केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा त्रिसूर, केरल में आयोजित जनशक्ति रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री के नाते नरेन्द्र मोदी जी 9 वर्षों से देश की सेवा करते आ रहे हैं। पिछले 70 सालों में देश में जितनी प्रगति नहीं हुई, उससे कहीं अधिक प्रगति विगत 9 सालों में हुई है।
****************
प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में जब देश का कार्यभार संभाला, उस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत 11वें स्थान पर था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज देश 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
****************
केरल की जनता ने बहुत लंबे समय तक कम्युनिस्ट और कांग्रेस को बारी बारी से शासन करने का मौका दिया है। कम्युनिस्ट को जहाँ पूरी दुनिया ने रिजेक्ट कर दिया है, वहीँ पूरा देश कांग्रेस पार्टी को रिजेक्ट कर दिया है।
****************
त्रिपुरा चुनाव के दौरान कांग्रेस और कम्युनिस्ट, दोनों पार्टियाँ आपस में इलू इलू कर रहे थे, जबकि पूरे देश में ये दोनों पार्टियाँ एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।
****************
कांग्रेस और कम्युनिस्ट अपनी विचारधारा छोड़कर त्रिपुरा में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े, किन्तु त्रिपुरा की जनता ने इन दोनों पार्टियों को सबक सिखाते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजय बनाया है।
****************
कांग्रेस पार्टी किस प्रकार सार्वजनिक जीवन को पाताल तक नीचे ले गयी है, उसकी बानगी इसी से झलकती है कि जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत को सम्मान दिलाया और भारत के गर्व को बढ़ाया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कह रही है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
****************
मैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आपलोग मोदी जी जितनी भी गालियाँ देंगे, जितना भी कीचड़ फैलाएँगे, उतना ही कमल और खिलेगा। कांग्रेस पार्टी ने जो ये नारे लगाए हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, क्या त्रिसूर और केरल की जनता इससे सहमत है ?
****************
भाजपा की सरकार आने से पूर्व, केंद्र में यूपीए की सरकार थी। कम्युनिस्ट और कांग्रेस, दोनों पार्टियों से पूछना चाहता हूं कि केरल के विकास के लिए आपने क्या किया? यह सवाल पूछना इसलिए जायज है कि कम्युनिस्टों ने कई मौकों पर कांग्रेस को समर्थन देकर केन्द्र में उनकी सरकार को बचाया था।
****************
केन्द्र की यूपीए सरकार ने कर हस्तांतरण और विशेष सहायता ग्रांट दोनों मिलाकर केरल को 45,900 करोड़ रुपये दिए थे जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पांच साल में 1.15 लाख करोड़ रुपये केरल को दिया है।
****************
कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी को इस राशि का हिसाब केरल की जनता को देना चाहिए। पहले केरल के किसानों को खोपरे पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,200 रुपये प्रति क्विंटल मिलता था, केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर 11,750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया।
****************
राजनीति के अंदर प्रामाणिकता की बात करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी सोना तस्करी घोटाले पर चुप है। लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की जनता इन सारे घोटालों का हिसाब लेने वाली है।
****************
कम्युनिस्ट पार्टी लाइफ मिशन घोटाले के लिए चुप है। मुख्यमंत्री विजयन जी के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकरण गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी चुप्पी साधे हुए है। मैं सीएम विजयन जी से आग्रह करता हूं कि लाइफ मिशन घोटाले पर केरल की जनता को जवाब दीजिए।
****************
केरल का सार्वजनिक कर्ज 3.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। केरल के वित मंत्री खुद कह रहे हैं कि राज्य आर्थिक संकट से गुजर रहा है। केरल की सरकार हर महत्वपूर्ण जगहों पर अपने पार्टी कैडर को पदस्थापित करने में लगी है।
****************
मोदी जी द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत केरल के कोट्टायम में कुमारकोम और कोझिकोड में बेपोर को शामिल करने की स्वीकृति दे दी गयी है।
****************
गुरुवायुर मंदिर में यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधा का इंतजाम कराने के उद्देश्य से 370 रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।
****************
320 केवी 2,000 मेगावाट पुगलुर-त्रिशूर एचवीडीसी परियोजना और कासरगोड़ की 50 मेगावाट की सोलर परियोजना पर भी काम शुरु हो चुका है।
****************
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोच्ची मेट्रो फेज वन के एक्सटेंशन का उद्घाटन पिछले साल सितम्बर में किया और दूसरे फेज का शिलान्यास कर 1,950 करोड़ रुपये इसके लिए आवंटित किए थे।
