Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam


द्वारा श्री सैयद ज़फ़र इस्लाम -
11-10-2023
Press Release

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फ़र इस्लाम ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हाल में जारी हुई रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत की 6.3 प्रतिशत अनुमानित जीडीपी ग्रोथ के संदर्भ में प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जोमोदीनॉमिक्सका दिया जलाया, उसकी रोशनी आज पूरी दुनिया को रोशन कर रही है।

*************

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत को दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया है।

*************

2014 में देश की ईकानमी फ्रेजाईल ईकानमी की श्रेणी में गिनी जाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में शीर्ष 5 में पहुँच गई है।

*************

श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, देश कीमाइक्रो मैक्रो अर्थव्यवस्थामजबूत हुई है और

देश मेंप्रति व्यक्ति आयके साथ-साथ आम नागरिक के लिए सुविधाएं भी बढ़ी।

*************

मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में आम जनता को किसी भी प्रकार का भार उठाना पड़ें।

*************

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मोदीनॉमिक्स के तहत इकोनॉमिक पॉलिसी, रिफॉर्म और पॉलिसी इनिश्यटिव ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है।

*************

 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट प्रमाण देती है कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत स्थिति में है और देश का भविष्य श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।

*************

आज भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ज़फ़र इस्लाम ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हाल में जारी हुई रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत की 6.3 प्रतिशत अनुमानित जीडीपी ग्रोथ के संदर्भ में मीडिया को संबोधित किया। श्री ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि माना के अंधेरा बहुत घना है, पर दिया जलाना भी कहां मना है 2014 में देश की ईकानमी फ्रेजाईल ईकानमी की श्रेणी में गिनी जाती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो मोडिनॉमिक्स का दिया जलाया, उसकी रोशनी आज पूरी दुनिया को रोशन कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।

 

श्री ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था अब तेजी से आगे बढ़ रही है। दुनिया की कई बड़ी वित्तीय संस्थाएं भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को ठीक से आंक नहीं पाए। पूर्व में हमारे देश की वित्तीय संस्थाओं ने 2024 में देश जीडीपी को 6.3 से 6.4 प्रतिशत के बीच रहने की जो संभावना जताई थी, उसके परिणाम आज सही साबित हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हाल में जारी हुई रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.3 प्रतिशत कर दी गई है।

 

श्री ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मोदीनॉमिक्स के तहत इकोनॉमिक पॉलिसी, रिफॉर्म और पॉलिसी इनिश्यटिव ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। पहले दुनिया की ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ 3.8 प्रतिशत के करीब हुआ करती थी, जिसे आईएमएफ, वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम और वर्ल्ड बैंक ने घटा कर 3.5 कर दिया था। अब बाकी संस्थानों ने 2023 के लिए दुनिया की जीडीपी को दोबारा संशोधित कर 2.9 से 3.0 कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यही संस्थाएं भारत के जीडीपी ग्रोथ को 2 बार बदलकर बढ़ाते हैं तो आप समझ सकते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है।

 

श्री ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान लगाया है कि भारत की जीडीपी 6.3% होगी और अगले साल भी 6.3% ही रहेगी, उस संदर्भ से यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। G-20 देशों की वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगभग 85% की भागीदारी है, जो फिलहाल के आंकड़ों में नीचे जा रही है, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सफल प्रयासों से भारत की अर्थव्यवस्था और ज्यादा मजबूत हो रही है। देश की अर्थव्यवस्था को सही राह पर बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री जी का मैक्रो प्रबंधन सराहनीय है दुनिया ने भी इस बात को सराहा है कि भारत में जो नेतृत्व है वह सिर्फ अर्थव्यवस्था को समझता है बल्कि उसे पूरी दुनिया के लिए टेम्पलेट बना के प्रस्तुत कर रहा है। कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे कठिन हालत मे भी अर्थव्यवस्था मजबूत ठोस बनी हुई है। इसका कारण यह है कि ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और यह संकेत देती है कि भारत के किसान एक अच्छी स्तिथि में हैं। अगर दुपहिया वाहन की मांग बढ़ रही है तो, उससे यह पता चलता है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, आज पीएमआई अर्थात क्रय प्रबंधकों की सूची 58.6% है, जब पीएमआई 50 के ऊपर होता है तो यह माना जाता है की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है अभी उत्पादन का आंकड़ा रिकार्ड 58.6 है और सर्विसेज़ मे 60 के उपर  है। बिजली की खपत 16% बढ़ी, हवाई यात्री यातायात 26% की दर से हर साल बढ़ा है। यह दुनिया में एक टेम्पलेट की तरह है कि किस तरह से देश की ऐवीऐशन इंडस्ट्री इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि भारत में सेवा देने वाली ऐवीऐशन कंपनियां भी 1000 हवाई जहाजों का ऑर्डर दे रही हैं।

