आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा तेलंगाना के जहीराबाद में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भाजपा तेलंगाना की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है जबकि कांग्रेस और बीआरएस भ्रष्टाचार, झूठ और धोखे का पर्याय हैं।
***********************
एक समय था, जब दुनिया प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत को कांग्रेस ने करप्शन के दलदल में फंसा दिया था। दुनिया आर्थिक प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार था।
***********************
NDA ने भारत को बहुत मुश्किल से उस दौर से बाहर निकाला है। लेकिन, काँग्रेस फिर से देश को पुराने दुर्दिनों में लेकर जाना चाहती है।
***********************
काँग्रेस कहीं भी हो, उसकी पॉलिटिक्स के पांच निशान होते हैं। पहला- झूठे वादे, दूसरा- वोटबैंक की राजनीति, तीसरा- माफियाओं-अपराधियों को बढ़ावा, चौथा - परिवारवाद, और पांचवा - करप्शन । इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है।
***********************
कांग्रेस-BRS दोनों अलग नहीं हैं, बल्कि दोनों एक ही करप्शन रैकेट के मेम्बर्स हैं। कांग्रेस-BRS का ये करप्शन रैकेट कहां तक फैला हुआ है, ये दिल्ली के लिकर स्कैम से भी पता चलता है।
***********************
दिल्ली में जिस पार्टी ने शराब स्कैम किया, उसमें BRS के लोग शामिल निकले। और उसी पार्टी से दिल्ली में काँग्रेस का अलायंस है। इसीलिए, जब इस स्कैम पर कार्रवाई हुई तो करप्शन रैकेट के ये सारे मेम्बर्स एक दूसरे के समर्थन में आ आए।
***********************
गरीब को गरीब बनाए रखने से काँग्रेस को ताकत मिलती है। इसीलिए, गरीब, दलित, पिछड़ा और आदिवासी हों, या देश की महिलाएं हों, काँग्रेस ने कभी उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
***********************
मजबूत, निर्णायक, और देशभक्त सरकार कैसे इतिहास रच सकती है, आज अयोध्या में भव्य राममंदिर इसका उदाहरण है। जिसकी प्रतीक्षा 500 वर्षों से थी, जो मंदिर आज़ादी के तुरंत बाद बनाया जाना चाहिए था, वो सपना आपकी आँखों के सामने पूरा हुआ है। ये आपके एक वोट की ताकत है।
***********************
कांग्रेस के लिए अपना वोटबैंक ही सर्वोपरि है। जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था कांग्रेस के लिए कोई मायने नहीं रखती। इसलिए यहां तेलंगाना में हमारे पर्व त्योहारों पर रोक लगाने की कोशिश हो रही है। हैदराबाद में रामनवमी की शोभायात्रा तक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि वोटबैंक नाराज़ न हो जाए।
***********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को तेलंगाना के जहीराबाद में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की संविधान विरोधी मानसिकता पर करारा प्रहार करते हुए उनके दोहरे चरित्र की आक्रामक रुख में आलोचना की। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष श्री जी किशन रेड्डी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और लोकसभा प्रत्याशी श्री भीम राव वसंत राव पाटिल, मेडक लोकसभा प्रत्याशी श्री एम रघुनंदन राव सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश ने ये देखा है कि एनडीए की निर्णायक सरकार देश को कितना आगे लेकर जा सकती है। एक समय था जब दुनिया प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया था। दुनिया आर्थिक प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत देश पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार था। एनडीए ने भारत को बहुत मुश्किल से उस दौर से बाहर निकाला है, लेकिन कांग्रेस फिर से देश को पुराने दिनों में लेकर जाना चाहती है। कांग्रेस कहीं भी हो उसकी राजनीति के पंजे जैसे 5 निशान होते हैं, पहला - झूठे नारे- झूठे वादे, दूसरा- वोटबैंक की राजनीति, तीसरा - माफियाओं और अपराधियों को बढ़ावा, चौथा - परिवारवाद और पांचवा - भ्रष्टाचार। इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है। तेलंगाना में भी लोग कांग्रेस के इस पंजे को महसूस कर रहे हैं।
श्री मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेलगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को ‘ट्रिपल आर’ जैसी सुपर हिट फिल्म दी है, लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों को ‘डबल आर’ टैक्स दे दिया है। ट्रिपल आर फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया, लेकिन कांग्रेस का डबल आर टैक्स भारत के लिए शर्मिंदगी बन गया है। तेलंगाना में हर तरफ चर्चा है कि उद्योगपति और ठेकेदारों को कुछ प्रतिशत ‘डबल आर’ टैक्स पीछे के दरवाजे से देना पड़ रहा है। आरोप है कि जितनी भी वसूली राज्य से होती है, उसका एक खास हिस्सा डबल आर टैक्स के तौर पर काले धन के रूप में दिल्ली जाता है। तेलंगाना की जनता इस डबल आर टैक्स से त्रस्त है। यदि जनता ने इस डबल आर टैक्स पर रोक नहीं लगाई, तो ये 5 वर्षों में तेलंगाना को ऐसे बर्बाद करेगा कि तेलंगाना फिर से खड़ा नहीं हो पाएगा। पहले टीआरएस, बीआरएस ने तलंगाना को बर्बाद किया और अब ये डबल आर भी प्रदेश को बर्बाद करेगा, इसलिए डबल आर पर लगाम लगाने के लिए तेलंगाना से एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताकर दिल्ली भेज दो, तो डबल आर डरेगा और लगाम भी लगी रहेगी।