Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a pubic meeting in Bilaspur, (Chhattisgarh)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
30-06-2023

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीविकसित भारतका लक्ष्य लेकरआत्मनिर्भर भारतके अभियान में निरंतर जुटे हुए हैं। वे छत्तीसगढ़ के विकास और यहाँ के लोगों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार कल्याणकारी योजनाओं को यहाँ की धरती पर पहुँचने ही नहीं देती।

******************

भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ बनाया था। हमारी सरकार में छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश में विकास की गति अवरुद्ध हो गई।

******************

भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। ऐसा लगता है कि भूपेश बघेल भ्रष्टाचारियों के बादशाह हैं। छत्तीसगढ़ में जो भी भ्रष्टाचारी है, उसके तार किसी न किसी रूप में भूपेश बघेल और कांग्रेस से ही जुड़े नजर क्यों आते हैं?

******************

हमारी सरकार के अच्छे कामों का नाम बदल कर भूपेश बघेल अपना लेबल लेबल चिपका रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वाबलंबन योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी स्वाबलंबन योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब पथ प्रदर्शन योजना का नाम बदलकर इंदिरा पथ प्रदर्शन योजना कर दिया।

******************

भूपेश बघेल सरकार में कोयला घोटाला हुआ है। अवैध खनन घोटाला, लैंड घोटाला हो रहा है। यहाँ माफिया हावी है। हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है। भ्रष्टाचार के मामले में भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी जेल में है।

******************

हजारों टन चावल मार्केट से गायब हो गया। राजा बोलता है दुकानदार को पकड़ूँगा। अरे, उनको तो पकड़ो जो काले कारनामें कर रहे हैं।

******************

ऐसी भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को घर बिठाइये और गरीबों का कल्याण करने वाली और छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौक़ा दीजिये।

******************

कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश आत्मनिर्भर कहाँ हुआ? अरे भाई, देश तो आत्मनिर्भर हुआ लेकिन आपके भ्रष्टाचार पर रोक लग गई है।

******************

विगत 9 वर्षों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 18 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

******************

छत्तीसगढ़ में लगभग 2 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के तहत लगभग 14.80 लाख घर बने हैं, लगभग 34.5 लाख शौचालय बने हैं, 33 लाख गैस कनेक्शन दिया गया है।

******************

आयुष्मान भारत के तहत छत्तीसगढ़ में लगभग 36.5 लाख परिवारों को लाभ हो रहा है, जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में लगभग 22 लाख घरों में नल से जल पहुँच रहा है और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य में लगभग 27 लाख किसानों को फायदा हो रहा है।

******************

रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत ने दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक वृद्धि दर हासिल की। मॉर्गन स्टेनली अपनी रिपोर्ट में कहता है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है। भारत में महंगाई दर भी दुनिया के कई बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है।

******************

आज भारत अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था में भी सहयोग दे रहा है। आज भारत दुग्ध और चाय के उत्पादन में पहले स्थान पर है तथा चावल, गेहूं और मछली उत्पादन में दूसरे स्थान पर है।

******************

रायपुर में एम्स भाजपा की सरकार ने दिया था। बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक दिया। भिलाई में आईआईटी दी है, यहाँ शत-प्रतिशत रेलवे का विद्युतीकरण हो रहा है, पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई किलोमीटर सड़क बनी है। रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर बना है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के नॉर्थ ईस्ट रेलवे इंस्टीट्यूट, फुटबॉल मैदान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भापजा अध्यक्ष श्री अरुण साव, केंद्र सरकार में मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल एवं प्रदेश के प्रभारी श्री ओम प्रकाश माथुर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपास्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ बनाया था। डॉ रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया था। डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में विकास के कई काम हुए लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश में विकास की गति अवरुद्ध हो गई।

 

कांग्रेस पर हमले की शुरुआत करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश आत्मनिर्भर कहाँ हुआ? अरे भाई, देश तो आत्मनिर्भर हुआ लेकिन आपके भ्रष्टाचार पर रोक लग गई है। पहले देश में किसी भी बीमारी का टीका आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन कोरोना काल में देश में केवल 9 महीने में दो-दो स्वदेशी कोविड-रोधी टीके विकसित हुए और 220 करोड़ वैक्सीनेशन हुए। ये आत्मनिर्भर भारत की कहानी ही तो है। विगत 9 वर्षों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 18 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। देश में लगभग 54 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बना है, सैकड़ों किमी मेट्रो रेल बना है। 2014 में रेल की पटरी औसतन 5.6 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जाती थी, वहीं आज 14.3 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जा रही है। 2014 से पहले आजादी के 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने थे जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए। 23 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। छत्तीसगढ़ को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। लगभग 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी हैं। यह भारत की बदलती तस्वीर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरनीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण किया है। छत्तीसगढ़ में लगभग 2 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। इसके कारण देश में गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आ गई है और अति गरीबी की दर भी एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में लगभग 14.80 लाख मकान बने हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश में लगभग 34.5 लाख इज्जत घर बने हैं। उज्जवला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 33 लाख बहनों को गैस कनेक्शन दिया गया है। आयुष्मान भारत के तहत राज्य में लगभग 36.5 लाख परिवारों को लाभ हो रहा है, जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में लगभग 22 लाख घरों में नल से जल पहुँच रहा है और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य में लगभग 27 लाख किसानों को फायदा हो रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी, आज पांचवें स्थान पर है। रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत ने दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक वृद्धि दर हासिल की। मॉर्गन स्टेनली अपनी रिपोर्ट में कहता है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है। भारत में महंगाई दर भी दुनिया के कई बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है। यह है बदलते भारत की तस्वीर। आज दुनिया में कोई ब्राइट स्पॉट है तो वह भारत है। अमेरिका, यूरोप सहित दुनिया के बड़े-बड़े देश आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं लेकिन भारत मजबूती से खड़ा है। स्टील उत्पादन में भारत आज दूसरे स्थान पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की देश में खिलौने बनाने की अपील के बाद आज भारत का खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ गया है। भारत अब विदेशों को खिलौना निर्यात कर रहा है। ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। एफडीआई निवेश काफी बढ़ा है। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 में आज से नौ साल पहले 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आता था। आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनता है। आज एप्पल भी भारत में बन रहा है। आज भारत अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था में भी सहयोग दे रहा है। आज भारत दुग्ध और चाय के उत्पादन में पहले स्थान पर है तथा चावल, गेहूं और मछली उत्पादन में दूसरे स्थान पर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि रायपुर में एम्स भाजपा की सरकार ने दिया था। बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक दिया। भिलाई में आईआईटी दी है, छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत रेलवे का विद्युतीकरण हो रहा है, पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई किलोमीटर सड़क बनी है। 464 किलोमीटर का रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर बना है। पीएम गतिशक्ति योजना के तहत अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर में एयरपोर्ट का अपग्रेडेशन हो रहा है।

 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। ऐसा लगता है कि भूपेश बघेल भ्रष्टाचारियों के बादशाह हैं। छत्तीसगढ़ में जो भी भ्रष्टाचारी है, उसके तार किसी न किसी रूप में भूपेश बघेल और कांग्रेस से ही जुड़े नजर क्यों आते हैं? हमारे रमन सिंह जी ने मुख्यमंत्री के रूप में जो अच्छे कार्य किये थे, उस पर भूपेश बघेल अपना लेबल लेबल चिपका रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वाबलंबन योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी स्वाबलंबन योजना कर दिया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब पथ प्रदर्शन योजना का नाम बदलकर इंदिरा पथ प्रदर्शन योजना कर दिया। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने नामों को बदलने का काम किया है।

 

भूपेश बघेल सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में कोयला घोटाला हुआ है, कोयला माफिया हावी है। भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी जेल में हैं। अवैध खनन घोटाला हो रहा है। हजारों टन चावल मार्केट से गायब हो गया। राजा बोलता है दुकानदार को पकड़ूँगा। अरे उनको तो पकड़ो जो काले कारनामें कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है। लैंड घोटाला हो रहा है। ऐसी भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को घर बिठाइये और गरीबों का कल्याण करने वाली और छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौक़ा दीजिये। 

 

********************************

To Write Comment Please Login