Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


द्वारा श्री गौरव भाटिया -
27-02-2023
Press Release

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आज सीबीआई न्यायालय द्वारा दिल्ली शराब घोटाले के संबंध एक बहुत महत्वपूर्ण एवं अहम् फैसला दिया गया है और शराब घोटाले में एक्यूज्ड नंबर वन और कट्टर बेईमान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए CBI कस्टडी में भेज दिया गया है। केजरीवाल जी, अब भी आप क़ानून और संविधान को मानेंगे या नहीं?

*******************

अरविंद केजरीवाल के 6 में से 2 मंत्री कट्टर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं। इनके दूसरे स्पा मसाज पार्टी वाले मंत्री को लगभग 8 महीने से अदालत के द्वारा बेल नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल जी, आप को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए

*******************

अरविंद केजरीवाल जी, आपके कट्टर बेईमान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चुप्पी लाखों शब्दों से ज्यादा कहती है। ये बताता है कि शराब नीति घोटाला हुआ है। अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी पूरी तरह से घबराई हुई है क्योंकि क़ानून का हाथ इनता लंबा है कि उसने आपकी बेईमानी को पकड़ लिया है अरविंद केजरीवाल जी।

*******************

कल से नौटंकी की जा रही है किचाचा' खाना नहीं खायेंगे। दिल्ली के बच्चों को भी शर्म आती है कि भ्रष्टाचारी को चाचा कैसे बुलाएं? देश कह रहा है कि खाना खाओ या नहीं, रिश्वत तो मत खाओ केजरीवाल और सिसोदिया।

*******************

कट्टर बेईमान और शराब घोटाले में एक्यूज्ड नंबर वन मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के पास लगभग छः महीने का समय था, वे इस दौरान अदालत से अपने खिलाफ मामले को निरस्त क्यों नहीं करवा पाए? इसलिए क्योंकि इन्हें पता है कि उन्होंने कट्टर बेईमानी की है, कमीशनखोरी की है, घोटाला किया है, भ्रष्टाचार किया है।

*******************

जब न्यायालय के अंदर एक्यूज्ड नंबर वन कट्टर बेईमान मनीष सिसोदिया के वकील से पूछा गया कि आप जांच एजेंसियों के साथ सहयोग क्यों नहीं कर रहे तो इनके वकील ने कहा कि मुझे चुप रहने का अधिकार भी है। इसका मतलब कि भ्रष्टाचार करूंगा लेकिन जब सच्चाई से सामना होगा तो अपना मुंह बंद कर लूंगा।

*******************

ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने संविधान के ऊपर हाथ रख कर कसम ये ली है कि संविधान को तार-तार करूंगा। अब तो उनके कट्टर बेईमानी वाली बात न्यायालय का आदेश आने के बाद सिद्ध भी हो गई है।

*******************

अरविंद केजरीवाल के ईशारे पर आम आदमी पार्टी द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। ऐसे में तो कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट का मामला भी बनता है। अरविंद केजरीवाल जी, क्या आप देश के क़ानून से बंधे नहीं हैं? क्या आपकी ये ड्यूटी नहीं बनती कि पहले भ्रष्टाचारी उप-मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर जांच में सहयोग करें?

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज सोमवार केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की संलिप्तता को लेकर अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बताया और आम आदमी पार्टी के धरना-प्रदर्शन को ड्रामा बताया।

 

श्री भाटिया ने कहा कि आज न्यायालय द्वारा दिल्ली शराब घोटाले के संबंध एक बहुत महत्वपूर्ण एवं अहम् फैसला दिया गया है और शराब घोटाले में एक्यूज्ड नंबर वन और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए कस्टडी में भेज दिया गया है। इस फैसले से दूध का दूध और शराब का शराब हो गया है। अरविंद केजरीवाल जी, अब भी आप क़ानून को मानेंगे या नहीं? संविधान को मानेंगे या नहीं? अरविंद केजरीवाल जी, आप को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कल से हम देख रहे हैं कि एक ओर कानून अपना काम कर रहा है, जांच एजेंसियां ईमानदारी से भ्रष्टाचारियों पर क़ानून के तहत कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर, कट्टर बेईमान और अराजक अपराध पार्टी है जो संविधान का सम्मान करती है, न्यायालय का, जनता का और कानून का ही सम्मान करती है। कल से जो ओछी और घटिया अराजकता पूर्ण राजनीति  कट्टर बेईमान लोग, अरविंद केजरीवाल के ईशारे पर कर रहे हैं, उसको उजागर करना बहुत जरूरी है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि सबसे पहले हर कोई ये जानता है कि शराब घोटाले में एक्यूज्ड नंबर वह कट्टर बेईमान उप-मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार में कई विभागों के मंत्री हैं। कल से अरविंद केजरीवाल के ईशारे पर जिस तरह की नौटंकी की जा रही है, ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने संविधान के ऊपर हाथ रख कर कसम ये ली है कि संविधान को तार-तार करूंगा। अब तो उनके कट्टर बेईमानी वाली बात न्यायालय का आदेश आने के बाद सिद्ध भी हो गई है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता की आवाज बन कर भाजपा प्रखरता से मुद्दा उठा रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल किसी सवाल का उत्तर नहीं दे रहे। मैं बताना चाहता हूँ कि ये लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। एक ओर भाजपा है, संविधान एवं न्यायालय में आस्था रखने वाले करोड़ों नागरिक हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारी नेता हैं जो केवल और केवल क़ानून तोड़ना जानते हैं।

