Salient points of the address of BJP National President Shri J.P. Nadda in the programme of unveiling of the statue of Pt. Deendayal Upadhyay ji by Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
25-09-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से दीनदयाल उपाध्याय पार्क, नई दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 72 फ़ीट ऊँची भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक अर्थनीतियों का लाभ पहुंचे। इसी कार्य को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  अंत्योदय, एवंसबका साथ, सबका विकासके माध्यम से चरितार्थ कर रहे हैं।

*******************

विरले ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जैसे ऐसे नेता मिलते हैं, जिनमें नेतृत्व का हर गुण, जीवन में सादगी और भारत माता के लिए सबकुछ दांव पर लगाने की प्रेरणा हो।

*******************

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचारक के साथ-साथ कुशल संगठनकर्ता और नेतृत्व क्षमता रखते थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी से मिली प्रेरणा को देश में साकार किया है।

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सदैव अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिए पार्टी को अपना बहुमूल्य समय देते हैं।

***************************************

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जनसंघ के दिनों से ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संघर्ष किया उसी भोपाल में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 लाख से भी अधिक देवतातुल्य कार्यकर्ताओं का मार्गदशन किया।

***************************************

आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित दीनदयाल पार्क में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामय उपस्थिति में सामाजिक दार्शनिक एवं चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 72 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी, कई सांसद, विधायक एवं बड़ी संख्या में जनता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जनसंघ को सशक्त करने और अखिल भारतीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भोपाल में संघर्ष किया था। ठीक इसी शुभ दिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 लाख से भी अधिक देवतातुल्य कार्यकर्ताओं का मार्गदशन किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर उनकी जन्मस्थली धानक्या (जयपुर के समीप) के कार्यक्रम में भी सम्मिलित रहे। विरले ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे कोई ऐसे नेता होते हैं, जिनमें नेतृत्व के सभी गुण मिलें, जो सादगी से जीवन यापन करने वाले और भारतमाता के लिए सबकुछ दांव पर लगाने वाले हों। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व का उल्लेख्य करते हुए कहा कि वे विचारक के साथ-साथ कुशल संगठनकर्ता भी थे और नेतृत्व क्षमता भी रखते थे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के अनुसार हमारी अर्थ नीतियां ऐसी होनी चाहिए कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी उनका लाभ पहुंच सके। पंडित उपाध्याय जी ने ही एकात्म मानववाद का मंत्र भी दिया। इसी कार्य को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ाने का काम किया, और अंत्योदय, एवंसबका साथ, सबका विकासके माध्यम से इसको चरितार्थ किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा नीत सरकार की नीतियां,गांव, गरीब, वंचित, महिला, किसान और युवाओं पर केंद्रित हैं। वंचित दलित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में शामिल करते हुए आगे बढ़ने पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से मिली प्रेरणा को देश में साकार किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी चलते रहेंगे।

 

******************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन