भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा गुजरात के बहुचाराजी (मेहसाणा) और देवभूमि द्वारका से गुजरात गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
गुजरात गौरव यात्रा भारतीय जनता पार्टी की यात्रा नहीं है बल्कि यह आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात के विकास की यात्रा है, भारत के गौरव को स्थापित करने वाली यात्रा है।
****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज आत्मनिर्भर भारत का मंत्र लेकर देश जिस विकसित भारत के संकल्प पथ पर तेज गति से चल रहा है, उस संकल्प पथ की गंगोत्री गुजरात की महान धरती है।
****************
गुजरात ने देश को महात्मा गाँधी, लौह पुरुष सरदार पटेल और प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी जैसा रत्न दिया। गुजरात के एक-एक व्यक्ति को गौरव यात्रा से जुड़ना है। लंबे समय तक गुजरात की उपेक्षा हुई लेकिन आज गुजरात, देश ही नहीं बल्कि दुनिया को विकास की राह दिखा रहा है।
****************
एक प्रधान सेवक किस तरह से प्रदेश और देश की तस्वीर बदलते हैं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हैं, उसके जीते-जागते प्रमाण हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं।
****************
पहले पॉलिटिक्स का मतलब कमीशन और करप्शन था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पॉलिटिक्स का मतलब है - डेवलपमेंट का मिशन। पहले राजनीति का मतलब था लोगों से झूठा वादा करना और जनता को धोखा देना। आज श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति, विकास का माध्यम बनी है।
****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात सहित समग्र राष्ट्र की जनता अब वंशवाद और परिवारवाद को तिलांजलि देते हुए विकासवाद और कमीशन वाली सरकार की बजाय डेवलपमेंट को मिशन की तरह लेकर काम करने वाली सरकार बनाने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है।
****************
कांग्रेस ने गुजरात सहित पूरे देश में भाई-भाई को लड़ाया, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाया, समाज में वैमनस्यता के बीज बोये। कांग्रेस ने पूरे देश में विकास को अटकाया, लटकाया और भटकाया। आज हालत ये हो गई है कि कांग्रेस खुद अटकी हुई है, लटकी हुई है और राह से भटकी हुई है।
****************
श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात ने विकास के नए आयाम स्थापित किये। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के पहले दिन से ही वे गुजरात के विकास के लिए समर्पित रहे हैं।
****************
राजकोट में लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। विद्या समीक्षा केंद्र पूरे देश को दिशा दिखाने वाला केंद्र बन गया है। इस केंद्र की वजह से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 26% बढ़ गई है। शिक्षा के क्षेत्र में ये केंद्र पूरे देश में बड़े परिवर्तन ला सकता है।
****************
गुजरात पावर जेनरेशन और स्वच्छता सर्वे में देश में दूसरे स्थान पर है जबकि यह देश में सोलर पावर पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य है। गुजरात गुड गवर्नेंस इंडेक्स लॉजिस्टिक परफॉरमेंस में भी नंबर वन है।
****************
एक्सपोर्ट और FDI इनफ्लो में भी गुजरात देश में सबसे आगे है। गुजरात स्टार्ट-अप्स और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी काफी आगे है। संस्थागत डिलीवरी बढ़ कर प्रदेश में 97% तक पहुँच गई है जो कि एक रिकॉर्ड है। गुजरात चिप निर्माण के सेक्टर में भी एक महत्वपूर्ण हब बनने वाला है।
****************
गुजरात में पहले केवल 9 मेडिकल कॉलेज थे जो अब बढ़ कर 30 हो गई है। पहले गुजरात में एमबीबीएस की केवल 1,000 सीटें थीं जो अब बढ़ कर 6,000 से अधिक हो गई हैं। राजकोट में एम्स भी बन रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मेहसाणा में ही देश के पहले सोलर विलेज का श्रीगणेश किया है।
****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव, प्रो-रिस्पोंसिबल और लोगों के दुःख-दर्द को समझने वाली सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह से हमने कोरोना की लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में बेमिसाल है।
****************
एक समय देश में औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे ही एक दिन में बनता था लेकिन आज प्रतिदिन औसतन 37 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है। पहले एक साल में लगभग 375 किमी लंबी रेलवे लाइन बनती थी, आज एक साल में औसतन 1,458 किमी रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है।
****************
पहले देश का कृषि बजट महज लगभग 27,000 करोड़ रुपये था, आज लगभग 1.24 लाख करोड़ रुपये है। लगभग 100 लाख करोड़ रुपये की पीएम गति शक्ति योजना पर काम चल रहा है।
****************
पहले देश में ऐसी सोच बन गई थी कि अब कुछ भी नहीं हो सकता, देश ऐसे ही चलेगा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बदलाव का मंत्र दिया, सबका साथ-सबका विकास को सरकार का आधार बनाया और अब जनता मानती है कि मोदी है तो मुमकिन है।
****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज बुधवार को गुजरात के बहुचाराजी (मेहसाणा) और देवभूमि द्वारका से गुजरात गौरव यात्रा का श्रीगणेश किया। ज्ञात हो कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी पांच गौरव यात्राएं निकालने वाली हैं जिसमें दो गौरव यात्राओं का शुभारंभ आज आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी के कर-कमलों से हुआ जबकि तीन गौरव यात्राओं को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी कल, गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। विगत 20 वर्षों से आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में हुए विकास और सभी क्षेत्रों में आये बदलाव की कहानी इन गौरव यात्राओं की माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जायेगी।
गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर बहुचाराजी में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री श्री राव साहब दानवे, श्री नितिन पटेल सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे वहीं देवभूमि द्वारका में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं गुजरात सरकार में मंत्री श्री जीतू वाघाणी के साथ-साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।
गुजरात गौरव यात्रा 144 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और 5,734 किमी की दूरी तय करेगी
12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाली गौरव यात्रा गुजरात की 144 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और लगभग 5,734 किमी की दूरी तय करेगी। इस दौरान कम से कम 145 जन-सभाएं आयोजित होंगी। पहली गुजरात गौरव यात्रा मेहसाणा जिले के बहुचराजी से कच्छ जिले के माता नो मढ़ तक जाएगी। बहुचाराजी में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर भी अवस्थित है। यह यात्रा 9 दिन में 9 जिलों की 33 विधानसभाओं से गुजरते हुए कुल 1,730 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। दूसरी गौरव यात्रा द्वारका से पोरबंदर तक निकलेगी। यह 13 जिलों की 35 विधानसभाओं का भ्रमण करते हुए कुल 990 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के संत सवैया नाथ मंदिर, जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी जो 14 जिलों की 31 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए कुल 1,068 किलोमीटर का सफर तय करेगी। चौथी यात्रा 21 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए नवसारी जिले के उनाई माता मंदिर से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल तक जाएगी और 876 किमी का सफ़र तय करेगी। पांचवीं यात्रा आदिवासी समुदाय के सम्मान एवं उनके जीवन के उत्थान के प्रति समर्पित ‘भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी गौरव यात्रा’ उनाई माता मंदिर से अंबाजी तक निकलेगी। यह लगभग 1,070 किलोमीटर चलकर 9 जिलों की 24 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। यात्रा में अलग-अलग जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और राज्य के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
विकसित भारत के लक्ष्य के संकल्प पथ की गंगोत्री है गुजरात
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज मुझे गुजरात में दो गौरव यात्राओं का श्रीगणेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कल आदरणीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित भाई शाह जी तीन गौरव यात्राओं का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि यह गौरव यात्रा भारतीय जनता पार्टी की यात्रा नहीं है बल्कि यह गुजरात के विकास की यात्रा है, भारत के गौरव को स्थापित करने वाली गौरव यात्रा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज आत्मनिर्भर भारत का मंत्र लेकर देश जिस विकसित भारत के संकल्प पथ पर तेज गति से चल रहा है, उस संकल्प पथ की गंगोत्री गुजरात की महान धरती है। यह यात्रा भारतवर्ष को दुनिया का सिरमौर बनाने की यात्रा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मूल मंत्र ही श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शासन का आधार है।
