Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr. Ajay Alok


द्वारा डॉ अजय आलोक -
27-10-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 *******************

 आई.एन.डी.आई.ए. का फूलफॉर्म इंडियन नोटोरीअस डकैतस ऑफ इंडिया एसोसिएशनहोना चाहिए, क्योंकि इनका एकमात्र उद्देश्य नए नए तरीके से केवल और केवल भ्रष्टाचार करना है। इंडी अलायंस यानी घमंडिया गठबंधन ने भ्रष्टाचार की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री खोल दी है।

*******************

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) की प्रोफेसर भर्ती में बहुत बड़ा घोटाला किया है।

*******************

अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला, बिजली घोटाला सहित घोटालों की “भ्रष्टाचार मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री” खोल दी है, जिसका नाम है-मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री ऑफ करप्ट आइडियास

*******************

भ्रष्टाचार की इस फैक्ट्री से इतने सारे करप्ट विचार (आइडियास) निकल रहे हैं कि एक भ्रष्टाचार पर रोकथाम होती है, तो दूसरा भ्रष्टाचार फलने-फूलने लगता है।

  *******************

राजस्थान में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा कहाँ गया? क्या चुनाव के मद्देनजर जनता के पैसों को उन योजनाओं में डाला जा रहा है, जिसके आधार पर कांग्रेस वोट बटोर सके?

  *******************

प्रियंका वाड्रा उत्तर प्रदेश में कहती हैं, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं', लेकिन जब राजस्थान में महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है या ट्रैक्टर चढ़ाकर युवक की हत्या कर दी जाती है तो वे चुप्पी साध लेती हैं।

*******************

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का कहना है कि उनके पास विकास के लिए पैसा नहीं है, जबकि विधायकों को 'एमएलए फंड' से पैसा भी नहीं दिया जा रहा है। जनता का पैसा कहां जा रहा है?

  *******************

कर्नाटक के बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला, बस एसोसिएशन की हड़ताल पर है और जनता हाल बेहाल है। किसान विरोधी कांग्रेस की सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार कीरायता  निधिपरियोजना को भी बंद कर दिया।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएम अरविंद केजरीवाल की ‘प्रोफ़ेसर भर्ती घोटाला’ पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला, बिजली घोटाला सहित घोटालों की “भ्रष्टाचार मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री” खोल दी है, जिसका नाम है-मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री ऑफ करप्ट आइडियास। भ्रष्टाचार की इस फैक्ट्री से इतने सारे करप्ट विचार (आइडियास) निकल रहे हैं कि एक भ्रष्टाचार पर रोकथाम होती है, तो दूसरा भ्रष्टाचार फलने-फूलने लगता है।

 

डॉ. अजय आलोक ने कहा कि दिल्ली के एलजी श्री विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज रिसर्च यूनिवर्सिटी (DPSRU) में वर्ष 2019 से लेकर अबतक प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की अवैध बहाली की जाँच करने का आदेश दिया है। बहाली प्रक्रिया में भरी अनियमितता पाई गयी है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों की जगह अयोग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी गई। अगर फार्मा कंपनी की भर्तियों में मेरिट प्रक्रिया से समझौता होता है तो दवाइयों की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि देश की जनता बीमार पड़ने पर दवाइयाँ खाती है, जिसमें अमीर-गरीब से लेकर सभी लोग शामिल हैं। इसलिए एलजी ने देशहित में इन अवैध भर्तियों की जांच करने का आदेश दिया है।

 

डॉ. अजय आलोक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘इनोवा ऑफ करप्शन’ है जो नए-नए आइडियास से भ्रष्टाचार करते हैं। केजरीवाल जब दिल्ली में सरकार बनायीं, एकसाथ अपने 250 लोगों को 1-2 लाख रुपए का वेतन देकर 1200 करोड़ का घोटाला कर दिया। भ्रष्टाचार का कदम बढ़ते हुए केजरीवाल सरकार ने एक अनूठा शराब घोटाला कर दिया। जिसमें उनके मंत्री मनीष सिसोदिया और “आप” सांसद संजय सिंह आज भी जेल में हैं और उन्हें किसी भी कोर्ट से बेल नहीं मिल रही है। ये लोग जब भ्रष्टाचार करते पकडे जाते हैं, तो “आप” नेता ईडी पर झूठा इल्जाम लगाते हैं। डिस्कोम कंपनी का घोटाला सबके सामने है। आम आदमी के नाम पर राजनीति करने वाले केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास को “शीशमहल” बना दिया, जिसके भ्रष्टाचार की चर्चा करने की जरूरत नहीं है। जनता भी सोचती होगी की शीशमहल में लगे  2 लाख का कॉमोड कैसा दिखता होगा?  