****************
श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने केरल के लिए सबसे बड़ा काम किया है कि हिंसा से त्रस्त केरल को मुक्ति दिलाने के लिए पीएफआई पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
****************
इतना बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा का कदम उठाने के बाद भी कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियाँ ने इस कदम का स्वागत नहीं किया। वजह है इन दोनों की वोट बैंक की राजनीति।
****************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज त्रिसूर के वडक्कूमनाथन टेम्पल ग्राउंड में आयोजित एक विशाल जनशक्ति रैली को संबोधित किया. इससे पूर्व, उन्होंने त्रिसूर स्थित सक्तन थमपुरन पैलेस का दौरा किया और तत्पश्चात भगवान शिव को समर्पित श्री वडक्कूमनाथन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
भाजपा और आरएसएस के उन सभी कार्यकर्त्ताओं को, जो कम्युनिस्ट हिंसा में अपनी जान गंवाई हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाते मोदी जी 9 वर्षों से देश की सेवा करते आ रहे हैं। पिछले 70 सालों में देश में जितनी प्रगति नहीं हुई, उससे कहीं अधिक प्रगति विगत 9 सालों में हुई है। मोदी जी ने 2014 में जब देश का कार्यभार संभाला, उस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत 11वें स्थान पर था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज देश 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
श्री शाह ने देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने निर्णायक नेतृत्व और दृढ संकल्प से देश को सुरक्षित किया है। जबकि पूर्ववर्ती यूपीए की सरकार में आए दिन पाकिस्तान द्वारा हमले होते रहते थे। आतंकवादी आए दिन जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। इतना होने के बावजूद, यूपीए की सरकार चुपचाप रहती थी क्योंकि उन्हें वोट बैंक की राजनीति जो करनी थी। केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के बाद, पाकिस्तान ने पुलवामा और उरी में हमले किये. 10 दिनों के भीतर भारतीय सेना ने सर्जिकल और एयर स्टाईक कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने रक्षा उत्पादनों में 72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास किया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने केरल की कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल की जनता ने बहुत लंबे समय तक कम्युनिस्ट और कांग्रेस को बारी बारी से शासन करने का मौका दिया है। कम्युनिस्ट को जहाँ पूरी दुनिया ने रिजेक्ट कर दिया है, वहीँ पूरा देश कांग्रेस पार्टी को रिजेक्ट कर दिया है।
हाल फिलहाल संपन्न त्रिपुरा विधानसभा का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि त्रिपुरा चुनाव के दौरान कांग्रेस और कम्युनिस्ट, दोनों पार्टियाँ आपस में इलू इलू कर रहे थे, जबकि पूरे देश में ये दोनों पार्टियाँ एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट अपनी विचारधारा छोड़कर त्रिपुरा में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े, किन्तु त्रिपुरा की जनता ने इन दोनों पार्टियों को सबक सिखाते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजय बनाया है।
माननीय अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस पार्टी किस प्रकार सार्वजनिक जीवन को पाताल तक नीचे ले गयी है, उसकी बानगी इसी से झलकती है कि जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत को सम्मान दिलाया और भारत के गर्व को बढ़ाया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कह रही है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। मैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आपलोग मोदी जी जितनी भी गालियाँ देंगे, जितना भी कीचड़ फैलाएँगे, उतना ही कमल और खिलेगा। कांग्रेस पार्टी ने जो ये नारे लगाए हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, क्या त्रिसूर और केरल की जनता इससे सहमत है ? मैं जानता हूं कि केरल की जनता न हिंसा को स्वीकारती है और ना ही कम्युनिस्टों की हिंसा को स्वीकार करती है।
भाजपा की सरकार आने से पूर्व, केंद्र में यूपीए की सरकार थी। कम्युनिस्ट और कांग्रेस, दोनों पार्टियों से पूछना चाहता हूं कि केरल के विकास के लिए आपने क्या किया? यह सवाल पूछना इसलिए जायज है कि कम्युनिस्टों ने कई मौकों पर कांग्रेस को समर्थन देकर केन्द्र में उनकी सरकार को बचाया था।
वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा केरल को दी गयी सौगातों का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने कर हस्तांतरण और विशेष सहायता ग्रांट दोनों मिलाकर केरल को 45,900 करोड़ रुपये दिए थे जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पांच साल में 1.15 लाख करोड़ रुपये केरल को दिया है। कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी को इस राशि का हिसाब केरल की जनता को देना चाहिए। पहले केरल के किसानों को खोपरे पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,200 रुपये प्रति क्विंटल मिलता था, केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर 11,750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। मोदी जी द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत केरल के कोट्टायम में कुमारकोम और कोझिकोड में बेपोर को शामिल करने की स्वीकृति दे दी गयी है। गुरुवायुर मंदिर में यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधा का इंतजाम कराने के उद्देश्य से 370 रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।
