Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting at Govt College Ground, K.R. Puram, Bengluru (K'taka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
09-03-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा के. आर. पुरम, बेंगलुरु  (कर्नाटक) से भाजपा की विजय संकल्प रथ यात्रा के शुभारंभ के पश्चात दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

 

जेडीएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार, वंशवाद, परिवारवाद, फूट डालो राज करो की राजनीति और  कमीशनखोरी में विश्वास करती है। दोनो पार्टियां जातिवाद, सांप्रदायिक राजनीति और सभी तरह के हिंसक राजनीति में विश्वास करती है।

*************

जेडीएस जहाँ परिवारवाद की राजनीति करने में विश्वास करती है वहीँ कांग्रेस परिवार लिमिटेड पार्टी है। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक के नेता आज बेल पर हैं।

*************

जेडीएस और कांग्रेस भाई भाई हैं। दोनो ही भ्रष्टाचारी हैं। जेडीएस को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना और कांग्रेस को वोट देने का मतलब करप्शन को मजबूती देना है।

*************

राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, लेकिन ये ‘भारत तोड़ो’ का काम करने में लगे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इन्हें किसी ने ध्यान से नहीं सुना, लेकिन आजकल इंग्लैंड में भाषण देते मिल रहे हैं। इनको पता ही नहीं है कि मोदी जी का विरोध करते करते भारत का विरोध कर रहे हैं।

*************

ये लोग कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी जबकि देश की जनता कह रही है- मोदी तेरा कमल खिलेगा। प्रजातंत्र में विचारों की लड़ाई होती है।

*************

विचारधारा और तर्क की लड़ाई होती है। आंकड़ों पर बहस होती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जिस तरह स्तरहीन भाषाओँ का इस्तेमाल कर रही, उससे मालूम होता है कि कांग्रेस पार्टी का मानसिक दिवालियापन हो चुका है।

*************

कांग्रेस पार्टी शासन में आती है, तो समाज में बिखराव आता है। कांग्रेस पार्टी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलती है। वोट बैंक की राजनीति शुरु कर देती है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति में लोगों को डरा कर वोट लेने की कोशिश होती है।

*************

 

कांग्रेस पार्टी शासन में आती है तो अपने साथ भ्रष्टाचार  भी लाती है।  सिद्धरम्मैया जी ने तुष्टिकरण की राजनीति कर लॉ आर्डर को खत्म कर दिया था और समाज के विकास को रोका था। ये लोग समाज में दहशत  फैलाना और समाज को तोड़ना चाहते हैं। क्या ऐसी सरकार आनी चाहिए?

*************

भारतीय जनता पार्टी आती है तो वह भ्रष्टाचार से लड़ती है। मुख्यमंत्री श्री बासवराज बोम्मई जी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है और प्रदेश की जनता को सशक्त किया है

*************

आज देश में पीएफआई प्रतिबंधित संगठन है जबकि कांग्रेस और जेडीएस, दोनों पार्टियां मिलकर पीएफआई के लोगों पर लगाए गए लगभग एक हजार केस वापस ले लिए थे।

*************

इन दोनों पार्टियों ने पीएफआई के लगभग एक हजार सक्रिय सदस्यों को जेल से छुड़वाया था । ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम कांग्रेस और जेडीएस करती है।

*************

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है और येदीयुरप्पा जी और बोम्माई जी के नेतृत्व में प्रदेश सुरक्षित है।

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज कर्नाटक के अपने एकदिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे जहाँ एचएएल एअरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज बेंगलुरु जिला के केआर. पुरम में विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारम्भ करने के ठीक पश्चात गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. ज्ञात हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गत 01 मार्च को कर्नाटक में चामराजनगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक माले महादेश्वर मंदिर मैदान से भाजपा के राज्यव्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ कर पहले रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था जबकी दूसरी विजय संकल्प रथ यात्रा गत 02 मार्च को बेलगावी में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्रीराजनाथ सिंह जी ने रवाना किया था।  इसके बाद, गत 03 मार्च को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने कर्नाटक में बीदर और देवनहल्ली से भाजपा के राजयव्यापी तीसरे और चौथे विजय संकल्प रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। 

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अध्यात्म-ज्ञान-विज्ञान का के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाली कर्नाटक की भूमि को नमन करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज इस विजय संकल्प यात्रा में भाग लेने का मौका मिला है। जिस तरह से आपने इस यात्रा का स्वागत किया है इससे कर्नाटक में फिर से कमल खिलता हुआ स्पष्ट दिख रहा है।

 

