलों का DPR अभी बन रहा है , गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु, भागलपुर-विक्रमशिला सेतु , मनिहारी-साहिबगंज सेतु और मोकामा के पास पूल का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है। कोसी नदी पर चार लेन पुल का निर्माण 1500 करोड़ से कर रहे हैं। बिहार को 2 वंदे भारत ट्रेन दी, और पटना-हावड़ा जल्दी शुरू की जाएगी और तीन वनडे मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगे जमालपुर से मालदा, भागलपुर से हावड़ा और भागलपुर से देवघर। अमृत भारत योजना के तहत 2584 करोड़ की लागत से बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है।
श्री अमित शाह जी ने कहा कि पटना हवाई अड्डे का 1200 करोड़ से पुनर्निर्माण और 60 करोड़ के खर्चे से आधुनिकरण इसके साथ 11320 मेगावाट की क्षमता वाला एनटीपीसी का बक्सर का प्लांट और गरीब कल्याण के ढेर सारे काम हमारी सरकार ने किए। लालू जी गरीब की बात करते मैं उनको पूछना चाहता हूं, आपने बिहार को क्या दिया? मोदी जी ने बिहार के 86 लाख किसानों को हर साल ₹6000 देकर 19800 करोड़ रूपया बिहार के किसान के अकाउंट में सीधा ट्रांसफर करने का काम, 80 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 5 लाख तक का पूरा स्वास्थ्य का खर्चा मुफ़्त में करने का काम, 1 करोड़ 30 लाख माता के घर में शौचालय बनाकर उनका सम्मान से जीने का अधिकार श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया। बिहार के एक करोड़ 80 लाख परिवारों को, लगभग 9 करोड़ लोगों को प्रति माह अनाज देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया। 23 लाख माता को उज्जवला कनेक्शन दिए और 40 लाख गरीबों को हमने आवास देने का काम किया।
श्री अमित शाह जी ने कहा कि माता भाइयों बहनों इतनी बड़ी भीड़ है, आप मुझे बताओ सबको कोरोना का टीका लगा है या नहीं? किसीको 10 पैसा भी देना पड़ा है क्या? मोदी जी ने 130 करोड़ की जनता को कोरोना के तक लगाकर कोरोना से सुरक्षित करने का काम किया। भाई और बहनों यह जो गठबंधन है इसमें लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। नितीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। फिर से बिहार को जंगल राज बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं दृष्टि के कारण बिहार को फिर से ऐसे तत्व के हाथ में रखना चाहते हैं, तो बिहार को सुरक्षित नहीं रख सकते।
************************
To Write Comment Please Login