 

राजस्थान के जंगलराज को लेकर सीएम अशोक गहलोत और प्रियंका गाँधी को कटघड़े  खड़ा करते डॉ. अजय आलोक ने कहा कि प्रियंका वाड्रा उत्तर प्रदेश में नारा लगाती हैं कि ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ,’ लेकिन जब राजस्थान में जब एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी जाती है, तब उनकी आवाज नहीं निकलती है। राजस्थान में आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है, लेकिन प्रियंका वाड्रा राजस्थान की मासूम बच्चियों के लिए एक शब्द नहीं बोलती हैं  मीडिया के अनुसार अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार के पास सरकारीकर्मियों को वेतन देने का पैसा नहीं है और न ही पेंशन देने के लिए। राजस्थान में आज निर्माण कार्य के ठेकेदारों को पेमेंट्स नहीं मिल रही है, जनता को बिजली नहीं मिल रही। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए दवाई नहीं है, उसके लिए भी पैसे खत्म हो गए हैं।

 

भारतीय जनता पार्टी ने गेहलोत सरकार से सवाल पूछे कि राजस्थान में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा कहाँ गया? क्या चुनाव के मद्देनजर जनता के पैसों को उन योजनाओं में डाला जा रहा है, जिसके आधार पर कांग्रेस वोट बटोर सके?

 

छत्तीसगढ़ सरकार पर ताना कसते हुए डॉ. अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ भी भ्रष्टाचार का इनोवेशन किया है। चारा घोटला से इनोवेशन करते-करते अब गोबर घोटाले, चावल घोटाला, गौठान घोटाला में चले गए। कांग्रेस की तारीफ करनी चाहिए कि भ्रष्टाचार करने के लिए कहां-कहां से नए नए इनोवेटिव आइडियास लाते हैं। भ्रष्टाचार इनोवेशन का ही कमाल है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जुआ और उससे जुड़े महादेव एप को प्रोत्साहित करके 15 हजार करोड़ रुपयों का घोटाला कर दिया। यह अद्भुत काम सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही हुआ है, इसलिए कहा जा सकता है कि इंडी एलायंस ने “करप्शन मैन्यफैक्चरिंग इंडस्ट्री” लगायी है, जिससे नित दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार के नए नए विचार देकर देश की जनता को चकित करती है।   

 

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए डॉ. अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल और केवल सत्ता पाने के लिए झूठे वादे करती है और सत्ता में आने बाद उसे पूरा नहीं कराती है। इसका बेहतरीन उदहारण कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, जो जनता को मुफ़्त में बिजली देने का वादा करके सत्ता आई और अब महँगी बिजली दे रही है।  कांग्रेस सरकार के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार अब कहते हैं कि “There is no money for development”, (अर्थात कर्नाटक के पास विकास के लिए पैसे नहीं है)। साथ ही,  डीके शिवकुमार ने यह भी कहा था किहमने जनता से जितने वादे किये है, अगर हम उनको पूरा करेंगे तो सरकार के पास राज्य के विकास के लिए पैसे नहीं बचेंगे।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आलोक जी ने आगे बताया की कांग्रेस शासन में कर्नाटक के विधायकों कोविधायक निधिनहीं मिल रही। कर्नाटक के किसानों की हालात भी बेहद खराब हो गई है, अब वे पालतू- मगरमच्छों को वापस तालाब में छोड़ना के लिए विवश हैं। राज्य में ऐसी स्तिथिलोड शेडिंगके कारण हो रही है। कर्नाटक के बस चालक व  कंडक्टर को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहे हैं, परिणामस्वरूपबस एसोसिएशनहड़ताल पर है। कांग्रेस की सरकार बनाते ही कर्नाटक में चारो ओर अराजकता की स्थिति बन गयी है।

 

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को कांग्रेस विरोधी बताते हुए डॉ. अजय आलोक ने कहा कि इस राज्य में कांग्रेस पार्टी ने अद्भुत काम किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिके अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक किसानों को 6000 रुपए सालाना दिए जाता है और इससे पहले की भाजपा सरकार द्वारा किसानों को 4000 रुपए अतिरिक्त राशि दी  जाति थी। तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस परियोजना कोरायता  निधिका नाम दिया था। लेकिन किसानों पर कुठाराघात करते हुए कांग्रेस की सरकार ने इस परियोजना को भी बंद कर दिया।

 

आई.एन.डी.आई.ए. यानी घमंडिया गठबंधन का असली चेहरा उजागर करते हुए डॉ. आलोक ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. का फूलफॉर्म इंडियन नोटोरीअस डकैतस ऑफ इंडिया एसोसिएशनहोना चाहिए, क्योंकि इनका एकमात्र उद्देश्य नए नए तरीके से केवल और केवल भ्रष्टाचार करना है। ये घमंडिया गठबंधन चाहती है कि जिस प्रदेश में सरकार बनाए, वहां पाँच वर्षों में जनता की इतनी हालात ख़राब कर दें कि वो आने वाले दस वर्षों में खड़े होने के लायक न रहे। इंडी गठबंधन की भ्रष्टाचार करके पैसा खाने की भूख इतनी बढ़ गई है, जिसका कोई पैमाना नहीं है और इनकी भूख कब खत्म होगी ये भी कोई नहीं जानता।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन