केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा गुजरात के निझर (तापी) और डेडियापाड़ा (नर्मदा) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत से पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
****************
कांग्रेस पार्टी कहती घूमती फिर रही है कि काम बोलता है। अरे भाई, जो पार्टी 25-30 साल से सरकार से बाहर हो, तो उसका कौन सा काम बोलता है? कांग्रेस ने बस भाई-भाई को लड़ाया और समाज में नफरत का जहर घोला है। कांग्रेस ने गुजरात को कर्फ्यू दिया जबकि भाजपा ने कर्फ्यू मुक्त गुजरात दिया।
****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी समाज के लिए जितना कार्य विगत 8 वर्षों में किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। हमारे प्रधानमंत्री जी ने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती के दिन जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की तो जनजातीय संग्रहालयों का निर्माण भी शुरू हुआ।
****************
कांग्रेस ने एक भी आदिवासी भाई-बहन को राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझा जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार एक अत्यंत गरीब परिवार से आई आदिवासी बेटी को देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन कर समग्र राष्ट्र के आदिवासी समुदाय को गौरवान्वित किया।
****************
कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने गरीबी हटाने की जगह गरीबों को हटाने का पाप किया है। देश से गरीबी हटाने का सार्थक प्रयास हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। कांग्रेस की सरकार के समय गुजरात में आदिवासी विकास का बजट महज 1,000 करोड़ रुपये हुआ करता था जो आज बढ़ कर 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
****************
गुजरात में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा। वन बंधु कल्याण योजना से गुजरात में लगभग 7 लाख आदिवासी परिवार लाभान्वित हुए। वन अधिकार अधिनियम के तहत लगभग 50,000 वन-बंधु को डेढ़ लाख एकड़ जमीन का मालिक बनाया गया है।
****************
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सुझावों के अनुरूप आदिवासी बस्तियों के विकास के लिए बजट में अलग से आवंटन की शुरुआत गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने 2004 में की थी। नर्मदा में भगवान् बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी स्थापित हुई है तो गोधरा में श्री गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बना है।
****************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज रविवार को गुजरात के निझर विधानसभा में निझर (तापी जिला) और डेडियापाड़ा विधानसभा अंतर्गत डेडियापाड़ा (नर्मदा जिला) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित किया और गुजरात की जनता से विकास के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में ऐतिहासिक बहुमत से एक बार पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत से पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। गुजरात की जनता के मन में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जो अगाध प्यार है और भारतीय जनता पार्टी पर जो दृढ़ विश्वास है, उससे निश्चित है कि गुजरात में बार-बार भाजपा सरकार। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में आये दिन कर्फ्यू लगा रहता था लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब से गुजरात में कर्फ्यू का कहीं भी नामोनिशां नहीं है। आज गुजरात के युवाओं को कर्फ्यू क्या होती है - यह भी नहीं मालूम। आज समाज में अराजकता फैलाने वाले जेल की सलाकों के पीछे बंद हैं। पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में शांति, विकास, सुरक्षा और समृद्धि का नया दौर शुरू हुआ है। गुजरात की जनता ने यह दृढ़ निश्चय कर लिया है कि विकास की यह यात्रा रुकने वाली नहीं है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती घूमती फिर रही है कि काम बोलता है। 27 साल से तो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कांग्रेस ने बस एक ही काम किया है - बस भाइयों-भाइयों को लड़ाया है, एक समुदाय से दूसरे समुदाय को लड़ाया है और समाज में नफरत का जहर घोला है। कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने ‘गरीबी हटाओ' का नारा देकर देश पर शासन किया लेकिन गरीबी नहीं हटी। कांग्रेस की सरकारों ने गरीबी हटाने की जगह गरीबों को हटाने का पाप किया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पिछले 8 वर्षों में लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठा कर देश में गरीबी को कम किया है। ये आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने गुजरात के घर-घर में बिजली पहुंचाई, घर-घर में नल से जल पहुंचाया, गरीबों को घर दिया और घर में रसोई गैस और शौचालय पहुंचाया।