श्री नड्डा ने कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनो पार्टियां भ्रष्टाचार, वंशवाद, परिवारवाद, फूट डालो राज करो की राजनीति और  कमीशनखोरी में विश्वास करती है। दोनो पार्टियां जातिवाद, सांप्रदायिक राजनीति और सभी तरह के हिंसक राजनीति में विश्वास करती है। जेडीएस जहाँ परिवारवाद की राजनीति करने में विश्वास करती वहीँ कांग्रेस परिवार लिमिटेड पार्टी है। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक के नेता आज बेल पर हैं और जेडीएस ने भी भ्रष्टाचार किया है। दरअसल, जेडीएस और कांग्रेस भाई भाई हैं। दोनो ही भ्रष्टाचारी हैं। जेडीएस को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना और कांग्रेस को वोट देने का मतलब करप्शन को मजबूती देना है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकली, लेकिन ये भारत तोड़ो का काम करने में संलग्न हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इन्हें किसी ने ध्यान से नहीं सुना, लेकिन आजकल इंग्लैंड में भाषण देते मिल रहे हैं। इनको पता ही नहीं है कि मोदी जी का विरोध करते करते भारत का विरोध कर रहे हैं। ये लोग कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी जबकि देश की जनता कह रही है- मोदी तेरा कमल खिलेगा। प्रजातंत्र में विचारों की लड़ाई होती है। विचारधारा और तर्क की लड़ाई होती है। आंकड़ों पर बहस होती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जिस तरह स्तरहीन भाषाओँ का इस्तेमाल कर रही, उससे मालूम होता है कि कांग्रेस पार्टी का मानसिक दिवालियापन हो चुका है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता बहुत ही भाग्यशाली हैं और इस बात का गर्व महसूस करते हैं कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे कर्मठ नेता मिले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और कर्नाटक तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है। यह सिर्फ आपको खुश करने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह एक सच्चाई है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी नीतियों एवं योजनाओं की वहज से कोरोना काल के बाद भारत की अर्थनीति स्थायित्व के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दुनिया के अन्य देश अब भी अपनी अर्थनीति से जूझ रहे हैं. कोरोना काल और रुस-यूक्रेन संघर्ष के बाद पूरी दुनिया में मंदी के प्रभाव से सभी देशों को इससे लड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। किन्तु  माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने इन चुनौतियों का बेहतरीन तरीके से सामना करते हुए आगे बढ़ रहा है। 

 

श्री नड्डा ने विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि रुस में मुद्रस्फीति 11 प्रतिशत, इटली में 10 प्रतिशत, यूनाईटेड किंगडम में 10 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया में 7.8 प्रतिशत है, जबकि भारत में यह दर मात्र 6.5 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ खड़ी है। जीडीपी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की जीडीपी मामले में चीन 3.2 प्रतिशत पर, फ्रांस 2.5 प्रतिशत, अमेरिका 1.6 प्रतिशत पर खड़ा है वहीँ भारत का ग्रोथ रेट 6.8 प्रतिशत है। यह है बदलता हुआ नया भारत.

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्नाटक की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि इनोवेशन के मामले में जहाँ कर्नाटक इस समय देश में नम्बर वन पर खड़ा है वहीँ स्टार्टअप के क्षेत्र में पूरे देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य भी कर्नाटक है। बेंगलुरु शहर  खुद अपने टैलेंट और इनोवेशन के लिए जाना जाता है।

देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने में बेंगलूरु 55 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। देश की बात करें तो वर्तमान में, 70 हजार करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण निर्यात हो रहे हैं। 2014 में भारत में उपयोग होने वाला 92 प्रतिशत मोबाइल विदेश से ख़रीदा जाता था जबकि आज 97 प्रतिशत मोबाइल  भारत में ही बन रहे हैं। एप्पल मोबाइल भी अब भारत में निर्मित हो रहा है। फाक्सकोन कंपनी कर्नाटक में भी एप्पल का उत्पादन करने करने जा रही है। 2014 में डिजिटल ट्रांजेक्शन मात्र 3.2 प्रतिशत होता था, लेकिन आज दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है। कर्नाटक में अब 11 एयरपोर्ट हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल फिलहाल कर्नाटक के शिवमोगा में एयरपोर्ट का उदघाटन किया है।

 

श्री नड्डा ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत में 70 पिछले सालों में कुल 74 एयरपोर्ट ही बने जबकि पिछले 9 सालों में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में 74 बनकर नए एयरपोर्ट्स बनकर तैयार हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने 72 प्रोजेक्ट पर काम शुरु किया है जिसमें 9 प्रोजेक्ट कर्नाटक राज्य से हैं। इन  9 एयरपोर्ट्स का काम शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि 2014 में रेलवे के लिए कर्नाटक का बजट मात्र 4 हजार करोड़ रुपये था जबकि आज यह बजट बढ़कर 7 हजार करोड़  है।

 

