Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra on 25 September 2018


25-09-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु 

 

देश को बेचने और लूटने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी बौखलाहट में देश को बचाने वाले प्रधानमंत्री को अपमानित कर रहे हैं   

******************

राबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी की कंपनी ऑफसेट इंडिया सोल्ल्युशन 2008 में महज एक लाख रुपये से खोली गयी, यूपीए सरकार की मदद से करोड़ों में कैसे पहुँच गयी? इसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए 

******************

दोस्त संजय भंडारी को 1 मिलियन स्विस फ्रैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अकाउंट में रक्षा सौदों की दलाली के तौर पर मिले, जो उन्हें कांग्रेस को देने थे

*****************

राफेल विमान की खरीद से जुड़े  महत्वपूर्ण दस्तावेज संजय भंडारी के घर से निकले हैं, इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस की नीयत क्या थी?

*****************  

राफेल मामले में कांग्रेस की छटपटाहट का सबसे बड़ा कारण यह है कि बहुत दिनों से कमीशन खाने का मौका नहीं मिला है

********************* 

संजय भंडारी को हथियारों की दलाली और कमीशन का अवसर नहीं मिला तो यूपीए सरकार ने इस डील को ही धकेल दिया था   

******************

देश में भ्रष्टाचार का कोई ऐसा मामला नहीं है, जो कांग्रेस पार्टी तक नहीं पहुँचता हो, चाहे उस भ्रष्टाचार से देश को कितनी भी क्षति क्यों न हो? 

**********************

2014 में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जब इस कंपनी पर शिकंजा कसा गया तो कई चौंकाने वाले और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले सामने आये

********************************

 

 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया इसमें उन्होंने राफेल मामले में राबर्ट बाड्रा की संलिप्तता को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया तथा कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया

श्री पात्रा ने कहा कि देश को बेचने और लूटने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी बौखलाहट में  देश को बचाने वाले प्रधानमंत्री को अपमानित कर रहे हैं। ऐसा करके वे देश के साथ मजाक कर रहे हैं, दरअसल राहुल गांधी यह समझते हैं कि सत्ता तो उनकी खानदानी चीज है। कांग्रेस पार्टी को यह बात नहीं पच रही है कि किसी गरीब का बेटा कैसे प्रधानमंत्री बन गया?  

उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार का कोई ऐसा मामला नहीं है, जो कांग्रेस पार्टी तक नहीं पहुँचता हो और कांग्रेस पार्टी की इसमें भागीदरी नहीं हो।  

श्री पात्रा ने कहा कि राफेल मामले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की छटपटाहट का कारण अब देश की जनता समझ गयी है। बहुत दिनों से कांग्रेस पार्टी को कमीशन खाने का मौका नहीं मिला है, जिससे उनकी बेचैनी काफी बढ़ गयी है।  

भाजपा प्रवक्ता ने इस मामले में नया खुलासा करते हुए बताया कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी हथियारों की दलाली और कमीशन के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली तो यूपीए सरकार ने इस डील को ही धकेल दिया और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर दिया। उन्होंने कहा कि 2012 में स्विस कंपनी पिलेट्स एयरक्राफ्ट की डील यूपीए में हुई थी। इसको टेंडर देने के लिए शर्तें बदली गईं, जबकि HAL भी इसके लिए प्रयास कर रहा था ।

संजय भंडारी ने 2008 में ऑफसेट इंडिया सोल्ल्युशन कंपनी खोली, यह कंपनी महज एक लाख रुपये से खुली, लेकिन यूपीए सरकार की मदद से यह कंपनी करोड़ों पर पहुँच गयी।   

श्री पात्रा ने बताया कि 2014 में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जब इस कंपनी पर शिकंजा कसा गया तो कई चौंकाने वाले और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले सामने आये। राफेल विमान की खरीद से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी के घर से निकले हैं, इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस की नीयत क्या थी? इतना ही नहीं रक्षा मंत्रालय के कई गोपनीय दस्तावेज भी यहाँ से मिला, जो हथियारों की खरीद से जुड़े थे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस दौरान मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी को 1 मिलियन स्विस फ्रैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अकाउंट में रक्षा सौदों की दलाली के तौर पर मिले, जो उन्हें कांग्रेस को देने थे। इस दौरान संजय भंडारी के घर से जो कागजात मिले, उससे पता चला कि एक ऐमिरेट्स फ्लाइट में  रॉबर्ट वाड्रा के लिए 8 लाख रुपये के टिकट सहित दो मेल भेजे गए। पहले मेल 7 अगस्त 2012 को भेजा गया, जिसमें 13 अगस्त को फ्लाइट नं. EK71 में रॉबर्ट वाड्रा के ट्रैवल प्लान का विवरण था। संजय भंडारी ने वाड्रा के लिए ज्यूरिख का एयर टिकट मेल से भेजा था। श्री पात्रा ने सवाल किया कि जिस समय डील हो रही थी, उस समय गांधी परिवार का दामाद वाड्रा स्विट्जरलैंड में क्या कर रहा था?  राहुल गांधी इसका जवाब दें।

श्री पात्रा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी को 1 मिलियन स्विस फ्रैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अकाउंट में रक्षा सौदों की दलाली के तौर पर मिले जो उन्हें कांग्रेस को देने थे। उन्होंने तथ्य पेश करते हुए बताया कि अकाउंट नम्बर 52105058250 में क्रमशः 25 अगस्त 2010 को 2 लाख 50 हजार स्विस फ्रैंक तथा 6 अक्टूबर 2010 को 7 लाख 50 स्विस फ्रैंक जमा किया गया। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी खुलासा किया कि रॉबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी के करीबी सुमित चड्ढा के बीच  ईमेल पर बातचीत हुई। इसमें लंदन में वाड्रा के लिए 19 करोड़ में फ्लैट खरीदे जाने की जानकारी दी गयी है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को लांच करने के लिए कांग्रेस झूठ का यह खेल खेल रही है। कांग्रेस पार्टी यह भूल गयी है कि उत्तरप्रदेश में पहले खाट के सहारे और बाद में साइकिल के सहारे राहुल गांधी को लांच करने की कोशिश की गयी, लेकिन कामयाब नहीं हुए तो अब राफेल पर स्वर होकर लांच होना चाहते हैं। देश की जनता इनकी चाल और चरित्र समझ गयी है और इसमें भी कामयाबी नहीं मिलने वाली है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन