Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam


द्वारा श्री सैयद ज़फ़र इस्लाम -
18-09-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद डॉ सैयद जफ़र इस्लाम की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार I.N.D.I. एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के भ्रष्टाचार एवं घपले घोटाले का स्लीपर सेल है। हेमंत सोरेन अब झारखंड की गरीब, दलित, आदिवासी और वंचितों की चिंता करने के बदले उन्हें लूटने में लगे हैं।

****************

ऐसा प्रतीत होता है कि सीएम हेमंत सोरेन के इशारे पर झारखंड में लगभग 10 से 20 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले हुए हैं, उस लूट का पैसा हेमंत सोरेन सहित घमंडिया गठबंधन के दिल्ली में बैठे सरगना के पास पहुंच रहे हैं।

****************

हेमंत सरकार को जहां भी लूट की कमाई का जरिया नजर आया, उसे नहीं छोड़ा, वे हर चप्पे चप्पे से लूटने में लग गई। दश्त तो दश्त है दरिया भी छोड़े हमने बहरे ज़ुल्मात में दौड़ा दिए घोड़े हमने। यहाँ तहजीब बिकती है, यहाँ फरमान बिकता है,ज़रा तुम दाम तो बोलो, यहाँ हेमंत सोरेन सरकार का ईमान बिकता है।

****************

यूपीए की जब दिल्ली में सरकार नहीं बची तो अब कांग्रेस सहित उसके घटक दल राज्यों में लूटने में लगे हैं, जहां भी उनकी सरकार है। हेमंत सोरेन सरकार ने दिल्ली में बैठे गांधी परिवार और घमंडिया गठबंधन के सरगना के सामने घुटने टेक दी है और भ्रष्टाचार का स्लीपर सेल बन गई है।

****************

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के फायरिंग रेंज के बगल में स्थित लगभग 100 एकड़ भूमि जब्त किया है जो उनकी 500 करोड़ रुपए की ही बेनामी संपत्ति है। सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिबद्धता है कि धर्म-ईमान, जनता के प्रति उत्तरदायित्व सहित सब कुछ बेंचेंगे, किन्तु हर हाल में भ्रष्टाचार करेंगे और जनता की गाढ़ी कमाई लूटेंगे।

****************

एक आंकड़े के अनुसार झारखंड मनरेगा योजना में 550 करोड़ रुपए, कोल ब्लॉक आवंटन में 1500 करोड़ रुपए, अवैध खनन में 1500 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास फंड का दुरुपयोग करके 1500 से 2000 करोड़ रुपए और जमीन घोटाले में लगभग 3 से 5 हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है।

****************

झारखंड में टेंडर जारी करने के मामले में लगभग एक हजार करोड़ रुपए, शराब घोटाले में 2000 करोड़ रुपए और ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी सैकड़ों करोड़ रुपये का घपला-घोटाला हुआ है।

****************

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जवाब दें कि झारखंड में इतने भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले कैसे और क्यों हो रहे हैं? क्या हेमंत सरकार भ्रष्टाचारियों एवं घोटाला करने वालों को खुली छूट दे रखी है?

****************

भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी पूजा सिंगल सीएम हेमंत सोरेन की बहुत करीबी हैं। उनके भ्रष्टाचार को तो पूरा देश ने देखा कि किस तरह से उनके यहाँ भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।

****************

सवाल उठता है कि अवैध माइनिंग का घोटालेबाज पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल कौन हैं? ये लोग हेमंत सोरेन के संरक्षण में काम करते हैं। ये भ्रष्टाचार का पैसा हेमंत सोरेन को देते हैं। हेमंत सोरेन उस लूट का पैसा घमंडिया गठबंधन को पहुंचाते हैं, क्योंकि वे घमंडिया गठबंधन के स्लीपर सेल हैं।

****************

अमित अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, छवि रंजन जैसे अधिकारी लैंड स्कैम में संलिप्त हैं। हेमंत सोरेन को जिन आदिवासी की चिंता करनी चाहिए थी, उसी आदिवासियों की जमीन छीनने में लगे हैं।

****************

एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में जन-कल्याण एवं विकास को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं तथा भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को ख़त्म कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, I.N.D.I. एलायंस की सरकारों में उनके स्लीप सेल द्वारा भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले करके राज्यों को खोखला किया जा रहा है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद डॉ सैयद जफ़र इस्लाम ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार को I.N.D.I. एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के भ्रष्टाचार एवं घपले घोटाले का स्लीपर सेल बताते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के इशारे पर झारखंड में लगभग  10 से 20 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले हुए हैं, उस लूट का पैसा हेमंत सोरेन सहित घमंडिया गठबंधन के दिल्ली में बैठे सरगाना के पास पहुंच रहा है। यही नहीं, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के फायरिंग रेंज के बगल में स्थित लगभग 100 एकड़ भूमि जब्त किया है जो उनकी 500 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति है।

 

डॉ इस्लाम ने कहा कि देश में 2004 से 2014 तक तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी और अब उसका नाम बदलकर “I.N.D.I. एलायंसहो गया है। सिर्फ नाम बदला है और वही लोग इसमें शामिल है। उस दौरान इन लोगों ने देश के लाखों करोड़ों रुपए लूटे। यूपीए की जब दिल्ली में सरकार नहीं बची तो अब कांग्रेस सहित उसके घटक दल अब राज्यों में लूटने में लगे हैं, जहां भी उनकी सरकार है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दिल्ली में बैठे गांधी परिवार और घमंडिया गठबंधन के सरगना के सामने घुटने टेक दी है और भ्रष्टाचार का स्लीपर सेल बन गई है। हेमंत सोरेन अब झारखंड की गरीब, दलित, आदिवासी और वंचितों की चिंता करने के बदले उन्हें लूटने में लगे हैं।

 

डॉ इस्लाम ने हेमंत सोरेन सरकार पर सटीक बताते हुए उर्दू की पक्तियां दोहाराया किदश्त तो दश्त है दरिया भी न छोड़े हमने बहरे ज़ुल्मात में दौड़ा दिए घोड़े हमनेहेमंत सरकार को जहां भी लूट की कमाई का जरिया नजर आया, उसे नहीं छोड़ा, वे हर चप्पे चप्पे से लूटने में लग गई। झारखंड की जनता त्राही त्राही कर रही है, किन्तु हेमंत सरकार ने जनता की चिंता करने के बजाए इंडी एलायंस के साथ मिलकर सिर्फ लूट-खसोट में लगी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हरेक जिले में अपने स्लीपर सेल को छोड़ दिया है और जो स्लीपर सेल अपने जिले में जन कल्याण और विकास की राशि का लूट-खसोट करने में लगे हैं। इस काम में प्रदेश के अधिकारी और कुछ लोग अन्य राज्यों से बुलाए हुए बिचौलिया शामिल हैं।

 

भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता डॉ इस्लाम ने कहा कि 2014 मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी और इस सरकार का मूल मंत्र जीरो करप्शन है। दूसरी ओर, हेमंत सरकार इन पंक्तियों को चरितार्थ करती है कि जमीर बिकती है, फरमान बिकता है, दाम तो लगाओ यहां, हेमंत सरकार का ईमान भी बिकता है। सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिबद्धता है कि धर्म-ईमान, जनता के प्रति उत्तरदायित्व सहित सब कुछ बेंचेंगे, किन्तु हर हाल में भ्रष्टाचार करेंगे और जनता की गाढ़ी कमाई लूटेंगे। झारखंड में जितने भ्रष्टाचारी एवं घोटाले बाज गिरफ्तार हुए हैं यदि उन लोगों की बातों को सुनने से स्पष्ट होता है कि हेमंत सोरेन के इशारे  पर ही सभी घपले-घोटाले हुए हैं।

 

डॉ सैयद जफर इस्लाम ने सीएम हेमंत सोरेन सरकार की भ्रष्टाचार की लिस्ट जारी की-

 

       गरीबों को रोजगार देने वाला मनरेगा योजना में 550 करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाले किया गया।

       उद्योग को मिलने वाले कोल ब्लॉक आवंटन में 1500 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है।

       शासन एवं प्रशासन के संरक्षण में 1500 करोड़ रुपए का अवैध खनन घोटाला किया गया है। झारखंड में अवैध खनन खुलेआम हो रहा है।

       ग्रामीण विकास फंड का दुरुपयोग करके 1500 से 2000 करोड़ रुपए के घपले-घोटाले किए गए।

       झारखंड में 3 से 5 हजार करोड़ रुपए का जमीन घोटाले हुआ है।

       टेंडर जारी करने के मामले में लगभग एक हजार करोड़ रुपए का घपला-घोटाला हुआ है।

       झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग सबसे ज्यादा फल-फूल रहा है। इसमें लगभग 100 से 500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।

       वहीं शराब कारोबार में भ्रष्टाचार चरम पर है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार लगभग 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है।

 

 भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन और घमंडिया गठबंधन के नेताओं से सवाल पूछे -

 

       झारखंड में इतने भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले कैसे और क्यों हो रहे हैं?

       क्या हेमंत सरकार भ्रष्टाचारियों एवं घोटाला करने वालों को खुली छूट दे रखी है?

 

भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता डॉ इस्लाम ने हेमंत सोरेन सरकार के घोटाले का विस्तृत ब्योरा दिया-

 

       भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी पूजा सिंगल सीएम हेमंत सोरेन की बहुत करीबी हैं और वे उनके लिए बहुत काम करती हैं। ईडी और सीबीआई ने पूजा सिंगल के चार्टड एकाउंटेंट के घर छापा मारा, तब बहुत बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। भले ही वह पूजा सिंगल के चार्टड एकाउंटेंट के घर से मिला किन्तु वह कैश हेमंत सोरेन का ही था, ऐसा प्रतीत होता है।

 

       पूजा सिंगल एक आईएएस अधिकारी हैं, उन्होंने मनरेगा और कोल ब्लॉक आवंटन करने में सीएम हेमंत सोरेन की बात मानी। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा करते हुए पूजा सिंगल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध रूप से एक कोल ब्लॉक का आवंटित कर दी। इसकी जांच चल रही है।

 

       सवाल उठता है कि अवैध माइनिंग का घोटालेबाज पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल कौन हैं? ये वही लोग हैं जो हेमंत सोरेन के इशारे पर काम करते हैं। ये घोटालेबाज भ्रष्टाचार का पैसा हेमंत सोरेन तक पहुंचाते हैं। हेमंत सोरेन उस लूट का पैसा घमंडिया गठबंधन को पहुंचाते हैं, क्योंकि वे घमंडिया गठबंधन के स्लीपर सेल हैं।

 

       झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और उनके एक आईएएस अधिकारी मनीष रंजन और मुख्य अभियंता वीरेन्द्र राम हैं, इन सब ने मिलकर ग्रामीण विकास में दो हजार करोड़ रुपए के घोटाला किया है। अमित अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, छवि रंजन जैसे अधिकारी लैंड स्कैम में संलिप्त हैं। हेमंत सोरेन को जिन आदिवासी की चिंता करनी चाहिए थी, उसी आदिवासियों की जमीन छीनने में लगे हैं। आदिवासियों भाईयों ने सीबीआई को 106 जमीन की लिस्ट सौंपी है और उन्होंने कहा कि ये जमीन उनकी है।

 

       जमीन घोटाला करने का यह तरीका है कि जब उनको जमीन लेना हो, तो वे उसी जिला के निवासी बन जाते हैं, जैसे बोकारों में जमीन लेना है तो बोकारो के निवासी बन गए। यही नहीं, नाम बदलकर जमीन पर कब्ज़ा कर लेते हैं, उदाहरण के तौर पर हेमंत सोरेन का नाम बदलकर हेमंत कुमार सोरेन हो जाते हैं और उनके पिता का नाम शिबू सोरेन से बदल कर शिव सोरेन हो जाता है। रांची के फायरिंग रेंज के बगल में स्थित100 एकड़ की भूमि इसी तरह नाम बदलकर बेनामी संपत्ति के रूप में खरीदा गया है, जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 500 करोड़ रुपए है।

 

डॉ इस्लाम ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि रांची के फायरिंग रेंज के बगल में स्थित लगभग 100 एकड़ की भूमि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की है। वह व्यक्ति उस जमीन का चौकीदार है जबकि हेमंत सोरेन की एफिडेविट में इस जमीन का जिक्र नहीं किया है। डॉ जफर ने कहा कि हेमंत सोरेने के पास इस तरह के और भी बेनामी संपत्ति है।

 

टेंडर स्कैम और टांसफर पोस्टिंग उद्यसेग को आईएएस अधिकारी राजीव अरूण एक्का और बिचौलिया विशाल चौधरी मिलकर करते हैं। ये दोनों लोग सीएम हेमंत सोरेन के सबसे खास आदमी हैं। झारखंड सरकार आज कलंक बन गई है क्योंकि आज वहां की सरकार जनता की चिंता करने के बदले उनका हक छीन रही है।

 

हेमंत सरकार को घमंडिया गठबंधन का स्लीपर सेल बताते हुए डॉ इस्लाम ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार एवं घपले-घोटाले का जितना भी कलेक्शन होता है वह हेमंत सोरेन के पास पहुंचता है। इसके बाद हेमंत सोरेन अपने परिवार और I.N.D.I. एलायंस को भ्रष्टाचार और घोटाले का पैसा पहुंचाते हैं।

 

डॉ इस्लाम ने कहा कि आज देश में दो तरह के लोग हैं, एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में जनकल्याण एवं विकास को तेजी से आगे बढ़ा रही है और भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ रही है। दूसरी ओर, I.N.D.I. एलायंस है, जहां भी उसके घटक दलों की सरकार है, वहां वे अपने स्लीप सेल द्वारा भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले करके प्रदेश  को खोखला करने में जुटी है। जहां उनकी सरकार का जमीर-ईमान सब बिकता है, सिर्फ दाम लगाने वाला हो, उनके लिए भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण ही सर्वोपरि है।

 

********************

 

To Write Comment Please लॉगिन