2014 में नेशनल हाईवे प्रतिदिन 12 किमी सड़कें सड़क बनती थीं। आज 37 किमी नेशनल हाईवे की सड़कें प्रतिदिन बन रही हैं। कर्नाटक के लिए नेशनल हाईवे का बजट 2009 से 2014 के दौरान मात्र 6 हजार करोड़ रुपये था जबकि 2019 से 2023 की अवधि में यह बढ़कर 40 हजार करोड़ रुपये हो गया। रोज नए नए हाइवे बन रहे है। सिक्सलेन, एलीवेटेड रोड आदि पर तेजी से काम हो रहे हैं।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डबल इंजन सरकार के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल फिलहाल 450 करोड़ रुपये की लागत से बने शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और 44 स्मार्ट सिटी से जुड़े प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई, जिस पर 895 करोड़ रुपये व्यय होंगे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी 27 फरवरी को ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर्नाटक आये थे। उन्होंने 27 फरवरी को शिवमोग्गा में ₹3600 करोड़ और बेलगावी में ₹2700 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। उन्होंने 450 करोड़ रुपये की लागत से शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं शिवमोग्गा -शिकारीपुर -रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो का शिलान्यास किया। उन्होंने शिवमोग्गा में सड़कों के विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बहु-ग्राम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने शिवमोग्गा शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बेलगावी में पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन कैंपस को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बेलगावी में जल जीवन मिशन के तहत बहु-ग्राम योजना की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कर्नाटक में 9 लाख करोड़ रुपये का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश हुआ है. इस समय, कर्नाटक देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के मामले में नम्बर वन है और देश का टॉप टू इकोनॉमी स्टेट है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने 6 फरवरी 2023 को कर्नाटक स्थित एचएएल में हेलीकाप्टर निर्माण की सबसे बड़ी फैक्ट्री का लोकापर्ण किया है। आने वाले समय में एचएएल 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने जा रही है। टुमकुरू में दक्षिण भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर बन रहा है। मैसूर से चेन्नई तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी। 5 हजार करोड़ रुपये का कैम्पागोड़ा एयरपोर्ट का टर्मिनल II बन चुका है तथा नादप्रभु कैंपेगौड़ा जी की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है।

 

कर्नाटक की बोम्मई सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बोम्मई जी ने बच्चियों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्कॉलरशिप सहित अन्य योजनायें चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री रैत विद्या निधि योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप दिए जा रहे हैं।  कर्नाटक सरकार ने दलितों और आदिवासियों के आरक्षण भी बढ़ाए और बजट में सबकी चिंता करते हुए उनके लिए निर्धारित राशि आंवटित की। गरीब किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए 2.24 लाख किसानों को ऋण दिया गया है। आरक्षण के मामले में एससी को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि एसटी का आरक्षण 3 से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है।

 

प्रधानमंत्री जी ने उज्जवला योजना, शौचालय योजना, आदि कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया तो बोम्माई जी ने उन योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री जी ने स्टार्टअप योजना और मुद्रा योजना आरंभ कर युवाओं की आकांक्षाओं को जहाँ उड़ान दी, तो बोम्माई जी ने टैबलेट, मोबाइल, लैपटॉप, स्कालरशीप आदि देकर कर्नाटक के युवाओं के अरमानो को नए पंख दिए।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शासन में आती है, तो समाज में बिखराव आता है। कांग्रेस पार्टी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलती है। वोट बैंक की राजनीति शुरु कर देती है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति में लोगों को डरा कर वोट लेने की कोशिश होती है। कांग्रेस पार्टी शासन में आती है तो अपने साथ भ्रष्टाचार  भी लाती है।  सिद्धरम्मैया जी ने तुष्टिकरण की राजनीति कर लॉ आर्डर को खत्म कर दिया था और समाज के विकास को रोका था। ये लोग समाज में दहशत  फैलाना और समाज को तोड़ना चाहते हैं। क्या ऐसी सरकार आनी चाहिए? भारतीय जनता पार्टी आती है तो वह भ्रष्टाचार से लड़ती है। मुख्यमंत्री श्री बासवराज बोम्मई जी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है और प्रदेश की जनता को सशक्त किया है

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में पीएफआई प्रतिबंधित संगठन है जबकि कांग्रेस और जेडीएस, दोनों पार्टियां मिलकर पीएफआई के लोगों पर लगाए गए लगभग एक हजार केस वापस ले लिए थे। इन दोनों पार्टियों ने पीएफआई के लगभग एक हजार सक्रिय सदस्यों को जेल से छुड़वाया था । ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम कांग्रेस और जेडीएस करती है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है और येदीयुरप्पा जी और बोम्माई जी के नेतृत्व में प्रदेश सुरक्षित है।

 

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन