Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Prayagraj (Uttar Pradesh)


by Shri Narendra Modi -
21-05-2024

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

सपा-कांग्रेस वालों का सुशासन और सनातन से 36 का रिश्ता है। प्रभु श्री राम का अपमान करने वालों को प्रयागराज की जनता कभी माफ नहीं करेगी। त्रिवेणी की इस पवित्र धरती को मैं प्रणाम करता हूं।

*********************

आज भारत की पहचान कैसे होती है? भारत की पहचान अब एक्स्प्रेसवेज़ से होती है। भारत की पहचान हाइटेक इनफ्रास्ट्रक्चर से होती है।

*********************

बड़े-बड़े देश मुझसे कहते हैं कि भारत की डिजिटल टेक्नोलॉजी हमें भी चाहिए, भारत अब दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। भारत G-20 का आयोजन करवाता है, तो दुनिया हैरान हो जाती है।

*********************

सपा, काँग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती। और ये करते क्या हैं? काँग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं।

*********************

ये इंडी गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं? इनका एजेंडा है: कश्मीर में आर्टिकल-370 फिर लगाएंगे। CAA को रद्द करेंगे। भ्रष्टाचार पर जो कड़े कानून बने हैं, उन्हें रद्द करेंगे।

*********************

प्रयागराज में होने वाले कुंभ का उदाहरण देखिए, सपा-कांग्रेस के समय क्या होता था? भीड़ में भगदड़ मच जाती थी। लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हर तरफ अव्यवस्था होती थी।

*********************

सपा-कांग्रेस कुंभ से ज्यादा अपने वोटबैंक की चिंता रही है। अगर कुंभ के लिए ज्यादा कुछ करते दिख गए तो उन्हें उनके वोटबैंक के बुरा मान जाने का डर रहता था। सपा, काँग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पटिशन होता था।

*********************

युवा कभी भूल नहीं सकते कि सपा सरकार कैसे उनके सपनों का सौदा करती थी। मेहनत आपकी, योग्यता आपकी,  लेकिन नौकरी मिलती थी जाति देखकर, नौकरी मिलती थी,  घूस देने वालों को !

*********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा एवं कांग्रेस के कुशासन पर करारा प्रहार किया और इसके विपरीत भाजपा के सुशासन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, इलाहाबाद निवर्तमान सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, इलाहाबाद प्रत्याशी श्री नीरज त्रिपाठी और फूलपुर प्रत्याशी श्री प्रवीण पटेल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 2024 का चुनाव यह तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किस तरफ बहेगी। आज भारत की पहचान एक्सप्रेस-वे और इन्फ्रास्ट्रक्चर से होती है। बड़े-बड़े देश आज कहते हैं कि भारत की डिजिटल टेक्नोलॅाजी मुझे भी चाहिए। भारत अब दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। भारत आज जब जी-20 का आयोजन करवाता है तो पूरी दुनिया हैरान हो जाती है। जिस प्रकार प्रयागराज के लोगों का मिजाज है कि वे किसी से डर के नहीं बल्कि जिंदादिली से रहते हैं, ठीक यही मिजाज आज भारत का है। आज जब भारत आगे बढ़ रहा है तो हर देश प्रेमी इससे खुश है लेकिन सपा,कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत का गौरवगान हजम नहीं होता है। कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते है। इंडी गठबंधन के इस बार के चुनाव का एजेंडा है कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना, सीएए को हटाना और भ्रष्टाचार पर बने सभी कानूनों को रद्द करना। इंडी गठबंधन वालों का सुशासन  और हमारी आस्था से 36 का आंकड़ा है। भारत का कोना-कोना इस बात की गवाही देता है कि इंडी गठबंधन वालों से विकास नहीं हो सकता है। प्रयागराज में सपा और बसपा के समय में कुंभ में भगदड़ मच जाती थी, लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी क्योंकि उन्हें कुंभ से ज्यादा अपने वोटबैंक की चिंता थी। अगर कुंभ के लिए ज्यादा कुछ कर गए तो उनका वोटबैंक कहीं बुरा न मान जाए। सपा और कांग्रेस में तुष्टीकरण की प्रतियोगिता होती थी। राम मंदिर का बहिष्कार और सनातन को डेंगु और मलेरिया कहने वाले ये लोग अगले साल होने वाले कुंभ को क्या कभी अच्छे से होने देते? मोदी का मंत्र है विकास भी और विरासत भी।

