Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing road show and public rally in Chikkanayakanahalli (Karnataka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
18-03-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा चिक्कानायाकनाहल्ली (कर्नाटक) में आयोजित रोड शो और जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कर्नाटक विधान सभा चुनाव में एक बार पुनः कमल ही कमल खिलने जा रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है। कर्नाटक में कमल का खिलना यहाँ की धरती और यहाँ के विकास के लिए एकमात्र रास्ता है।

**********************

कांग्रेस करप्शन, कमीशन, क्रिमिनलाइजेशन की प्रतीक है जबकि भाजपा विकास की प्रतीक है। कांग्रेस परिवारवाद की जननी है जिसने देश का सबसे अधिक नुकसान किया है। कांग्रेस के लिए एक परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है।

**********************

कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन हो गया है। राहुल गांधी इंग्लैंड जाकर बोलते हैं कि भारत में प्रजातंत्र को खतरा है अरे भाई, आपको जनता स्वीकार करे और आप चुनाव जीत पाओ तो प्रजातंत्र कैसे खतरे में पड़ गया? चुनाव हार जाओ तो ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप - ये क्या तरीका है?

**********************

राहुल गाँधी ने इंग्लैंड की धरती से भारत की संप्रभुता को चुनौती दी है। विदेशी धरती से राहुल गाँधी ने देश का अपमान करते हुए भारत के लोकतंत्र और संसद को बदनाम किया है, संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम किया है।

**********************

राहुल गाँधी ने विदेशी धरती पर कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं रह गया है और इसके लिए अमेरिका, यूरोप को इसमें दखल देना चाहिए। एक तरह से राहुल गाँधी ने विदेशी धरती से विदेशी ताकतों को भारत के खिलाफ उकसाने का कुप्रयास किया है

**********************

मैं कर्नाटक की जनता से अपील करता हूँ कि ऐसे लोगों को चुनाव में बुरी तरह पराजित कीजिये, इनकी छुट्टी कीजिये और इन्हें घर बिठाइये। इन्हें जवाब देने का यही तरीका है।

**********************

कांग्रेस के नेता कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी जबकि देश की जनता कहती है कि मोदी, आपका कमल खिलेगा। एक विपक्षी पार्टी के लोग कहते हैं कि मोदी मर जा जबकि देश की जनता कहती है कि मोदी, मत जा।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। उन्होंने विकास के जो कार्य शुरू किये, उसे कर्नाटक में जमीन पर उतारने का काम हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी ने किया और अब हमारे मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई कर रहे हैं।

**********************

कर्नाटक में इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की नई कहानी लिखी जा रही है। हमारी सरकार में कर्नाटक में 11 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। देश की आजादी से लेकर 2014 तक 70 सालों में देश में 74 एयरपोर्ट बने जबकि बीते 9 सालों में ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 74 एयरपोर्ट बनाने की शुरुआत हुई है।

**********************

बीते कुछ महीनों में कर्नाटक में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखी है। कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री लगाई जा रही है। यहाँ विकास के कॉरिडोर बन रहे हैं।

**********************

FDI में आज कर्नाटक देश में पहले पायदान पर है। स्टार्ट-अप में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है। इनोवेशन इंडेक्स में देश में कर्नाटक पहले स्थान पर है। यदि कर्नाटक को नंबर वन बनाये रखना है तो प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली डबल इंजन सरकार बनानी होगी।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने दो-दिवसीय कर्नाटक प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन आज शनिवार को तुमकुर और चिक्कानायाकनाहल्ली में भाजपा की राजयव्यापी विजय संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया और  इस दौरान उन्होंने एक भव्य रोड शो किया तथा बाइक रैली में भी भाग लिया। ज्ञात हो कि भाजपा कर्नाटक में चार विजय संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से 8,000 किमी की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सभी 224 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इस दौरान जगह-जगह पर जनसभा, रोड शो और बाइक रैलियों का आयोजन किया जा रहा है और इसके माध्यम से राज्य की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को साझा किया जा रहा है। कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बी इस येदियुरप्पा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित थे। बाईक रैली के दौरान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एम्बुलेंस को जाने का रास्ता दिया

 

कार्यक्रम में उमड़े विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि कहने को तो ये विजय संकल्प रथ यात्रा का रोड शो है लेकिन यह विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गया है। ये बताने के लिए काफी है कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव में एक बार पुनः कमल ही कमल खिलने जा रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है। कर्नाटक में कमल का खिलना यहाँ की धरती और यहाँ के विकास के लिए एकमात्र रास्ता है। आनेवाला कर्नाटक विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए नहीं बल्कि कर्नाटक की जनता के भविष्य का चुनाव है और कर्नाटक को विकास के पथ पर केवल और केवल भाजपा ही अग्रसर कर सकती है