320 केवी 2,000 मेगावाट पुगलुर-त्रिशूर एचवीडीसी परियोजना और कासरगोड़ की 50 मेगावाट की सोलर परियोजना पर भी काम शुरु हो चुका है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोच्ची मेट्रो फेज वन के एक्सटेंशन का उद्घाटन पिछले साल सितम्बर में किया और दूसरे फेज का शिलान्यास कर 1,950 करोड़ रुपये इसके लिए आवंटित किए थे। इसी के साथ, नरेन्द्र मोदी सरकार ने रेलवे के तीन बड़े स्टेशनों एर्नाकुलम जंक्शन, एर्नाकुलम टाउन और कोल्लम जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी और इसे एयरपोर्ट की तरह विकसित कर आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं सबरीमाला आने के लिए तिरुअनंतपुरम से लेकर मंगलूर तक रेल लाईन को डबल करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने दो स्मार्ट शहर कोच्ची और तिरुअनंतपुरम के लिए 773 करोड़ रुपये परिव्यय किये हैं।
केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा केरल में राष्ट्रीय उच्चपथ के लिए 55 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, है जिसमें से बहुत बड़ी राशि खर्च भी हो चुकी है। भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा 6,000 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि में पेट्रोलियम कॉम्प्लेक्स की शुरुआत हुई है।
श्री अमित शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी गरीबों की बात तो करती है, लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ भी नहीं करती। केंद्र की भाजपा सरकार ने केरल में 20 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में प्रति वर्ष 6-6 हजार रुपये भेजकर किसानों का सच्चा हितैषी बनकर दिखाया है। आयुष्मान भारत के तहत 17 लाख से अधिक लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त कराने का खर्च उठा रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 850 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष लागत से पूरे देश में मनरेगा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें सर्वाधिक बजटीय आवंटन केरल को दिया गया है।
श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने केरल के लिए सबसे बड़ा काम किया है कि हिंसा से त्रस्त केरल को मुक्ति दिलाने के लिए पीएफआई पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इतना बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा का कदम उठाने के बाद भी कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियाँ ने इस कदम का स्वागत नहीं किया। वजह है इन दोनों की वोट बैंक की राजनीति। भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की पॉलिटिक्स नहीं करती है। जो हिंसा करता है, जो देश के खिलाफ काम करता है, उस पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबन्ध लगाया है।
कम्युनिस्ट पार्टी लाइफ मिशन घोटाले के लिए चुप है। मुख्यमंत्री विजयन जी के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकरण गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी चुप्पी साधे हुए है। मैं सीएम विजयन जी से आग्रह करता हूं कि लाइफ मिशन घोटाले पर केरल की जनता को जवाब दीजिए। राजनीति के अंदर प्रामाणिकता की बात करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी सोना तस्करी घोटाले पर चुप है। लोकसभा चुनाव 2024 में केरल की जनता इन सारे घोटालों का हिसाब लेने वाली है।
केरल की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर श्री शाह ने कहा कि केरल का सार्वजनिक कर्ज 3.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। केरल के वित मंत्री खुद कह रहे हैं कि राज्य आर्थिक संकट से गुजर रहा है। केरल की सरकार हर महत्वपूर्ण जगहों पर अपने पार्टी कैडर को पदस्थापित करने में लगी है। केरल का विकास न तो कम्युनिस्ट और न ही कांग्रेस कर सकती है। केरल के कोच्ची शहर में पिछले कई दिनों से आग लगी है, उसे अबतक नहीं बुझाया जा सका है . आखिर ऐसी लापरवाह सरकार केरल का क्या भला करेंगे?
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने उपस्थित श्रोताओं से आह्वान करते हुए कहा कि केरल और देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का हाथ मजबूत कीजिए। भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन बनाने के लिए, भारत को सुरक्षित राष्ट्र बनाने के लिए और भारत को पूरी दुनिया में मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए और जब देश में आजादी का शताब्दी मनाई जाएगी, तब दुनिया में हर क्षेत्र में देश प्रथम हो, ऐसा भारत बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत कीजिये।
To Write Comment Please Login