Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr Sambit Patra


द्वारा श्री संबित पात्रा -
02-05-2023
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्यबिन्दु

 

मंगलवार को कांग्रेस का अमंगल विचार आया है। कांग्रेस पार्टी की परिभाषा ही है- 85 प्रतिशत कमीशन और शत-प्रतिशत हिन्दू विरोधी पार्टी।

******************

कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव लेकर आज अपना मेनिफेस्टो जारी किया, जो सिर्फ झूठ का पुलिंदा है, और कुछ नहीं।

******************

कर्नाटक की पावन भूमि जहां से अंजनीपुत्र हनुमान जी का संबंध, उस पवित्र भूमि से बंजरग बली के अपमान पर कांग्रेस पार्टी उतर आई है।

******************

हालांकि, यह कांग्रेस पार्टी के लिए नया विषय नहीं है। ‘जय श्रीराम’ कहना कांग्रेस पार्टी को सांप्रदायिक लगता है।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब उत्तर प्रदेश में जय श्रीराम का उद्घोष लगाया था, तब कांग्रेस ने इसपर अपना विरोध जताते हुए कहा था, देश के प्रधानमंत्री ‘जय श्रीराम’ का नारा कैसे लगा सकते हैं?

******************

कांग्रेस पार्टी सोचती है कि जय श्रीराम का नारा लगाना देश का अपमान है। कर्नाटक में अब जो जय श्रीराम का नारा लगाएंगे, कांग्रेस पार्टी उन पर प्रतिबन्ध लगाएगी। यह कांग्रेस पार्टी के अमंगल विचारों को ही दर्शाती है।

******************

यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने सोनिया गांधी के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा था कि भगवान श्रीराम का अस्तित्व ही नहीं है। इसलिए कांग्रेस पार्टी के लिए रामायण और महाभारत का कोई महत्व ही नहीं है।

******************

यह वही कांग्रेस पार्टी है, जो देशविरोधी कार्यों में लगे पापुलर फ्रंट आफ इंडिया को बचाने के लिए कारण ढूंढती रहती है। यह तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा है।

******************

राजनीति में हनुमान जी को लेकर आना और यह कहना कि जो बजरंग बली का नारा लगाएंगे, उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, कर्नाटक की जनता यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और अपना वोट देकर कांग्रेस को जवाब देगी।

******************

ये वही सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी हैं, जिन्होंने भगवा आतंकवाद की शब्दावली गढ़ी थी। ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने कहा था कि लड़कियां छेड़ने लोग मंदिर जाते हैं।

******************

कांग्रेस पार्टी से यह अपेक्षा कदाचित नहीं कि जा सकती कि वे भगवान श्रीराम और बजरंगबली के भक्तों के लिए अच्छे शब्दों का प्रयोग करेंगे।

******************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन