Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while flagging-off Parivartan Yatra in Jashpur, (Chhattisgarh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
15-09-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जशपुर, छत्तीसगढ़ से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

छत्तीसगढ़ की जनता राज्य में परिवर्तन के लिए तैयार है। जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। भाजपा की परिवर्तन यात्रा सफल होकर रहेगी।

******************

विपक्ष का घमंडिया गठबंधन सनातन हिंदू धर्म को खत्म करने में लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि मैं मोहब्बत की दुकान चला रहा हूं लेकिन इस तथाकथित मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा है।

******************

एक सितंबर को घमंडिया एलायंस मुंबई में बैठक करता है। 3 सितंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का बेटा उदय सनातन धर्म का निरादर करता है। 4 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे साहब के बेटे सनातन हिंदू धर्म पर हमला करते हैं। फिर एक-एक कर घमंडिया दल सनातन हिंदू धर्म पर हमला करते हैं।

******************

मेरा सीधा आरोप है कि मुंबई बैठक में माँ-बेटे ने जो एजेंडा तय किया, डीएमके सहित घमंडिया गठबंधन के सभी घटक दल उसी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। दुनिया जहां में जाकर राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं हो रही है, दूसरी ओर वे भारत में सनातन पर अपशब्दों से हमला करवा रहे हैं।

******************

सनातन के अपमान पर सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी - दोनों चुप हैं। क्या संविधान में किसी को अधिकार दिया गया है कि वो किसी धर्म का निरादर करें। क्या भारत की जनता सनातन पर आक्षेप सहेगी? भूपेश बघेल बताएं बताएं कि क्या वे सनातन का अपमान करने को लेकर कांग्रेस के विचारों से सहमत हैं?

******************

G20 में देश की आदिवासी बेटी और महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया द्रौपदी मुर्मू जी के निमंत्रण पर रात्रि भोज में भूपेश बघेल का शामिल होना क्या उनका कर्तव्य नहीं था? क्या महामहिम राष्ट्रपति के प्रति भूपेश बघेल का यही सम्मान है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी 15 अगस्त को लाल किले में उपस्थित नहीं होते हैं। क्या देश के प्रति इनका यही सम्मान है?

******************

छत्तसीगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ, लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला हुआ। छत्तसीगढ़ की कांग्रेस सरकार में कोयला घोटला, यूरिया घोटाला, गोइंठा घोटाला, गोबर घोटाला हुआ। जिसने गौ माता को नहीं छोड़ा, वह राज्य की जनता का क्या भला करेगी?

******************

एक मुख्यमंत्री सीडी कांड पर बेल पर है और उसका निजी सचिव जेल में है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

******************

दुनिया में जिस तरह की परिस्थिति है, उस परिस्थिति में सर्वसम्मति से दिल्ली डिक्लेरेशन की घोषणा देश की कूटनीति की एक नायाब कामयाबी है।

******************

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कांगेस पार्टी ने 5 साल में सिर्फ छलावा किया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भूमिहीन लोगों को जमीन देने का वादा किया, अब तक पूरा नहीं हुआ। भूपेश बघेल के दिखाने के दांत और खाने के और हैं। खाने के लिए भष्ट्राचार और दिखाने के लिए भत्ता, सिलेंडर की बात करते हैं।

******************

पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 14.80 लाख घरों को बनाने की स्वीकृति दी गई लेकिन भूपेश बघेल जी ने गरीबों के इन 14.80 लाख लोगों के आवेदन में में से 12 लाख लोगों के आवेदन को दिल्ली पहुंचने से रोक दिया है। इससे छत्तीसगढ़ में 12 लाख लोग आवास से वंचित हो गए हैं।

******************

मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक घर गिर गया और एक गरीब की दुखद मृत्यु हो गई। उस व्यक्ति का आवेदन भी उस 12 लाख लोगों के साथ है जिसके आवेदन पर भूपेश बघेल सरकार ने आवास की स्वीकृति देने से इनकार कर दिया। ऐसी सरकार को रहने देना चाहिए क्या?

******************

मोदी सरकार ने जनजाति बजट का आवंटन तीन गुना बढ़ा दिया गया है। एकलव्य आवासीय विद्यालय पर बजट का आवंटन भी लगभग 22 गुना बढ़ा दिया गया है। हमारी रमन सिंह सरकार चरण पादुका योजना को आगे बढ़ा रही थी, भूपेश बघेल सरकार ने इस योजना को भी बंद कर दिया।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को जशपुर, छत्तीसगढ़ के रंजीता स्टेडियम ग्राउंड से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया और परिवर्तन रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की नाकामियों, घोटालों और बदहाल क़ानून-व्यवस्था को राज्य के जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 1261 किलोमीटर का सफर तय करके बिलासपुर पहुंचेगी। जशपुर से शुरू होने वाली द्वितीय परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान कई आम सभाएं, स्वागत सभाएं और रोड शो भी होंगे। इससे पहले श्री नड्डा ने जशपुर पहुँचने पर श्री बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और समग्र राष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के कल्याण की मंगलकामना की। जशपुर में परिवर्तन यात्रा के द्वितीय चरण के आगाज कार्यक्रम में आम नागरिकों की भारी भीड़ पहुंची। जशपुर में परिवर्तन यात्रा का आगाज पारंपरिक तरीकों से किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव प्रभारी श्री ओम माथुर, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, छत्तीसगढ के भाजपा प्रभारी श्री नितिन नबीन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने भाजपा के पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ से भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि वे एक महान समाज सुधारक थे। मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धर्मांतरण के खिलाफ घर वापसी अभियान उन्होंने चलाया। मुझे याद है कि 2003 चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को नेस्तूनाबूत कर दो, मैं अपनी मूंछ को दांव पर नगाता हूं - ऐसे दिलीप सिंह जूदेव थे। वो जहां भी होंगे उनकी एक ही तमन्ना होगी कि भाजपा भ्रष्ट कांग्रेस सरकार काे उखाड़कर फेंके। उनकी बातों को पूरा करने का समय आ गया है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा सफल होकर रहेगी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ से दो परिवर्तन यात्रा निकली है। इनका समापन बिलासपुर में होगा, जहां आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद हमें मिलेगा।

 

घमंडिया गठबंधन द्वारा सनातन हिंदू धर्म के अपमान को लेकर विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस सहित सभी दलों पर करारा प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष का घमंडिया गठबंधन सनातन हिंदू धर्म को खत्म करने में लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि मैं मोहब्बत की दुकान चला रहा हूं लेकिन इस तथाकथित मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा है। गठबंधन के अलग-अलग दल सनातन धर्म पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। ए सितंबर को घमंडिया एलायंस मुंबई में बैठक करता है। 3 सितंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का बेटा उदय सनातन धर्म का निरादर करता है। 4 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे साहब के बेटे सनातन हिंदू धर्म पर हमला करते हैं। कांग्रेस की सरकार में रहे गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे सनातन हिंदू धर्म पर हमला करते हैं। उसके बाद तमिलनाडु में डीएमके सरकार का एक और मंत्री तमिलनाडु में सनातन धर्म पर हमला करता है। आज तक सोनिया गांधी इस पर चुप्पी साधी हुई हैं। राहुल गाँधी दुनिया भर में संविधान की, इधर-उधर की बात करते हैं, मगर इस पर एक शब्द नहीं बोलते। मॉं-बेटा दोनों ही सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। मेरा सीधा आरोप है कि मुंबई बैठक में माँ-बेटे ने जो एजेंडा तय किया, डीएमके सहित घमंडिया गठबंधन के सभी घटक दल उसी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। दुनिया जहां में जाकर राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं हो रही है, दूसरी ओर वे भारत में सनातन पर अपशब्दों से हमला करवा रहे हैं। क्या संविधान में किसी को अधिकार दिया है कि वो किसी धर्म का निरादर करें। क्या भारत की जनता सनातन पर आक्षेप सहेगी? कांग्रेस चुप है। उनकी बोलती बंद है और जुबान पर ताला लग गया है। उसमें बोलने की हिम्मत नहीं है और वे सेक्युलर बनते हैं, संविधान के रक्षक बनते हैं। इस परिवर्तन यात्रा में जनता को यह भी समझाना है और भूपेश बघेल से पूछना है कि क्या सनातन अपमान करने को लेकर कांग्रेस पार्टी के विचारों से भूपेश बघेल सहमत हैं? इस पर उत्तर चाहिए।

 

श्री नड्डा ने देश की आदिवासी बेटी और महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया द्रौपदी मुर्मू जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को G20 की बैठक के दौरान रात्रि भोज के लिए निमंत्रण दिया। किंतु, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया।  क्या जनजाति से संबंध रखने वाली महामहिम राष्ट्रपति के प्रति भूपेश बघेल का यही सम्मान है? क्या आपकी इज्जत भारत की महामहिम राष्ट्रपति से ज्यादा है? G20 में राष्ट्रपति के रात्रि भोज में भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में जाना क्या उनका कर्तव्य नहीं था? कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी 15 अगस्त को लाल किले में उपस्थित नहीं होते हैं। क्या ऐसे लोगों को हटाकर छत्तीसगढ़ में परिवर्तन नहीं लाना चाहिए?

 

भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तसीगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ, लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला हुआ। छत्तसीगढ़ की कांग्रेस सरकार में कोयला घोटला, यूरिया घोटाला, गोइंठा घोटाला, गोबर घोटाला हुआ। जिसने गौ माता को नहीं छोड़ा, वह राज्य की जनता का क्या भला करेगी? एक मुख्यमंत्री सीडी कांड पर बेल पर है और उसका निजी सचिव जेल में है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की इज्जत दुनिया में बढ़ी है। जी 20 का सम्मेलन बताता है कि आज भारत पिछलग्गू नहीं है बल्कि दुनिया को संदेश दे रहा है और दुनिया को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहा है। आज दुनिया के 21 शीर्ष नेता महात्मा गांधी की समाधि पर नमन करते हैं। ये दिखाता है कि दुनिया हमें कैसे देख रही है। सभी वैश्विक नेता मिल कर हमारे प्रधानमंत्री जी के बताए रास्ते को मानते हुए दिल्ली डिक्लेरेशन पर सहमत होते हैं, ये भी पूरी दुनिया ने देखा। दुनिया में जिस तरह की परिस्थिति है, उस परिस्थिति में सर्वसम्मति से दिल्ली डिक्लेरेशन की घोषणा देश की कूटनीति की एक नायाब कामयाबी है।

 

परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कांगेस पार्टी ने 5 साल में सिर्फ छलावा किया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भूमिहीन लोगों को जमीन देने का वादा किया, अब तक पूरा नहीं हुआ। भूपेश बघेल के दिखाने के दांत और खाने के और हैं। खाने के लिए भष्ट्राचार और दिखाने के लिए नौजवानों को भत्ता, महिलाओं को सिलेंडर देने की बात करते हैं। ये परिवर्तन यात्रा इसलिए निकाली जा रही है क्योंकि हमने पहले भी छत्तीसगढ़ की सेवा की है और आगे भी काम करना चाहते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विकास और जन-कल्याण की जिन-जिन योजनाओं का सूत्रपात किया है, वे सभी काम छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर होगा। किसानों, आदिवासियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाये जाएंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 26.5 लाख घरों मेंजल जीवन मिशनके तहत नल से जल पहुंचाया जा रहा है। राज्य में लगभग 34.5 लाख इज्जत घर बने हैं। छत्तीसढ़ के 36 लाख परिवार को आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ कवर मिल रहा है। पीएम आवास योजना के तहत 14.80 लाख घरों को बनाने की स्वीकृति दी गई है लेकिन भूपेश बघेल जी ने गरीबों के इन 14.80 लाख लोगों के आवेदन में में से 12 लाख लोगों के आवेदन को दिल्ली पहुंचने से रोक दिया है। कांग्रेस की सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ में 12 लाख लोग आवास से वंचित हो गए हैं। क्या छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार को रहने देना चाहिए? प्रधानमंत्री मोदी जी ने यहाँ 12 लाख लोगों को घर देना चाहते हैं लेकिन भूपेश बघेल उनके आवेदन को दिल्ली पहुंचने नहीं देते। मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक घर गिर गया और एक गरीब की दुखद मृत्यु हो गई। उस व्यक्ति का आवेदन भी उस 12 लाख लोगों के साथ है जिसके आवेदन पर भूपेश बघेल सरकार ने आवास की स्वीकृति देने से इनकार कर दिया। ऐसी सरकार को रहने देना चाहिए क्या? पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच नेशनल हाइवे बन रहे हैं। रायपुर से धनबाद तक और रायपुर से विशाखापत्तनम तक इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है। रायपुर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायंस दिया गया। अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज दिया गया। राज्य में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से आदिवासी बंधुओं के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। जनजाति गौरव दिवस मनाने का ऐलान मोदी सरकार ने किया। एक अत्यंत गरीब जनजाति परिवार में पैदा हुई बेटी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया गया है। देश में 27 सेंटर फॉर ट्राइबल रिसर्च बन रहा है। आज जनजाति भाइयों एवं बहनों के लिए बजट का आवंटन तीन गुना बढ़ा दिया गया है। हमारे आदिवासी भाईयों के लिए कंपोनेंट फंड को लगभग पांच गुना बढ़ा दिया गया है। कलव्य आवासीय विद्यालय पर बजट का आवंटन भी लगभग 22 गुना बढ़ा दिया गया है। हमारी रमन सिंह सरकार चरण पादुका योजना को आगे बढ़ा रही थी, भूपेश बघेल सरकार ने आदिवासी समुदाय के लिए जारी इस योजना को भी बंद कर दिया। कांग्रेस की सरकार जनजाति विरोध में काम कर रही है।

 

***************************

To Write Comment Please लॉगिन