Shri Amit Shah addresses public meeting in Gujarat on the completion of 9 years of Modi Government


by Shri Amit Shah -
10-06-2023

भारतीय जनता पार्टी

(केंद्रीय कार्यालय)

6A, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली

10 जून 2023, शनिवार

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पाटन, गुजरात में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज भारत के विकास मॉडल को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। 2024 में देश की जनता ने निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित करने का निर्णय ले लिया है।

***********************

मैं गुजरात की जनता से विनती करता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनाकर हैट्रिक लगाएं ताकि देश का झंडा दुनिया में सबसे  ऊंचा हो।

***********************

आजादी के 75 वर्षों के इतिहास में मोदी सरकार के 9 साल स्वर्णाक्षरों में अंकित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री जी ने बीते 9 वर्षों में केवल आर्थिक कुव्यवस्था समाप्त की बल्कि देश को सुरक्षित, समृद्ध और निर्णायक भी बनाया।

***********************

कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्ष भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था, आर्थिक पतन, आतंकवाद और अराजकता के प्रतीक हैं जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 वर्ष सक्षम भारत, सुरक्षित भारत, विकसित भारत, डिजिटल भारत, सामजिक कल्याण और सुशासन के लिए जाने जाएंगे।

***********************

बीते 9 वर्षों में देश में लगभग सभी क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं लेकिन कांग्रेस को ये परिवर्तन दिखाए नहीं देते। राहुल गाँधी विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम करते हैं, देश की बुराई करते हैं। मैं राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपके पूर्वजों ने भी कभी इस तरह की हरकत की?

***********************

कोई भी देशभक्त व्यक्ति देश के बारे में कुछ चर्चा करता है तो देश के अंदर करता है, विदेश जाकर देश को बदनाम नहीं करता। राहुल गाँधी, याद रखियेगा, देश की जनता सब देख रही है। कुछ लोग विरोध की राजनीति करते हैं लेकिन हम विकास की राजनीति करते हैं।

***********************

नए संसद भवन में सेंगोल रखवाया गया तो कांग्रेस ने उसका बहिष्कार किया। राहुल गाँधी को मालूम होना चाहिए कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को सेंगोल मिला था। पंडित नेहरू ने सेंगोल को नहीं रखा तो उस काम को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया

***********************

हर क्षेत्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किये हैं जिसके कारण आज भारत पूरी दुनिया में आशा और विश्वास का केंद्र बन गया है चाहे अर्थव्यवस्था की बात हो, डिजिटल क्रांति की बात हो, गरीब कल्याण की बात हो, कोविड प्रबंधन हो, कृषि इंफ़्रा का विकास हो या आधारभूत संरचना का विकास।

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई ऐसे निर्णय लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक का खात्मा हुआ और अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई।

***********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गौरव को बीते 9 साल में हर क्षेत्र में प्रतिष्ठित करने का महती कार्य हुआ है। नौ वर्ष के अंदर देश में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। इसका सारा श्रेय देश के 140 करोड़ जनता के साथ छह करोड़ गुजराती भाई-बहनों को जाता है। मैं गुजरात की जनता को नमन करता हूँ।

***********************

देश में जो विकास के नये आयाम बने हैं, उसकी शुरुआत गुजरात से हुई जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जब उन्हें देश ने प्रधानमंत्री बनाया तो गुजरात का विकास मॉडल बदल करभारत मॉडलबन गया।

***********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को गुजरात के सिद्धपुरा (पाटन) में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया और बीते 9 साल को भारत के विकास एवं प्रगति के लिए ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, राज्य सरकार में उद्योग मंत्री श्री बलवंत सिंह राजपूत सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक, सांसद एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गौरव को बीते 9 साल में हर क्षेत्र में प्रतिष्ठित करने का महती कार्य हुआ है। आज की ये जनसभा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष की सरकार पूरे होने पर जनता को धन्यवाद देने के लिए आयोजित किया गया है। देश में वर्षों तक पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी थी। नौ वर्ष के अंदर देश  में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। इसका सारा श्रेय देश  के 140 करोड़ जनता के साथ छह करोड़ गुजराती भाई-बहनों को जाता है। गुजरात की जनता ने पिछले 32 वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है और भाजपा की सरकार बनाई है। मैं गुजरात की जनता को प्रणाम करता हूँ।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार में लाखों करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए थे। आज राहुल गाँधी विदेशी धरती पर जाकर भारत के विरोध में बोलते हैं लेकिन ये कांग्रेस की सरकार थी जिसने देश में जम कर भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस की यूपीए सरकार में कोई ऐसा क्षेत्र बचा नहीं था जिसमें भ्रष्टाचार हुआ हो। पूरा देश निराशा के गर्त में जा रहा था, उस विषम परिस्थिति में देश की जनता ने श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी में अपनी आस्था व्यक्त की। पिछले 9 वर्षों में हमारे विरोधी भी हमारी केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके।

 

