Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
05-11-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप घोटोले में संलिप्तता और इस घोटाले के तार दुबई से जुड़ने पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार नित नए तरीके से भ्रष्टाचार और ठगी ईजाद कर रही है, उसमें छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अब नया आयाम जोड़ा है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार का यह नया कारनामा नटवर लाल और चार्ल्स शोभराज जैसे कुख्यात अंतर्राष्ट्रीय ठगों के तरीकों को भी मात देती प्रतीत हो रही है।

 

डॉ त्रिवेदी ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि सफलता के कई मालिक होते हैं और असफलता अनाथ होती है। परंतु भ्रष्टाचार के जो नए-नए स्वरूप उभरकर सामने आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ के हालिया प्रकरण में तो ऐसा प्रतीत होता है कि करप्शन हैज मैनी फादर्स, बट द मनी इज ऑरफन, अर्थात भ्रष्टाचार के नित नए अलंबरदार उभर रहे हैं, मगर वो जो पैसा है वो अनाथ है, उसपर कोई क्लेम नहीं कर रहा है.

 

कांग्रेस के इस भ्रष्टाचार में नए तरीका यह दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से भ्रष्टाचार का पैसा छत्तीसगढ़ से खाड़ी के देशों में जा रहा है और फिर वहां से भ्रष्टाचार का पैसा छत्तीसगढ़ आ रहा है। प्राइवेट बेटिंग एप में शानदार तरीके से बुद्धि लगायी गयी कि किस तरह से भ्रष्टाचार की जाए, इसके लिए कांग्रेस ने जुगत भिड़ाई है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप घोटाले के आरोपी शुभम सोनी ने जिस तरह की बात कही है, उससे कई सवाल उठते हैं। 

 

मीडिया में आई ख़बरों के हवाले से डॉ त्रिवेदी ने कहा कि एक व्यक्ति दुबई में बैठकर दावा करता है कि मैं महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप का मालिक हूं। उस व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और उनके सहयोगियों को दी गयी एक निश्चित राशि की जानकारी भी देता है। कांग्रेस पार्टी प्रमाण दे रही है कि भ्रष्टाचार मामले में नए तरीके इजाद करने हो, या नए आयाम खड़ी करने हो, उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है। भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस पार्टी खुद के ही पुराने रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए, अब जुए में भ्रष्टाचार का एक नया कीर्तिमान बनाया है। ऐसा लगता है कि भूपेश बघेल की सरकार को छत्तीसगढ़ में जन कल्याण के बदले जुए से भ्रष्टाचार करने पर विशेष ध्यान दिया।

 

भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछते हुए उनसे नैतिक और राजनैतिक बाध्यता के आधार पर जवाब चाहती है- 

 

·       जांच एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया और बताया गया पैसा कहां से आया? जांच एजेंसी तो उनसे कानूनी आधार पर पूछताछ करेगी ही, किन्तु वे नैतिक और राजनैतिक आधार पर जनता को यह बताएं।

 

·       भ्रष्टाचार को उस नीचले स्तर तक लाते हुए कैसे जुए के पैसे को खाड़ी देशों में पहुंचाया गया और फिर वहां से यह पैसा छत्तीसगढ़ पहुंचा? वैसे जांच एजेंसियां इसकी भी जांच कर रही है।

 

·       विदेश में बैठा एक व्यक्ति भ्रष्टाचार के पैसों की जिम्मेदारी ले रहा है, तो कांग्रेस पार्टी का खाड़ी के देशों और भ्रष्टाचार के इस पैसों से क्या लेना-देना है?

 

यह कहा जा सकता है कि राहुल गांधी जी की मोहब्बत की दुकान में इम्पोर्टेड भ्रष्टाचार का सामान है, वह भी ड्यूटी फ्री। 

 

चारा घोटाला के दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार को याद दिलाते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि एक सरकार ने चारा घोटाला किया था और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गोबर में घोटाला किया। गाय के गोबर में घोटाले से लेकर आधुनिक इंटरनेट गेमिंग एप तक, इतना विविधतापूर्ण भ्रष्टाचार भारतीय राजनीति में देखने को नहीं मिलता है। छोटे से छत्तीसगढ़ राज्य के गांवों से लेकर खाड़ी के देशों तक, भ्रष्टाचार का इतना बड़ा भौगोलिक विस्तार कभी देखने को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस प्रकार की सरकारी जुआरी सरकार को दूसरी पारी का मौका नहीं देगी।

 

*******************

To Write Comment Please लॉगिन