Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating various development projects in Bilaspur (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
11-10-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में अनेकों विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन तय है। हमने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में रिवाज बदला है, हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलेंगे।

**************

हम कुर्सी से चिपकने नहीं आये हैं बल्कि हम कुर्सी के माध्यम से जनता की और देश की तसवीर बदलने आये हैं। हमारी मंजिल हिमाचल प्रदेश को देश का सरताज बनाना है।

**************

मैं जमीन से आया हूँ और आपको जमीन की बात बता रहा हूँ। जो प्यार आप लोगों का लगातार मुझे मिला है, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। हिमाचल वासियों का प्यार ही मेरी ताकत है।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य रुकने वाले नहीं हैं, जरूरत है आदरणीय प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करने की। इसलिए बार-बार भाजपा सरकार। हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता का विश्वास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी पर है।

**************

मैं कांग्रेस समर्थकों से भी कहूंगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में विकास हुआ है, वह विकास आपके लिए भी हुआ है। इसलिए आप भी हमारा साथ दें क्योंकि आपकी चिंता भी भारतीय जनता पार्टी कर रही है।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बड़े सोच को लेकर कार्य किये जा रहे हैं। भाजपा या कांग्रेस को मत देखिए। यह देखिए कि कौन आपके बारे में सोच रहा है। यह केवल भाजपा है जो जनता की चिंता करती है।

**************

पहले जब सड़कें बननी होती थीं तो चुनाव की पूर्व संध्या पर चूना लगा देते थे और जब चुनाव समाप्त हो जाता था और बरसात आती थी तो चूना धूल जाता था और जनता को चूना लग जाता था।

**************

वही प्रदेश है, वही देश है लेकिन सही नेतृत्व आया और श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो सही मायनों में गरीबों की चिंता शुरू हुई। उन्होंने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल दी है। उन्होंने विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है।

**************

अभी विजयादशमी के दिन ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1,375 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर में एम्स का लोकार्पण किया। हिमाचल प्रदेश में 318 पेयजल योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी प्रति दिन मुहैया कराया जा रहा है।

**************

पहले आर्म्स के धंधे में भारत सब कुछ खरीदता था और खरीदने में घोटाला होता था। बोफोर्स घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, सबमरीन घोटाला, घोटाले पर घोटाला। आज भारत लेने की बजाय हथियार दुनिया को बेच रहा है।

**************

2014 की तुलना में हमारा कृषि बजट लगभग चार गुने से भी अधिक बढ़ा है। 2014 में देश का कृषि बजट जहाँ केवल 33 हजार करोड़ रुपये था, वहीं इस वर्ष यह बढ़ कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सिंचाई योजना पर लगभग 93,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

**************

श्रद्धेय अटल जी ने हिमाचल प्रदेश को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिया था जिसे कांग्रेस की सरकार ने हटा दिया था। केंद्र में जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आई, तो उन्होंने बिना मांगे ही  फिर से हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस बहाल कर दिया।

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज मंगलवार को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार जन-जन के कल्याण के प्रति समर्पित और प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने इंडोर ऑडिटोरियम बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बिलासपुर के औहर रौड़ा सेक्टर और क्षेत्रीय अस्पताल में 102 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और 53 करोड़ रुपये की अन्य विकास योजनाओं उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। वहीं लुहणू मैदान में उन्होंने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल दी है। उन्होंने विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है। देश में लंबे समय तक एक तरह की राजनीति चल रही थी जो भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद पर केंद्रित थी। । माननीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण करने का काम किया है। पहले जब सड़कें बननी होती थीं तो चुनाव की पूर्व संध्या पर चूना लगा देते थे और जब चुनाव समाप्त हो जाता था और बरसात आती थी तो चूना धूल जाता था और जनता को चूना लग जाता था। वही प्रदेश है, वही देश है लेकिन सही नेतृत्व आया और श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो सही मायनों में गरीबों की चिंता शुरू हुई। 5-5 साल नहीं, 10-10 साल, 20-20 साल गुजर गए। कहना और करनाअगर किसी ने सिखाया तो प्रधानमंत्री श्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिखाया।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपको देखना होगा सही नेताओं के आने से क्या होता है और गलत नेता के आने से क्या होता है। कुर्सी पर सही आदमी बैठ जाए तो क्या होता है और कुर्सी पर गलत आदमी बैठ जाए तो क्या होता है। आज यहां हरी भरी पहाड़ी है, आज बिलासपुर की तस्वीर आप देख सकते हैं, यह परिवर्तन आया है। पहले जहां लोग पोखर का पानी पीते थे, आज वहां प्रतिदिन पीने के लिए पानी दिया जा रहा है, आज वहां की तस्वीर बदल गईं, स्थितियां बदल गईं। पहले आर्म्स के धंधे में भारत सब कुछ खरीदता था और खरीदने में घोटाला होता था। बोफोर्स घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, सबमरीन घोटाला, घोटाले पर घोटाला। आज भारत लेने की बजाय हथियार दुनिया को बेच रहा है। अभी विजयादशमी के दिन ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1,375 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर में एम्स का लोकार्पण किया।

 

कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सिंचाई अभियान को अपने हाथ में लिया है। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में भी सिंचाई व्यवस्था हर खेत तक पहुंचेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। हर गाँव तक पक्की सड़क पहुंची है और हर खेत तक पानी पहुंचाई जा रही है। गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं और घरों को बिजली, पानी, शौचालय, गैस कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा रहा है। किसानों के लिए जितना कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। 2014 की तुलना में हमारा कृषि बजट लगभग चार गुने से भी अधिक बढ़ा है। 2014 में देश का कृषि बजट जहाँ केवल 33 हजार करोड़ रुपये था, वहीं इस वर्ष यह बढ़ कर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सिंचाई योजना पर लगभग 93,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि से हर किसान की चिंता की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाखों किसानों को क्लेम का भुगतान कर दिया गया है। रक्षा क्षेत्र में पहले जहां हम पूरी तरह आयात पर निर्भर रहा करते थे, वहां आज हम एक्सपोर्ट हब के रूप में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट छः गुना बढ़ गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले टिटनेस, पोलियो, जापानी बुखार और टीबी आदि की दवा को भारत आने में 25-30 साल लग गए। एक दवा तो 100 सालों में जाकर भारत आई। लेकिन, जब कोरोना ने देश में दस्तक दी तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही स्वदेशी दो-दो टीके विकसित हुए। आज देश में वैक्सीनेशन 200 करोड़ डोज का वैक्सीनेशन पार कर गया है। हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया से सबसे लार्जेस्ट और फास्टेस्ट वैक्सीन्शन प्रोग्राम है। इतना ही नहीं, भारत ने दुनिया के 100 देशों को वैक्सीन दी और लगभग 20 देशों को लगभग 25 करोड़ वैक्सीन डोज तो मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। मतलब यह कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अबलेने वाला' देश के रूप में नहीं बल्किदेने वाला' देश के रूप में जाना जाने लगा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त हेल्थ कवर दिया गया। इतना ही नहीं, डबल इंजन सरकार में जयराम ठाकुर जी ने भी हिमाचल प्रदेश की जनता को हिमकेयर सुरक्षा कवच दिया जिससे हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी को मुफ्त हेल्थ कवर मिला है। कांग्रेस के लोग गला फाड़-फाड़ कर बोलते हैं कि कुछ नहीं हुआ। अरे, आपने जनता को ठगा था, अब जनता ने आप लोगों को बेरोजगार कर दिया, इसलिए आपका कुछ भी नहीं हो सकता। हिमाचल प्रदेश में लगभग 1.72 लाख इज्जत घर बने, लाखों LED बल्ब का वितरण हुआ, लगभग सवा तीन लाख गरीब बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन मिला और ग्राम सड़क योजना के तहत 5,000 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में लगभग 1025 किमी सड़कों का निर्माण हुआ। कोविड के दौरान लगभग 500 करोड़ रुपये का रिलीफ पैकेज दिया गया और लगभग हर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स लगाए गए। हिमाचल प्रदेश में 318 पेयजल योजनाओं से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी प्रति दिन मुहैया कराया जा रहा है। आज हिमाचल प्रदेश देश के पहलेस्मोक-फ्री स्टेट' अर्थात् धुंआ रहित प्रदेश के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। औद्योगिक विकास के लिए लगभग 23,000 करोड़ रुपये के MoU साइन हुए हैं और टूरिज्म में भी लगभग 15,000 करोड़ रुपये का MoU साइन हुआ है। नाहन में भी 300 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। लगभग 32,000 करोड़ रुपये की लागत से 57 किमी से अधिक लंबी रोपवे के 7 प्रोजेक्ट्स पर हिमाचल प्रदेश में काम चल रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिला हुआ था। कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा तक हटा दिया था जिसके कारण केंद्रीय योजनाओं में हिमाचल प्रदेश को 40% हिस्सा देना पड़ जाता था। केंद्र में जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आई, तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने बिना किसी मांग के फिर से हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस बहाल कर दिया। आदरणीय अटल बिहार वाजपेयी जी की सरकार में हिमाचल प्रदेश को 10 वर्ष के लिए स्पेशल इंडस्ट्रियल पैकेज मिला था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 7 साल में ही इस पैकेज को ख़त्म कर दिया। तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने यह दलील दी थी कि हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर भी इस तरह की मांग करने लगेंगे। ये अलग बात है कि आज कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब से भी गायब हो चुकी है। 2002 में आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अटल टनल का शिलान्यास किया था। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में इस टनल पर काम नहीं के बराबर हुआ। अटल जी कहा करते थे कि इस टनल का शिलान्यास मेरे दिल में गड़ा पत्थर है। रेणुका डैम का भी निर्माण कार्य हो रहा है

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बड़े सोच को लेकर कार्य किये जा रहे हैं। भाजपा या कांग्रेस को मत देखिए। यह देखिए कि कौन आपके बारे में सोच रहा है। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो जनता की चिंता करती है। मैं कांग्रेस समर्थकों से भी कहूंगा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में विकास हुआ है, वह विकास आपके लिए भी हुआ है। इसलिए आप भी हमारा साथ दें क्योंकि आपकी चिंता भी भारतीय जनता पार्टी कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य रुकने वाले नहीं हैं, जरूरत है आदरणीय प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करने की। इसलिए बार-बार भाजपा सरकार। हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता का विश्वास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी पर है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मैं जमीन से आया हूँ और आपको जमीन की बात बता रहा हूँ। जो प्यार आप लोगों का लगातार मुझे मिला है, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। हिमाचल वासियों का प्यार ही मेरी ताकत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश और देश भाजपा को मजबूत कीजिये। हम कुर्सी से चिपकने नहीं आये हैं बल्कि हम कुर्सी के माध्यम से जनता की और देश की तसवीर बदलने आये हैं। हमने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में रिवाज बदला है। हम हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलेंगे। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुनः बनना तय है। हमारी मंजिल हिमाचल प्रदेश को देश का सरताज बनाना है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

 

To Write Comment Please लॉगिन