Press Release : Hon'ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda participated in Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji's initiative to promote Vocal for Local and purchased local products


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
09-11-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देने के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के तहत शिल्पकारों के बनाये हुए स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारावोकल फॉर लोकलअभियान को बढ़ावा देने के आह्वान पर आज शिल्पकारों के बनाये हुए स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की। उन्होंने डिजिटल माध्यम से इसका भुगतान किया।

****************

श्री नड्डा ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी कीवोकल फॉर लोकलकी अपील को आगे ले जाने के लिए सभी देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सब भारतवासी दीपावली से छठ तक अधिक से अधिक स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को खरीदें और आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक कदम और आगे बढ़ाएं।

****************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता को इस अभियान से जुड़ना चाहिए क्योंकि यह संकल्प स्थानीय कारीगरों के परिश्रम और समर्पण को पहचान दिलाएगा।

****************

कल 08 नवंबर 2023 को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों सेवोकल फॉर लोकलको अपनाने की अपील की थी। उन्होंने एक लिंक भी साझा किया, जिस पर लोग नमो ऐप पर उत्पाद या उसके निर्माता के साथ सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारावोकल फॉर लोकलअभियान को बढ़ावा देने के आह्वान पर आज गुरुवार को दिवाली से पहले शिल्पकारों के बनाये हुए स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की। उन्होंने डिजिटल माध्यम से इसका भुगतान किया। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता को इस अभियान से जुड़ना चाहिए क्योंकि यह संकल्प स्थानीय कारीगरों के परिश्रम और समर्पण को पहचान दिलाएगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल को समाज में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी कीवोकल फॉर लोकलकी अपील को आगे ले जाने के लिए सभी देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सब भारतवासी दीपावली से छठ तक अधिक से अधिक स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को खरीदें और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक कदम आगे बढ़ाएं।

 

ज्ञात हो कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मई 2020 में देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिएवोकल फॉर लोकलका मंत्र दिया था। माननीय प्रधानमंत्री जी अपने जीवन में हमेशा स्थानीय उत्पादों को तरजीह देते हैं। वे समय-समय पर सार्वजनिक मंचों एवंमन की बातजैसे कार्यक्रम में जनता सेवोकल फॉर लोकलको सफल बनाने की अपील करते रहे हैं। कल 08 नवंबर 2023 को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों सेवोकल फॉर लोकलको अपनाने की अपील की थी। जनता से डिजिटल मीडिया का उपयोग करके स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करते हुए भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का समारोह मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने एक लिंक भी साझा किया, जिस पर लोग नमो ऐप पर उत्पाद या उसके निर्माता के साथ सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल को समाज में आगे बढ़ाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सभी से निवेदन भी किया था कि दीपावली से लेकर छठ तक हम जो सामान खरीदें, वो लोकल प्रॉडक्ट्स हों। मुझे याद आया कि हमारे साथ श्री रविकांत शास्त्री जो बिलासपुर से हैं, इन्होंने बहुत अच्छा काम बिलासपुर में किया है। इन्होंने वेस्ट वुड से बहुत सारे नायाब प्रॉडक्ट्स बनाये। ये आज गाँव के लोगों को अपने साथ जोड़ कर ट्रेनिंग देकर उन्हें भी स्वाबलंबन के रास्ते पर आगे बढ़ा रहे हैं, उन्हें रोजगार से जोड़ रहे हैं। ये गांवों में इस तरह के बेशकीमती प्रॉडक्ट्स बनाते हैं। इसके बाद ये प्रोडक्ट्स शिमला, मनाली और अन्य बाजारों में बेचते हैं। इसलिए मैंने रविकांत जी को यहाँ बुलाया, इनसे बातचीत की और इनके उत्पाद भी खरीदे। श्री शास्त्री ने मानने भाजपा अध्यक्ष को लकड़ियों से बनी बाबा केदारनाथ मंदिर का प्रतिरूप भेंट किया।

 

मीडिया के एक सवाल के उत्तर में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेआत्मनिर्भर भारतका लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में उन्होंने हर दृष्टि से दैनिक जीवन में लोकल उत्पादों का इस्तेमाल को प्रोत्साहित करके इस अभियान को आगे बढाया है। इस दिशा मेंवोकल फॉर लोकलअभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत पहल भी की है। इसके आशातीत परिणाम धरातल पर दिख रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। पिछले कुछ वर्षों में लोकल उत्पादों की खरीद-बिक्री काफी बढ़ी है। अब लोग लोकल प्रॉडक्ट्स के प्रति काफी जागरुक होने लगे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर इस बार दिवाली, छठ के अवसर पर लोग बड़ी मात्रा में स्थानीय उद्यमियों द्वारा निर्मित गिफ्ट एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामानों की खरीदारी करेंगे, ऐसा मेरा निवेदन है।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन