Salient points of the joint press conference of BJP National General Secretary Shri Tarun Chugh and BJP National Spokesperson Shri Prem Shukla


द्वारा श्री तरुण चुघ -
05-04-2023
Press Release

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. देश में सर्वाधिक विधायक, सांसद भाजपा से हैं. साथ ही, सबसे अधिक राज्यों में भाजपा की ही सरकारें हैं और लगातार दूसरी बार, केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्व सरकार चल रही है. देश की जनता ने जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री जी को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है, उससे निश्चित है कि 2024 में भी, लगातार तीसरी बार, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में एक मजबूत सरकार बनेगी.   

 

यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गरीबों, शोषितों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों कार्य हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य लक्ष्य गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना रहा है. इसलिए आज देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी जी को गरीबों-वंचितों और पिछड़े वर्गों के मसीहा के रुप में देखती है और उनसे अथाह प्रेम करती है.

 

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पार्टी अपनी स्थापना का 43वां वर्षगाँठ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में कल बनाने जा रही है. पार्टी ने अपनी स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यानी देश के संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जन्मशती तक, 8 दिनों का एक सप्ताह पूरे देश भर में आयोजित करने का फैसला लिया है.  यह कार्यक्रम देशभर में 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर आयोजित की जाएगी.

 

कार्यक्रम की शुरुआत कल सुबह 9.15 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में ध्वजारोहण के साथ करेंगे. इसी प्रकार, 9.15 बजे सभी प्रदेश कार्यालयों में प्रदेश अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. देश भर में, पार्टी के 978 जिलों में वहां के जिला अध्यक्ष और 15 हजार 923 मंडलों में वहां के मंडल अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही, 10 लाख 56 हजार 2 बूथों पर भाजपा के बूथ कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर 9.15 बजे सुबह ध्वजारोहण कर पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

 

तत्पश्चात,  9.45 बजे देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन सुनेंगे और उनके मार्गदर्शन का लाभ उठाएंगे.

 

देश भर में ये कार्यक्रम- ध्वजारोहण, माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के अभिभाषण के साथ शुरु होंगे. कल ही, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकार्ता पूरे देशभर में दीवार लेखन का भी कार्य करेंगे. दीवार लेखन का विषय होगा-‘एक बार फिर से मोदी सरकार’, ‘एक बार फिर से भाजपा सरकार’.

 

कल दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी दिल्ली के किसी एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का कार्य शुरू करेंगे. तत्पश्चात देश के सभी 37 प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष दीवार लेखन का कार्य करेंगे. दोपहर 1 बजे देश के 954 जिलों में जिला अध्यक्ष और 2 बजे सभी मंडलों और बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता दीवार लेखन का कार्य करेंगे. यानी कल देश भर के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन के कार्य होंगे.

 

11 अप्रैल को महान समाज सुधारक और चिंतक महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जन्मशती अवसर पर देश के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी. सभी जिलों, मंडलों और बूथों पर भाजपा का ओबीसी मोर्चा इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. पार्टी द्वारा विभिन्न जगहों पर निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, सेवा बस्ती में मेधावी छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के कार्यक्रम और पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. महात्मा ज्योतिबा फूले जी के विचारों को भी जन-जन तक पहुँचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता करेंगे. 

 

14 अप्रैल को देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्मशती से जुड़े कार्यक्रम देश भर के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर आयोजित की जाएंगी. इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कार्यक्रम, प्रबुद्ध जनों और समाज सेवियों के साथ चिंतन बैठकें, छात्रों को प्रोत्साहित करने से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जो कल्याणकारी कार्यक्रम लागू किये हैं, उसके प्रति जन-जन के बीच जागरूकता लाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता करेंगे. साथ ही, सेवा और रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिये भाजपा कार्यकर्ता देश की महान विभूतियों डॉ भीमराव आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फूले के विचारों को समाज में फ़ैलाने और उन्हीं विचारों के साथ काम करने का संकल्प भी लेंगे.   

To Write Comment Please लॉगिन