गुजरात ने देश को महात्मा गाँधी, लौह पुरुष सरदार पटेल और प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी जैसा रत्न दिया
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात महान संतों, समाज सुधारकों और समाज सेवियों की धरती रही है। गुजरात पूज्य महात्मा गाँधी की धरती है जिन्होंने सत्य और अहिंसा का मार्ग बताते हुए देश की आजादी की गाथा लिखी। गुजरात लौह पुरुष सरदार पटेल की धरती है जिन्होंने पूरे देश को एकता के सूत्र में बाँधा और गुजरात हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भी धरती है जिन्होंने आधुनिक भारत की बुनियाद रखते हुए दुनिया को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। गुजरात के एक-एक व्यक्ति को गौरव यात्रा से जुड़ना है। एक प्रधान सेवक किस तरह से प्रदेश और देश की तस्वीर बदलता है और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की अलख जगाता है, उसके जीते-जागते प्रमाण हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। पहले गुजरात और अब देश की विकास यात्रा के हम सब साक्षी हैं।
कमीशन और करप्शन की जगह डेवलपमेंट का मिशन बना सरकार का मूल मंत्र
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनैतिक कार्यसंस्कृति बदल कर रख दी है। पहले पॉलिटिक्स का मतलब कमीशन और करप्शन था, आज श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पॉलिटिक्स का मतलब है - डेवलपमेंट का मिशन। पहले राजनीति का मतलब था लोगों से झूठा वादा करना, जनता को धोखा देना और देश के खजाने को लूटना। आज श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति विकास का माध्यम बनी है, भ्रष्टाचार ख़त्म करने का माध्यम बनी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की है। उनके नेतृत्व में गुजरात मॉडल देश में विकास की कहानी का सूत्रधार बना है। यह गुजरात के गौरव की बात है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात सहित समग्र राष्ट्र की जनता अब वंशवाद और परिवारवाद को तिलांजलि देते हुए विकासवाद और कमीशन वाली सरकार की बजाय डेवलपमेंट को मिशन की तरह लेकर काम करने वाली सरकार बनाने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है।
कांग्रेस ने समाज में अलगाव पैदा किया - वह अटकी हुई, लटकी हुई और राह से भटकी हुई है
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो अखिल भारतीय पार्टी है जो विचारधारा पर आधारित है और जन-जन के कल्याण के प्रति समर्पित है। कांग्रेस ने गुजरात सहित पूरे देश में भाई-भाई को लड़ाया, एक इलाके को दूसरे इलाके से लड़ाया, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाया, समाज में वैमनस्यता के बीज बोये। कांग्रेस ने पूरे देश में विकास को अटकाया, लटकाया और भटकाया। आज हालत ये हो गई है कि कांग्रेस खुद अटकी हुई है, लटकी हुई है और राह से भटकी हुई है। कांग्रेस न तो इंडियन है, न नेशनल - यह तो अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। कांग्रेस को तो समझ ही नहीं आ रहा कि राजनीति में आगे कैसे बढ़ना है।
गुजरात की विकास गाथा
गुजरात की विकास कहानी को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात ने विकास के नए आयाम स्थापित किये। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के पहले दिन से ही वे गुजरात के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। वर्षों से अटकी हुई विकास परियोजनाओं को उन्होंने पूरा कराया। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने भुज में लगभग 4,400 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी। कच्छ में सरदार सरोवर कनाल का काम भी पूरा होने वाला है। 948 गाँवों और 10 शहरों में ड्रिंकिंग वाटर पहुंचाने की योजना पर भी काम शुरू हो चुका है। लगभग 840 करोड़ रुपये की राशि से रीजनल वाटर सप्लाय स्कीम का भी श्रीगणेश हो चुका है। सौराष्ट्र में नर्मदा अवतरण योजना के तहत लगभग 18,500 करोड़ रुपये की योजना पर काम जारी है। गुजरात की धरती पर वर्ल्ड क्लास ओलम्पिक स्टेडियम बन रहा है। जामनगर में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन बन रहा है। राजकोट में लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। विद्या समीक्षा केंद्र पूरे देश को दिशा दिखाने वाला केंद्र बन गया है। इस केंद्र की वजह से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 26% बढ़ गई है। शिक्षा के क्षेत्र में ये केंद्र पूरे देश में बड़े परिवर्तन ला सकता है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात पावर जेनरेशन में देश में दूसरे स्थान पर है। देश में सोलर पावर पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य गुजरात है। स्वच्छता सर्वे में गुजरात दूसरे स्थान पर है। गुजरात गुड गवर्नेंस इंडेक्स में पहले स्थान पर है। लॉजिस्टिक परफॉरमेंस में भी गुजरात नंबर वन है। इसी तरह एक्सपोर्ट और FDI इनफ्लो में भी गुजरात देश में सबसे आगे है। गुजरात स्टार्ट-अप्स और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी काफी आगे है। संस्थागत डिलीवरी बढ़ कर प्रदेश में 97% तक पहुँच गई है जो कि एक रिकॉर्ड है। स्कूलों में ड्रॉप-आउट रेशियो भी काफी कम है। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर भी गुजरात में काफी कम है। गुजरात में पहले केवल 9 मेडिकल कॉलेज थे जो अब बढ़ कर 30 हो गई है। पहले गुजरात में एमबीबीएस की केवल 1,000 सीटें थीं जो अब बढ़ कर 6,000 से अधिक हो गई हैं। अभी कुछ दिन पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मेहसाणा में ही देश के पहले सोलर विलेज का श्रीगणेश किया है। गुजरात चिप निर्माण के सेक्टर में भी एक महत्वपूर्ण हब बनने वाला है। गुजरात ओडीएफ स्टेट है। यहाँ गाँव-गाँव, घर-घर बिजली पहुंचाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रदेश के लगभग तीन करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। इसी तरह जन-धन योजना से भी लगभग 1.70 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। किसान सम्मान निधि से यहाँ के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-जन का कल्याण ही सर्वोपरि
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव, प्रो-रिस्पोंसिबल और लोगों के दुःख-दर्द को समझने वाली सरकार है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह से हमने कोरोना की लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में बेमिसाल है। अब तक लगभग 217 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। पहले किसी बीमारी का वैक्सीन भारत आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन इस बार आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन का निर्माण हुआ और इसका रोल-आउट भी हुआ। हमारे प्रधानमंत्री जी यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाके से अपने छात्रों को भी सकुशल लेकर आये।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक समय देश में औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे ही एक दिन में बनता था लेकिन आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रतिदिन औसतन 37 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है। पहले एक साल में लगभग 375 किमी लंबी रेलवे लाइन बनती थी, आज एक साल में औसतन 1,458 किमी रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। नैनो यूरिया से यूरिया जगत में क्रांति आई है। पहले देश का कृषि बजट महज लगभग 27,000 करोड़ रुपये था, आज लगभग 1.24 लाख करोड़ रुपये है। लगभग 100 लाख करोड़ रुपये की पीएम गति शक्ति योजना पर काम चल रहा है। जल जीवन मिशन योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज भारत आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बना है।
गुजरात की विकास गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है गौरव यात्रा का लक्ष्य
श्री नड्डा ने कहा कि पहले देश में ऐसी सोच बन गई थी कि अब कुछ भी नहीं हो सकता, देश ऐसे ही चलेगा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बदलाव का मंत्र दिया, सबका साथ-सबका विकास को सरकार का आधार बनाया और अब जनता मानती है कि मोदी है तो मुमकिन है। लंबे समय तक गुजरात की उपेक्षा हुई लेकिन आज गुजरात देश ही नहीं बल्कि दुनिया को विकास की राह दिखा रहा है। कांग्रेस के शासन काल में गुजरात कर्फ्यू वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता था लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कर्फ्यू का कहीं नामोनिशान नहीं है। आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मुख्यमंत्रियों ने उनके नेतृत्व में विकास कार्यों को जमीन पर उतारने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। गुजरात ने विकास की जो गाथा लिखी है, उसे गाँव-गाँव और घर-घर पहुंचाना हमारी जिम्मेवारी है। पार्टी कार्यकर्ता गुजरात गौरव यात्रा के माध्यम से प्रदेश के गाँव-गाँव और घर-घर जाएँ तथा लोगों को पिछले 21 वर्षों में गुजरात में हुए विकास के परिवर्तन को बताएं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की पुनः ऐतिहासिक विजय निश्चित है।
*********************
To Write Comment Please Login