 

श्री मोदी ने कहा कि अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है और अब निषादराज के शृंगवेरपुर का भी विकास किया जाएगा। शृंगवेरपुर, राम वन गमन पथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा। सपा और कांग्रेस के नेता कभी भी ये काम नहीं करते क्योंकि सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता है। कांग्रेस तो आजादी का सारा श्रेय भी एक परिवार को देना चाहती है। गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कांग्रेस के ही थे और प्रतिमा मोदी ने बनवाई लेकिन कांग्रेस का यह परिवार वहां जाने से भी डरता है। सपा-कांग्रेस का चरित्र ही विकास विरोधी है एवं सपा-कांग्रेस के समय प्रयागराज के साथ बहुत भेदभाव होता था। यहां के लोगों को बिजली के लिए तरसाया जाता था, लेकिन आज भाजपा सरकार में हर जिले को बराबर और भरपूर बिजली मिल रही है। 2017 से पहले किसान रातों को खेत में सिंचाई करते थे लेकिन आज प्रदेश के किसानों को भी आसानी से बिजली मिल रही है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रयागराज में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज प्रयागराज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भाजपा कार्यकाल में रायबरेली-लखनऊ फोरलेन हाइवे, गंगा एक्सप्रेस-वे, हल्दिया से प्रयागराज तक वाटर-वे, अमृत स्टेशन, वंदे भारत ट्रेन, क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज एवं अंडरपास, गंगा जी पर केबल ब्रिज और बमरौली हवाई अड्डा का कायाकल्प जैसे विकास कार्य हो रहे हैं। जिस विकास कार्य की किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी, आज वो साकार हो रहे हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत से फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं जिन्हें परिवारवादी पार्टियों के शासन के दौरान हो रहे महिला असुरक्षा, वसूली और फिरौती के बारे में कुछ पता ही नहीं होगा। तीर्थराज प्रयाग में खुलेआम सड़कों पर बम और गोलियां चलती थी, गुंडे-माफिया बेखौफ रहते थे और आम नागरिक दहशत में जीते थे। यहां के कारोबारी और दुकानदार उस कुशासन के दौर को भूल नहीं सकते हैं, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद से ही प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध सफाई अभियान चल रहा है। पहले माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था, लेकिन आज भाजपा सरकार उनके अवैध घरों को तोड़कर गरीबों के लिए मकान बनवा रही है। प्रयागराज शिक्षा का बहुत बड़ा केन्द्र है, लेकिन यहां के युवा सपा सरकार द्वारा किए गए उनके सपनों के सौदे को भूल नहीं सकते हैं। मेहनत युवा करते थे लेकिन नौकरी किसी और को मिलती थी। सपा शासन में जाति देखकर और घूस लेकर नौकरी दी जाती थी। समाजवादी पार्टी ने यूपीपीएससी को परिवार सर्विस कमीशन बना दिया था।

 

श्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं की नाव डूब रही है और अब सिर्फ झूठ ही इनका सहारा बना हुआ है। इंडी गठबंधन के नेता संविधान को लेकर झूठ फैला रहे हैं, लेकिन पूरा देश जानता है कि संविधान को किससे खतरा है। कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान बदलने का षड्यंत्र रचा था। रायबरेली में लोकतंत्र को लूटने का प्रयास किया था लेकिन उच्च न्यायालय ने उस चुनाव को रद्द कर इंदिरा गांधी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई थी। इतने वर्ष बीतने के बाद भी कांग्रेस का चरित्र नहीं बदला है। बाबा साहब अंबेडकर धर्म आधारित आरक्षण के विरुद्ध थे लेकिन सपा और कांग्रेस संविधान के खिलाफ जाकर दलितों और पिछड़ों का आरक्षण धर्म के आधार पर अपने वोटबैंक को देने की तैयारी में है। कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ओबीसी कोटे में मुस्लिम समुदाय को शामिल कर चुकी है और यही काम पूरे देश में करना चाहती है, लेकिन ये मोदी की गारंटी है कि मोदी दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छिनने नहीं दूंगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने और कमल खिलाने की अपील की।

 

************************

To Write Comment Please Login