Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public meetings in Arang & Ambikapur (Chhattisgarh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
15-11-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के छत्तीसगढ के आरंग और अंबिकापुर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आने वाला पांच साल छत्तीसगढ़ की तकदीर और तस्वीर को बदलने के लिए महत्वपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी का मतलब ही है - लूट, भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार, धोखा, विनाशकारी नीति और परिवारवाद। यही कांग्रेस की पहचान है। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार होगा। कांग्रेस और भ्रष्टाचार, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

*****************

अब एक तरफ भाजपा है जो दिन-रात जनता की चिंता करती है जबकि दूसरी तरफ है भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीतियों वाली कांग्रेस पार्टी जो केवल और केवल लूट की चिंता करती है। न आकाश छोड़ा, न जल छोड़ा, न पाताल छोड़ा, कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया है।

*****************

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले चुनाव से पहले गंगाजल हाथ में लेकर शराब बंद करने का वादा किया था, लेकिन इस सरकार ने ₹2,661 करोड़ का शराब में घोटाला कर दिया। बघेल सरकार में ₹5,000 का चावल घोटाला हुआ, ₹540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ। गौठान में भी ₹1300 करोड़ का घोटाला, ₹234 करोड़ का DMF घोटाला हुआ।

*****************

हमने तरह-तरह के घोटाले सुने थे लेकिन भूपेश सरकार ने तो गोबर में भी घोटाला कर दिया। इतना ही नहीं, बघेल सरकार ने सत्ता के लिए सट्टा भी खेला। दुबई से लोग भेजे गए ताकि छत्तीसगढ़ की जनता सट्टा खेल सके। खुद आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह भूपेश बघेल को पैसा देने आया था।

*****************

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घोटालों, लूट और धोखों की सरकार है। कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि बिजली का बिल माफ करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया। बघेल सरकार ने 50 हजार आदिवासी टीचर की भर्ती का वादा किया था, लेकिन ये वादा भी अधूरा रहा।

*****************

बघेल सरकार ने साल में 4 फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, नहीं दिया। महिलाओं को ₹500 प्रति माह देने का वादा भी कांग्रेस सरकार का था, वह भी नहीं मिला। आज कल कांग्रेस बोल रही है कि महिलाओं को ₹15 हजार देंगे। जो सरकार ₹500 देने का वादा नहीं निभा सकी, वो ₹ 15 हजार क्या देगी? अब छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है  अउ नहीं सहिबो बदल के रहिबो

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आरंग और अंबिकापुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक विकास के प्रति

समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली जन हितैषी सरकार बनाने की अपील की।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला पांच साल छत्तीसगढ़ की तकदीर और तस्वीर को बदलने के लिए महत्वपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी का मतलब ही है - लूट, भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार, धोखा, विनाशकारी नीति और परिवारवाद। यही कांग्रेस की पहचान है। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार होगा। कांग्रेस और भ्रष्टाचार, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मतलब है विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, कार्यकर्ताओं का सम्मान, जनहित, विकास को आगे बढ़ाना। अब एक तरफ भाजपा है जो दिन-रात जनता की चिंता करती है जबकि दूसरी तरफ है भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीतियों वाली कांग्रेस पार्टी जो केवल और केवल लूट की चिंता करती है। न आकाश छोड़ा, न जल छोड़ा, न पाताल छोड़ा, कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया है।

 

श्री नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पनडुब्बी घोटाला, कोयला घोटाला, हेलीकॉप्टर खरीद घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला और मनरेगा जैसे सभी बड़े घोटाले हुए। कांग्रेस की बघेल सरकार ने अपने शासन में केवल एक बात की गारंटी दी और वो है लूट, धोखा और भ्रष्टाचार। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले चुनाव से पहले गंगाजल हाथ में लेकर शराब बंद करने का वादा किया था, लेकिन इस सरकार ने ₹2,661 करोड़ का शराब में घोटाला कर दिया। बघेल सरकार में ₹5,000 का चावल घोटाला हुआ, ₹540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ। गौठान में भी ₹1300 करोड़ का घोटाला, ₹234 करोड़ का DMF घोटाला हुआ। टीचर्स ट्रांसफर घोटाले की कड़ियाँ भी भूपेश बघेल के OSD से जुड़ी मिली, उनके घर से इन घोटालों सें जुड़े अवैध लेन देन की राशि बरामद हुई और जिसका परिणाम ये है कि वे बीते डेढ़ साल से जेल की हवा खा रहें हैं। हमने तरह-तरह के घोटाले सुने थे लेकिन भूपेश सरकार ने तो गोबर में भी घोटाला कर दिया। इतना ही नहीं, बघेल सरकार ने सत्ता के लिए सट्टा भी खेला। दुबई से लोग भेजे गए ताकि छत्तीसगढ़ की जनता सट्टा खेल सके। खुद आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह भूपेश बघेल को पैसा देने आया था।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घोटालों, लूट और धोखों की सरकार है। कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि बिजली का बिल माफ करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया। बघेल सरकार ने 50 हजार आदिवासी टीचर की भर्ती का वादा किया था, लेकिन ये वादा भी अधूरा रहा। बघेल सरकार ने साल में 4 फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, नहीं दिया। महिलाओं को ₹500 प्रति माह देने का वादा भी कांग्रेस सरकार का था, वह भी नहीं मिला। आज कल कांग्रेस बोल रही है कि महिलाओं को ₹15 हजार देंगे। जो सरकार ₹500 देने का वादा नहीं निभा सकी, वो ₹ 15 हजार क्या देगी? अब छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है  अउ नहीं सहिबो बदल के रहिबो

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सफलता के नित नए आयाम छू रहा है और आगे बढ़ रहा है। हम आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और 2024 में फिर से आप जब मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे तो 2027-28 तक भारत तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत विश्व मे इस्पात उत्पादक में  दूसरे नंबर पर हैं, विश्व के 138 देशों को सबसे सस्ती और बेहतरीन गुणवत्ता की दवाई पहुंचाने का काम किया हैं, पहले के समय 92% मोबाईल चीन से बनकर आते थे जिसका उत्पाद अब 97% मेड इन इंडिया के तहत भारत में हो रहा हैं, ऑटमोबील उद्योग मे भारत विश्व में तीसरे नंबर पर है, केमिकल उद्योग मे भारत ने 106% की वृद्धि दर्ज की है जबकि का ₹ 70 हजार करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्यात किया गया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेसी समय समय पर रूप और भेष बदलने वाले लोग हैं। आज कल इन लोगों को श्री राम से बड़ा स्नेह हो गया है, कुछ लोग जनेऊ धारी हो गए हैं लेकिन उन्हें यह तक मालूम नहीं कि जनेऊ को धारण कैसे किया जाता है। यह वही कांग्रेसी हैं, जिन्होंने कोर्ट में हलफ़नामा दिया था कि वाल्मीकि रामायण में राम काल्पनिक हैं और राम का कोई वैज्ञानिक और ऐतिहासिक आधार नहीं है। आज यही कांग्रेस के नेता हार के डर से मंदिर में नजर आते हैं क्योंकि इन्हें समझ आ गया है कि भारत देश राम भक्त है, अब वोट के लालच में कांग्रेस राम का नाम लेने को मजबूर हो गई है। इन नए-नए राम भक्तों को यह तक नहीं मालूम कि राम का वनवास 14 वर्ष का था, यह लोग उसे 13 वर्ष बोलते मिलते हैं। कांग्रेस के नेता आए दिन राम मंदिर पर तंज कसा करते थे और कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तिथि नहीं बताएंगे, लेकिन अब भाजपा उनको जवाब देती है किमंदिर वहीं बनाएंगे और 22 जनवरी को आप भी आएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं, जो गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ की जनता को 5 किलो अनाज भेज रहे हैं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार उन गरीबों के हक का अनाज को रोकने का काम कर रहें है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 18 लाख मकान बनाने का जो वादा किया है, सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही उसे पूरा करने का निर्णय लिया जायेगा। उज्जवला योजना के तहत 35 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर और ₹300 की अतिरिक्त छूट मिल चुकी है। इसके अलावा, आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उजाला योजना और आयुष्मान भारत योजना का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को ₹5 लाख तक की गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए इलाज का पैसा मुफ्त दिया है। अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा एक बार फिर से सत्ता में आती है, तो इस योजना के तहत ₹5 लाख की राशि को बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया जाएगा।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को 1 एकड़ जमीन में 21 क्विंटल चावल के लिए ₹3,100 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने का फैसला किया है। इसी क्रम में, महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहित महिला को सालाना ₹12,000 दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की महिलाएं अगर अभी तक फॉर्म नहीं भरी हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द भर देना चाहिए, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।

 

हमने आदिवासी समुदाय के लिए तेंदू पत्ता के मूल्य को प्रति मानक बोरी ₹5500 र तय की है। इसके अलावा, तेंदू पत्ता इकट्ठा करने वालों को ₹4,500 का बोनस भी दिया जाएगा और इसके साथ ही सरकार चरण पादुका योजना को भी फिर से शुरू करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार आने पर 5 साल के भीतर 1 लाख सरकारी नौकरियां और भूमिहीन किसानों को कृषक योजना के तहत ₹10,000 प्रति वर्ष दिए जाएंगे। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली बालिकाओं को ₹1.5 लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यह प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करेगा कि जब वे अपनी शिक्षा पूरी कर लेंगी, तो उन्हें आगे की पढ़ाई और शादी के लिए ₹1.5 लाख दिए जाएंगे। साथ ही, भाजपा सरकार ₹ 500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगी।

To Write Comment Please लॉगिन