 

भारत की जनता आज हवाई जहाज से सफर कर रही है, रेलवे फ्राइट आज बढ़ रहा है, और भारतीय अर्थव्यवस्था बिल्कुल सही रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है। आईएमएफ ने जो दुनिया की जीडीपी 2.9 से 3.0 प्रतिशत आंका है, आज उसमें 20 प्रतिशत योगदान अकेला भारत दे रहा है। जब भारत की 140 करोड़ जनता एक कदम आगे बढ़ाती है तो दुनिया की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ने लगती है।  आज भारत ने दुनिया के इंक्रीमेंटल जीडीपी ग्रोथ में शामिल होकर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। देश के टैक्स कलेक्शन में 21 प्रतिशत और जीएसटी कलेक्शन में 10.8 प्रतिशत की तेजी से बढ़ौतरी हुई है, यह दर्शाता है कि देश में इकनॉमिक क्रियाएं बढ़ रहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ग्रामीण खपत में जो कमी थी, उन्हें दूर किया, चाहे वह मनरेगा से काम मिलना हो, किसानों के घर-खेतों में पानी की व्यवस्था हो या गाँव में रहने वाले लोगों के घर में बिजली पहुंचाने की हो। कुछ पार्टियां ग्लोबल ईकानमी के परिप्रेक्ष्य में देश को गुमराह करना चाहती हैं। अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की रिपोर्ट उन पार्टियों की सच्चाई सबके समक्ष रखती है। देश में महंगाई दर कुछ समय के लिए बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई थी मगर अब घटकर 6.8 हो गई है। कोर इन्फ्लैशन 4.9 प्रतिशत हो गई है, खाने-पीने के सामान के रेट बीच में बढ़ गए थे, टमाटर का रेट बढ़ने से 1 से 1.4 प्रतिशत तक महंगाई बढ़ गई थी। प्याज के दाम थोड़े बढ़ रहें हैं मगर जैसे ही नई फसल आएगी वो भी घट जाएगा और देश की महंगाई दर घटती जाएगी। देश की खपत बढ़ेगी और आने वाले समय में जीडीपी ग्रोथ और बढ़ेगी।

 

श्री ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि देश में खुशहाली की लहर है। देश कीप्रति व्यक्ति आयके साथ-साथ आम नागरिक को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो भी बढ़ी हैं और इससे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ आम जनता को किसी भी प्रकार भार उठाना पड़ें। उन्होंने कहा कि देश को अवगत कराना आवश्यक है कि पिछले 9 वर्षों में श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, देश कीमाइक्रो मैक्रो अर्थव्यवस्थामजबूत हुई है अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट ये प्रमाण देती है कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी और मजबूत स्थिति में है और देश का भविष्य भी श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।

 

चीन के ग्रोथ रेट आंकड़ों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जीडीपी ग्रोथ 20 बैसिस पॉइंट्स से गिरने की संभावना है। ये आंकड़े उन्होंनेग्लोबल फर्मके हवाले से सामने रखे। अपनी वाणी को विराम देते हुए, उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बुलेट की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की सराहना की उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अंधकार में पड़ी अर्थव्यवस्था के लिए जो दिया जलाया है, उससे देश को नई दिशा मिली है देश आज उन्नति की राह पर अग्रसर है।

***********

To Write Comment Please लॉगिन