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस करप्शन, कमीशन, क्रिमिनलाइजेशन की प्रतीक है जबकि भाजपा विकास की प्रतीक है। कांग्रेस परिवारवाद की जननी है जिसने देश का सबसे अधिक नुकसान किया है। पंडित नेहरू और इंदिरा गाँधी से लेकर राहुल गाँधी तक कांग्रेस में केवल और केवल एक ही परिवार का राज रहा है। कांग्रेस के लिए एक परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन हो गया है। राहुल गांधी इंग्लैंड जाकर बोलते हैं कि भारत में प्रजातंत्र को खतरा है अरे भाई, आपको जनता स्वीकार करे और आप चुनाव जीत पाओ तो प्रजातंत्र कैसे खतरे में पड़ गया? चुनाव हार जाओ तो ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप - ये क्या तरीका है? अभी-अभी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनाव हुए। इन तीनों राज्यों को मिला कर भी कांग्रेस के हिस्से 10 सीटें भी न आई। कांग्रेस को मेघालय में केवल 5 सीटें और त्रिपुरा में केवल 3सीटें सीटें आई। नागालैंड में तो कांग्रेस का खाता तक न खुला। तीनों राज्यों में एनडीए की सरकार दोबारा बनी। जनता आपको बार-बार खारिज कर रही है राहुल गांधी जी तो इसमें हम क्या कर सकते हैं?

 

राहुल गाँधी पर करारा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी ने इंग्लैंड की धरती से भारत की संप्रभुता को चुनौती दी है। विदेशी धरती से राहुल गाँधी ने देश का अपमान करते हुए भारत के लोकतंत्र और संसद को बदनाम किया है, भारत की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम किया है। इतना ही नहीं, राहुल गाँधी ने तो यहाँ तक बोला कि भारत में लोकतंत्र नहीं रह गया है और इसके लिए अमेरिका, यूरोप को इसमें दखल देना चाहिए। बताइये, ये कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है? एक तरह से राहुल गाँधी ने विदेशी धरती से विदेशी ताकतों को भारत के खिलाफ उकसाने का कुप्रयास किया है कर्नाटक की जनता ने इस बार के विधान सभा चुनाव में ऐसे लोगों को प्रजातांत्रिक तरीके से करारा जवाब देने का मन बना लिया है। मैं कर्नाटक की जनता से अपील करता हूँ कि ऐसे लोगों को चुनाव में बुरी तरह पराजित कीजिये, इनकी छुट्टी कीजिये और इन्हें घर बिठाइये। इन्हें जवाब देने का यही तरीका है।

 

कांग्रेस और विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग काफी छोटी सोच के हैं। कांग्रेस के नेता खुलेआम कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी जबकि देश की जनता कहती है कि मोदी, आपका कमल खिलेगा। एक और विपक्षी पार्टी के लोग कहते हैं कि मोदी मर जा जबकि देश की जनता कहती है कि मोदी, मत जा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। उन्होंने विकास के जो कार्य शुरू किये, उसे कर्नाटक में जमीन पर उतारने का काम हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी ने किया और अब हमारे मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को सालाना छः-छः हजार रुपये मिल रहे हैं जबकि कर्नाटक में लगभग 57 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। कर्नाटक में तो हर किसान को इस योजना के तहत सालाना 10-10 हजार रुपये मिल रहे हैं। हर किसान को 4,000 रुपये सालाना कर्नाटक की भाजपा सरकार की ओर से दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में लगभग 12 करोड़ शौचालय बने जबकि कर्नाटक में भी लगभग 27 लाख इज्जत घर बने।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की नई कहानी लिखी जा रही है। हमारी सरकार में कर्नाटक में 11 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। देश की आजादी से लेकर 2014 तक 70 सालों में देश में 74 एयरपोर्ट बने जबकि बीते 9 सालों में ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 74 एयरपोर्ट बनाने की शुरुआत हुई है। बेंगलुरु एयरपोर्ट का टर्मिनल-II बनाया गया है। नादप्रभु कैंपेगौड़ा जी की 108 फ़ीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया गया है। कर्नाटक को वंदे भारत की सौगात दी गई है और बीते कुछ महीनों में कर्नाटक में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखी है। इसके साथ ही कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री लगाई जा रही है। FDI में आज कर्नाटक देश में पहले पायदान पर है। स्टार्ट-अप में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है। इनोवेशन इंडेक्स में देश में कर्नाटक पहले स्थान पर है। यदि कर्नाटक को नंबर वन बनाये रखना है तो प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली डबल इंजन सरकार बनानी होगी। भारतीय जनता पार्टी के हाथों में कर्नाटक का भविष्य सुरक्षित है। 

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन