भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कर्नाटक के मुदिगेरे (चिक्कमंगलुरु) और शिवमोग्गा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
यह चुनाव कर्नाटक के भविष्य का चुनाव है। सही जगह बटन दबने से सही परिणाम आते हैं और गलत जगह बटन दबाने पर गलत परिणाम आते हैं। जनता के आशीर्वाद से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनेगी।
********************
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विषैला सांप कहते हैं। ये दर्शाता है कि उनके मन में कितना विष है। वे मोदी जी को कभी “सांप”, कभी “बिच्छू”, तो कभी ‘रावण’ कहते हैं, ये किस प्रकार की भाषा है? कांग्रेस के अध्यक्ष का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है।
********************
कांग्रेस वाले कहते हैं “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” तो देश की जनता कहती है कि “मोदी तेरा कमल खिलेगा”। वे कहते हैं “मर जा मोदी” जबकि जनता कहती है कि “मत जा मोदी”। कांग्रेस अध्यक्ष और उनके नेताओं की शब्दावली सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर चलती है।
********************
कांग्रेस पार्टी द्वारा जब भी इस तरीके के शब्द इस्तेमाल किया जाता है तब देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ी हो जाती है। इस बार कर्नाटक की जनता भी लोकतांत्रिक माध्यम से ऐसे अशोभनीय बयान देने वाले लोगों को करारा सबक सिखाएगी।
********************
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के खिलाफ कांग्रेस ने झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। केंद्रीय गृह मंत्री जी ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के दौरान पीएफआई को खुली छूट मिली होने की बात की थी, इसमें आखिर गलत क्या है?
********************
क्या यह सच नहीं है कि कांग्रेस-जेडीएस की सरकार में पीएफआई पर से सैकड़ों मामले नहीं हटाए गए? क्या ये सच नहीं है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार में पीएफआई एक्टिविस्टों के ऊपर से केस हटा लिए गए? मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के दौरान लगभग 80 दंगे हुए।
********************
कांग्रेस की सरकार में पीएफआई द्वारा कर्नाटक में ही नहीं, देश के अन्य भागों में भी दंगे कराने के आरोप हैं। इससे समाज में अशांति फ़ैली। पीएफआई पर जघन्य हत्या के भी आरोप हैं। कर्नाटक में तो पीएफआई के कैंप चला करते थे। कांग्रेस की सरकार ने पीएफआई पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था।
********************
जेडीएस और कांग्रेस पार्टी को वोट देने का मतलब है प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को वोट देना और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना क्योंकि कांग्रेस पार्टी तो कहते नहीं थकती है कि कांग्रेस की सरकार आने पर पीएफआई पर लगे बैन को हटा लिया जायेगा।
********************
भाजपा सरकार ने असंवैधानिक रूप से दिए गए 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म कर दलितों, आदिवासियों, लिंगायतों और वोक्कालिगा समुदाय के आरक्षण में वृद्धि की जबकि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से धर्म के आधार आरक्षण दिया जाएगा।
********************
कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना चाहती है। सिद्धारमैया और कांग्रेस की सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया था जो पूरी तरह संविधान के खिलाफ था। कांग्रेस बताये कि वह एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा - किसके आरक्षण में से कटौती करेगी?
********************
कांग्रेस को चुनाव नजदीक आने पर लिंगायत समाज की बहुत चिंता हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा जी और वीरेंद्र पाटील जी लिंगायत समाज से नहीं आते थे क्या? कांग्रेस की सरकार ने निजलिंगप्पा जी और वीरेंद्र पाटील जी को बेइज्जत करके निकाल दिया था।
********************
कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, अनाचार और वंशवाद की फैक्ट्री है। जहाँ कांग्रेस रहेगी, भ्रष्टाचार और अनाचार फैलाएगी। कर्नाटक को भ्रष्टाचार मुक्त रखना है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कमल खिलाना होगा और डबल इंजन की सरकार बनानी होगी।
********************
कर्नाटक में जब-जब कांग्रेस की सरकार रही, तब-तब हर साल नए-नए भ्रष्टाचार सामने आये। सि़द्धारमैया सरकार में घोटाले पर घोटाले हुए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिद्धारमैया सरकार में लगभग 35 हजार करोड़ रुपए के घोटाले हुए। उन्हें इस पर कर्नाटक की जनता को जवाब देना होगा।
********************
क्या यह सच्चाई नहीं है कि डी के शिवकुमार पर मनी लॉड्रिंग का केस चल रहा है और आज वे बेल पर बाहर हैं? क्या उन पर आय से अधिक संपत्ति होने का मामला नहीं चल रहा है?
********************
कर्नाटक में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य से सिर्फ 17 लाख किसानों के नाम केंद्र सरकार के पास भेजे गए थे लेकिन जब भाजपा की सरकार आयी, तब से राज्य के लगभग 54 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शुक्रवार को कर्नाटक के कैलासा, मुदिगेरे (चिक्कमंगलुरु) और शिवमोग्गा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस पार्टी को वोट देने का मतलब है प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को वोट देना और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना क्योंकि कांग्रेस पार्टी तो कहते नहीं थकती है कि कांग्रेस की सरकार आने पर पीएफआई पर लगे बैन को हटा लिया जायेगा। उन्होंने कर्नाटक की जनता को आगाह करते हुए कहा कि यह चुनाव कर्नाटक के भविष्य का चुनाव है। सही जगह बटन दबने से सही परिणाम आते हैं और गलत जगह बटन दबाने पर गलत परिणाम आते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर करारा प्रहार करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन-नेता और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विषैला सांप कहते हैं। ये दर्शाता है कि उनके मन में कितना विष है। वे कभी “सांप”, कभी “बिच्छू”, तो कभी “मर जा मोदी” कहते हैं जबकि कर्नाटक सहित समग्र भारत की जनता कहती है कि “मत जा मोदी”। कांग्रेस वाले कहते हैं “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” तो देश की जनता कहती है कि “मोदी तेरा कमल खिलेगा”। कांग्रेस अध्यक्ष और उनके नेताओं की शब्दावली सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर चलती है। चुनाव प्रचार में सोच समझ कर बोला जाता है। मैं भी भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ और मल्लिकार्जुन खरगे भी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इसके बावजूद वे कभी सांप तो कभी रावण जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। यह कौन सी शब्दावली है? एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष इस तरह का बयान दे, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जब भी इस तरीके के शब्द इस्तेमाल किया जाता है तब देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ी हो जाती है। इस बार कर्नाटक की जनता भी लोकतांत्रिक माध्यम से ऐसे अशोभनीय बयान देने वाले लोगों को करारा सबक सिखाएगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के खिलाफ कांग्रेस ने झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। केंद्रीय गृह मंत्री जी ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के दौरान पीएफआई को खुली छूट मिली होने की बात की थी, इसमें आखिर गलत क्या है? क्या यह सच नहीं है कि कांग्रेस-जेडीएस की सरकार में पीएफआई पर से सैकड़ों मामले नहीं हटाए गए? क्या ये सच नहीं है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार में पीएफआई एक्टिविस्टों के ऊपर से केस हटा लिए गए? मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के दौरान लगभग 80 दंगे हुए। कांग्रेस की सरकार में पीएफआई द्वारा कर्नाटक में ही नहीं, देश के अन्य भागों में भी दंगे कराने के आरोप हैं। इससे समाज में अशांति फ़ैली। कर्नाटक में तो पीएफआई के कैंप चला करते थे जहाँ से कई लोग पकड़े भी गए थे। 2018 में कांग्रेस की सरकार में पीएफआई पर बैन लगाने से इनकार कर दिया गया था। कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ता प्रवीण की नृशंस हत्या की गई, बजरंग दल के कार्यकर्ता निर्मम हर्षा की हत्या की गई। क्या ये सच नहीं है?
श्री नड्डा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ठोस आधार पर देशविरोधी संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि भारत में देशविरोधी तत्वों की कोई जगह नहीं है बल्कि उनकी जगह जेल में है। कांग्रेस पार्टी कह रही कि कर्नाटक में उनकी सरकार बनने पर पीएफआई पर लगे बैन को हटाया जाएगा। देशविरोधी संगठन पीएफआई पर लगे बैन को हटाने की वकालत करने वाली कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक की जनता प्रजातांत्रिक तरीके से करारा जवाब देगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने असंवैधानिक रूप से दिए गए 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म कर दलितों, आदिवासियों, लिंगायतों और वोक्कालिगा समुदाय के आरक्षण में वृद्धि की जबकि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से धर्म के आधार मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाएगा। ऐसा कर के कांग्रेस सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना चाहती है। सिद्धारमैया और कांग्रेस की सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया था जो पूरी तरह संविधान के खिलाफ था। कांग्रेस बताये कि यदि वह धार्मिक आधार पर आरक्षण देगी तो वह एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा - किसके आरक्षण में से कटौती करेगी?
कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव नजदीक आने पर आज लिंगायत समाज की बहुत चिंता हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा जी लिंगायत समाज से नहीं आते थे क्या? कांग्रेस की सरकार ने निजलिंगप्पा जी को बेइज्जत करके निकाल दिया था। कर्नाटक में जब वीरेंद्र पाटील जी मुख्यमंत्री थे तब भी कांग्रेस की सरकार ने बेइज्जत करके निकाल दिया था। और, आज कांग्रेस लिंगायत समाज का हितैषी बनने का ढोंग कर रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, अनाचार और वंशवाद की फैक्ट्री है। जहाँ कांग्रेस रहेगी, भ्रष्टाचार और अनाचार फैलाएगी। कर्नाटक को भ्रष्टाचार मुक्त रखना है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कमल खिलाना होगा और डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। कर्नाटक में जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तो हर साल नए-नए भ्रष्टाचार सामने आये। सि़द्धारमैया जी जब मुख्यमंत्री थे, तब घोटाले पर घोटाले हुए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिद्धारमैया की सरकार में लगभग 35 हजार करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं। 400 करोड़ रुपए की मालाप्रभा कैनाल घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, शिक्षक भर्ती में घोटाला, कर्नाटक पावर कॉरपोरशन घोटाले, स्लम डेवेलपमेंट बोर्ड में घोटाले सहित कई घोटाले हुए कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार में हुए। अरकावती घोटाले में 8 हजार किसानों को उनके अधिकार से वंचित रखा गया था। स्टील फ्लाईओवर घोटाले में 65 करोड़ रुपए के किकबैक लेने की बात सामने आई। वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका में आरओ और बोरवेल प्लांट घोटाले भी सिद्धारमैया जी के समय ही हुआ। कांग्रेस की सरकारों में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हुए और आज ये भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं! सिद्धारमैया जी को इन भ्रष्टाचार के बारे में कर्नाटक की जनता को जवाब देना होगा। क्या यह सच्चाई नहीं है कि डी के शिवकुमार पर मनी लॉड्रिंग का केस चल रहा है और आज वे बेल पर बाहर हैं? उन पर आय से अधिक संपत्ति होने का मामला चल रहा है, क्या यह सच्चाई नहीं है? ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों को फिर से लाना है क्या? यदि इन्हें नहीं लाना है तो कमल खिलाएं।
डबल इंजन सरक के फायदा बताते हुए श्री नड्डा जी कहा कि केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से कर्नाटक को सड़क बनाने के लिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपए मिला है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले कर्नाटक में 19 हजार किलोमीटर सड़क बनी थी। आज इसकी लंबाई बढ़कर 29 हजार किलोमीटर हो गयी है। सही जगह बटन दबाने से सड़क बनता है जबकि गलत जगह बटन दब जाने से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार होते हैं। देश में आज 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है जिसमें से लगभग 4 करोड़ लाभार्थी कर्नाटक के हैं। जल जीवन मिशन में देश के लगभग 9 करोड़ लोगों के घरों में पेयजल पहुंचा रहे हैं तो उसमें 40 लाख घर कर्नाटक के हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाये गए हैं तो इसमें लगभग 27 लाख इज्जत घर कर्नाटक में बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 9.5 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन दिए गए हैं तो उसमें से लगभग 37.5 लाख गैस कनेक्शन माताओं एवं बहनों को दिए गए हैं। पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों को लगभग साढ़े तीन करोड़ घर दिए गए हैं जिसमें से लगभग 9 लाख घर कर्नाटक में बने हैं।
श्री नड्डा ने कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार में हुए विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि तुमकुरु में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है। एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री तुमकुरु में लग रही है। कर्नाटक में एयरक्राफ्ट्स बन रहे हैं। मैसूरु से चेन्नई वंदे भारत ट्रेन चल रही है। नादप्रभु कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट का टर्मिनल बना है। नया आईआईटी बन रहा है। आज एफडीआई, कर्नाटक इनोवेशन, स्टार्ट-अप और ईज आफ डूइंग बिजनेस में देश के अन्य राज्यों से कहीं आगे है। यही नहीं, आज एप्पल मोबाइल पर भी ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होता है। आज भारत से मोबाइल का निर्यात हो रहा है। आज भारत ऑटो मोबाइल उत्पादन में विश्व तीसरे स्थान पर पहुँच गया है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने अपर भद्रा प्रोजेक्ट में लगभग 63 प्रतिशत राशि की वृद्धि की। रायता बंधु अभियान के तहत कर्नाटक के लगभग 11 लाख बच्चों को लाभ मिलेगा। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपर भद्रा और अपर-कृष्णा परियोजना को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ रुपये दिए। कर्नाटक में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसान सम्मान निधि योजना के तहत कर्नाटक से सिर्फ 17 लाख किसानों के नाम केंद्र सरकार के पास भेजे गए थे लेकिन जब कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी, तब से राज्य के लगभग 54 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के शिवमोग्गा में एयरपोर्ट का काम शुरू हुआ, तो सिद्धारमैया जी ने उसे रोक दिया। जब डबल इंजन की सरकार आयी तो शिवमोग्गा में एयरपोर्ट बना। जब सिद्धारमैया की सरकार थी, तब आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति बहुत ही धीमा कर दी थी, इसलिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
*****************
To Write Comment Please Login