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता को लूटने के लिए एक और नया तरीका निकाला है, यदि कांग्रेस सरकार बनी, तो वो इनहेरिटेंस टैक्स लाने की बात कर रहे हैं, यानी आपके जीवन भर की कमाई आपके बच्चों को न मिलकर, उसका आधे से ज्यादा हिस्सा कांग्रेस वसूल करेगी। जनता को कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों से सावधान रहना होगा। पहले बीआरएस ने तेलंगाना को लूटा अब कांग्रेस वाले लूट रहे हैं। बीआरएस ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला किया और जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो इसकी जांच की बातें कर रही थी, लेकिन सरकार बनते ही कांग्रेस कालेश्वरम प्रोजेक्ट की फाइलें दबाकर बैठ गई। जब बीआरएस सत्ता में थी तो उसने कैश फॉर वोट मामले की जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस और बीआरएस दोनों अलग नहीं, बल्कि एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं और इनका रैकेट कितना दूर तक फैला हुआ है, ये दिल्ली के शराब घोटाले से भी पता चलता है। दिल्ली में जिस पार्टी ने शराब घोटाला किया उसमें बीआरएस के लोग भी शामिल निकले और उसी पार्टी के साथ दिल्ली में कांग्रेस का गठबंधन भी है। इसलिए जब इस भ्रष्टाचार गैंग पर कार्रवाई हुई, तो भ्रष्टाचार रैकेट के ये सारे सदस्य एक दूसरे के समर्थन में आ गए। भाजपा किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है, लेकिन कांग्रेस अन्नदाताओं को भी धोखा देने में पीछे नहीं है।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में सरकार बनने के 100 दिन के अंदर किसानों का कर्जमाफ करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने महीनों बीतने के बाद भी वो वादा पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस ने धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल देने का भी वादा किया था, लेकिन अब कांग्रेस उस वादे के बारे में बोलने को भी तैयार नहीं है। कांग्रेस को ताकत, गरीब को गरीब बनाए रखने से मिलती है। इसीलिए कांग्रेस ने गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी और महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस शासन में बेटी की पढ़ाई बड़ी चुनौती होती थी और स्कूलों में शौचालय न होने के कारण बेटियों को शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान के तहत स्कूलों में बेटियों के अलग से शौचालय बनवाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे घर भी मुख्य रुप से महिलाओं के नाम पर ही दिए जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं के अधिकारों के साथ उनकी सुरक्षा भी खतरे में थी। कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा और वोटबैंक के बीच, वोटबैंक को चुनती है। लेकिन भाजपा के लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है। महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। भाजपा ने इन दस वर्षों में महिला सुरक्षा को लेकर फांसी तक की सजा के कड़े कानून बनाए हैं और आगामी पांच वर्षों में भाजपा इसी दिशा में अधिक मजबूती से काम करेगी।
यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब एक सरकार मजबूत और निर्णायक होती है तो वो इतिहास रच देती है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद बना राम मंदिर इसका उदाहरण है। कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं करवाया, लेकिन दिल्ली में मजबूत सरकार होने का कारण भाजपा ने राम मंदिर का निर्माण करके दिखाया है। अयोध्या में राम मंदिर जनता के एक वोट के कारण बना है। भाजपा के लिए जनता के सपने सर्वोपरि हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए उनका वोटबैंक ही सर्वोपरि है। जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था कांग्रेस के लिए कोई मायने नहीं रखती है। इसीलिए हैदराबाद में रामनवमी की शोभायात्रा तक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। कांग्रेस ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में तुष्टिकरण करते हुए एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को काट कर मुस्लिम समुदाय को दे दिया था। तेलंगाना में लिंगायत समाज में 26 जातियां ओबीसी में शामिल होने की मांग कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस को लिंगायत जातियों को ओबीसी बनाना मंजूर नहीं है। मगर मुस्लिम समुदाय को रातों रात ओबीसी में शामिल कर दिया। कांग्रेस और बीआरएस ने बंजारा समाज की आकांक्षाओं पर भी पानी फेर दिया है। रात दिन आरक्षण के नाम पर झूठ बोलने वाले कांग्रेस के नेताओं को मडिगा समाज की कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस दलितों में वर्गीकरण की मांग को मानने को तैयार नहीं है।
श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस को आजाद भारत के पहले दिन से ही संविधान से नफरत है। बाबा साहब के संविधान के हर पन्ने पर रामायण, महाभारत और हमारी संस्कृति का चित्रांकन था, लेकिन कांग्रेस ने संविधान से ये सभी चित्र हटा दिए। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ये पाप किया, उसके बाद इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को ताले में बंद कर दिया और संविधान का घोर अपमान किया। इसके बाद राजीव गांधी ने मीडिया को डराने के लिए भयंकर कानून लाने का प्रयास किया। संविधान की बात करने वाले शहजादे कि पीढ़ियों ने संविधान को तबाह करने का प्रयास किया था। संविधान से सरकार का जन्म होता है और कैबिनेट की अहम भूमिका होती है। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट के निर्णय को शहजादे राहुल गांधी ने मीडिया के सामने फाड़कर फेंक दिया था। भारत की संविधान सभा ने धर्म के आधार आरक्षण नहीं होने का निर्णय लिया था, लेकिन आज राहुल गांधी बाबा साहब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कम कर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को आरक्षण दे रहे हैं। संविधान मोदी के लिए धर्मग्रंथ है। जब भारत के संविधान को 60 वर्ष पूरे हुए थे, तब मोदी अकेला मुख्यमंत्री था, जिसने संविधान के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया था। 2014 में पहली बार संसद जाने पर मैंने पहले संसद के आगे सिर झुकाया और बाद में सदन में पैर रखा क्योंकि संसद संविधान का प्रतिबिंब होती है। 2019 में जब मैं दूसरी बार प्रधानमंत्री बना तो कार्यभार संभालने से पहले मैंने संविधान के सामने माथा टेका था। ये मोदी का संविधान के प्रति समर्पण है।
माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता की भूख में डूबा हुआ शाही परिवार कांग्रेस पार्टी के संविधान को भी मानने को तैयार नहीं है। सीताराम केसरी को रातों रात अध्यक्ष पद से हटाकर इस शाही परिवार ने कांग्रेस पर कब्जा कर लिया। कांग्रेस संविधान के नाम पर देश को मूर्ख बना रही है। संविधान में पहला संशोधन जवाहर लाल नेहरू ने किया था, जो कि फ्री स्पीच पर नियामक लगाने के लिए गया था। इनका संविधान से कोई लेना देना नहीं है। शाही परिवार को सत्ता खुद के पास रहने पर सब अच्छा लगता ,है लेकिन सत्ता किसी और के पास जाने पर सब खराब लगने लगता है। कांग्रेस संसद नहीं चलने देना चाहती, निर्वाचन आयोग तथा ईवीएम पर प्रश्न खड़े करती है और अब अपने वोटबैंक के लिए संविधान को बदनाम करने निकली है। जब तक मोदी जिंदा है दलित, आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं बाटंने देगा। मोदी के तीसरे कार्यकाल में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने बहुत उत्साह से मनाया जाएगा। भाजपा जनता को बताएगी कि कांग्रेस ने संविधान के साथ क्या-क्या खिलवाड़ किए हैं। कांग्रेस ने इस चुनाव में भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो प्रसारित कर देश में लोकतंत्र की भावना को चूर चूर कर दिया है। इस कुकृत्य में स्वयं तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी का नाम आ रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना और देश के विकास के लिए भाजपा ही विकल्प है और भाजपा के पास ही संकल्प है। तेलंगाना में 4 वंदे भारत ट्रेन चलाई गई हैं और अमृत भारत योजना के तहत 60 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। भाजपा सरकार येलारेड्डी-बोदान-बैंसा मार्ग का विकास करने जा रही है। संगारेड्डी-नांदेड़-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भी पूरा हो गया है। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार केन्द्र की भाजपा सरकार के कार्यों को प्रदेश में लागू होने से रोक रही है। केन्द्र सरकार द्वारा देवी सरक्का विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जमीन नहीं दे रही है और मनोहराबाद रेलवे लाइन को भी मंजूरी नहीं दे रही है। कांग्रेस राजनीति के लिए तेलंगाना का विकास ठप करना चाहती है, उसे तेलंगाना से एक भी सांसद नहीं मिलना चाहिए। आज ये इंडी गठबंधन इतना हताश हो चुका है कि अब वो अधिकृत विपक्ष बनने की भी उम्मीद खो चुका है। आज इस गठबंधन में कोई भी एक पार्टी 272 सीटों पर चुनाव तक नहीं लड़ रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाकर देश में फिर एक बार प्रचंड बहुतम के साथ मोदी सरकार बनाने की अपील की।
To Write Comment Please Login