श्री शाह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के इतिहास में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल स्वर्णाक्षरों में अंकित किये जाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बीते 9 वर्षों में केवल आर्थिक मंदी को समाप्त किया बल्कि आर्थिक कुव्यवस्था भी समाप्त की। कोविड महामारी के दौरान एक और देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हुई तो वहीं देश में दो-दो कोविड-रोधी वैक्सीन विकसित कर 220 करोड़ से अधिक डोज मुफ्त में लोगों को लगाए गए। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में यूक्रेन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 20 हजार से अधिक भारतीय छात्रों को सकुशल घर लेकर आये।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देश की सुरक्षा चाक-चौबंद हुई है। कांग्रेस की सरकारों में आये दिन आतंकी हमले देश में होते रहते थे लेकिन कांग्रेस की सरकारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती थी। जब केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आई, तब भी आतंकियों ने आतंकी हमला किया लेकिन उन्हें पता नहीं था कि अब केंद्र में कांग्रेस की नहीं, बल्कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है। हमने आतंकवाद को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमा की ओर कोई भी आँख उठा कर नहीं देख सकता। भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। दुश्मन को किसी भी कीमत पर छोड़ा जाएगा, बख्शा जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति में व्यापक बदलाव आया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त कर विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया। आजादी के 70 साल तक देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए कोई विशेष उद्यम नहीं किया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि भारत हर क्षेत्र में पिछड़ता चला गया लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। बीते 9 वर्षों में कई बड़े काम हुए। आयुष्मान भारत का कवच देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को मुहैया कराया गया, वहीं देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। पीएम गरीब आवास योजना के तहत देश में लगभग 3 करोड़ से अधिक घर बनाये गए, 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाये गए, लगभग 3 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 9.5 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गए, 12 करोड़ से अधिक नल से जल कनेक्शन मुहैया कराये गए और करोड़ों लोगों को सामजिक सुरक्षा कवच दिया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट्स मनाया जा रहा है। इससे देश के छोटे किसानों को व्यापक लाभ हो रहा है। बीते 9 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के हर नागरिक को सक्षम बनाया है तथा गरीबों, दलितों, आदिवासियों, शोचितों, वंचितों एवं पिछड़ों को सक्षम बना कर समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई ऐसे निर्णय लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक का खात्मा हुआ और अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नए संसद भवन का निर्माण कराया और वहां पर भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रतीक सेंगोल को स्थापित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पहली बार एक आदिवासी दलित बेटी राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही हैं। चाहे भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हो, डिजिटल क्रांति की बात हो, गरीब कल्याण की बात हो, कोविड प्रबंधन हो, कृषि इंफ़्रा का विकास हो या आधारभूत संरचना का विकास - हर क्षेत्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किये हैं जिसके कारण आज भारत पूरी दुनिया में आशा और विश्वास का केंद्र बन गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि 10 वर्ष की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार और 9 साल की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि कांग्रेस के 10 वर्ष भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था, आर्थिक पतन, आतंकवाद और अराजकता के लिए जाना जाएगा जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 वर्ष सक्षम भारत, सुरक्षित भारत, विकसित भारत, डिजिटल भारत, सामजिक कल्याण और सुशासन के लिए जाने जाएंगे। बीते 9 वर्षों में देश में लगभग सभी क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं लेकिन कांग्रेस को ये परिवर्तन दिखाए नहीं देते। राहुल गाँधी विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम करते हैं, देश की बुराई करते हैं। मैं राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपके पूर्वजों ने भी कभी इस तरह की हरकत की? कोई भी देशभक्त व्यक्ति देश के बारे में कुछ चर्चा करता है तो देश के अंदर करता है, विदेश जाकर देश को बदनाम नहीं करता। राहुल गाँधी, याद रखियेगा, देश की जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में सेंगोल रखवाया गया तो कांग्रेस ने उसका बहिष्कार किया। राहुल गाँधी को मालूम होना चाहिए कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को सेंगोल मिला था। पंडित नेहरू ने सेंगोल को नहीं रखा तो उस काम को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं संसद में कहा है कि कुछ लोग विरोध की राजनीति करते हैं लेकिन हम विकास की राजनीति करते हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में जो विकास के नये आयाम बने हैं, उसकी शुरुआत गुजरात से हुई। विकास के इन आयामों की शुरुआत गुजरात में तब हुई थी, जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। गुजरात के गांव-गांव में बिजली, सड़कें, सिंचाई और पीने का पानी पहुंचा, गांवों में चेकडैम बना। जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को देश ने प्रधानमंत्री बनाया तो गुजरात का विकास मॉडल बदल करभारत मॉडलबन गया। आज भारत के विकास मॉडल को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। 2024 में देश की जनता ने निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित करने का निर्णय ले लिया है। मैं गुजरात की जनता से विनती करता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनाकर हैट्रिक लगाएं ताकि देश का झंडा दुनिया में सबसे  ऊंचा हो।

 

*****************************

To Write Comment Please Login