Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting at Taluk Stadium, Shiggaon, Haveri Distt (K'taka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
19-04-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कर्नाटक के शिगगांव (हावेरी जिला) में मेगा रोड शो के पश्चात आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज हमारे मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। यह नामांकन पत्र सिर्फ विधानसभा के लिए नहीं है बल्कि कर्नाटक को नई दिशा देने का नामांकन है। शिगगांव की जनता ने बोम्मई जी को फिर से विधानसभा भेजने का दृढ़ निश्चय कर लिया है।

********************

कर्नाटक में स्थिरता आए और विकास निरंतर बढ़ता जाए, आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मिलता रहे और कर्नाटक आगे बढ़ता जाए, इसके लिए भाजपा कृतसंकल्पित है।

********************

कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन और क्राइम। कांग्रेस आएगी तो करप्शन बढ़ाएगी, क्राइम बढ़ाएगी, कमीशन खायेगी जबकि भाजपा आयेगी तो विकास की गति और तेज होगी।

********************

सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक को कांग्रेस का एटीएम बना कर रख दिया था। कांग्रेस चाहती है कि कर्नाटक के लोगों के हक़ का पैसा दिल्ली में एक परिवार के दरबार में भेजा जाए। कर्नाटक की जनता ऐसा कतई नहीं होने दे सकती। इसलिए उन्होंने पुनः पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का मन बना लिया है।

********************

कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार में पीएफआई को प्रश्रय दिया गया। पीएफआई एक्टिविस्टों पर से केस हटाए गए, कई अपराधियों को छोड़ा गया। हमारी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया। यदि यह प्रतिबंध लगाए रखना है तो कमल पर बटन दबाना होगा।

********************

सिद्धारमैया जी बोल रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर पीएफआई पर से बैन हटा लेंगे। कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार में क्रिमिनल एक्टीविटी भी बढ़ गई थी लेकिन भाजपा की सरकार में क्रिमिनल्स जेल की सलाखों के पीछे हैं।

********************

कर्नाटक में कमल का खिलना यहाँ की धरती और यहाँ के विकास के लिए एकमात्र रास्ता है। कर्नाटक में शांति, विकास और प्रगति के लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का पुनर्गठन जरूरी है।

********************

अगर आप चाहते हैं कि गरीब लोगों को मकान मिले, गरीब कल्याण अन्न योजना चलती रहे, आयुष्मान भारत का लाभ लोगों को मिलता रहे, पीएम आवास योजना का लाभ गरीबों को मिलता रहे, कर्नाटक यूं ही प्रगति के पथ पर आगे रहे तो कमल के निशान पर बटन दबाएं।

********************

इस बार के बजट में कर्नाटक को मोदी सरकार ने लगभग 37,257 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जो कांग्रेस के समय की सरकार की तुलना में काफी अधिक है। आज FDI में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है।  यहाँ विकास के कॉरिडोर बन रहे हैं।

********************

स्टार्ट-अप में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है। इनोवेशन इंडेक्स में देश में कर्नाटक पहले स्थान पर है। यदि कर्नाटक को नंबर वन बनाये रखना है तो प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली डबल इंजन सरकार बनानी होगी।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज एस बोम्मई के पक्ष में उनके नामांकन से पहले मेगा रोड शो किया। रोड शो में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ प्रसिद्ध अभिनेता श्री किच्चा सुदीप भी रथ पर उपस्थित थे। इससे पहले आज सुबह हुबली में श्री नड्डा श्री सिद्दारूढ़ा मठ और मुरुसविरा मठ गए और पूज्य संतों का सान्निध्य प्राप्त किया। उन्होंने कर्नाटक सहित समग्र राष्ट्र के कल्याण की मंगलकामना की। श्री नड्डा ने हावेरी जिला के शिगगांव में रोड शो के पश्चात तालुक स्टेडियम में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से राज्य एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। जनसभा के पश्चात श्री नड्डा मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी एल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। जनसभा को श्री बसवराज बोम्मई और श्री किच्चा सुदीप ने भी संबोधित किया।

 

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। यह नामांकन पत्र सिर्फ विधानसभा का नहीं है बल्कि कर्नाटक को नई दिशा देने का नामांकन है। इस क्षेत्र में बोम्मई साहब ने लगभग 12 हजार से अधिक घर बनवाये। किच्चा सुदीप जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का काम उन्हें बहुत ही पसंद है। कर्नाटक में भी बोम्मई साहब ने बहुत ही अच्छा काम किया है। हालांकि उन्हें काम करने का मौका बहुत कम समय के लिए मिला, इसलिए उन्हें और अधिक अवसर मिलना चाहिए। आपका उत्साह बताता है कि शिगगांव की जनता ने बोम्मई साहब को फिर से विधान सभा भेजने का दृढ़ निश्चय कर लिया है। कर्नाटक में स्थिरता आए और विकास निरंतर बढ़ता जाए, आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मिलता रहे और कर्नाटक आगे बढ़ता जाए, इसके लिए भाजपा कृतसंकल्पित है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन और क्राइम। सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक को कांग्रेस का एटीएम बना कर रख दिया था। कांग्रेस चाहती है कि कर्नाटक का पैसा, यहाँ के लोगों के हक़ का पैसा निकालकर दिल्ली में एक परिवार के दरबार में भेजा जाए। कर्नाटक की जनता ऐसा कतई नहीं होने दे सकती। इसलिए उन्होंने कर्नाटक में पुनः पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का मन बना लिया है। कांग्रेस आएगी तो करप्शन बढ़ाएगी, क्राइम बढ़ाएगी, कमीशन खायेगी जबकि भाजपा आयेगी तो विकास की गति और तेज होगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कर्नाटक के तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री लग रही है। यहाँ एयरक्राफ्ट्स बन रहे हैं। ये सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और येदियुरप्पा जी एवं बोम्मई जी के प्रयासों से ही सफल हो पाया है। मैसूरु से चेन्नई वंदे भारत ट्रेन चल रही है। अब धारवाड़ से बेंगलुरु तक चलेगी। यदि आप चाहते हैं की वंदे भारत ट्रेन चले तो कमल के निशान पर बटन दबाइये। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में एक बार पुनः कमल ही कमल खिलने जा रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है। कर्नाटक में कमल का खिलना यहाँ की धरती और यहाँ के विकास के लिए एकमात्र रास्ता है। दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हुबली में बन रहा है। अगर आप चाहते हैं कि गरीब लोगों को मकान मिले तो कमल का बटन दबाएं। अगर आप चाहते हैं कि गरीब लोगों को पांच किलो अनाज मुफ्त मिलता रहे तो कमल का बटन दबाएं। भारत में आयुष्मान भारत योजना से गरीब लोगों की स्वास्थ्य सेवा हो रही है। इसे बनाए रखना है तो कमल के निशान पर बटन दबाएं। आज सबसे अधिक एफडीआई कर्नाटक में रहा है। इसे बनाए रखना है तो फिर से कर्नाटक में कमल खिलाना होगा।

 

इस बार के बजट में कर्नाटक को मोदी सरकार ने लगभग 37,257 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं जो कांग्रेस के समय की सरकार की तुलना में काफी अधिक है। आज FDI में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है।  हमारी सरकार में कर्नाटक में 11 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। देश की आजादी से लेकर 2014 तक 70 सालों में देश में 74 एयरपोर्ट बने जबकि बीते 9 सालों में ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 74 एयरपोर्ट बनाने की शुरुआत हुई है। बीते कुछ महीनों में कर्नाटक में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखी है। बीते 6 फरवरी 2023 को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया है। यह कर्नाटक में विकास को एक नई गति देगा। मुख्यमंत्री रायता विद्या बंधु योजना ने किसानों के बच्चों की तस्वीर बदलने का काम किया है। अब इस योजना में मत्स्य पालकों और बुनकरों के बच्चों को भी शामिल किया गया है। एससी और एसटी रिजर्वेशन में भी कर्नाटक में बढ़ोत्तरी की गई है। कर्नाटक में इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की नई कहानी लिखी जा रही है। यहाँ विकास के कॉरिडोर बन रहे हैं। स्टार्ट-अप में कर्नाटक देश में पहले स्थान पर है। इनोवेशन इंडेक्स में देश में कर्नाटक पहले स्थान पर है। यदि कर्नाटक को नंबर वन बनाये रखना है तो प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली डबल इंजन सरकार बनानी होगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार में पीएफआई को प्रश्रय दिया गया। पीएफआई एक्टिविस्टों पर से केस हटाए गए। पीएफआई के कई लोगों को छोड़ दिया गया था। हमारी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया। यदि यह प्रतिबंध लगाए रखना है तो कमल पर बटन दबाना होगा। सिद्धारमैया जी बोल रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर पीएफआई पर से बैन हटा लेंगे। कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार में क्रिमिनल एक्टीविटी भी बढ़ गई थी लेकिन भाजपा की सरकार में क्रिमिनल्स जेल की सलाखों के पीछे हैं। कर्नाटक में शांति, विकास और प्रगति के लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का पुनर्गठन जरूरी है।

 

*****************

To Write Comment Please लॉगिन