Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
03-05-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

केजरीवाल सरकार ने कब, कैसे और किन नियमों के आधार पर शराब बिक्री का कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया था? अरविंद केजरीवाल की समीर महेंद्रू से क्या बातें हुई थी?

R एमएलएमf****************

अरविंद केजरीवाल को जावब देना चाहिए कि रेस्तरां मालिकों के साथ जो बैठक हुई थी, क्या वह रेस्तरां मालिकों के साथ किसी प्रकार की व्यवसायिक डीलिंग को लेकर बैठक हुई थी?

****************

क्या यह सही है कि आम आदमी पार्टी द्वारा रेस्तरां मालिकों से एक निश्चित धन राशि इकट्ठा की गयी और उसके एवज में रेस्टोरेंट की टाईमिंग में परिवर्तन किया गया?

****************

लगातार नए-नए तथ्यों का खुलासा होने के बाद नई राजनीति का दावा करने वाले नए लोगों का रंग उतरता जा रहा है, जिन्होंने अपने आपको तथाकथित शुचिता का स्वयंभू घोषित कर रखा था।

****************

दारू के एक बोतल के बदले दूसरा बोतल मुफ्त देने से लेकर करोड़ों रुपए से घर की साज-सज्जा कराने तक चर्चित रहे आम आदमी पार्टी के तथाकथित कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा बेनकाब होता जा रहा है।

****************

अरविंद केजरीवाल के लिए इतना ही कहना काफी है - वह झूठ की पैरवी तो करता चला गया, लेकिन बस उसका चेहरा उतरता चला गया।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले में मुख्य भूमिका निभाने और दिल्ली के रेस्तरां मालिकों से धन उगाही करने का आरोप लगाया।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि लगातार नए-नए तथ्यों का खुलासा होने के बाद नई राजनीति का दावा करने वाले नए लोगों का रंग उतरता जा रहा है, जिन्होंने अपने आपको तथाकथित शुचिता का स्वयंभू घोषित कर रखा था। दारू के एक बोतल के बदले दूसरा बोतल मुफ्त देने से लेकर करोड़ों रुपए से घर की साज-सज्जा कराने तक चर्चित रहे आम आदमी पार्टी के तथाकथित कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल के बारे मे नित्य नए तथ्य सामने आ रहे हैं जिससे उनका चेहरा बेनकाब होता जा रहा है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि शराब घोटाले के संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता ने बंद कमरे में जो बातें की थी, वे बातें अब सार्वजनिक हो रही है और कोर्ट के सामने भी आ रही है। अब प्रमाणिक रूप से तथ्य सामने आया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि शराब बिक्री पर दी जाने वाली कमीशन को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी जाए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह नया खुलासा केजरीवाल सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सचिव के. अरविंद ने किया है।

 

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता की ओर से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के संसदीय दल के नेता से तीन सवाल पूछे और उसका जवाब मांगा।

 

पहला सवाल - केजरीवाल सरकार ने कब, कैसे और किन नियमों के आधार पर शराब बिक्री का कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया था?

 

दूसरा सवाल -मीडिया के अनुसार अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले के आरोपी समीर महेंद्रू की फोन पर बात करायी गयी थी। अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि समीर महेंद्रू से क्या बात हुई थी?

 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ,दिनेश अरोड़ा की ओर से जानकारी मिली कि आम आदमी पार्टी के एक सांसद ने कहा था कि सारे रेस्तरां मालिकों को बुला लिया जाए तो धन की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। चर्चा यह भी है कि मीटिंग बुलाई गयी और एक निश्चित धन राशि इकट्ठा की गयी। उस राशि के बदले रेस्तरां मालिकों को आश्वासन दिया गया कि रेस्तरां की टाईमिंग में परिवर्तन कर दिया जाएगा। बाद में रेस्तरां की टाइमिंग में बदलाव भी किया गया।

 

तीसरा सवाल - संसदीय दल के नेता और अरविंद केजरीवाल को जावब देना चाहिए कि रेस्तरां मालिकों के साथ जो बैठक हुई थी, क्या वह रेस्तरां मालिकों के साथ किसी प्रकार की व्यवसायिक डीलिंग को लेकर बैठक हुई थी?

 

राजस्व को नुकसान पहुंचाने से लेकर रेस्तरां से धन इकठ्ठा करने की बातें उत्तरोत्तर सामने आ रही है। यदि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं और सच बोल रहे हैं तो उन पर यही पंक्तियां कही जा सकती है कि

 

वह झूठ की पैरवी तो करता चला गया,

लेकिन बस, उसका चेहरा उतरता चला गया।

**********************

To Write Comment Please लॉगिन