भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा रांची, झारखंड में संकल्प यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस के लोग सत्ता में केवल मेवा खाने के लिए बैठते हैं, पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सेवा का काम करती है। झारखंड की संस्कृति को संरक्षित कर, उसे आगे बढ़ाने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।
******************
जो नेता डब्बा और दान पात्र में अंतर ना समझ सके, उनकी नीति, नीयत और संस्कार कैसे होंगे, ये हमें समझ आता है। कांग्रेस की एक नेत्री ने आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में अनर्गल, झूठ और भ्रामक ख़बरें फैलाई हैं जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा शिकायत भी दर्ज की गई है।
******************
हम मंदिर जाते हैं भक्ति भाव से। हमारा मन भक्ति में होता लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के नेता-नेत्री की जान धन में रहती है। ये धन की चिंता करते हैं, ये धन की संस्कृति से जुड़े लोग हैं, ये हमारी संस्कृति से मन से जुड़े लोग नहीं हैं।
******************
झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का खेल हो रहा है और इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुप्पी साधे हुए हैं। इससे स्पष्ट है जनजातीय संस्कृति से उनका कुछ लेना-देना नहीं है।
******************
झारखंड की हेमंत सरकार यहां की जनता को नहीं बल्कि, शराब माफिया, भू माफिया और बालू माफिया को संरक्षण देती है। हेमंत सरकार में नक्सली, महिला उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएँ बढ़ी हैं, पुलिस भी रक्षक के बजाय भक्षक बन गई है। यहाँ सरकार नहीं जंगल राज चल रहा है।
******************
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं के नाम पर जमीन का टेंडर निकलवाते हैं और जमीन हड़पने के लिए अपने पिता का नाम बदल देते हैं। क्या आपने किसी को देखा है कि जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम ही बदल दिया हो? ऐसे लोग भला झारखंड की जनता की सेवा क्या करेंगे!
******************
जब कांग्रेस के लोग सत्ता मे बैठते हैं तो वो अपनी सेवा के लिए बैठते हैं, मेवा खाने के लिए बैठते हैं। भाजपा तो सत्ता में जनता की सेवा के लिए आती है। हमारे लिए सत्ता, सेवा का माध्यम है।
******************
आदिवासियों के लिए बाकी दलों ने केवल चर्चा की, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजाति गौरव दिवस बनाने कार्य किया। आदिवासियों के कल्याण के लिए जितने कदम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उठाये, उतने आज तक किसी ने नहीं उठाये।
******************
2014 तक झारखंड में केवल 2,402 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग था जो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 7,791 किमी हो गया। 1,100 करोड़ रुपये की लागत से देवघर मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हुआ। रांची में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है।
******************
भाजपा जनता की सेवा के लिए है और जेएमएम एवं कांग्रेस अपनी सेवा के लिए है। हम जनता की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए आये हैं, जेएमएम एवं कांग्रेस अपनी तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए हैं।
******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने झारखंड के रांची में संकल्प यात्रा के समापन समारोह में जनसभा को संबोधित किया। श्री जे पी नड्डा जी ने मंच पर उपस्थित झारखंड भाजपा श्री बाबू लाल मरांडी, छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी श्री लक्ष्मीकान्त वाजपेयी जी, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी एवं अन्य उपस्थित नेतागण, लोगों और मीडिया का अभिवादन किया। श्री जे पी नड्डा ने कहा की झारखंड की जनता ने दोबारा कमल खिलाने का संकल्प ले लिए है। आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले झारखंड के वीर सपूतों को नमन करते हुए श्री जे पी नड्डा जी ने अपनी बात की शुरुआत की। श्री जे पी नड्डा ने कहा कि आदिवासियों के बारे में बहुत से लोगों ने अलग-अलग बातें की, मगर 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजाति गौरव दिवस बनाने कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। कांग्रेस सरकार ने उत्तरांचल और वरांचल की लड़ाई और मांगों की ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया था। भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही झारखंड और उत्तराखंड की स्थापना कर भारत को 2 नए प्रदेश दिए। कहने वाले बहुत कुछ कहते हैं मगर झारखंड को स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सदेव ही याद किए जाएंगे, जिन्होंने झारखंड को स्थापित करने के लिए अपना सर्वस्व योगदान दिया। झारखंड के कार्य करने का तरीका, संस्कृति को आगे बढ़ाने व एक गौरव भरे मकाम तक पहुंचाने का काम, वो किसी अन्य सरकार ने नहीं, केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। हेमंत सोरेन की बात करते हुए उन्होंने कहा, कि इन्होंने जनजातियों के बारे में चर्चा की और जनजातियों के नाम पर वोट मांगे परंतु जितना नुकसान आदिवासियों का हेमंत सोरेन की सरकार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को हेमंत सोरेन देख भी नहीं रहे है। इससे नुकसान आदिवासियों का हो रहा है, सोरेन का इन सब से कोई लेना देना नहीं है। उनका इरादा केवल वोट एकत्रित करना है। ये साफ रूप से दिखलाता है कि हमारे जनजातीय भाइयों की संस्कृति कही भी चली जाये, हेमंत सोरेन का वोट नहीं जाना चाहिए। सोरेन वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संकल्प यात्रा को केंद्र में रखते हुए कहा कि यह संकल्प यात्रा 81 में से 75 विधानसभाओं में आयोजित की गई, और आज उन्होंने बाकी 6 विधानसभाओं को संबोधित कर, कुल 81 विधानसभाओं का संकल्प पूर्ण किया गया है। इन संकल्प यात्राओं में जिस तरह से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है, यह इस बात को दर्शाती है कि आने वाले समय में झारखंड के लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विचार को मजबूत बनाएगी। अभी बाबू लाल मारांडी जी कह रहे थे कि ये फ़रेबियों की सरकार है, ये ऐसी सरकार है जिसमें महिलाओं का सम्मान नहीं होता, ये ऐसी सरकार है जो आकांत भ्रष्टाचार में डूबी है, ये ऐसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री के पीछे ईडी पड़ी है और मुख्यमंत्री भागते फिर रहे है। ये ऐसी सरकार है जहां शराब माफिया, भू माफिया, बालू माफिया हर किस्म के माफिया दनदना रहे हैं, और इसलिए ऐसी सरकार को जाना चाहिए। इस सरकार को तो हम भेज देंगे और ये सरकार आपके माध्यम से जाएगी, इसका जाना निश्चित है लेकिन झारखंड की भोली-भाली जनता को एक बात समझनी होगी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जब सत्ता पर बैठते हैं तो लोगों की सेवा के लिए बैठते हैं, लोगों के काम करने के लिए बैठते हैं, झारखंड की तस्वीर ओर तकदीर बदलने के लिए बैठते हैं लेकिन जब कांग्रेस के लोग सत्ता मे बैठते हैं तो वो अपनी सेवा के लिए बैठते हैं, मेवा खाने के लिए बैठते हैं, कुर्सी गर्म कर के तिजोरी गर्म करने के लिए बैठते हैं और इसलिए उनका जो रेगुलर साथी बनता है वो साथी उनको सीबीआई और ईडी के बीच में ही रहना पड़ता है। वो कहते हैं की सीबीआई और ईडी भेज दी, अगर सीबीआई और ईडी गलत है तो आप कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते, आप क्यों राहत लेने की कोशिश करते हो। सबको मालूम है किस तरीके से हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। और इसलिए डरते-डरते आप इधर से उधर, तारीख पर तारीख मांग रहें हैं।
श्री नड्डा ने आगे जनता से कहा कि आपने कभी देखा की कोई मुख्यमंत्री खुद के नाम पर जमीन का टेन्डर निकलवाए, ऐसे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। मैं सार्वजनिक रूप से आरोप लगा रहा हूँ, किसी में ताकत हो तो हमारी बात को गलत साबित करके दिखाए। यह है भ्रष्टाचार आप बताइए आपने किसी को देखा कि जमीन हड़पने के लिए अपने माता पिता का नाम ही बदल दिया हो, ये आपके यहाँ मौजूद है, ऐसी रेवड़ी जो मुख्यमंत्री खुद ही खाए ये इनका काम है। अगर मैं इनकी तुष्टीकरण की बात करूं तो आप बताइए आज मंदिर टूट रहे हैं, मंदिरों में मूर्तियाँ तोड़ी जा रही है, ये तुष्टीकरण है। आप बताइए की महादेव की बारात को रोकने की कोशिश होती है की नहीं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। मित्रों आप संकल्प लीजिए कि ऐसी सरकार जो तुष्टीकरण से लिप्त हो, भ्रष्टाचार से लिप्त हो, अनाचार से लिप्त हो उस सरकार को नहीं रहने देंगे। एक समय था यहाँ जब अर्जुन मुंडा जी, मारांडी जी, तात्या जी और रघुवर जी का राज था, तब नक्सलियों पर काबू था, आज नक्सली दनदना रहे हैं, आज उनकी घटनाएं बढ़ी हैं, पुलिस रक्षक के बजाए भक्षक बन गई है, महिलाओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है, स्कूल के सामने से गेट से नाबालिग बच्चियों को उठा कर के उनके साथ बलात्कार हो रहा है, यहाँ सरकार नहीं जंगल राज चल रहा है।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं बाबू लाल मारांडी जी को और भारतीय जनता पार्टी को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने समय पर संकल्प यात्रा निकालकर झारखंड की जनता को जागृत करते हुए लड़ाई लड़ी है और इस आवाज के साथ साथ आप आगे बढ़ रहे हैं। जिस बड़े पैमाने पर झारखंड की भूमि पे ‘भूमि घोटाले’ हुए है, उतने कही और नहीं हुए। ट्रैन्स्फर पोस्टिंग में जो यहाँ पर धरने हुए है, ऐसे धरने झारखंड की जनता ने कभी नहीं देखे। आगे श्री जे पी नड्डा जी ने कहा कि झारखंड में हुए अनगिनत बलात्कारों के किस्से वे नहीं सुनाना चाहते, ऐसा करने में उन्हे शर्म आती है। परंतु अगर नारी शक्ति को सम्मान देना है, उनका वंदन करना है, तो जेएमएम-कांग्रेस की सरकार का जाना सुनिश्चित करना होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की सराहना करते हुए श्री जे पी नड्डा ने बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड को मुख्यधारा में लाने के लिए और विकास की नई कहानी लिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी जी ने इस विकास के लिए अपना पूरा योगदान दिया है। झारखंड के रास्तों का ब्योरा देते हुए श्री जे पी नड्डा ने कहा कि 2014 में इस राज्य में केवल 2402 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग थे। आज झारखंड में 7791 किलोमीटर राजमार्ग की सुविधा है। यदि आपने संजय सेठ, आदित्य साहू, सुदर्शन भागात अथवा भाजपा सांसदों को भेजा, तो इन सांसदों ने झारखंड की चिंता की, इसी की बदौलत झारखंड वासियों को यातायात की सुविधा मिल पाई है। राष्ट्रीय मार्ग- 33 का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया गया है। अपने स्वास्थ मंत्री पद के कार्यकाल को याद करते हुए श्री जे पी नड्डा ने बताया कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1100 करोड़ रुपए की लागत से देवघर मेडिकल कॉलेज बना कर दिया। ये मेडिकल कॉलेज केवल 4 वर्षों में बनकर तैयार हुआ और जनता को समर्पित भी हो गया। ये है मोदी जी के काम करने का तरीका और उनकी तेजी। जिसका शिलान्यास करते है, उसका उद्घाटन भी करते है। ये बात श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने इसलिए बताई क्योंकि जो भी काम प्रदेश सरकार के हाथ मे पड़ा, उसका हुआ बंटाढार और जो काम मोदी जी के हाथ लगा, उस काम में रौनक आ गई। भाजपा की मदद से बिरसा मुंडा हवाई अड्डे का काम पूरा हुआ, रांची के रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का काम चल रहा है।
श्री नड्डा ने किया कि रांची में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। इसी तरीके से जसीडीह का जो बायपास है उसकी नई लाइन का काम भी हुआ, गोड्डा मे कोच मेंटेनेंस का डिपो बना है, गढ़वा में और महूरिया में रेलवे लाइन को डबल किया जा रहा है और एक लाख करोड़ रुपए सिर्फ रोड के निर्माण के लिए खर्च हो रहा है। जनता ने जब हमारी सरकार दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व में बनाई है उसका भी रिपोर्ट कार्ड मैंने आपके सामने रखा है और आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हमने आपको पैसे दिए और सेंक्शन किया लेकिन यहाँ पर काम ढीला चल रहा है। उसी तरीके से गरीब कल्याण योजना में हम लोगों ने गरीबों को अन्न देने का काम किया उसमे यहाँ भ्रष्टाचार की योजना बन रही है। विकास के लिए जहां झारखंड को आगे बढ़ाया गया वहीं आपके कार्य को एक रूप देने का प्रयास हुआ लेकिन सरकार जो यहाँ बैठी है ये भ्रष्टाचारी सरकार है, ये निक्कमी सरकार, आकांत भ्रष्टाचार में डूबी हुई काम न करने वाली सरकार है, ये कांग्रेस के साथ मिलीभगत में अपना समय निकालने वाली सरकार है। यह आपके विकास के खिलाफ अपना धंधा चलाने का काम कर रही है इसलिए मैंने दोनों सरकारों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान में आप इज्जत घर चाहते हैं, अगर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने जो पैसे भेजे हैं वो यहाँ की धरती में लगें तो यहाँ पर कमल खिलाना होगा। ये सारी बातें मैंने आपके सामने इसलिए कही है क्योंकि हमे ध्यान मे रहना चाहिए काम ना करने वाली सरकार और काम करने वाले नेताओं की सोच अलग होती है और भ्रष्टाचार करने वाले नेता अपने लिए कार्य करने वाले नेता का, पार्टियों की सोच अलग होती है और इसलिए मैं जनता से निवेदन करूंगा कि झारखंड की भोली-भाली जनता को आप जागृत कीजिए, उनको बताइए कि भाजपा आपकी सेवा के लिए है और जेएमएम और कांग्रेस अपनी सेवा के लिए है। हम आपकी तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए हैं वो अपनी तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए हैं इसलिए आपको भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देना होगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज कल कांग्रेस के नेताओं की नई आदत बन गई है, चुनाव आते ही वे सब राजनीतिक भ्रमण करने निकाल जाते है। प्रियंका गांधी का नाम नया लेते हुए उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस की एक नेता आजकल भ्रमण पे निकली है, अभी वे राजस्थान गई थी। लोगों को पता है कि गहलोत सरकार में नारियों के साथ जितना अत्याचार हुआ है उसे भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन उसे याद करने के लिए ये कांग्रेस नेता कभी नहीं गई। कांग्रेस ने कभी उन नारियों की चिंता नहीं की और ना उनके सशक्तिकरण कि बात की लेकिन ज्यों ही चुनाव सर पर होते है त्यों ही इनको यात्रा करना याद आ जाती है। कुछ दिनों पहले निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की एक नेता पर शिकायत दर्ज की है। ये शिकायत इस वजह से की गई क्योंकि इन नेता ने प्रधानमंत्री जी का अट्टहास किया, लेकिन हम सभी जानते है कि इसी वर्ष के 28 जनवरी को हमारे भगवान देव नारायण के 1,111वें अवतरण दिवस पर हुए कार्यकर्म में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। भगवान देवनारायण जी का जन्म कमल पर हुआ था। भाजपा की विचारधारा का व कार्य प्रणाली का अस्तित्व ही कमल है, इसीलिए कमल के साथ हमारा विशेष संबंध है। आगे उन्होंने कहा कि जो भारतीय संस्कृति से ताल्लुकात रखते है, वे जब मंदिर जाते है, तो एक चीज कहते है “तेरा तुझ को सौंप दिया, क्या लागे मेरा”, यह है भारत की संस्कृति, विचारधारा। भगवान देवनारायण मंदिर के पुजारी ने भी लिखित रूप में दे दिया कि प्रधानमंत्री जी ने किसी भी गलत तरीके से मंदिर में पैसे नहीं डाले, लेकिन कांग्रेस नेत्री, जिन्होंने न कभी पूजा की, न तपस्या की, न जनता की सेवा की, उन्होंने बिना किसी सबूत के प्रधानमंत्री जी के ऊपर आरोप लगा दिए। इन नेत्री को जनता ने कभी भी पूजा पाठ करते नहीं देखा और न इन्हे भगवान पर आस्था है। कांग्रेस ने कभी किसी मंदिर का पुनर्निर्माण, नवनिर्माण नहीं किया ना मंदिरों को रक्षित करने के लिए दो शब्द बोले। इनकी आस्था केवल चुनाव से पेहले वोट इकट्ठा करने के लिए जागृत होती है लेकिन जब हम मंदिर जाते हैँ, हमारा मन भक्तिमय होता है लेकिन विपक्षियों की जान धन में होती है। कांग्रेस के नेता- नेत्री धन की चिंता करते है, किसने कितना पैसा डाला, ये संस्कृति से नहीं धन से जुड़े हुए लोग है। इसीलिए ये मंच से अनर्गल भाषा का प्रयोग करते है।
श्री नड्डा ने आगे कहा कि चावल के एक दाने से उसकी किस्म का पता चलता है, नेता एक शब्द-वाक्य से नेता के संस्कार का पता चलता है। प्रियंका गांधी पर पुनः बिना नाम लिए उन्होंने जनता को बताया कि जब वो भाषण दे रही थी तो मंदिर में रखे जाने वाले दानपात्र को उन्होंने ‘डब्बा’ कह कर संबोधित किया था। ये डब्बा उनका संस्कार है। जो नेता डब्बा और दानपात्र में अंतर ना समझ सके उनकी नीति, नीयत और संस्कार कैसे है ये हमें समझ आता है। इसलिए ये जो छद्म धर्मनिरपेक्षतावादी है ये तुष्टीकरण के साथ जुड़े हुए है। ये सब मिलकर संस्कृति का अपमान करते है, उनकी सच्चाई जनता को सामने आनी चाहिए। दानपात्र एक गोपनदान होता है, उसे ये विपक्षी दल के नेता ‘डब्बा’ कह कर संबोधित करते है। अंत में उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में राजनीतिक दृष्टि से काम करने वाले लोगों की दृष्टि साफ होनी चाहिए, संस्कारों के साथ आगे बढ़ना चाहिए, सही को सही और गलत को गलत बोलने की ताकत होनी चाहिए। ये फरेब करने वाले, झूठी राजनीति करने वाले को घर बिठाने का व्यक्त आ गया है और जो लोग ईमानदारी से काम करते है उनको काम देने का समय आ गया है। अपनी वाणी को विराम देते हुए उन्होंने बाबूलाल मरंडी और उनकी टीम को इसस संकल्प यात्रा के लिए बधाई दी।
************************
To Write Comment Please Login