Salient points of the press conference of Hon'ble Union Minister & Senior BJP Leader Smt. Smriti Irani


द्वारा श्रीमती. स्मृति जुबिन ईरानी -
04-11-2023
Press Release

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सत्ता मे रहकर सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेला। सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है।

********************

कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। ED की जांच में खुलासा हुआ है कि बेटिंग एप के प्रोमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नियमित भुगतान किया गया है और अब तक कुल 508 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए हैं।

********************

क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से कैश कुरियर असीम दास पैसा पहुंचाते थे? क्या ये सत्य है कि असीम दास एक वॉइस मैसेज के माध्यम से ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें?

********************

क्या ये सत्य है कि 2 नवंबर को होटल टाइटन में असीम दास से पैसा बरामद हुए हैं? क्या ये सत्य है कि अलग-अलग बैंक एकाउंट से 15 करोड़ रूपए के पीएमएलए के तहत फ्रीज किया गया है। क्या ये सत्य है कि असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा बरामद हुआ है?

********************

ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि असीम दास की कार और उनके आवास से बरामद की है। असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता 'बघेल' को देने की व्यवस्था की गई थी।

********************

ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराधिक आय जब्त कर ली है। इस मामले में 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

********************

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार महादेव ऑनलाइन बुक के प्रोमोटर्स प्रशासन और कांग्रेस नेताओं से संरक्षण चाहते थे। बेटिंग एप के प्रोमोटर्स चंद्रभूषण वर्मा नामके एक एएसआई के माध्यम से प्रोटेक्शन मनी भेजते थे। चंद्रभूषण वर्मा ने अब तक 65 करोड़ रुपये रिश्वत पहुंचाया है।

********************

 

केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज शनिवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और एक बेटिंग एप स्कैंडल में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पैसों की बरामदगी और एक आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी देने के खुलासे को लेकर कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला

 

श्रीमती ईरानी ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सत्ता मे रहकर सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेला। सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है। कल भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। ED की जांच में खुलासा हुआ है कि बेटिंग एप के प्रोमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नियमित भुगतान किया गया है और अब तक कुल 508 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए हैं।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईडी के बयान के मुताबिक़ 2 नवंबर 2023 को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। ईडी ने होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर तलाशी ली। भिलाई और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए खास तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कूरियर असीम दास को डिटेन किया गया। ज्ञात हो कि ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि असीम दास की कार और उनके आवास से बरामद की है।सीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता 'बघेल' को देने की व्यवस्था की गई थी। ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है। ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है। इस सट्टेबाजी सिंडीकेट के प्रमोटर्स विदेश में बैठे हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों की मदद से भारत भर में हजारों पैनल चला रहे हैं, जो खासकर छत्तीसगढ़ से हैं और उन्होंने इससे हजारों करोड़ रुपये कमाए हैं। ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराधिक आय जब्त कर ली है। इस मामले में 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

श्रीमती ईरानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी से कुछ ज्वलंत सवाल पूछे:

 

      क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे?

      क्या ये सत्य है कि असीम दास एक वॉइस मैसेज के माध्यम से ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें?

      क्या ये सत्य है कि 2 नवंबर को होटल टाइटन में असीम दास से पैसा बरामद हुए हैं?

      क्या ये सत्य है कि अलग-अलग बैंक एकाउंट से 15 करोड़ रूपए के पीएमएलए के तहत फ्रीज किया गया है।

      क्या ये सत्य है कि असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा बरामद हुआ है?

 

श्रीमती ईरानी ने कहा कि यह चौंकाने वाला तथ्य है कि शुभम सोनी के बारे में असीम दास ने बयान में कई साक्ष्य एवं सबूत दिया है। यह माना जाता है कि जांच एजेंसी के पास यह तथ्य एवं साक्ष्य ऑडियो में भी उपलब्ध है। शुभम सोनी ने अपने लिखित बयान में यह कहा है कि अबतक महादेव एप ने 508 करोड़ रूपए की रिश्वत दी है किन्तु महादेव एप घोटाले में पैसों के लेन-देन की यह एकमात्र स्वीकारोक्ति नहीं है। महादेव ऑनलाइन बुक के प्रोमोटर्स प्रशासन और कांग्रेस नेताओं से संरक्षण चाहते थे। बेटिंग एप के प्रोमोटर्स चंद्रभूषण वर्मा नामके एक एएसआई के माध्यम से प्रोटेक्शन मनी भेजते थे। चंद्रभूषण वर्मा ने अब तक 65 करोड़ रुपये रिश्वत पहुंचाया है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रशासनिक तंत्र का इस्तेमाल करके सत्ता में बैठकर सट्टा का खेल खेला है। ईडी ने महादेव एप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये जमा हैं। जमा धनराशि को पीएमएलए के तहत जब्त कर लिया गया है। ईडी ने पहले भी कहा था कि महादेव एप के जरिये एकत्र धनराशि रिश्वत के रूप में छत्तीसगढ़ में नेताओं और नौकरशाहों के बीच बांटी गई थी।

 

******************************

To Write Comment Please लॉगिन