 

श्री भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया अद्वारा शराब घोटाले में ऐसी नीतियाँ जबरन जोड़ी गई ताकि  केजरीवाल की तिजोरी जनता के पैसे से भरा जा सके। भ्रष्टाचार के एक आरोपी को जांच एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाती है लेकिन पूछताछ में जाने से पहले आरोपी द्वारा ढोंग और नौटंकी की जाती है। शराब घोटाले में आरोपी भ्रष्टाचारी राजघाट जाते हैं। लोगों को काले धन की कमाई से धरना-प्रदर्शन करने बुलाया जाता है, फिर भी संख्या नहीं जुट पाती। और ऐसा करके संदेश दिया जाता है कि जांच एजेंसियों को काम करने से रोक देंगे। अरविंद केजरीवाल के ईशारे पर आम आदमी पार्टी द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है, सरकारी काम में बढ़ा उत्पनन किया जा रहा है। ऐसे में तो कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट का मामला भी बनता है। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूँ कि क्या आप देश के क़ानून से बंधे नहीं हैं? क्या आपकी ये ड्यूटी नहीं बनती कि पहले भ्रष्टाचारी उप-मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर जांच में सहयोग करें?

 

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नौटंकी तो ये किया जा रहा है किचाचा' खाना नहीं खायेंगे। चाचाजी, दिल्ली के जो बच्चे हैं, उन्हें भी शर्म आती है कि भ्रष्टाचारी को चाचा कैसे बुलाएं? देश कह रहा है कि खाना खाओ या नहीं, रिश्वत तो मत खाओ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया। जनता पूछती है कि पूरी दिल्ली को शराब में क्यों डुबाया अरविंद केजरीवाल? क्या अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, रेसिडेंशियल कॉलोनी -  हर जगह अपनी कमीशनखोरी को बढ़ाने के लिए ड्राई डे कम कर दिए, शराब के ठेके बढ़ा दिए गए, प्रदेश सरकार का राजस्व कम हो गया लेकिन अरविंद केजरीवाल - मनीष सिसोदिया की कमीशनखोरी बढ़ गई।

 

श्री भाटिया ने कहा कि मैंने अराजक अपराध पार्टी की कई प्रेस वार्ता देखी लेकिन उसमें कुछ भी सार्थक दिखा ही नहीं। ये कहते हैं कि सब मामला राजनीतिक द्वेष से हो रहा है। देश की जनता के समक्ष मैं जिम्मेदारी और मजबूती से ये बात रखना चाहता हूँ कि यदि केजरीवाल जी को लगता है कि उनके और उनके नेताओं के खिलाफ राजनीतिक विद्वेष की भावना से काम किया जा रहा है तो फिर ये लोग इस मामले को ख़त्म कराने हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जाते? स्टेट ऑफ़ हरियाणा वर्सेज भजनलाल वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पहले ही गाइडलाइंस दी हुई है। ये लोग अदालत इसलिए नहीं जा रहे क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने कट्टर बेईमानी की है, घोटाला किया है, भ्रष्टाचार किया है। कट्टर बेईमान और शराब घोटाले में एक्यूज्ड नंबर वन मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के पास लगभग छः महीने का समय था, वे इस दौरान अदालत से अपने खिलाफ मामले को निरस्त क्यों नहीं करवा पाए? इन्हें केवल नाटक करना आता है। ये केवल अराजकता को बढ़ावा देंगे, सड़क पर धरना-प्रदर्शन करेंगे लेकिन अदालत नहीं जायेंगे क्योंकि इनके पास कोई तथ्य है ही नहीं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के 6 में से 2 मंत्री कट्टर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं। इनके दूसरे स्पा मसाज पार्टी वाले जो मंत्री हैं, उनको लगभग 8 महीने से अदालत के द्वारा बेल नहीं मिली है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि आज जब न्यायालय के अंदर एक्यूज्ड नंबर वन कट्टर बेईमान मनीष सिसोदिया के वकील से पूछा गया कि आप जांच एजेंसियों के साथ सहयोग क्यों नहीं कर रहे, प्रश्नों के उत्तर क्यों नहीं दे रहे तो इनके वकील ने कहा कि मेरा चुप रहने का अधिकार भी है। इसका मतलब कि भ्रष्टाचार करूंगा लेकिन जब सच्चाई से सामना होगा, कड़े सवाल होंगे तो मैं अपना मुंह बंद कर लूंगा, इसका कोई उत्तर नहीं दूंगा। आपके कट्टर बेईमान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चुप्पी लाखों शब्दों से ज्यादा गहरी है। ये बताता है कि घोटाला हुआ है। अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी पूरी तरह से घबराई हुई है क्योंकि क़ानून का हाथ इनता लंबा है कि उसने आपकी बेईमानी को पकड़ लिया है अरविंद केजरीवाल जी।

 

**************************

To Write Comment Please लॉगिन