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी समाज के कल्याण एवं उनके जीवन के उत्थान के लिए जितना कार्य विगत 8 वर्षों में किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। जब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने आदिवासी भाई-बहनों के लिए वन बंधु कल्याण योजना का सूत्रपात किया था और आदिवासी भाइयों को जमीन का पट्टा देने की शुरुआत की थी। अकेले गुजरात में वन बंधु कल्याण योजना से अब तक लगभग 7 लाख आदिवासी परिवार लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह वन अधिकार अधिनियम के तहत पांच वर्षों में आदिवासी भाई-बहनों को लगभग डेढ़ लाख एकड़ जमीन का मालिक बनाया गया है। इससे लगभग 50,000 आदिवासी बंधु लाभान्वित हुए हैं। कांग्रेस की सरकार के समय गुजरात में आदिवासी विकास का बजट महज 1,000 करोड़ रुपये हुआ करता था जो आज बढ़ कर भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार में 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। लगभग 33 लाख आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति मिली है। मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने स्कूलों से ड्रॉप-आउट रेशियो को बिलकुल कम कर दिया था जिससे आदिवासी भाइयों को काफी लाभ पहुंचा है। कांग्रेस के लोग आयें तो आप उनसे हिसाब मांगें कि उन्होंने आपके लिए अब तक क्या किया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एक भी आदिवासी भाई-बहन को राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझा जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार एक अत्यंत गरीब परिवार से आई आदिवासी बेटी को देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन कर समग्र राष्ट्र के आदिवासी समुदाय को गौरवान्वित किया। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को देश भर में जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की। देश की आजादी के आंदोलन में भगवान् बिरसा मुंडा, 1857 की क्रांति के नायक राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह जैसे अनगिनत जनजातीय नायकों ने अदम्य शौर्य एवं वीरता का परिचय देते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने जनजातीय विभूतियों के योगदान को अनदेखा करते हुए उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी स्वातंत्र्य सेनानियों के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए देश में 10 जनजातीय संग्रहालयों के निर्माण की शुरुआत की। लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से राजपीपला में भगवान् बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। गोधरा में श्री गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी शुरू की गई है।
श्री शाह ने कहा कि देश रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने आदिवासी गाँवों/बस्तियों के विकास के लिए बजट का एक हिस्सा आवंटित करने का सुझाव दिया था लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। ये कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया और उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए 2004 में इसकी शुरुआत की थी और बजट का हिस्सा आदिवासी इलाके के विकास के लिए आवंटित किया था।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने लगभग 950 करोड़ रुपये की लागत से लिफ्ट इरिगेशन की योजना शुरू की जिससे सिंचाई में व्यापक सुधार आया। 2024 तक गुजरात के हर घर में नल से पीने का पानी पहुंचा दिया जाएगा। तापी-नर्मदा बाँध विस्थापितों को जमीन उपलब्ध करा कर उनका पुनर्वास कराया गया है। उनके लिए लगभग 950 करोड़ रुपये का ग्रांट आवंटित किया गया है। यहाँ कई आर्ट्स, सायंस एवं कॉमर्स कॉलेजों का निर्माण कराया गया है। तापी और नर्मदा जिलों में कई एकलव्य मॉडल स्कूल खोले गए हैं। निझर में हाट बाजार का निर्माण कराया गया है। यहाँ विद्युत् सब-स्टेशन बनाए गए हैं। इस विधान सभा क्षेत्र में एक खेल परिसर भी बनाया गया है। तापी जिले में एक नर्सिंग कॉलेज और एक होमियोपैथी कॉलेज भी बनाया गया है। तापी जिले में लगभग 1.43 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। नर्मदा जिले में भी कई आईटीआई संस्थान और कई सरकारी कॉलेज खोले गए हैं। कई मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए अलग से बजट में आवंटन किया गया है।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को मजबूती दी। कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में ही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हम देशवासियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक ऐसा भी दिन आयेगा जब धारा 370 ख़त्म हो जाएगा। कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हटने से देश में लहू की नदी बहेगी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 05 अगस्त 2019 को शांतिपूर्वक धारा 370 ख़त्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और समृद्धि का नया दौर शुरू हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों के शौर्य के बल पर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और देश भर में आस्था के केन्द्रों का पुनर्निमाण हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने दुनिया भर से उद्योग को भारत और गुजरात में लाकर स्थापित किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी अपने छात्रों को सुरक्षित देश वापस लेकर आये। कोरोना के कठिन काल में जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर देशवासियों का नेतृत्व किया, वह काबिले तारीफ़ है। लगभग सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में हर महीने पांच-पांच किलो अनाज उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
***************************
To Write Comment Please Login