Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Abhinandan Karyakram of Hon'ble PM Shri Narendra Modi ji on passing of Women Reservation Bill 2023


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
22-09-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारानारी शक्ति वंदन अधिनियमके संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर भाजपा की निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों एवं महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभिनंदन कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

नारी शक्ति के सम्मान के प्रति समर्पित महिला आरक्षण बिलनारी शक्ति वंदन अधिनियमके संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर मैं देश की करोड़ों माताओं-बहनों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कोटि-कोटि अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ।

********************

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पहले लोक सभा और कल देर रात राज्य सभा सेनारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ के पारित होने पर मैं देश की मातृशक्ति का अभिनंदन एवं वंदन करता हूँ। मातृशक्ति के सशक्तिकरण से केवल देश की तस्वीर और तकदीर बदलेगी बल्कि देश की दृष्टि और दिशा भी बदलेगी।

********************

नारी शक्ति वंदन अधिनियम का संसद के दोनों सदनों से पारित होना हम सबके लिए ऐतिहासिक घड़ी है। हम सब इस महान क्षण के साक्षी बने हैं, यह हम सबका सौभाग्य है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि, अटूट निश्चय और पक्के इरादे के बल पर संभव हो पाया।

********************

देश की मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने एक नहीं, अनेकों कदम उठाये चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, पीएम आवास योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान हो, ट्रिपल तलाक का उन्मूलन हो, पोषण अभियान हो या अन्य योजनाएं।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में वर्षों से लंबित समस्याओं का प्रजातांत्रिक तरीके से निराकरण किया। उनके अटूट निश्चय, उनकी दूरदृष्टि और इच्छाशक्ति के बल पर धारा 370 धाराशायी ध्वस्त हुआ और जम्मू-कश्मीर में विकास की सुबह हुई।

********************

वन रैंक, वन पेंशन और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी आरक्षण देने का बड़ा काम आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ही किया। ट्रिपल तलाक को विपक्षी पार्टियां वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल करती थी जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों को इस अभिशाप से भी मुक्ति दिलाई।

********************

भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अपने नेतृत्व एवं संगठन में मातृशक्ति को प्रतिनिधित्व देने के लिए कटिबद्ध रही है। भाजपा देश की अकेली और पहली पार्टी है जिसने अपने संगठन में राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ समिति तक महिलाओं को आरक्षण और प्रतिनिधित्व दिया है।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर भाजपा की निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों एवं महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभिनंदन कार्यक्रम में देश की करोड़ों महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। ज्ञात हो के महिला आरक्षण संबंधी संविधान संशोधन के संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर आज सुबह से ही पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में महिलायें अपने प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने के लिए पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ एकत्रित थीं। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार में वरिष्ठ महिला मंत्रियों, भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला सांसदों, विधायकों से लेकर भाजपा की बूथ स्तर की महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं।

 

श्री नड्डा ने केंद्रीय कार्यालय विस्तार में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरे हर्षोल्लास से ओतप्रोत मातृशक्ति जो अपने सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के पारित होने पर उन्हें धन्यवाद देने एकत्रित हुई हैं, मैं उनकी ओर से और देश की करोड़ों माताओं-बहनों की ओर से मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन और स्वागत करता हूँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 का संसद के दोनों सदनों से पारित होना हम सबके लिए ऐतिहासिक घड़ी है। इस ऐतिहासिक घड़ी को लंबे समय तक याद किया जाएगा। हम सब इस महान क्षण के साक्षी बने हैं, यह हम सबका सौभाग्य है। आज की घड़ी, भावनाओं से भरी हुई भावुक कर देने वाली घड़ी है। इसका लंबे समय से इंतजार था। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि, अटूट निश्चय और पक्के इरादे के बल पर संभव हो पाया। मैं व्यक्तिगत रूप से और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का दिल की गहराइयों से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

 

महिला सशक्तिकरण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उठाये गए क़दमों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश की मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने एक नहीं, अनेकों कदम उठाये चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, पीएम आवास योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्टार्ट-अप एवं स्टैंड-अप योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी हो, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन हो, ट्रिपल तलाक का उन्मूलन हो, पोषण अभियान हो, मातृत्व वंदन अभियान हो या अन्य योजनाएं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में वर्षों से लंबित समस्याओं का प्रजातांत्रिक तरीके से निराकरण किया। उनके अटूट निश्चय, उनकी दूरदृष्टि और इच्छाशक्ति के बल पर धारा 370 धाराशायी ध्वस्त हुआ और जम्मू-कश्मीर में विकास की सुबह हुई। वन रैंक, वन पेंशन भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इंप्लीमेंट किया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी आरक्षण देने का बड़ा काम आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ही किया। मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुक्त करने महती कार्य भी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही किया जबकि वर्षों तक इस नाम पर विपक्षी दल वोट बैंक की पॉलिटिक्स की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अपने नेतृत्व एवं संगठन में मातृशक्ति को प्रतिनिधित्व देने के लिए कटिबद्ध रही है। भाजपा देश की अकेली और पहली पार्टी है जिसने अपने संगठन में राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ समिति तक महिलाओं को आरक्षण और प्रतिनिधित्व दिया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किये। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 12 करोड़ इज्जत घर बना कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया। यूनिसेफ ने इसेगेम चेंजरकहा। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने माना कि इससे भारत में हर साल लाखों बच्चों की जान बच रही है। पीएम आवास योजना ग्रामीण में लगभग 69 प्रतिशत आवास का मालिकाना हक़ महिलाओं को मिला है। जल जीवन मिशन से महिलाओं को काफी सहूलियत मिली है। इससे भी लाखों लोगों का जीवन बच रहा है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने कहा कि डायरिया के कारण लाखों बच्चे पहले काल कवलित हो जाते थे लेकिन जल जीवन मिशन से इन बच्चों की जानें बच रही हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पहले लोक सभा और कल देर रात राज्य सभा से महिला आरक्षण के प्रति समर्पितनारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ के पारित होने पर मैं देश की मातृशक्ति का अभिनंदन एवं वंदन करता हूँ। मातृशक्ति के सशक्तिकरण से केवल देश की तस्वीर और तकदीर बदलेगी बल्कि देश की दृष्टि और दिशा भी बदलेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं। मैं एक बार पुनः देश की करोड़ों माताओं-बहनों की ओर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कोटि-कोटि अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ।

 

*******************

To Write Comment Please लॉगिन